Money View Personal Loan: आपको इस आर्टिकल में हम आपको Money View के पर्सनल लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आपको तुरंत पैसो की जरूरत है तो आप मनी व्यू लोन के साथ जुड़ सकते है.
Money View ग्राहकों आकर्षक ब्याज दर पर Best Personal loan प्रदान कर रहा है. अगर आप इस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप Instant Personal loan प्राप्त कर सकते है.
Money View Personal Loan की ब्याज दर 1.33% प्रतिमाह से शुरू होती है। मनी व्यू लोन के तहत आप 5,000 से 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है। यह लोन आप 60 महीने की लोन अवधि के लिए ले सकते है।
Money View Personal Loan in Hindi
आप अपने किसी भी प्रकार के पर्सनल खर्चे जैसे की शादी ब्याह, मेडिकल एमरजेंसी, उच्च शिक्षा, यात्रा करने के लिए, घर के नवीनीकरण करने आदि के लिए यह लोन ले सकते है।
मनी व्यू लोन एक अनसिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है। अनसिक्योर्ड लोन होने की वजह से आपको यह लोन लेने के लिए कोई सिक्यूरिटी या गारंटर देने की जरूरत नहीं है। आप मनी व्यू की ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से या मनी व्यू एप की मदद से सिर्फ 2 मिनट में अपनी पात्रता की जाँच कर सकते है।
मनी व्यू आपको अपने लोन का पार्ट-प्रीपेमेंट करने की अनुमति नहीं देता है। आप ऑनलाइन Money View app की मदद से कुछ ही मिनटों में इस Money View Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है।
Money View Personal Loan Overview
ऋण का नाम | मनी व्यू पर्सनल लोन |
ऋण राशी | 5000 रूपये से 10 लाख रूपये तक |
ब्याज दर | 1.33% per month |
लोन अवधि | 3 महीने से 60 महीने |
प्रोसेसिंग शुल्क | स्वीकृत ऋण के 2% से शुरू |
ऑफिसियल वेबसाइट | moneyview.in |
Money View Personal loan interest rate 2024
Money View loan की ब्याज दर 1.33% प्रतिमाह से शुरू होती है। इस पर्सनल लोन की ब्याज दर कई कारको पर निर्भर करती है जैसे की आवेदक का क्रेडिट स्कोर, आयु, आय, रोजगार की स्थिति आदि. अगर आपका सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक का है तो आप कम समय में और आकर्षक ब्याज दर के साथ इस लोन का लाभ ले सकते है।
मनी व्यू पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताएं
- 100% पारदर्शी.
- कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी पर्सनल उद्देश्य के लिए यह लोन ले सकता है.
- केवल 2 मिनट में अपनी पात्रता जांचने के लिए बुनियादी विवरण प्रदान करें.
- अगर आपका क्रेडिट इतिहास बहुत अच्छा है तो आप आकर्षक ब्याज दरो के साथ लोन का लाभ ले सकते है.
- अपने क्रेडिट स्कोर की परवाह किए बिना बेहतर ऑफ़र प्राप्त करें.
- 100% पेपरलेस आवेदन प्रक्रिया.
- कोई छुपा शुल्क नहीं.
- अगर आपका ऋण अप्रूवल (Personal Loan Online Approval) हो जाता है तो 24 घंटे के भीतर आपके बैंक खाते में ऋण की राशी ट्रान्सफर कर दी जाएगी.
- दस्तावेज़ीकरण से लेकर पुनर्भुगतान तक, पूरी प्रक्रिया डिजिटल रूप से की जाती है.
- लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क स्वीकृत ऋण के 2% से शुरू है.
- आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से या Google play store से आसानी से मनी व्यू एप (Money view loan app Download) कर सकते है और उसके माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
मनी व्यू लोन लेने के मुख्य कारण
जैसा की आप जानते होंगे की पर्सनल लोन एक Unsecured loan होता है. Money View Personal Loan के तहत ऋण राशी का उपयोग आप अपने किसी भी पर्सनल उद्देश्य को पूरा करने के लिए कर सकते है. निचे कुछ स्थितियां है जिनमे आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है:
- आपातकालीन व्यय: आप अपने आपातकालीन खर्चे जैसे की मेडिकल एमरजेंसी, बिलों आदि का भुगतान कर सकते है.
- उच्च शिक्षा के लिए: हाई शिक्षा से जुड़े खर्चो की पूर्ति के लिए.
- घर के नवीनीकरण करने के लिए: घर के नवीनीकरण करने या घे के साज-सजा के लिए पर्सनल लोन ले सकते है.
- ऋण समेकन: अपने कम ब्याज वाले पर्सनल लोन के साथ सभी उच्च-ब्याज वाले लोन का भुगतान करें.
- यात्रा करने: छुटी के दौरान यात्रा करने के लिए.
- शादी या बड़े इवेंट के लिए: आप शादी या अपने घर में होने वाले बड़े इवेंट्स के लिए Money View loan के साथ जुड़ सकते है.
- बिजनेस शुरू करने के लिए: अपना शुरवाती बिजेनस शुरू करने के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है. यहाँ पर यह एक Business loan की तरह काम करेगा.
- क्रेडिट कार्ड देय राशी के लिए: अपने सभी उच्च ब्याज वाले क्रेडिट कार्ड के शुल्को के भुगतान के लिए.
- अपना ठोस क्रेडिट इतिहास बनाएं: आप समय पर अपने ऋण का भुगतान करके अपना ठोस क्रेडिट स्कोर बना सकते है.
Money View Personal Loan Eligibility
अगर आप इस लोन के लिए पात्र है तो ही आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है. मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए पात्रता निम्न है:
- आपकी आयु 21 से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- सभी वेतनभोगी या स्वरोजगार व्यक्ति पात्र है.
- आवेदक की मासिक आय 13,500 रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए.
- आय बैंक में प्राप्त होनी चाहिए.
- ग्राहक का न्यूनतम सिबिल स्कोर 600 या एक्सपीरियन स्कोर 650 होना चाहिए.
Money View loan Documents required
- पहचान प्रमाण: पैन कार्ड/ आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वैध भारतीय पासपोर्ट/ वोटर आईडी कार्ड.
- निवास प्रमाण पत्र: आधार कार्ड/ उपयोगिता बिल – (टेलीफोन बिल / बिजली बिल / गैस बिल / पानी बिल) – सभी बिल पिछले 60 दिनों के भीतर होने चाहिए और इसमें आपका नाम और पता स्पष्ट रूप से होना चाहिए/ वैध चालक का लाइसेंस/ वैध भारतीय पासपोर्ट/ वोटर आई कार्ड.
आय प्रमाण:
- वेतनभोगी आवेदक – वेतन क्रेडिट दिखाते हुए पीडीएफ प्रारूप में आपके वेतन खाते के पिछले 3 महीनों के बैंक विवरण.
- स्व-नियोजित आवेदक – पीडीएफ प्रारूप में पिछले 3 महीनों के बैंक विवरण.
पर्सनल लोन दस्तावेज से जुडी मुख्य बातें
- Money View Personal Loan की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है इसलिए आपको अपने सभी दस्तावेज ऑनलाइन जमा करने होंगे.
- आपके पास सभी दस्तावेज होने अनिवार्य है. अगर एक भी डॉक्यूमेंट नहीं है तो आपका ऋण अप्रूवल नहीं होगा.
- इन डॉक्यूमेंट के अलावा Money View अलग डॉक्यूमेंट की मांग कर सकता है.
- आपको अपने पैन कार्ड की हार्ड कॉपी के साथ एक वीडियो जमा करना होगा.
- अगर आपके पास पेन कार्ड नहीं है तो आप आधार कार्ड के साथ वीडियो जमा कर सकते है.
- यदि आपके पास नेटबैंकिंग खाता नहीं है, तो कृपया स्वयं को पंजीकृत करने के लिए सीधे अपने बैंक से संपर्क करें.
Money View Personal Loan online apply
- सबसे पहले आपको Money View की ऑफिसियल वेबसाइट या मोबाइल एप को ओपन करना है.
- इसके बाद ईमेल आईडी से उसे लॉग इन करना है.
- फिर आपको निम्न विवरण दर्ज करना है:
- मासिक टेक-होम वेतन या औसत मासिक आय
- रोजगार की स्थिति (वेतनभोगी/स्वरोजगार)
- लिंग
- ऋण का उद्देश्य
- पैन नंबर
- प्रथम और अंतिम नाम (आपके पैन के अनुसार)
- जन्म की तारीख
- मोबाइल नंबर
- क्षेत्र पिन कोड
- एक बार आपकी जानकारी की पुष्टि होने के बाद 2 मिनट में आपको यह पता चल जायेगा की आप अधिकतम कितना ऋण ले सकते है.
- आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आपको अलग अलग प्रकार के पर्सनल लोन ऑफ़र चुनने को मिलेंगे.
- इनमे से अपनी पसंद के ऋण को सेलेक्ट करें.
- अपने दस्तावेज जमा करें
- अगर आपका पर्सनल लोन स्वीकृत हो जाता है तो 24 घंटे में ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.
Money View EMI Calculator
Money View Personal Loan के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अपने ऋण की EMI की गणना कर लेनी चाहिए ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये चुकाने होंगे. आप मनी व्यू की ऑफिसियल वेबसाइट पर आकर Personal Loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है.
लोन की EMI लोन की राशी , ब्याज दर और लोन अवधि पर निर्भर करती है. EMI की गणना करने पर आपको यह पता लग जायेगा की आपको कितने ऋण के लिए अप्लाई करना चाहिए.
Money View loan Fees and Charges
प्रोसेसिंग शुल्क | स्वीकृत ऋण के 2% से शुरू |
ऋण का आंशिक/पूर्ण भुगतान (ऋण फोरक्लोज़र) | – आंशिक भुगतान की अनुमति नहीं है. – अपने ऋण के पूर्ण भुगतान के लिए, आपको कम से कम 3 ईएमआई का भुगतान करना चाहिए था. |
अतिदेय ईएमआई पर ब्याज | 2% प्रति माह |
चेक बाउंस | 500 रूपये प्रत्येक बाउंस के लिए |
ऋण रद्दीकरण | कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया गया. ऋण संवितरण और ऋण रद्दीकरण के बीच की अवधि के लिए ब्याज राशि देय होगी. प्रोसेसिंग फीस भी बरकरार रहेगी. |
Money View loan Status Check कैसे करें?
एक बार ऋण के लिए आवेदन करने के बाद आप आसानी से ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या एप के माध्यम से अपने ऋण का स्टेटस चेक कर सकते है. अपने आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:
वेबसाइट के माध्यम से स्टेटस चेक कैसे करें?
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर की मदद से लॉग इन करें.
- अपने ऋण के “डैशबोर्ड” भाग में जाएँ.
- इसके बाद “आवेदन स्थिति” के आप्शन पर क्लिक करके अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है.
मोबाइल एप से स्टेटस चेक कई करें?
- सबसे पहले Money view loan app को ओपन करें.
- एप पर आने के बाद लोन के सेक्शन में जाएँ.
- उसके बाद आपको “आवेदन स्थिति” का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
- आवश्यक विवरण दर्ज करके आप अपने लोन की स्थिति को चेक कर सकते है.
Money view loan login कैसे करें?
- लॉग इन करने के लिए सबसे पहले Money View की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें.
- होम पेज पर Sign in के आप्शन पर क्लिक करें.
- अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करके आप लॉग इन कर सकते है.
Customer Care Number
- Customer Care No: 080 4569 2002
- Loan Queries: [email protected]
- General Queries: [email protected]
- Loan Payment Queries: [email protected]
- Loan partner/DSA Queries: [email protected]
- Marketing Queries: [email protected]
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको money view se loan kaise le के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी व्यक्तिगत खर्चे की पूर्ति के लिए Money View से 10 लाख रूपये तक का तुरंत लोन प्राप्त कर सकता है.
अगर आपको Money View Personal Loan में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप मनी व्यू लोन कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते है.
FAQs
मनी व्यू एक वित्तीय कम्पनी है जो ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरो पर पर्सनल लोन प्रदान कर रही है.
इस लोन की ब्याज दर 16% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.
5 हजार से 10 लाख रूपये तक.
नहीं, आपको इस ऋण के लिए कोई संपार्श्विक/सुरक्षा नहीं देनी होगी.
अगर आपका ऋण अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी 24 घंटे में आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.