फुलर्टन इंडिया पर्सनल लोन : इस आर्टिकल में हम आपको Fullerton India Personal loan के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.
Fullerton India Credit Company Limited एक खुदरा बैंकिंग कंपनी है जो ग्राहकों क कई प्रकार के लोन प्रदान करती है. ग्राहकों को उनके व्यक्तिगत खर्चो की पूर्ति के लिए यह आकर्षक ब्याज दरो पर पर्सनल लोन प्रदान कर रही है.
Fullerton india Personal loan in Hindi
फुलरटन से आप शादी ब्याह, मेडिकल एमरजेंसी, शिक्षा, यात्रा करने आदि के लिए यह लोन ले सकते है। फुलर्टन इंडिया लोन की ब्याज दर 11.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. यहाँ से आप 25 लाख रूपये तक का इंस्टेंट लोन ले सकते है। यह लोन चुकाने के लिए आपको 60 महीने तक का समय मिलता है।
Fullerton Personal loan भारत में Best Personal loan में से एक है. अगर आप Fullerton India Credit Company Limited के पर्सनल लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है. ग्राहक यह लोन पूर्ण पारदर्शिता और सरलता के साथ प्राप्त कर सकता है.
इस लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है. यह लोन लेने के लिए आपको किसी गारंटर या संपार्श्विक की आवश्यकता नहीं है. इस लोन पर कोई हिडन चार्ज नहीं लिया जाता.
Fullerton india Personal loan Highlight
ऋण का नाम | फुलर्टन इंडिया पर्सनल लोन 2023 |
ऋणदाता का नाम | Fullerton India Credit Company Limited |
लोन अवधि | 1 से 5 वर्ष |
ऋण राशी | 25 लाख रूपये तक |
ब्याज दर | 11.99% प्रतिवर्ष से शुरू |
प्रोसेसिंग शुल्क | ऋण राशी का 0% से 6% तक |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.fullertonindia.com |
Fullerton India Personal loan rate of interest 2023
Fullerton instant personal loan की ब्याज दर 11.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. आपको यह ध्यान होना चाहिए की फुलर्टन इंडिया पर्सनल लोन की ब्याज दर आपके द्वारा चुने गए ऋण अवधि पर भी निर्भर करती है. इसके अलावा ग्राहक की प्रोफाइल पर भी ब्याज दर निर्भर करती है.
फुलर्टन व्यक्तिगत ऋण के लाभ और विशेषताएं
- सभी प्रकार के वेतनभोगी और स्व नियोजित व्यक्ति अपने किसी भी व्यक्तिगत खर्चे की पूर्ति के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है.
- यह लोन लेने के लिए आपको कोई संपार्श्विक या गारंटर देने की जरूरत नहीं है.
- इस लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 0% – 6% तक है.
- आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Personal loan Eligibility calculator की मदद से कुछ ही मिनटों में अपने लोन की पात्रता की गणना कर सकते है.
- अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.
किन उद्देश्यों के लिए फुलर्टन इंडिया पर्सनल लोन ले सकते है
आप अपने किसी भी पर्सनल खर्चे की पूर्ति के लिए पर्सनल लोन ले सकते है. आप शादी ब्याह के खर्चो की पूर्ति के लिए, चिकित्सा सुविधा के लिए, उच्च शिक्षा में बच्चो की फीस के लिए, यात्रा करने के लिए, अपने घर का नवीनीकरण करने के लिए आदि के लिए पर्सनल लोन ले सकते है. अगर आपको पुरानी कोई कार खरीदनी है तो उसके लिए भी आप पर्सनल लोन का लाभ ले सकते है.
Fullerton India Personal loan Eligibility
फुलर्टन व्यक्तिगत ऋण के लिए अप्लाई करने के लिए निम्न पात्रता आपमें होनी चाहिए:
- सभी प्रकार के सरकारी या निजी संगठन के वेतनभोगी और स्व नियोजित व्यक्ति इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
- आवेदक की आय:-
- वेतन भोगी व्यक्ति के लिए आय:
- मेट्रो शहर के निवासी: 25,000 रूपये प्रतिमाह
- किसी दुसरे भारतीय शहर के निवासी: 20,000 रूपये
- स्वरोजगार व्यक्ति: उधोग /पेशो की प्रकृति के आधार पर न्यूनतम सालाना टर्नओवर
- न्यूनतम आयु: आवेदन करते समय आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.
- अधिकतम आयु: लोन के परिपक्वता के समय आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आपका क्रेडिट इतिहास बहुत अच्छा होना चाहिए.
- आपका सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए.
- कुल कार्य अनुभव आपको 1 वर्ष का होना चाहिए और मोजुदा संगठन में कम से कम 6 महीने का होना चाहिए.
Fullerton Personal loan Documents required
- पेन कार्ड
- पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट,वोटर आईडी, आदि).
- हस्ताक्षर प्रमाण (पासपोर्ट, पैन कार्ड, आदि).
