HDFC होम लोन कैलकुलेटर से EMI की गणना कैसे करें?

HDFC होम लोन कैलकुलेटर: अगर आपने HDFC बैंक से होम लोन लेने का सोचा है तो आपने EMI के बारे में जरुर सोचा होगा की आपको कितने रूपये की ईएमआई चुकानी होगी।

यह लेख आपकी मदद कर सकता है क्यूंकि इस लेख में हम आपको विस्तार से बतायेंगे की आप किस प्रकार से HDFC होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर की मदद से ऑनलाइन अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है।

एचडीएफसी होम लोन कैलकुलेटर

जब आप HDFC Bank से होम लोन लेते है तो आपको ईएमआई के माध्यम से अपने लोन का भुगतान करना होता है। इसलिए लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपने लोन की ईएमआई की गणना जरुर करें ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी।

अगर आपको पहले यह पता लग जायेगा की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रु की क़िस्त देनी होगी तो आप उस हिसाब से लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

एचडीएफसी होम लोन की EMI लोन की राशी, लोन की ब्याज दर और लोन की अवधि पर निर्भर करती है। EMI की गणना करने के लिए आपको कहीं जाना नहीं है बल्कि आप अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन इसकी गणना कर सकते है।

HDFC होम लोन कैलकुलेटर से EMI की गणना कैसे करें?

जैसा की हमने आपको बताया की एचडीएफसी होम लोन की EMI ऋण की राशी, ब्याज दर और लोन अवधि पर निर्भर करती है इसलिए आपको सबसे पहले यह जानना होगा की इस लोन की ब्याज दर, लोन अवधि और ऋण राशी क्या है जो निम्न है:

ब्याज दर8.65% प्रतिवर्ष से शुरू
ऋण राशीसम्पति की कुल लागत का 90%
लोन अवधि30 वर्ष

EMI की गणना करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट hdfc.com पर आना होगा।
होम लोन कैलकुलेटर HDFC
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Checklist & Calculators” के सेक्शन में Home loan EMI Calculator का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Checklist & Calculators
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एचडीएफसी होम लोन कैलकुलेटर ओपन हो जायेगा जो आपको कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:
एचडीएफसी होम लोन कैलकुलेटर
  • इस कैलकुलेटर में आपको लोन अमाउंट, लोन अवधि और ब्याज दर के सेक्शन दिखाई देंगे जिनको आप आगे या पिच्छे करके कम या अधिक कर सकते है।

विभिन्न परिस्थितियों में HDFC Home loan की EMI

अगर ब्याज दर 8.60% प्रतिवर्ष है तो:

मान लो की आप बैंक से 8.60% प्रतिवर्ष की ब्याज दर से होम लोन लेते है तो विभिन लोन अवधि और ऋण राशी पर आपके लोन की EMI इस प्रकार होगी:

ऋण राशी (रु)1 वर्ष2 वर्ष3 वर्ष4 वर्ष5 वर्ष
3 लाख26,18013,6509,4847,4096,169
5 लाख43,63322,75115,80712,34810,282
7 लाख61,08631,85122,13017,28714,395
10 लाख87,26645,50131,61424,69620,565
15 लाख1,30,89968,25247,42137,04330,847
20 लाख1,74,53291,00363,22849,39141,130
25 लाख2,18,1651,13,75479,03561,73951,412
30 लाख2,61,7981,36,50494,84274,08761,694
ऋण राशी (रु)10 वर्ष15 वर्ष20 वर्ष25 वर्ष30 वर्ष
7 लाख8,7166,9346,1195,6845,432
10 लाख12,4529,9068,7428,1207,760
15 लाख18,67814,85913,11212,18011,640
20 लाख24,90419,81217,48316,24015,520
25 लाख31,13024,76521,85420,29919,400
30 लाख37,35629,71826,22524,35923,280

दोस्तों अगर आपको एचडीएफसी होम लोन कैलकुलेटर के बारे में किसी भी प्रकार का कोई सवाल करना है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana