करूर वैश्य बैंक गोल्ड लोन कैसे ले?: KVB Gold Loan

KVB Gold Loan : इस आर्टिकल में आप Karur Vysya Bank के गोल्ड लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. अगर आपके पास अपनी जरुरतो को पूरा करने के लिए पैसा नहीं है तो आप इस स्थिति में करूर वैश्य बैंक के गोल्ड लोन के साथ जुड़ सकते है. गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह पता होना जरुरी है की Gold Loan क्या होता है?

जब हम अपने सोने के बने आभूषण, गहने आदि गिरवी रखकर लोन लेते है तो वह गोल्ड लोन होता है. Karur Vysya Bank ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्रदान कर रहा है. इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की करूर वैश्य बैंक गोल्ड लोन क्या है, इस लोन की interest rate, eligibility, documents क्या है और किस प्रकार से हम इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

KVB Gold Loan in Hindi

गोल्ड लोन एक Secured Loan की श्रेणी में आता है. यह लोन लेने के लिए आपको संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or Security) के रूप में अपना सोना गिरवी रखना होता है. बैंक ग्राहक को ऋण देने से पहले उसका CIBIL Score चेक करता है. KVB Jewel loan के लिए आप ऑनलाइन (Online loan apply) और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.

बैंक आपके सोने की शुद्धता के आधार पर आपको लोन प्रदान करता है. अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है और आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप आकर्षक Gold loan interest rate के साथ इस लोन का लाभ ले सकते है.

ग्राहकों की जरूरत के अनुसार बैंक कई प्रकार के KVB Jewel loan प्रदान करता है जिनमे ब्याज दर और लोन की राशी अलग अलग प्रकार से हो सकते है. आप अपने किसी भी प्रकार की जरूरत को पूरा करने के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है.

करूर वैश्य बैंक गोल्ड लोन के तहत आप न्यूनतम 5000 रूपये और अधिकतम 75 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है. वर्तमान समय में Karur Vysya Bank Gold loan की ब्याज दर 8.90% प्रतिवर्ष से शुरू होती है जो अलग अलग लोन के आधार पर भिन्न हो सकती है.

KVB Gold Loan Highlight

लोन का नामकरूर वैश्य बैंक गोल्ड लोन
बैंककरूर वैश्य बैंक
ऋण राशीअधिकतम 75 लाख रूपये तक
ब्याज दर8.90% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि12 महीने तक
प्रोसेसिंग शुल्क0.50%
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.kvb.co.in

KVB Gold Loan interest rate 2024

वर्तमान समय में केवीबी गोल्ड लोन की ब्याज दर 8.90% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के गोल्ड लोन योजना (Gold loan schemes) प्रदान करता है जिनमे प्रतेक की ब्याज दर अलग अलग प्रकार से हो सकती है. किसी भी गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उसकी ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है.

आप विभिन गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट के बीच तुलना करके सबसे सस्ता गोल्ड लोन की तलाश कर सकते है. गोल्ड लोन की ब्याज दर आपके लोन की EMI को काफी प्रभावित करती है.

करूर वैश्य बैंक गोल्ड लोन योजनायें

बैंक कई प्रकार की गोल्ड लोन योजनायें प्रदान करता है जिनमे मुख्य इस प्रकार से है:

  • KVB Jewel loan
  • Swarna Mithra Scheme
  • KVB Overdraft / Short-Term Jewel Loan

KVB Jewel loan:

  • कृषि क्षेत्र में अपनी जरुरतो को पूरा करने के लिए लोग इस लोन का लाभ ले सकते है.
  • इस लोन की अवधि (Loan tenure) अधिकतम 12 महीनो तक है.
  • न्यूनतम ऋण की राशी 10,000 रूपये है.
  • इस Jewel loan के तहत आप अधिकतम 25 लाख रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • आकर्षक ब्याज दरों और सुविधाजनक पुनर्भुगतान के साथ लोन का लाभ.
  • आप अपने सोने के गहनों को गिरवी रखकर यह लोन ले सकते है.
  • अल्पकालिक फसल उत्पादन में लगे सभी किसान इस लोन के लिए पात्र है.

Swarna Mithra Scheme:

  • Swarna Mithra Scheme व्यावसायिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एक ओवरड्राफ्ट / शॉर्ट टर्म लोन सुविधा है.
  • इस लोन के तहत न्यूनतम ऋण की राशी 1 लाख रूपये है.
  • प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 0.50% तक है.
  • यह KVB Gold Loan आप अधिकतम 12 महीने की लोन अवधि के लिए ले सकते है.
  • आप अपने सोने के आभूषण गिरवी रखकर इस लोन का लाभ ले सकते है.

KVB Overdraft / Short-Term Jewel Loan:

  • यह एक प्रकार का ओवरड्राफ्ट / शॉर्ट-टर्म ज्वेल लोन है.
  • इस लोन के तहत आप न्यूनतम 5000 रूपये की ऋण राशी प्राप्त कर सकते है.
  • अधिकतम ऋण की राशी 75 लाख रूपये तक है.
  • लोन की अवधि 12 महीनो तक है.
  • इस Karur Vysya Bank Gold loan के लिए प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 0.50% तक है.
  • कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत उद्देश्यों के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है.

करूर वैश्य बैंक गोल्ड लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत, व्यावसायिक या कृषि से जुड़े उद्देश्यों की पूर्ति के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है.
  • करूर वैश्य बैंक गोल्ड लोन के तहत आप 5000 रूपये से लेकर 75 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • यह लोन आप अधिकतम 12 महीनो की लोन अवधि के लिए ले सकते है.
  • बैंक कई प्रकार के गोल्ड लोन प्रदान करता है जिनमे लोन की ब्याज दर और लोन राशी अलग अलग प्रकार से है.
  • केवीबी गोल्ड लोन के लिए कोई भी व्यक्ति बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है या अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकता है.
  • आप गोल्ड लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI, पात्रता आदि की गणना कर सकते है जिससे आपको यह पता लग सकेगा की आप प्रतिग्राम सोने पर (KVB Gold loan rate per Gram today) कितना ऋण प्राप्त कर सकते है.

KVB Gold Loan Eligibility

  • कोई भी व्यक्ति इस लोन का लाभ ले सकता है.
  • आप अपने व्यक्तिगत, कृषि या व्यावसायिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है.
  • आपके पास गिरवी रखने के लिए सोना होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • आभूषणों के किसी भी आदान-प्रदान की अनुमति नहीं है.
  • कोई भी किसान अपने कृषि उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है.

KVB Gold Loan Documents required

  • पैन कार्ड
  • आईडी प्रूफ : वोटर आईडी कार्ड/आधार कार्ड/पेन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट.
  • एड्रेस प्रूफ जैसे बिजली बिल/राशन कार्ड/टेलीफोन बिल/पासपोर्ट कॉपी/दुकान और प्रतिष्ठान लाइसेंस/रेंटल बिल/ट्रेड लाइसेंस/सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट.
  • पासपोर्ट आकार की हाल की तस्वीरें.

करूर वैश्य बैंक गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करे?

अगर आप इस गोल्ड लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है और आप इस लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

KVB Gold Loan Apply Online

Karur Vysya Bank Gold loan website
  • बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपको Loans के आप्शन में गोल्ड लोन के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • आपके सामने सभी लोन की सूचि ओपन हो जाएगी.
  • आपको जिस लोन के लिए आवेदन करना है उस पर क्लिक करे.
  • आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद पौप विंडो में आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करना है और सबमिट पर क्लिक करना है.
  • आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी करूर वैश्य बैंक की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक अधिकारी से सम्पर्क करे जो आपको गोल्ड लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके सोने का आंकलन किया जायेगा.
  • आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई किये जायेंगे.
  • इसके बाद आपको एक फॉर्म भरना होगा और उसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके इसे वहीँ बैंक में जमा करवा देना है.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

KVB Gold Loan Calculator

गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको गोल्ड लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI, पात्रता आदि कि गणना करनी चाहिए. आप अपने लोन की EMI की गणना करके यह पता कर सकते है की आपको लोन के भुगतान के समय कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Gold loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है.

आप विभिन गोल्ड लोन की EMI के बीच तुलना करके सबसे सस्ता गोल्ड लोन की तलाश कर सकते है. ऋण की राशी, ब्याज दर, लोन की अवधि, प्रोसेसिंग शुल्क आदि गोल्ड लोन की EMI को प्रभावित करने वाले कारक है.

KVB Gold loan Rate per gram Today 2024

Jewel Loan ProductsPresent Per Gram Rate (Rs.) Effect From 18.06.2022
Jewel Loan (AGRI)
Jewel Loan (Agri) – 12 Months / AGL123650
KVB Quick Jewel Loan (Agri) – 6 Months / AGL63845
Jewel Loan (NON-AGRI)
Jewel Loan (Trade) – 12 Months / CGL123375
KVB Quick Jewel Loan (Trade) – 6 Months / CGL63540
Jewel Loan (Others) – 12 Months / RGL123375
KVB Quick Jewel Loan (Others) – 6 Months / RGL63540
KVB – Swarna Mithra Scheme Overdraft (OD) Product3540

Customer Care Number

  • Helpline (Domestic) : 1860 258 1916
  • Helpline (Outside India) : +91 44 – 66217600
  • Email : customersupport@kvbmail.com

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको Karur Vysya Bank Gold loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जिसे तत्काल पैसो की जरूरत है वह इस लोन का लाभ ले सकता है और अपनी जरुरतो को पूरा कर सकता है. केवल वे लोग ही इस गोल्ड लोन का लाभ ले सकते है जिनके पास गिरवी रखने के लिए सोना है. अगर आपको लोन लेने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस गोल्ड लोन के बारे में अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप करूर वैश्य बैंक गोल्ड लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

FAQs

Q. करूर वैश्य बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दर क्या है?

Ans. इस लोन की ब्याज दर 8.90% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

Q. केवीबी से में कितना गोल्ड लोन ले सकता हूँ?

Ans. आप अधिकतम 75 लाख रूपये तक का गोल्ड लोन ले सकते है.

Q. केवीबी गोल्ड लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क क्या है?

Ans. इस लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क 0.50% है.

Q. कितनी समय अवधि के लिए में यह गोल्ड लोन ले सकता हूँ?

Ans. आप अधिकतम 12 महीने की अवधि के लिए यह लोन ले सकते है.

Q. केवीबी गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करे?

Ans. गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है.

Leave a Comment