बैंक ऑफ इंडिया एजुकेशन लोन कैसे लें?: Bank of India Education Loan

अन्य बैंको की तरह बैंक ऑफ इंडिया भी छात्रों को आकर्षक ब्याज दर के साथ एजुकेशन लोन ऑफर कर रहा है। इस लेख में हम Bank of India Education Loan से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करेंगे इसलिए आपसे निवेदन है की आप इस लेख को अंत तक पढ़े। जब हम अपनी शिक्षा से जुड़े किसी भी प्रकार के खर्चे के लिए लोन लेते है तो वह स्टूडेंट लोन होता है। अगर आप इस लोन का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसमें आवेदन करना होगा | बैंक ऑफ इंडिया 15 वर्ष की लम्बी अवधि के लिए आपको यह लोन प्रदान करता है।

Bank of India Education Loan in Hindi

अन्य ऋणदाता की तुलना में Bank of India ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर के साथ 80 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान करता है। आप चाहे कोई भी कोर्स या डिग्री कर रहे है अगर आप Bank of India Education Loan की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इस लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है |

आप देश या विदेश में कहीं पर भी अध्यन करने के लिए यह शिक्षा ऋण प्राप्त कर सकते है। देश और विदेश में अध्यन के लिए ऋण राशी अलग अलग प्रकार से है जिसके बारे में इस तालिका में जानकारी दी गई है। बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के शिक्षा ऋण प्रदान करता है।

Bank of India Education Loan Highlight

लोन का नामबैंक ऑफ इंडिया एजुकेशन लोन
ऋणदाता का नामबैंक ऑफ इंडिया
ऋण की मात्रानर्सिंग को छोड़कर चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए अधिकतम रु.80.00 लाख
चिकित्सा पाठ्यक्रमों के अलावा अन्य के लिए अधिकतम रु.40.00 लाख।
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
प्रोसेसिंग शुल्कभारत में अध्यन करने के लिए – शून्य
विदेश में अध्यन करने के लिए – 5000 रूपये
ऋण की अवधिकोर्स की अवधि प्लस 1 वर्ष तक का मोराटोरियम
चुकौती अवधि: चुकौती शुरू होने की तारीख से 15 वर्ष
ब्याज दर10.45% प्रतिवर्ष से शुरू
ऑफिसियल वेबसाइटbankofindia.co.in

Bank of India Education Loan interest rate 2024

वर्तमान समय में इस लोन की ब्याज दर 10.45% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। एजुकेशन लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होने की वजह से इसमें आपका सिबिल स्कोर बहुत मायने रखता है। अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले लोग कम ब्याज दर पर यह लोन प्राप्त कर सकते है।

BOI Education loan ब्याज दर से जुडी हुई विशेषताएं:

  • चुकौती अवकाश/ स्थगन अवधि के दौरान साधारण ब्याज लगाया जाएगा |
  • अगर ब्याज अध्ययन अवधि के दौरान चुकाया जाता है तो ऋण लेने वालो को ब्याज में 1% रियायत प्रदान की जा सकती है |
  • महिला लाभार्थिओं को ब्याज दर में 0.50% की रियायत दी जाएगी |
  • व्यावसायिक पाठ्यक्रम (जैसे इंजीनियरिंग/मेडिकल/प्रबंधन आदि) करने वाले सभी छात्र भी ब्याज दर में 0.50% की रियायत के लिए पात्र है लेकिन कुछ शर्तो के साथ |

Bank of India Student Loan योजनायें

Bank of India ग्राहकों को कई प्रकार के स्टूडेंट लोन प्रदान करता है जिनके बारे में निचे जानकारी दी गई है:

स्टार शिक्षा ऋण (Star Education Loan)

