HDFC Plot loan: एचडीएफसी प्लॉट लोन कैसे ले?

HDFC Plot loan: इस आर्टिकल में हम आपको HDFC Bank के प्लाट लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आप जमीन खरीदने के लिए लोन लेना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है. प्लाट लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह पता होना जरुरी है की Plot Loan क्या होता है?

जब हम कोई प्लाट खरीदने के लिए लोन लेते है तो वह प्लॉट लोन होता है. HDFC Bank ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरो पर प्लाट पर लोन प्रदान कर रहा है. प्लाट लोन को लैंड लोन (Land loan) भी कहते है.

वर्तमान समय में एचडीएफसी प्लॉट लोन इंटरेस्ट रेट 8.70% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. आप अपने लोन में सह-आवेदक को जोड़कर अपनी पात्रता को बढ़ा सकते है. महिलाओ को ब्याज दर में छुट दी जाती है. इस लोन के तहत आप संपत्ति की लागत का 80% तक ऋण प्राप्त कर सकते है।

HDFC Plot loan

इस लोन की लोन अवधि अधिकतम 15 वर्ष तक है. लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 0.50% या 3,000 रूपये + लागू कर है. HDFC Plot loan के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. प्लाट खरीदने के बाद आप उस पर अपने सपनो का घर बना सकते है.

बहुत से लोग समझते है की प्लाट लोन और होम लोन एक ही है लेकिन एसा नहीं है. प्लाट लोन जमीन का एक टुकड़ा खरीदने के लिए लिया जाता है जबकि होम लोन उस जमीन पर घर बनाने के लिए लिया जाता है. दोनों ही लोन अलग अलग है. आप HDFC Bank Plot loan के साथ जुड़कर प्लाट खरीद सकते है और उस पर अपने सपनो का घर बनाने के लिए HDFC Home loan के साथ जुड़ सकते है.

HDFC Plot loan Overview

ऋण का नामएचडीएफसी प्लॉट लोन
ऋणदाताHDFC बैंक
ऋण राशीसंपत्ति की लागत का 80%
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशि का 0.50% या 3,000 रु. जो भी अधिक हो, साथ ही लागू कर.

न्यूनतम प्रतिधारण राशि: लागू शुल्क का 50% या 3,000 रु + लागू कर जो भी अधिक हो.
ब्याज दर8.70% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि15 वर्ष तक
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.hdfc.com

एचडीएफसी प्लॉट लोन इंटरेस्ट रेट 2024

वर्तमान समय में इस Land loan की ब्याज दर 8.70% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. आवेदक की प्रोफाइल के आधार पर यह ब्याज दर भिन्न हो सकती है. महिलाओ को ब्याज दर में रियायत दी जाती है. अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है और आप इस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते है.

एचडीएफसी प्लॉट लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी व्यक्ति HDFC बैंक से जमीन खरीदने के लिए लोन ले सकता है.
  • एचडीएफसी प्लॉट लोन के तहत आप संपत्ति की लागत का 80% तक ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • आप अपने लोन में सह-आवेदक को जोड़कर अधिक ऋण राशी तक लोन प्राप्त कर सकते है.
  • महिला सह-स्वामी को जोड़ने से आप बेहतर ब्याज दर का लाभ ले सकते है.
  • सभी सह-आवेदकों को सह-स्वामी होने की आवश्यकता नहीं है. सह-आवेदक आमतौर पर परिवार के करीबी सदस्य होते है.
  • कोई हिडन चार्ज नहीं.
  • पुनर्विक्रय प्लॉट की खरीद के लिए ऋण प्राप्त कर सकते है.

HDFC Land loan Eligibility

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • सभी वेतनभोगी और स्वनियोजित व्यक्ति इस लोन का लाभ ले सकते है.
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.
  • अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए.

HDFC Plot loan Documents required

  • पूर्ण और हस्ताक्षरित आवेदन पत्र
  • पहचान और निवास दोनों का प्रमाण (केवाईसी) : पैन कार्ड या फॉर्म 60 / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी कार्ड / नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड / आधार कार्ड / राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम, पता का विवरण होता है.
  • आय का प्रमाण :
  • पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची
  • पिछले 6 महीनों के बैंक विवरण
  • नवीनतम फॉर्म-16 और आईटी रिटर्न
  • संपत्ति से संबंधित दस्तावेज :
  • आवंटन पत्र / क्रेता समझौते की प्रति
  • पुनर्विक्रय मामलों में संपत्ति दस्तावेजों की पिछली श्रृंखला सहित शीर्षक विलेख
  • अन्य डॉक्यूमेंट :
  • स्वयं के योगदान का प्रमाण
  • रोजगार अनुबंध / नियुक्ति पत्र यदि वर्तमान रोजगार 1 वर्ष से कम पुराना है.
  • पिछले 6 महीनों के बैंक विवरण जो किसी भी चल रहे ऋण के पुनर्भुगतान को दर्शाते हैं.
  • सभी आवेदकों / सह-आवेदकों की पासपोर्ट आकार की तस्वीर आवेदन पत्र पर चिपकाई जानी चाहिए और हस्ताक्षर किए जाने चाहिए.
  • ‘एचडीएफसी लिमिटेड’ के पक्ष में प्रसंस्करण शुल्क की जांच करें.

HDFC Plot loan Apply Online कैसे करें?

HDFC Land loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Loan Products के आप्शन में प्लाट लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर प्लाट लोन से जुडी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
  • आपको यह जानकारी सही सही पढ़ लेनी है.
  • आवेदन करने के लिए Apply Online के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
  • आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी करेंगे.

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक के अधिकारी से सम्पर्क करे जो आपको प्लाट लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
  • आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके इसे वहीँ पर जमा करवा देना है.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

HDFC Land loan Fees and Charges

प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशि का 0.50% या 3,000 रु. जो भी अधिक हो, साथ ही लागू कर.

न्यूनतम प्रतिधारण राशि: लागू शुल्क का 50% या 3,000 रु + लागू कर जो भी अधिक हो.
चेक अनादर शुल्क 300 रु.
दस्तावेजों की सूची500 रु तक
दस्तावेजों की फोटो कॉपी500 रु तक
पीडीसी स्वैप500 रु तक
संवितरण चेक रद्दीकरण प्रभार संवितरण के बाद500 रु तक
स्वीकृति से 6 माह बाद ऋण का पुनर्मूल्यांकन2,000 रु तक और लागू टैक्स
एचडीएफसी मैक्सवेंटेज योजना के तहत अनंतिम पूर्व भुगतान का प्रत्यावर्तन250 रूपये
विलंबित भुगतान के कारण शुल्क24% प्रति वर्ष तक अतिरिक्त ब्याज
पूर्व भुगतान शुल्क2% तक

Customer Care

  • Toll Free Number : 1800 210 0018

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको HDFC Land loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जो जमीन खरीदने के लिए लोन लेना चाहता है वह इस लोन का लाभ ले सकता है. अगर आपको HDFC प्लाट लोन in Hindi के बारे में अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके ले सकते है.

FAQs

क्या मुझे एचडीएफसी बैंक से प्लॉट लोन मिल सकता है?

हाँ आप HDFC बैंक से सम्पति की कीमत का 80% तक ऋण प्राप्त कर सकते है.

एचडीएफसी बैंक में प्लाट लोन की ब्याज दर क्या है?

वर्तमान समय में यह ब्याज दर 8.70% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क क्या है?

ऋण राशी का 0.50% तक.

क्या मुझे कोई हिडन चार्ज देना होगा?

नहीं.

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana