Federal Bank Gold loan: इस आर्टिकल में हम आपको Federal Bank के गोल्ड लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आपको तत्काल पैसो की जरूरत है और आपके पास पैसे नहीं है तो आप इस स्थिति में Federal Bank के गोल्ड लोन के साथ जुड़ सकते है. गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह पता होना जरुरी है की Gold Loan क्या होता है? जब हम अपने सोने से बने आभूषण, गहने या सोने के सिक्के गिरवी रखकर लोन लेते है तो वह गोल्ड लोन होता है.
Federal Bank Gold loan in Hindi
हम अपने किसी भी जरूरत जैसे की शादी ब्याह के खर्चो की पूर्ति, मेडिकल एमरजेंसी, यात्रा करने, घर के नवीनीकरण करने, उच्च शिक्षा आदि के लिए गोल्ड लोन ले सकते है. गोल्ड लोन देने से पहले बैंक ग्राहक का CIBIL Score चेक करता है. गोल्ड लोन एक Secured Loan की श्रेणी में आता है जिसमे आपको संपार्श्विक या सुरक्षा के रूप में अपना सोना गिरवी रखना होता है.
फेडरल बैंक गोल्ड लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. अगर आपका क्रेडिट हिस्ट्री बहुत अच्छी है और आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप आकर्षक Gold loan interest rate के साथ इस लोन का लाभ ले सकते है.
फेडरल बैंक गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट 8.15% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. तत्काल स्वीकृति और परेशानी मुक्त प्रोसेसिंग के साथ लोन का लाभ प्राप्त करे. Federal Bank Gold loan के तहत आप न्यूनतम 1000 रूपये से 1.5 करोड़ रुपए तक का गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते है. ग्राहकों की जरूरत के अनुसार बैंक कई प्रकार की गोल्ड लोन योजनायें प्रदान करता है. लोन की अवधि कम से कम 6 महीने तक है.
Federal Bank Gold loan Overview
ऋण का नाम | फेडरल बैंक गोल्ड लोन |
बैंक | फेडरल बैंक |
ब्याज दर | 8.15% प्रतिवर्ष से शुरू |
लोन अवधि | कम से कम 6 महीने |
प्रोसेसिंग शुल्क | अलग अलग योजना के आधार पर भिन्न |
प्रति ग्राम गोल्ड लोन | प्रति ग्राम सोने की कीमत का 75% तक |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.federalbank.co.in |
Federal Bank Gold loan Interest rate 2024
इस लोन की ब्याज दर 8.15% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है और आप इस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप कम ब्याज दर पर यह लोन प्राप्त कर सकते है. किसी भी गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उस लोन की ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है.
फेडरल बैंक गोल्ड लोन के लाभ और विशेषताएं
- कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत, व्यावसायिक और कृषि उद्देश्यों के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है.
- तत्काल स्वीकृति और परेशानी मुक्त प्रोसेसिंग के साथ ऋण का लाभ.
- आकर्षक ब्याज दरो के साथ लोन का लाभ प्राप्त करे.
- कोई हिडन चार्ज नहीं.
- न्यूनतम कागजी कार्य और त्वरित लोन का वितरण.
- Federal Bank Gold loan के तहत आप 1000 रूपये से 1.5 करोड़ रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
- ऋण के लिए सुरक्षा 22 कैरट की गिरवी रखी जाएगी.
- फेडरल बैंक विभिन्न भागीदारों के साथ मिलकर गोल्ड लोन की डोर स्टेप डिलीवरी प्रदान करता है.
- आप कभी भी अपने गोल्ड लोन को फोरक्लोज़ या प्रीपे कर सकते है.
- आप लोन की राशी का आंशिक भुगतान कर सकते है.
- सामान्य गोल्ड लोन के लिए अधिकतम राशि प्रति ग्राम सोने की कीमत का 75% तक है.
Federal Bank Gold loan Eligibility
- कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत, व्यावसायिक और कृषि उद्देश्यों के लिए यह लोन ले सकता है.
- आपका सोना 22 केरेट या इससे अधिक का होना चाहिए.
- आपके पास गिरवी रखने के लिए सोना होना जरुरी है.
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक की होनी चाहिए.
- आपके पास जरुरी सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए.
Federal Bank Gold loan Documents required
आवेदन करने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए:
- पहचान का प्रमाण (आधार कार्ड/पासपोर्ट/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड)
- हाल ही का पासपोर्ट आकार का फोटो
- पता प्रमाण (आधार कार्ड / राशन कार्ड दूरभाष / बिजली बिल / पट्टा समझौता / पासपोर्ट / व्यापार लाइसेंस / बिक्री कर प्रमाण पत्र)
- अन्य दस्तावेज
Federal Bank Gold loan Apply Online कैसे करें?
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर आने के बाद Loans के आप्शन में गोल्ड लोन के आप्शन पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद गोल्ड लोन से जुडी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
- आवेदन करने के लिए Request a Call Back के आप्शन पर क्लिक करे.
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा.
- इसमें मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
- आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.
ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Federal Bank की नजदीकी शाखा में जाना होगा.
- शाखा में जाकर शाखा के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको गोल्ड लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे.
- आपके सोने का आंकलन किया जायेगा.
- फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई किये जायेंगे.
- आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके इसे वहीँ पर जमा करवा देना है.
- अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.
Customer Care Number
- Toll free number : 1800 – 425 – 1199 / 1800 – 420 – 1199
- Email : [email protected]
इस आर्टिकल में हमने आपको Federal Bank Gold loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जिसे तत्काल पैसो की जरूरत है वह इस लोन का लाभ ले सकता है. अगर आपको ऋण में आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस लोन के बारे में अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप फेडरल बैंक गोल्ड लोन कस्टमर केयर नंबर पर cal करके जानकारी ले सकते है.