पर्सनल लोन बैंक लिस्ट 2023: Personal Loan Bank List

Personal Loan Bank list: इस article में आप पर्सनल लोन बैंक लिस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे | आपके मन में यह सवाल जरुर आया होगा की पर्सनल लोन के लिए कौन सा बैंक सबसे अच्छा है ? इसके बारे में हम इस article में जानकारी प्राप्त करेंगे |

इस लेख के माध्यम से आप सभी बैंक के पर्सनल लोन की तुलना करके यह पता कर सकते है की सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है | जैसा की दोस्तों आप जानते है की पर्सनल लोन एक Unsecured Loan होता है | यह लोन लेने के लिए आपको ऋणदाता को कोई Collateral नहीं देना होता है |

बैंक या वित्तीय संस्था अपने जोखिम पर यह लोन ग्राहकों को प्रदान करती है | किसी भी ऋणदाता से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको आवेदन करना होगा | आप लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है | यहाँ पर Personal Loan Bank list की पूरी सूचि दी गई है जिसे आप देख सकते है।

Personal Loan Bank list

पर्सनल लोन लेने के लिए आपका CIBIL Score अच्छा होना चाहिए क्युकी पर्सनल लोन पूरी तरह से आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करता है | जिस प्रकार Home Loan लेने के लिए हमे कोई चीज Security के रूप में गिरवी रखनी होती है लेकिन पर्सनल लोन में एसा नहीं होता है |

Personal loan के तहत दी जाने वाली ऋण राशी आवेदक के कई कारको जैसे की आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री, आय, आयु, जगह जैसे कारको पर निर्भर करती है | अगर आपका क्रेडिट इतिहास मजबूत है और आपका Credit Score उच्च है तो आप अधिक Loan Amount तक ऋण राशी प्राप्त कर सकते है |

देश के बहुत सारे बैंक और वित्तीय संस्था पर्सनल लोन प्रदान करते है | इस article में हम आपको उन सारे Personal Loan Bank List की सूचि प्रदान करेंगे | आप उन सब में तुलना कर सकते है और जो आपको अच्छा लगा उस ऋणदाता से आप Instant Personal Loan के लिए apply कर सकते है |

Personal Loan Bank List यहाँ देखें

यहाँ पर वे सभी बैंक और वित्तीय संस्था है जो आकर्षक ब्याज दरो पर ग्राहकों को पर्सनल लोन प्रदान करते है साथ में उन लोन की वर्तमान ब्याज दर के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई है | आप प्रतेक पर्सनल लोन की ब्याज दर के बीच तुलना करके अपने लिए सभी पर्सनल लोन की तलाश कर सकते है |

ऋणदाता का नामब्याज दर (प्रतिवर्ष)ऋण राशी (रूपये तक)प्रोसेसिंग चार्ज
एसबीआई 11.00% से शुरू35 लाख ऋण राशि का 1% – 1.50%
आदित्य बिड़ला 14%50 लाख ऋण राशी का 2% तक
आईसीआईसीआई बैंक 10.50%50 लाखऋण राशी का 2.25% + GST
एचडीएफसी 10.75%40 लाखऋण राशी का 2.50% तक
एक्सिस बैंक 12%15लाख बैंक के विवेक पर
बैंक ऑफ बड़ौदा 10.90%20 लाख ऋण राशी का 2% तक
बजाज फिनसर्व 13 % 25 लाख ऋण राशी का 4.13% तक
बंधन बैंक 11.55%25 लाख ऋण राशी का 1% + GST
आईडीएफसी 10.49 % 1 करोड़ऋण राशि का 3.5% तक
आरबीएल बैंक 14 % 20 लाख ऋण राशी का 3.5% तक
एचडीबी बैंक12%20 लाख रूपयेऋण राशी का 3% तक
बैंक ऑफ इंडिया 10.35 % 20 लाख ऋण राशी का 2% तक
पीएनबी 10.40%20 लाख ऋण राशी का 1.8% + GST
टाटा कैपिटल 10.99 % 25 लाख ऋण राशी का 2.75% + GST
इंडसइंड बैंक 10.49 % 50 लाख ऋण राशी का 3% तक
सिटी बैंक 9.99 % 30 लाख ऋण राशी का 3% तक
होम क्रेडिट 24.9 % 2.40 लाख ऋण राशी का 5% तक
यस बैंक 10.99 % 40 लाख 2.50% तक
यूको बैंक 6.90 % 10 लाख ऋण राशी का 1%
कोटक महिंद्रा बैंक 10.99%40 लाख ऋण राशि का 3% तक
आईआईएफएल 12.75% 5 लाख ऋण राशी का 2.5% – 4% तक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.90 % 15 लाख ऋण राशी का 0.5%
Deutsche Bank 10.75% प्रतिवर्ष से शुरू15 लाख रूपये तकऋण राशी का 2% तक
Indian Bank 9.05% से शुरूसकल मासिक वेतन का 20 गुनाऋण राशी का 1% तक
IOB 10.80% से शुरू5 लाख रूपये तकऋण राशी का 3%
Shriram Finance आवेदक की प्रोफाइल के अनुसारलागु ऋण योजना के अनुसारऋण समझोते के अनुसार
Reliance आवेदक की प्रोफाइल के अनुसार आवेदक की प्रोफाइल के अनुसार
IDBI 11.00% से शुरू5 लाख तकऋण राशी का 1%
Central Bank of India 9.85% से शुरू10 लाख तकऋण राशी का 1%
Canara Bank 12.10% से शुरू10 लाख तकऋण राशी का 1% तक
Punjab and Sind Bank 9.50% से शुरू10 लाख ऋण राशी का 0.50% से 1% तक
Bank of Maharashtra 9.45% से शुरू20 लाख तकऋण राशी का 1% तक
HSBC 9.50% से शुरू आवेदक की प्रोफाइल के अनुसार ऋण राशी का 1%
Karur Vysya Bank 10.25% से शुरूलोन के आधार पर भिन्नऋण राशी का 0.50%
Saraswat Bank 14.00% से शुरू5 लाख तकऋण राशी का 2.50%
Federal Bank 10.49% से शुरू25 लाख तक3% तक
Standard Chartered 11.49% से शुरू50 लाख तकऋण राशी का 2.25% तक
Indiabulls Dhani 13.99% से शुरू15 लाख तकऋण राशी का 3%

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको Personal Loan Bank list के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है | आप इस article को पढकर सभी बैंको के पर्सनल लोन की तुलना कर सकते है | आपको जो लोन फायदेमंद लगता है उसके लिए आप आवेदन कर सकते है | अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप ऋणदाता के पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अधिक जानकारी ले सकते है |

FAQs

सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है ?

इस आर्टिकल में सभी बैंको के पर्सनल लोन की जानकारी दी गई है | आप इनमे तुलना करके यह पता कर सकते है की सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है |

पर्सनल लोन कहाँ से मिलता है?

आप किसी भी बैंक में जाकर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है |

2 thoughts on “पर्सनल लोन बैंक लिस्ट 2023: Personal Loan Bank List”

Leave a Comment