महिंद्रा फाइनेंस बिजनेस लोन: Mahindra Finance Business loan

इस आर्टिकल में हम आपको Mahindra Finance Business loan in Hindi के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। महिंद्रा फाइनेंस से आप अपने किसी भी बिजनेस के लिए लोन ले सकते है चाहे आपका बिजनेस नया हो या फिर पुराना हो।

अन्य बैंको और Non-Banking Financial Company (NBFC) की तरह Mahindra Finance भी ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरो पर Business loan प्रदान कर रहा है। महिंद्रा फाइनेंस भारत की सबसे बड़ी  ग्रामीण गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है जो व्यवसाय की जरुरतो को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

महिंद्रा फाइनेंस कई प्रकार के बिज़नेस लोन प्रदान करता है जिनमे ऋण की राशी, ब्याज दर भिन्न है जिसके बारे में विस्तार से हम इस लेख में चर्चा करेंगे।

Mahindra Finance Business loan

जब हम अपना बिजनेस शुरू करने, बिजनेस का विस्तार करने या बिजनेस से जुड़े किसी भी खर्चे की पूर्ति के लिए लोन लेते है तो वह बिजनेस लोन कहालाता है. लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट इतिहास बहुत अच्छा होना चाहिए. छोटे और माध्यम उद्दोगो के लिए भारत सरकार ने कई Government Business loan Scheme चला रखी है जिनका लाभ आप ले सकते है.

Mahindra Finance ग्राहकों को SME Loan (Small and medium-sized enterprises) प्रदान करता है. Mahindra Finance Business loan के तहत कई प्रकार के बिजनेस लोन प्रदान किये जाते है.

लोन के लिए आवेदन करने से पहले आप Mahindra Finance Business loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी।

महिंद्रा फाइनेंस बिजनेस लोन के प्रकार

Mahindra Finance कई प्रकार के बिजनेस लोन ग्राहकों को प्रदान करता है. इन सब लोन की अलग अलग विशेषताएं है जिन्हें आप यहाँ देख सकते है:

  • औद्योगिक परियोजना वित्तपोषण
  • उपकरण वित्तपोषण
  • कॉर्पोरेट ऋण
  • सुरक्षित व्यापार ऋण
  • लीज रेंटल डिस्काउंटिंग

1. औद्योगिक परियोजना वित्तपोषण

  • इस लोन के तहत 40 करोड़ रूपये तक की ऋण राशी आप प्राप्त कर सकते है.
  • मार्जिन: ग्राहक की प्रोफाइल पर निर्भर.
  • लोन अवधि: 6 वर्ष तक.
  • सुरक्षा: सामान्य संपत्ति कवर 1.5 गुना.
  • ऋण प्रोसेसिंग समय: 20 कार्य दिवस.
  • आप अपने ऋण का पूर्व भुगतान कर सकते है. 2% पर फौजदारी शुल्क बकाया मूलधन पर लागू होगा.

2. उपकरण वित्तपोषण

  • ऋण राशी 40 करोड़ रूपये तक.
  • मार्जिन आवश्यकता: लचीला.
  • लोन अवधि: 6 महीने से 5 साल.
  • सुरक्षा: सामान्य संपत्ति कवर 1.5 गुना.
  • ऋण प्रोसेसिंग समय: 10 कार्य दिवस.
  • आप अपने ऋण का पूर्व भुगतान कर सकते है. 2% पर फौजदारी शुल्क बकाया मूलधन पर लागू होगा.

3. कॉर्पोरेट ऋण

  • ऋण राशी 25 करोड़ रुपए तक.
  • लोन अवधि 1 से 5 वर्ष.
  • सुरक्षा: सामान्य संपत्ति कवर 1.5 गुना.
  • ऋण प्रोसेसिंग समय: 10 कार्य दिवस.
  • आप अपने ऋण का पूर्व भुगतान कर सकते है. 2% पर फौजदारी शुल्क बकाया मूलधन पर लागू होगा.

4. सुरक्षित व्यापार ऋण

  • व्यक्ति, प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप, पब्लिक और प्राइवेट लिमिटेड कंपनियाँ जिन्हें व्यवसाय विस्तार के लिए ऋण की आवश्यकता है वे इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
  • ऋण राशी: संपत्ति के मूल्यांकन के आधार पर.
  • लोन अवधि: व्यापार चक्र से जुड़े 7 साल तक.
  • सुरक्षा: सामान्य संपत्ति कवर 1.5 गुना.
  • ऋण प्रोसेसिंग समय: 3-4 कार्य दिवस.
  • आप ऋण का पूर्व भुगतान कर सकते है. कोई फौजदारी शुल्क नहीं.

5. लीज रेंटल डिस्काउंटिंग

  • ऋण राशी 25 करोड़ रुपए तक.
  • लोन अवधि 6 वर्ष.
  • सुरक्षा: पट्टे के तहत संपत्ति का बंधक.
  • ऋण प्रोसेसिंग समय: 10 कार्य दिवस.
  • आप अपने ऋण का पूर्व भुगतान कर सकते है. फौजदारी शुल्क लागू होंगे.

एसएमई ऋण

कुछ ऋण एसे है जो कम समय अवधि के लिए आप ले सकते है जिनके बारे में यहाँ पर जानकारी दी गई है:

अल्पावधि ऋण

  • यह ऋण आप अपने बिजनेस से जुड़े किसी भी खर्चे की पूर्ति के लिए ले सकते है.
  • इस लोन की लोन अवधि 12 महीने तक है.
  • ऋण राशी 25 करोड़ रुपए तक है.
  • मार्जिन आवश्यकता: लचीला.
  • सुरक्षा: 1.25 गुना का सामान्य संपत्ति कवर.

बिलिंग छूट

  • यह सुविधा प्रतिष्ठित ग्राहकों के बिक्री बिलों में छुट देती है जो बदले में, व्यवसाय के लिए नकद चक्र को कम करने, कार्यशील पूंजी के लिए नकदी मुक्त करने, व्यवसाय के वित्तपोषण और अन्य आवश्यकताओं में मदद करती है.
  • ऋण राशी 40 करोड़ रूपये तक.
  • लोन अवधि 12 महीने तक.

परिक्रामी अल्पकालिक ऋण

  • आपके व्यवसाय की जरुरतो को पूरा करने के लिए यह एक उपयोग उत्पाद है.
  • आपके पास आवश्यकता के अनुसार किस्तों में आहरण करने की सुविधा है. प्रतेक आहरण राशी 2-3 महीने के बाद चुकाने योग्य होती है. जब तक आपका वर्तमान बकाया स्वीकृत सीमा के भीतर न हो, आप कितनी भी बार आहरण कर सकते है.
  • इस लोन में उच्च इन्वेंट्री की मौसमी मांगों को पूरा करने का लचीलापन है.
  • वार्षिक समीक्षा.
  • 30-60 दिनों का चक्र.
  • चक्र समय के बाद देय ऋण अंश.
  • 36 महीने तक का कार्यकाल.

Mahindra Finance Business loan Eligibility

  • कोई भी व्यक्ति अपने बिजनेस को शुरू करने या अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है.
  • कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल और ऑटो सहायक जैसे निर्दिष्ट व्यवसाय से जुड़े लोग पात्र है.
  • आपका व्यवसाय कम से कम 3 वर्षो से परिचालन में होना चाहिए.
  • आपके व्यवसाय में पिछले वित्तीय वर्ष में आय अर्जित की हो.
  • अगर आपका व्यवसाय बहुत अच्छा चल रहा है तो ऋणदाता आपके आवेदन को मंजूरी दे सकता है.
  • अगर आप एक प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल मूल उपकरण निर्माता है तू आपके आवेदन पर विचार किया जा सकता है.

Mahindra Finance Business loan Documents required

  • पिछले तीन वित्तीय वर्षों के लिए लेखापरीक्षित बैलेंस शीट.
  • संपार्श्विक की पेशकश.
  • आपके मौजूदा उत्पादों का विवरण देने वाली व्यावसायिक प्रोफ़ाइल.
  • जिस उद्देश्य के लिए ऋण का उपयोग किया जाएगा.
  • अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) दस्तावेजों के साथ मालिकों की प्रोफाइल.

Mahindra Finance Business loan online apply कैसे करें?

mahindra business loan website
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको बिजनेस लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • आपके सामने बिजनेस लोन से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
  • आपको यह जानकारी सही सही पढ़ लेनी है.
  • आवेदन करने के लिए Apply now के आप्शन पर क्लिक करें.
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Mahindra Finance के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

Customer care number

  • Email: [email protected]
  • Toll free number: 1800 233 1234 (Mon–Sat, 8am to 8pm)
  • WhatsApp number: +91 7066331234

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Mahindra Finance Business loan के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति अपना बिजनेस शुरू करने के लिए या बिजनेस का विस्तार करने के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है.

अगर आपको महिंद्रा फाइनेंस बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है या फिर हमे कमेंट में लिख सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana