SBI Personal loan EMI Calculator: एसबीआई पर्सनल लोन की ईएमआई की गणना करना सीखें

क्या आप एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है तो हम आपको एक जरुरी बात बता दें की एसबीआई पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अपने लोन की ईएमआई की गणना करना बहुत जरुरी है।

अगर आप लोन की ईएमआई की गणना किए बिना लोन के लिए अप्लाई कर देते है तो लोन के भुगतान के समय आपको कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

आपको लोन लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करने पड़े, इस लिए हम आपकी इस लेख के माध्यम से पूरी मदद करेंगे और SBI पर्सनल लोन की ईएमआई की गणना करने के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आपसे निवेदन है की आप इस लेख को अंत तक पढ़े।

SBI Personal loan EMI Calculator

ईएमआई की फुल फॉर्म “समान मासिक किस्त” होती है यानि की जो आप लोन के भुगतान के समय क़िस्त चुकाते है वह ईएमआई होती है। पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आप ईएमआई की गणना करके यह पता कर सकते है की आपको लोन के भुगतान के समय कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी।

एसबीआई पर्सनल लोन की ईएमआई की गणना करना बहुत आसान है। आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एसबीआई पर्सनल लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की ईएमआई की गणना आसानी से कर सकते है जिसके बारे में आगे विस्तार से इस लेख में जानकारी दी गई है।

एसबीआई पर्सनल लोन की ईएमआई मुखत तीन कारकों पर निर्भर करती है – ऋण की राशी, ब्याज दर और लोन अवधि।

ऑनलाइन एसबीआई पर्सनल लोन की ईएमआई की गणना कैसे करें?

ऑनलाइन ईएमआई की गणना करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको एसबीआई पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर के आप्शन पर आना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने ईएमआई कैलकुलेटर ओपन हो जायेगा जो आपको कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:
SBI पर्सनल लोन की ईएमआई
  • इस फोटो में दिखाए गए पॉइंट इस प्रकार है:
  • 1. यह आपका मुख्य लोन अमाउंट है जो आप बैंक से लेते है।
  • 2. यह ब्याज दर का सेक्शन है जो आपके लोन पर बैंक के द्वारा लगाई जाती है।
  • 3. यह लोन अवधि है जितनी अवधि के लिए आप पर्सनल लोन लेते है।
  • 4. जब ये सभी आप्शन आप सेलेक्ट करते है तो उसके बाद फाइनल आपकी ईएमआई आपके सामने आती है जिसका भुगतान आपको बाद में करना होता है।

आप विभिन पर्सनल लोन की ईएमआई के बीच तुलना करके सबसे सस्ता पर्सनल लोन तलाश सकते है।

एसबीआई पर्सनल लोन कैलकुलेटर – विभिन्न परिदृश्य

आपकी सुविधा के लिए निचे तालिका में लोन की ईएमआई के कुछ परिदृश्य दिए गए है। विभिन ब्याज दर, विभिन लोन अवधि और विभिन ऋण राशी होने पर आपकी ईएमआई क्या होगी इसके कुछ उदहारण निचे दिए गए है।

वर्तमान समय में SBI पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.90% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

तालिका का उदाहरण: मानलो की आपने 1 लाख रु का पर्सनल लोन 10.70% ब्याज दर प्रतिवर्ष के हिसाब से 1 वर्ष या 2 वर्ष या 4 वर्ष के लिए लिया है तो आपके लोन की EMI अलग अलग वर्ष के लिए क्या होगा उसके लिए निचे दी गई तालिका में देखें:

अगर ब्याज दर 10.70% प्रतिवर्ष है तो:

ऋण राशी (रु.)1 वर्ष (रु.)2 वर्ष (रु.)3 वर्ष (रु.)4 वर्ष (रु.)
1,00,0008,8244,6473,2602,570
3,00,00026,47313,9419,7797,710
5,00,00044,12123,23416,29812,850
7,00,00061,76932,52822,81817,990
9,00,00079,41841,82229,33723,130

10 लाख पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर SBI

मान लो की आप SBI बैंक से 10 लाख रूपये का पर्सनल लोन लेते है और आपके लोन की ब्याज दर 12% है, निचे दी गई तालिका में लोन अवधि, EMI, देय ब्याज और कुल व्यय दिया है जो आपको भुगतान के समय देना होगा:

लोन अवधिईएमआई (रु)देय ब्याज
1 वर्ष8884966185
2 वर्ष47073129763
3 वर्ष33214195715
4 वर्ष 26334264024
5 वर्ष22244334667

निष्कर्ष

उमीद करता हूँ दोस्तों की आपको ईएमआई कैलकुलेट की यह जानकारी अच्छी लगी होगी. अगर आपको एसबीआई पर्सनल लोन कैलकुलेटर के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

अगर आप 5 वर्ष के लिए यह लोन ले रहे है तो आप 5 साल के लिए भारतीय स्टेट बैंक व्यक्तिगत ऋण ईएमआई कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है।

Leave a Comment