इस आर्टिकल हम आपको Avanse Education loan के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे | Avanse Financial Services Limited एक Non-Banking Financial Company (NBFC) है जो विधार्थियो को उनके सपने पूरा करने के लिए आकर्षक ब्याज दर पर Education loan प्रदान करती है |
Avanse Financial Services Limited स्कूली शिक्षा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन के तक अध्यन के लिए लोन प्रदान करता है | यह लोन लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा |
इस एजुकेशन लोन के बारे में शुरू से लेकर अंत तक आपको जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आपसे निवेदन है की आप इस लेख को अंत तक पढ़े।
Avanse Education loan 2024
Student loan एक Unsecured loan की श्रेणी में आता है | एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने के लिए विधार्थी का CIBIL Score बहुत अच्छा होना चाहिए | अगर आप इस वित्तीय संस्था के स्टूडेंट लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो विधार्थी तुरंत (Instant Loan for Students) लोन प्राप्त कर सकता है |
आप Vidyalakshmi Education Loan Portal के माध्यम से भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है | इस एजुकेशन लोन के लिए आप Avanse Financial Services Limited की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते है | विधार्थी अपने शिक्षा से जुड़े हुए किसी भी खर्चो की पूर्ति के लिए Avanse Education loan का लाभ ले सकता है |
Avanse Financial Services Limited से कोई भी विधार्थी भारत या विदेश में अध्यन करने के लिए Student loan ले सकता है | यह NBFC ग्राहकों को डोरस्टेप सेवाएँ प्रदान करता है | Avanse Financial के स्टूडेंट लोन के तहत ऋण की कोई सीमा नहीं है आप अपनी जरुरतो के हिसाब से जितना चाहो उतना ऋण ले सकते है |
Avanse Education Loan Highlight
ऋण का नाम | Avanse एजुकेशन लोन |
ऋणदाता का नाम | Avanse Financial Services Limited |
ब्याज दर | 10% से 16.50% प्रतिवर्ष |
ऋण राशी | छात्र की प्रोफाइल पर निर्भर |
लोन अवधि | 120 महीने |
प्रोसेसिंग शुल्क | ऋण राशी का 1-2% |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.avanse.com |
Avanse Education loan rate of interest 2024
लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको इसकी ब्याज दर के बारे में जानकारी होना जरुरी है | भारत में अध्यन करने के लिए इसकी ब्याज दर 10% से 16.50% प्रतिवर्ष है | अगर आप कम Student loan interest rate का लाभ लेना चाहते है तो आपको संपार्श्विक प्रदान करना होगा |
किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान के एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उसकी ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है ताकि लोन के भुगतान के समय आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. आप विभिन बैंको और वित्तीय कम्पनी के एजुकेशन लोन के बीच तुलना करके सबसे सस्ते एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
Avanse Student loan की विशेषताएं
- कोई भी विधार्थी भारत में या विदेश में अध्यन के लिए यह एजुकेशन लोन ले सकता है |
- लाभार्थी Avanse Financial Services से जितना चाहे उतना लोन ले सकता है |
- प्रवेश/वीजा से पहले ऋण की स्वीकृत |
- 100% वित, कोई मार्जिन मनी नहीं |
- लचीला चुकोती विकल्प |
- परेशानी मुक्त और पारदर्शी प्रक्रिया |
- डोरस्टेप सेवा |
- माता पिता या परिवार के अभिभावक सह-आवेदक के रूप में हो सकते है |
- सह-उधारकर्ता एक भारतीय होना चाहिए जिसके पास एक बैंक खाता होना चाहिए |
- Avanse Education loan की अधिकतम लोन अवधि (loan tenure) 120 महीने है |
- प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 1-2% है |
- आप अपने लोन का पूर्व भुगतान कर सकते है |
- यह शिक्षा ऋण छात्र के कोर्स की फीस, प्रवेश परीक्षा की लागत, उपकरण खरीद लागत, अध्ययन सामग्री की लागत, कोई भी जमा देय आदि के खर्चे को पूरा करता है |
Avanse Education loan Eligibility
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
- आपने 10वीं पास कर ली हो |
- जिस संस्था में आप अध्यन करने की सोच रहे है और आपका एडमिशन उसमे हो जाता है तो आप इसके लिए पात्रता रखते है |
- आपका एक अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड होना चाहिय |
Avanse Education loan Documents required
- KYC
- आवेदक के सभी शैक्षिक दस्तावेज |
- आवेदक के पाठ्यक्रम की लागत का विवरण |
- सह-उधारकर्ता का केवाईसी |
- सह-उधारकर्ता के आय दस्तावेज |
- संपार्श्विक दस्तावेज |
Avance Finance Education loan के लिए अप्लाई कैसे करें?
- सबसे पहले आपको Avanse Financial Services Limited की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
- आपके सामने एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
- फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि सही सही दर्ज करें और फॉर्म को सबमिट कर दें |उसके बाद इस कम्पनी के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |
Education Loan EMI Calculator
लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने लोन की EMI (Equated Monthly Installment) की गणना करनी चाहिए ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये चुकाने होंगे | आप Avanse Financial Services Limited की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Education Loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है | लोन की EMI ऋण राशी, ब्याज दर और लोन अवधि पर निर्भर करती है |
Customer care number
- Email ID : wecare@avanse.com
- Toll Free Number : 1800-266-0200
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको Avanse Education loan के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | Avanse एक Non-Banking Financial Company (NBFC) है जो विधार्थियो को आकर्षक ब्याज दरो पर देश और विदेश में अध्यन करने के लिए स्टूडेंट लोन प्रदान करती है | कोई भी विधार्थी अपने शिक्षा से जुड़े खर्चो की पूर्ति के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है |
महोदय, मैंने अपने पुत्र को ऑनलाइन पढ़ने हेतु आपसे लोन लिया है जिसकी मासिक किस्त 4083 रुपए जाती है, परंतु मेरा पुत्र बिलकुल भी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई नहीं करता हैं । जिस कारण मेरे यह पैसे बर्बाद हो रहें हैं ।
मेरे आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर भी मैंने यह लोन लिया था ।
महोदय मैं इस लोन को बंद करना चाहता हूँ, कृपया मुझे बताए की मैं इस लोन की किस प्रकार बंद कर सकता हूँ ।
धन्यबाद
हेल्लो अशोक जी, आप आसानी से अपने लोन को बंद करवा सकते है, आपने जिस बैंक से यह लोन लिया है उसमे जाकर सम्पर्क करे, लेकिन बैंक की पहली शर्त यह होगी की आपको अपने पूरी ऋण राशी का भुगतान करना होगा यानि की आपमें कुछ भी बकाया नहीं होना चाहिए.