फेडरल बैंक पर्सनल लोन कैसे लें?: Federal Bank Personal Loan, ब्याज दर

Federal Bank Personal Loan: अन्य बैंको और वित्तीय कम्पनी की तरह फेडरल बैंक भी ग्राहकों को बहुत कम ब्याज दर के साथ लोन ऑफर कर रहा है. यहाँ पर हम फेडरल बैंक लोन से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।

इस समय फेडरल बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.49% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. फ़ेडरल बैंक से आप 25 लाख रूपये तक का इंस्टेंट लोन ले सकते है. यह पर्सनल लोन आप 60 महीने की लोन अवधि के लिए प्राप्त कर सकते है।

फेडरल बैंक पर्सनल लोन बैंक के द्वारा ग्राहक की क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर दिया जाता है | अगर आपका क्रेडिट इतिहास बहुत ख़राब है तो बैंक आपका लोन अप्रूवल नहीं करेगा |

Federal Bank Personal Loan in Hindi

फ़ेडरल बैंक से आप शादी ब्याह के खर्चो, मेडिकल एमरजेंसी, उच्च शिक्षा, बच्चो की फीस, यात्रा करने आदि के खर्चे की पूर्ति के लिए लोन ले सकते है।

जिन वेतनभोगी व्यक्तियों की मासिक आय 25,000 रुपए तक है वे Federal Bank Personal Loan के लिए आसानी से apply कर सकते है | फेडरल बैंक लोन के लिए आप ऑनलाइन या अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |

बहुत से लोगो के मन में यह सवाल भी होता है की फेडरल बैंक सरकारी है या प्राइवेट है तो आपको बता दे की यह बैंक एक निजी क्षेत्र का प्रमुख एक भारतीय वाणिज्यिक बैंक है.

Federal Bank Personal Loan Highlight

लोन का नामफेडरल बैंक पर्सनल लोन 2023
ऋणदाता का नामFederal Bank
लोन राशीअधिकतम 25 लाख रूपये तक
ब्याज दर10.49% से 17.99%
लोन अवधि60 महीने
प्रोसेसिंग चार्जऋण राशी का 3% तक
ऑफिसियल वेबसाइटwww.federalbank.co.in

Federal Bank Personal Loan Interest Rate 2023

फेडरल बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.49% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | अच्छे क्रेडिट स्कोर और आय वाले व्यक्ति कम ब्याज दर के साथ इस लोन का लाभ ले सकते है।

फेडरल बैंक पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताएं

  • आप अपने किसी भी व्यक्तिगत खर्चो की पूर्ति के लिए फेडरल बैंक व्यक्तिगत ऋण का लाभ ले सकते है |
  • लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 3% तक है |
  • आकर्षक ब्याज दर |
  • तेज प्रोसेसिंग |
  • न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ आप इस पर्सनल लोन का लाभ ले सकते है |
  • अगर आप इस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है और आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो आप बैंक के तत्काल लोन (Federal Bank Instant loan) का लाभ ले सकते है.

Federal Bank Personal Loan Eligibility

  • वेतनभोगी व्यक्ति की न्यूनतम मासिक आय 25,000 रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए |
  • ऋण अवधि के अन्त में आवेदक की अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक कम से कम 3 वर्ष से वर्तमान नौकरी कर रहा हो |

Federal Bank Personal Loan Documents Required

केवाईसी दस्तावेज:

  • पहचान का प्रमाण (पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड)
  • पता प्रमाण (राशन कार्ड दूरभाष / बिजली बिल / पट्टा समझौता / पासपोर्ट)
  • पैन कार्ड की कॉपी
  • आवेदक का नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो (2 प्रतियां)

आय दस्तावेज:

  • नवीनतम वेतन प्रमाण पत्र / पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची
  • फॉर्म 16/आयकर रिटर्न (पिछले 2 साल)
  • पिछले 6 महीने के वेतन खाते का विवरण
  • ऋण आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षरित

चुकोती आप्शन (Loan Repayment)

आप कई प्रकार के लोन को वापिस चुका सकते है | ऋण की चुकोती समान मासिक किस्तों (ईएमआई) में की जाती है | ऋण चुकाने के लिए आप निचे दिए गए किसी एक तरीके का उपयोग कर सकते है :

  • आपकी शाखा में स्थायी निर्देश पंजीकरण
  • इंटरनेट बैंकिंग
  • ईसीएस के माध्यम से स्वचालित भुगतान
  • मोबाइल बैंकिंग

फेडरल बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

इस लोन के लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी प्रोसेस यहाँ पर दी गई है:

Federal Bank Personal Loan Apply Online

federal personal loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर Personal > Loans > Personal loans का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • इस लिंक पर क्लिक करने एक बाद अगले पेज पर आपके सामने पर्सनल लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आ जाएगी |
  • इसी पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा |
  • इस फॉर्म में आवश्यक विवरण दर्ज करना है और फॉर्म को submit कर देना है |
  • आपकी Request बैंक के पास जाएगी | उसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा |
  • बैंक शाखा में जाने के बाद आपको बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा |
  • बैंक का कर्मचारी आपको फेडरल बैंक व्यक्तिगत ऋण के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा
  • उसके बाद आपके documents वेरीफाई किये जायेंगे |
  • आपको एक फॉर्म भरना होगा और फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करके इसे बैंक में जमा करवाना होगा |
  • अगर आप लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |

Federal Personal Loan Fees and Charges

प्रोसेसिंग फीस 3% तक
प्रीपेमेंट / प्री-क्लोजर शुल्कफ्लोटिंग रेट के लिए – शून्य
फिक्स्ड रेट के लिए – 3%
विलंबित चुकौती के लिए दंडअतिदेय हिस्से का 2% प्रति माह एसएमए खातों के लिए लागू अतिरिक्त दंडात्मक ब्याज
लोन को फिक्स्ड से फ्लोटिंग में बदलने के लिए शुल्क
दरें
बकाया राशि का 0.25%
सिबिल रिपोर्ट के लिए शुल्कशून्य
Cersai पंजीकरण / संशोधन शुल्कशून्य

Federal Bank Personal Loan Customer Care Number

  • Toll free number : 1800 425 1199 / 1800 420 1199

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको Federal Bank Se Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | आप फ़ेडरल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Federal Bank Personal Loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI को चेक कर सकते है।

इस लोन के बारे में अन्य जानकारी के लिए आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

FAQs

फेडरल बैंक में व्यक्तिगत ऋण के लिए ब्याज दर क्या है?

इस लोन की ब्याज दर 10.49% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

में फेडरल बैंक पर्सनल लोन के तहत कितना ऋण प्राप्त कर सकता हूँ ?

अधिकतम 25 लाख रूपये तक |

1 thought on “फेडरल बैंक पर्सनल लोन कैसे लें?: Federal Bank Personal Loan, ब्याज दर”

  1. Hello sar hamen loan chahie hamara account hai federal Bank mein hamari har man tankha aati hai uske andar salary aati hai hamen 150000 ka loan chahie

    Reply

Leave a Comment