  • Star Education Loan विधार्थी भारत या विदेश में उच्च शिक्षा में अध्यन करने के लिए ले सकता है |
  • प्रतेक मेधावी छात्रों को यह लोन लेने के लिए बैंक की सभी शर्तो का पालन करना होगा |
  • भारत में अध्यन के लिए अधिकतम 10 लाख रूपये का लोन प्राप्त किया जा सकता है |
  • विदेश में पढाई करने के लिए अधिकतम 20 लाख रूपये का लोन प्राप्त किया जा सकता है |
  • लोन की पुनर्भुगतान अवधि :
  • कोर्स की अवधि + वर्ष तक का मोराटोरियम
  • चुकौती अवधि: चुकौती शुरू होने की तारीख से 15 वर्ष
  • मार्जिन:
  • 4 लाख रूपये तक – शून्य
  • 4 लाख रूपये से अधिक – भारत में अध्ययन: 5%, विदेश में अध्ययन: 15%
  • सुरक्षा:
  • 7.5 लाख रूपये तक – माता-पिता या अभिभावक संयुक्त उधारकर्ता बनें |
  • 7.5 लाख रूपये से अधिक – किश्तों के भुगतान के लिए छात्र की भविष्य की आय के असाइनमेंट के साथ-साथ उपयुक्त मूल्य की मूर्त संपार्श्विक सुरक्षा के साथ माता-पिता का सह-दायित्व |

भारत में अध्यन करने पर कोर्स की सूचि:

  • यूजीसी / सरकार / एआईसीटीई / एआईबीएमएस / आईसीएमआर द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों / विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित स्नातक / स्नातकोत्तर डिग्री और पीजी डिप्लोमा के लिए स्वीकृत पाठ्यक्रम |
  • आईसीडब्ल्यूए, सीए, सीएफए आदि जैसे पाठ्यक्रम |
  • IIM, IIT, IISc, XLRI, NIFT, NID और केंद्र / राज्य सरकार द्वारा स्थापित अन्य संस्थानों द्वारा संचालित पाठ्यक्रम |
  • नियमित डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रम जैसे एयरोनॉटिकल, पायलट ट्रेनिंग शिपिंग, नर्सिंग में डिग्री/डिप्लोमा या नागरिक उड्डयन/शिपिंग/इंडियन नर्सिंग काउंसिल के महानिदेशक द्वारा अनुमोदित कोई अन्य अनुशासन |

विदेश में पढाई करने पर कोर्स की सूचि:

  • स्नातक: प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जाने वाले नौकरी उन्मुख व्यावसायिक / तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए |
  • स्नातकोत्तर: एमसीए, एमबीए, एमएस, आदि |
  • सीआईएमए – लंदन, यूएसए में सीपीए आदि द्वारा संचालित पाठ्यक्रम |

लोन के तहत कवर किये गए शुल्क:

  • कॉलेज/स्कूल/छात्रावास को देय शुल्क |
  • परीक्षा / पुस्तकालय / प्रयोगशाला शुल्क |
  • पुस्तकों/उपकरणों/उपकरणों/वर्दी की खरीद |
  • कॉशन डिपोजिट/बिल्डिंग फंड/प्रतिदेय जमा संस्था के बिलों/रसीदों द्वारा समर्थित |
  • विदेश में पढ़ाई के लिए यात्रा खर्च/पैसे का पैसा |
  • कंप्यूटर/लैपटॉप की खरीद – पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए आवश्यक |
  • छात्र/सह-उधारकर्ता के जीवन बीमा के लिए जीवन बीमा प्रीमियम |
  • पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए आवश्यक कोई अन्य खर्च – जैसे अध्ययन पर्यटन, परियोजना कार्य, थीसिस, आदि |

बीओआई स्टार विद्या ऋण योजना (BOI Star Vidya Loan Scheme)