- पता प्रमाण (पासपोर्ट कॉपी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, उपयोगिता बिल-गैस या बिजली बिल, वोटर आईडी,राशन कार्ड, किराया समझौता, आदि).
- पिछले 6 महीनों के बैंक विवरण.
- पिछले तीन महीनों की वेतन पर्ची.
- आयकर रिटर्न या फॉर्म 16.
स्व-व्यवसायी व्यक्ति को निम्नलिखित अतिरिक्त डॉक्यूमेंट देने होंगे:
- बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता, पिछले 2 वर्षों के लिए आय गणना.
- पिछले 2 वर्षों का आयकर रिटर्न.
- व्यापार प्रमाण (लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाण पत्र, जीएसटी नंबर).
- आईटी आकलन या निकासी प्रमाणपत्र.
- आयकर चालान या टीडीएस प्रमाणपत्र (फॉर्म 16ए) या आईटीआर में घोषित आय के लिए फॉर्म 26एएस.
फुलर्टन इंडिया पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?
अगर आप Fullerton india Personal loan की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की प्रक्रिया निचे दी गई है:
Fullerton Personal Loan Online Apply कैसे करें?
- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर पर्सनल लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर आपके सामने पर्सनल लोन से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
- आवेदन करने के लिए Apply now के आप्शन पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर वेतनभोगी या स्व नियोजित में से किसी एक को सेलेक्ट करें.
- मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप अगले चरण में पहुंच जायेंगे जहां पर मांगी गई जानकारी आपको दर्ज करनी है.
- आपके द्वारा जानकारी सबमिट करने के बाद Fullerton india के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.
ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी Fullerton india की शाखा में जाना होगा.
- बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको पर्सनल लोन से जुडी सारी जानकारी प्रदान करेंगे.
- आपके दस्तावेज वेरीफाई किये जायेंगे.
- आपको एक लोन एप्लीकेशन फॉर्म दिया जायेगा जो आपको सही सही भरना है.
- अपने डॉक्यूमेंट अटेच करें और इसे वहीँ पर जमा करवा दें.
- इस प्रकार से आपका आवेदन हो जायेगा.
- अगर आपका लोन अप्रुवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.
Fullerton Personal loan Fees and Charges
लोन देने समय ग्राहक से Fullerton India के द्वारा कुछ शुल्क और फीस वसूले जाते है जिनके बारे में निचे जानकारी दी गई है:
प्रोसेसिंग शुल्क | ऋण राशी का 0% से 6% तक |
प्रीपेमेंट चार्ज | 0% से 7% |
ईएमआई भुगतान की देरी पर ब्याज | बकाया राशि, जो ओवरड्यू है, का 24% प्रति वर्ष, जिसकी गणना दिन-प्रतिदिन के आधार पर की जाती है |
चेक/ कैश कलेक्शन (प्रति कलेक्शन) | शून्य |
अस्वीकृत चेक/ ईसीएस/ एनएसीएच (चेक/ ईसीएस/ एनएसीएच/प्रति अस्वीकरण प्रति प्रस्तुतीकरण) | 300 रूपये |
पोस्ट डेटेड चेक को ईसीएस में बदलने पर स्वैप शुल्क (प्रति अनुरोध) | 500 रूपये |
ईसीएस को पोस्ट डेटेड चेक में बदलने पर स्वैप शुल्क (प्रति अनुरोध) | 500 रूपये |
लोन कैंसिलेशन शुल्क (पहली ईएमआई से पहले लोन कैंसिल करने पर) | 500 रूपये |
फोरक्लोजर शुल्क: आप लोन अवधि से पहले अपना पूरा लोन चूका सकते है लेकिन इसके लिए आपको कुछ शुल्क देना होगा जिनके बारे में यहाँ जानकारी दी गई है:
फोरक्लोजर शुल्क | नौकरीपेशा के लिए पर्सलन लोन | स्व-नियोजित के लिए पर्सलन लोन |
---|---|---|
0 से 6 ईएमआई का पूर्ण भुगतान | अनुमति नहीं | अनुमति नहीं |
7 से 17 ईएमआई का पूर्ण भुगतान | 7% | 7% |
18 से 23 ईएमआई का पूर्ण भुगतान | 5% | 5% |
24 से 35 ईएमआई का पूर्ण भुगतान | 3% | 3% |
36 या उससे अधिक ईएमआई का पूर्ण भुगतान | 0% | 0% |
Fullerton India Personal loan Contact Number
- Toll free number : 18001036001
- Email ID : [email protected]
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Fullerton India Se Loan kaise le के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. आप इस आर्टिकल की मदद से इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
कमेंट में अपना फीडबैक जरूर दे दोस्तों की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा. अगर आपको यह आर्टिकल informative लगा है तो प्लीज आप इसे ज्यादा से ज्यादा से शेयर करें.
FAQs
इस लोन की ब्याज दर 11.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.
25 लाख रूपये तक.
आपका सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक का होना चाहिए.
ऋण राशी का 0% से 6% तक.