इस article में हम आपको Yes Bank Personal Loan के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे | अगर आप YES Bank से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो यह article आपके लिए है | वर्तमान समय में इस लोन की ब्याज दर 10.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। YES Bank से आप 50,000 रूपये से 50 लाख रुपए तक की लोन राशी पर्सनल लोन के तहत प्राप्त कर सकते है |
YES Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको इसमें आवेदन करना होगा | इस article में हम जानेगे की यस बैंक व्यक्तिगत ऋण क्या है , इस लोन की ब्याज दर क्या है , इसके लिए पात्रता , किस प्रकार से हम इस लोन के लिए apply कर सकते है आदि, इस लिए आप इस article को पूरा अंत तक पढ़े |
YES Bank Personal Loan
कोई भी व्यक्ति अपने पर्सनल खर्चो जैसे की शादी ब्याह के खर्चो के लिए, मेडिकल इमरजेंसी, घर की मरमत करवाने के लिए, बच्चो की फीस देने, उच्च शिक्षा, ट्रेवल आदि के खर्चो के लिए Personal Loan का लाभ ले सकता है |
यस बैंक लोन एक Unsecured Loan होने के कारन ऋणदाता उमीदवार की किसी भी चीज की नीलामी या बिक्री नहीं कर सकता है | असुरक्षित लोन होने के कारन YES Bank Personal Loan आपके CIBIL Score के आधार पर आपको प्रदान करता है | अगर आपका सिबिल स्कोर उच्च है तो आप अधिक Loan Amount तक पर्सनल लोन ले सकते है |
इस लोन के लिए आपको अप्लाई करना होगा | आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है | आप बैंक के ऑफिसियल पोर्टल पर आकर सिर्फ 60 सेकंड में अपनी पात्रता की गणना कर सकते है।
YES Bank Personal Loan Overview
लोन का नाम | यस बैंक पर्सनल लोन |
लोन राशी | 50,000 रूपये से 50 लाख रुपए तक |
ब्याज दर | 10.99% प्रतिवर्ष से शुरू |
लोन अवधि | अधिकतम 72 महीने |
प्रोसेसिंग फीस | 2% तक |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.yesbank.in |
यस बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 2024
YES Bank के व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दर 10.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | अगर आप लोन की ब्याज दर के जानकारी के बिना उस लोन के लिए apply कर देते है तो आपको लोन के भुगतान के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी होना जरुरी है।
यस बैंक व्यक्तिगत ऋण के लाभ और विशेषताएं
- कोई भी व्यक्ति अपने व्यक्तिगत खर्चो के लिए पर्सनल लोन ले सकता है |
- आप ट्रेवलिंग, अवकाश के लिए , शादी के लिए, गृह नवीनीकरण, उच्च शिक्षा, बच्चो की फीस आदि के खर्चो के लिए यस बैंक व्यक्तिगत ऋण के साथ जुड़ सकते है |
- यस बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कोई सुरक्षा या संपार्श्विक देने की जरूरत नहीं है |
- आप अपनी सुविधांनुसार ऋण अवधि को चुन सकते है |
- अगर आप YES Bank Personal Loan की सभी शर्तो को पूरा करते है तो सिर्फ 1 मिनट में आपका लोन अप्रूवल हो जाता है |
- एक बार आपका Personal Loan Approval होने के बाद कुछ ही मिनट में लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है |
- बैंक को आपके द्वारा सभी दस्तावेज देने के बाद बैंक सिर्फ 5 दिन के अंदर अंदर उनको वेरीफाई करेगा और यह पुष्टि करेगा की आपके द्वारा दिए गए सभी दस्तावेज बैंक के लोन के अनुसार है |
- ग्राहक अन्य बैंकों या संस्थानों से कम ब्याज पर अपने मोजुदा लोन को ट्रान्सफर कर सकते है तथा उसी अवधि के दौरान लोन में जोड़ने के लिए अतिरिक्त टॉप-अप फंडिंग भी प्राप्त कर सकता है |
- बैंक आपको डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं भी प्रदान करता है |
- यस बैंक लोन में आवेदन करते समय बैंक का एक प्रतिनिधि आवेदन पत्र को पूरा करने के साथ साथ दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपके घर का या कार्यालय का दौरा करेगा |
- अपने बैंकिग कार्य को कुशलतापूर्वक करने के लिए यस बैंक आपको नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करता है |
- बैंक आपको पार्ट प्री-पेमेंट विकल्प को Select करने का विकल्प भी प्रदान करता है |
यस बैंक व्यक्तिगत ऋण के प्रकार
YES Bank कई प्रकार के पर्सनल लोन ग्राहकों को प्रदान करता है | पर्सनल लोन के प्रकार इस प्रकार है :
- अवकाश के लिए येस बैंक का व्यक्तिगत ऋण