  • यह लोन लेने के लिए आवेदक छात्र भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • भारत में चुनिंदा प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश लेने पर यह Bank of India Education Loan लिया जा सकता है |
  • कोई प्रतिकूल क्रेडिट इतिहास नहीं |
  • इस लोन की ब्याज दर (Interest Rate) आरबीआई प्रारूप पर आधारित है |
  • नियमित पूर्णकालिक डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए यह लोन लिया जा सकता है |
  • पूर्णकालिक कार्यकारी प्रबंधन पाठ्यक्रम जैसे पीजीपीएक्स के लिए यह लोन ले सकते है |
  • मार्जिन – शून्य
  • कोई संपार्श्विक सुरक्षा नहीं |
  • सह-उधारकर्ता के रूप में शामिल होने के लिए माता-पिता/अभिभावक |
  • भविष्य की आय का असाइनमेंट |
  • लोन की अवधि (Loan Tenure) चुकौती शुरू होने की तारीख से 15 वर्ष है |
  • स्टार विद्या लोन के लिए संस्थान की सूचि आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है.
  • ऋण की मात्रा:
  • सूची “ए” के तहत संस्थान 40.00 रु लाख
  • सूची “बी” के तहत संस्थान 25.00 रु लाख
  • सूची “सी” के तहत संस्थान 15.00 रु लाख

कवर किया गया खर्च:

  • कॉलेज / स्कूल / छात्रावास को देय शुल्क |
  • परीक्षा / पुस्तकालय शुल्क |
  • पुस्तकों/उपकरणों/उपकरणों की खरीद |
  • कंप्यूटर/लैपटॉप की खरीद |
  • ऋण की कुल अवधि के लिए छात्र/सह-उधारकर्ता के जीवन बीमा के लिए जीवन बीमा प्रीमियम |
  • शिक्षा से संबंधित कोई अन्य खर्च |

BOI Education loan Eligibility

  • आवेदक छात्र भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • छात्र को भारत में या विदेश में मान्यता प्राप्त संस्थानों में उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त करना होगा |
  • अन्य बैंको में छात्र का बकाया ऋण नहीं होना चाहिए |
  • पिता/माता सह-उधारकर्ता होने चाहिए |
  • छात्र के स्थायी निवास के निकटतम शाखा ऋण पर विचार करेगी |

Bank of India Education Loan Documents Required

  • विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र
  • एड्रेस प्रूफ – वोटर आईडी, राशन कार्ड, पासपोर्ट आदि |
  • पहचान प्रमाण – वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड आदि |
  • शिक्षा दस्तावेज – एसएससी और एचएससी मार्कशीट, डिग्री प्रमाण पत्र |
  • आय विवरण – पैन कार्ड, फॉर्म 16, फॉर्म 60, आयकर रिटर्न, वेतन पर्ची आदि |

बैंक ऑफ इंडिया एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

कोई भी विधार्थी इस लोन के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें:

Bank of India Education Loan Online Apply

  • ऑनलाइन आवेदन आप सरकार के द्वारा शुरू किए गए Vidyalakshmi Portal के माध्यम से कर सकते है |
  • इसके लिए सबसे पहले आपको Vidyalakshmi Education loan portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा |
  • उसके बाद आपको बैंक को सेलेक्ट करना है और आप आवेदन कर सकते है |
  • आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

BOI शिक्षा ऋण के लिए ऑफलाइन आवेदन करें

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी Bank of India की शाखा में जाना होगा |
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से आपको सम्पर्क करना होगा |
  • बैंक कर्मचारी आपको एजुकेशन लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • फिर आपको एक फॉर्म भरना होगा |
  • फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करके इसे वहीँ बैंक में जमा करवाना है |
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो आपको लोन प्रदान कर दिया जायेगा |

Customer Care Number

  • Bank of India Customer Care Number: 1800 103 1906 / 1800 220 229 / 022-4091 9191

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Bank of India Education Loan के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको इस लोन के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप Bank of India Customer Care Number पर कॉल करके जानकारी ले सकते है | कोई भी विधार्थी अपने शिक्षा से जुड़े हुए खर्चो की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकता है | अधिक जानकारी के लिए आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

3 thoughts on “बैंक ऑफ इंडिया एजुकेशन लोन कैसे लें?: Bank of India Education Loan”

Leave a Comment