- शादी के लिए येस बैंक का पर्सनल लोन
- गृह नवीनीकरण के लिए येस बैंक का व्यक्तिगत ऋण
YES Bank Personal Loan Eligibility
आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करके आप सिर्फ 1 मिनट में अपनी पात्रता की जाँच कर सकते है इसके लिए आपको निम्न विवरण दर्ज करना होगा :
- उम्र
- मासिक आय
- किसी भी मौजूदा ईएमआई सहित अन्य आवर्ती मासिक खर्च
- नियोक्ता
- रोजगार इतिहास: वर्तमान नौकरी में वर्ष
- वर्तमान निवास पर रहने की अवधि (चाहे वह किराए पर लिया गया हो, स्वामित्व में हो या गिरवी रखा गया हो)
यस बैंक व्यक्तिगत ऋण में apply करने के लिए Eligibility Criteria इस प्रकार है :
- कोई भी वेतनभोगी या स्व-नियोजित व्यक्ति इस लोन के लिए apply कर सकता है |
- आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए |
- आवेदक की उम्र 21 से 60 वर्ष तक होनी चाहिए |
YES Bank Instant Personal Loan Documents Required
- आवेदन पत्र
- पहचान प्रमाण (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी)
- पते का सबूत
- आय प्रमाण – पिछले 3 महीनों के लिए आपका वेतन पर्ची
- NOTE: बैंक को आपके द्वारा दी गई जानकारी को बैंक के अधिकृत कर्मचारियों द्वारा किसी भी समय सत्यापित किया किया जा सकता है |
यस बैंक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें
- सबसे पहले आप यह निर्धारति करें की आपको कितनी धनराशी की आवश्यकता है |
- उसके बाद आप यह योजना बनायें की आप राशी को कैसे को कब तक चूका सकते है |
- आपको अपनी वर्तमान आय और अन्य संभावित खर्चों को ध्यान में रखते हुए लोन के लिए apply करना चाहिए |
- पर्सनल लोन के लिए apply करने से पहले आपको लोन की EMI (Equated Monthly Installment) की गणना करनी चाहिए जिससे आपको यह पता लग सके की आपको कितनी EMI चुकान होगी |
- बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपको अपनी पात्रता की गणना करनी चाहिए |
- Yes Bank से आपको जब कॉल आये और आपसे दस्तावेज की मांग करे तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा की आपके पास सभी दस्तावेज मोजुद है |
Yes Bank Personal Loan Online Apply कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर मेनू बार में Personal Banking > Individual > Loans का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
- अगले पेज पर आपको Personal Loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
- अगले पेज पर आपके सामने यस बैंक पर्सनल लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आ जाएगी |
- इसी पेज पर आपको पर्सनल लोन के लिए apply करने के लिए एक फॉर्म दिखाई देगा |
- इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे की नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पेन कार्ड नंबर आदि सही सही दर्ज करें |
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Submit पर क्लिक करें |
- इसके बाद बैंक के प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी YES Bank की शाखा में जाना होगा |
- बैंक में जाकर आपको बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा |
- बैंक कर्मचारी आपको पर्सनल लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
- उसके बाद आपका सिबिल स्कोर और आपके Documents वेरीफाई किये जायेंगे |
- अगर आप बैंक के पर्सनल लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |
- लोन अप्रूवल होने के कुछ मिनट के बाद लोन की धनराशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |
Yes Bank Personal Loan Charges & Processing Fee
- प्रोसेसिंग फीस – ऋण राशी का 2% तक
- चेक बाउंस शुल्क – ₹ 750
- ऋण रद्दीकरण शुल्क – ₹ 1000
- अतिरिक्त चुकौती शुल्क – ₹ 750 + जीएसटी
- अन्य चार्जेज – ₹ 750
Yes Bank Loan Customer Care Number
Email & SMS | [email protected] SMS ‘HELP’ space +91 9552220020 |
Call Us – India | Toll Free – 1800 1200 |
Call Us – outside India | +91 22 4935 0000 (From Outside India) 1833 380 0149 (USA) 1833 491 0559 (CANADA) 800 048 9153 (UK) 8000 3570 2510 (UAE) |
इस आर्टिकल की मदद से आप यस बैंक पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको इस लोन के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है।
Shahid
Home reping