एक्सिस बैंक बाइक लोन कैसे लें?: Axis Bank Two Wheeler Loan

इस आर्टिकल में हम आपको Axis Bank Two Wheeler Loan in Hindi के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आप बाइक खरीदना चाहते है और आपके पास धन की कमी है तो आप Axis Bank Bike Loan के साथ जुड़ सकते है. अगर आपका सपना बाइक खरीदने का है और आपके पास पैसे नहीं है तो आप टू व्हीलर लोन के साथ जुड़कर अपने सपने को पूरा कर सकते है. इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन क्या है, इस लोन की Interest Rate, Documents, Eligibility क्या है और किस प्रकार से हम इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

Axis Bank Two Wheeler Loan in Hindi

Axis Bank मुखतः दो प्रकार के बाइक लोन प्रदान करता है एक Two Wheeler Loan और दूसरा Super Bike Loan. इन दोनों लोन में ऋण की राशी, Interest rate, पात्रता, दस्तावेज अलग अलग प्रकार से हो सकते है. 500cc तक की बाइक के लिए आप टू व्हीलर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है और 500cc से अधिक की बाइक के लिए आपको सुपर बाइक लोन के लिए आवेदन करना होगा.

यह लोन ग्राहक को उसके सिबिल स्कोर के आधार पर दिया जाता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है, आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बहुत अच्छी है तो आप आकर्षक Bike Loan interest rate के साथ एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन का लाभ ले सकते है. लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आप Axis Bank Bike Loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की ईएमआई की गणना कर सकते है ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की ईएमआई क़िस्त चुकानी होगी।

Axis Bank Two Wheeler Loan Highlight

ऋण का नामएक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन
ऋणदाताएक्सिस बैंक
लोन के प्रकारटू व्हीलर लोन और सुपर बाइक लोन
ब्याज दर16.50%-24.00% प्रतिवर्ष
ऋण की राशीटू व्हीलर लोन: 25,001 रूपये से शुरू
सुपर बाइक लोन: 1,00,000 रूपये से शुरू
आवेदन मोडऑनलाइन
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशी का 2.5% तक
ऑफिसियल वेबसाइटwww.axisbank.com

Axis Bank Two Wheeler Loan Interest Rate 2024

वर्तमान समय में एक्सिस बाइक लोन इंटरेस्ट रेट 16.50%-24.00% प्रतिवर्ष है। आप अलग अलग ऋणदाता के ब्याज दर में तुलना करके सस्ते बाइक लोन की तलाश कर सकते है. आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री और लोन की राशी और अन्य कारको के आधार पर ब्याज दर निर्धारित की जाती है. ब्याज दर बैंक के विवेक पर समय समय पर परिवर्तन के अधीन है.

एक्सिस बैंक बाइक लोन के प्रकार

बैंक मुखतः दो प्रकार के बाइक लोन प्रदान करता है जो इस प्रकार है:

  • टू व्हीलर लोन (Two Wheeler Loan)
  • सुपर बाइक लोन (Super Bike Loan)

टू व्हीलर लोन:

  • यह लोन आप 12 से 48 महीने की लोन अवधि (Loan tenure) तक ले सकते है.
  • तेज प्रोसेसिंग के साथ आप इस लोन का लाभ ले सकते है.
  • इस लोन में ऋण की राशी 25,001 रूपये से शुरू होती है. इलेक्ट्रिक वाहन फंडिंग के लिए यह एक आकर्षक योजना है. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दोपहिया ऋण पर ब्याज की 50 बीपीएस कम ब्याज का लाभ.
  • न्यूनतम दस्तावेजीकरण के साथ आप इस ऋण का लाभ ले सकते है. 100% तक ओन रोड फंडिंग.

सुपर बाइक लोन:

  • इस ऋण के साथ आप अपने सुपर बाइक खरीदने का सपना पूरा कर सकते है.
  • यह Axis Bank Bike Loan आप 12 महीने से 60 महीने की लोन अवधि (Loan tenure) के लिए ले सकते है.
  • इस लोन के तहत ऋण की राशी 1,00,000 रूपये से शुरू होती है.
  • न्यूनतम दस्तावेजीकरण के साथ लोन का लाभ.
  • तेज प्रोसेसिंग प्रक्रिया.

Axis Bank Bike Loan Eligibility

बैंक दो प्रकार के लोन ग्राहकों को प्रदान करता है. इन लोन के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता अलग अलग प्रकार से निर्धारित की गई है. वेतन भोगी व्यक्ति और स्व नियोजित व्यक्ति के लिए पात्रता अलग अलग है जो इस प्रकार है:

Two Wheeler Loan Eligibility

टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता इस प्रकार से है:

पात्रतावेतनभोगीस्व नियोजित
आयु21 से 58 वर्ष21 से 65 वर्ष
न्यूनतम आय1.44 रु लाख प्रति वर्ष2.5 रु लाख प्रति वर्ष
रोज़गार की स्थितिन्यूनतम 1 वर्ष का अनुभवव्यवसाय की एक ही पंक्ति में न्यूनतम 1 वर्ष
बैंक स्टेटमेंट3 महीने का बैंक स्टेटमेंट3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

Super Bike Loan Eligibility

सुपर बाइक लोन के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता इस प्रकार है:

पात्रतावेतनभोगीस्व नियोजित
आयु21 से 58 वर्ष21 से 65 वर्ष
न्यूनतम आय4.8 लाख रु प्रति वर्ष4 लाख रु प्रति वर्ष
रोज़गार की स्थितिन्यूनतम 2 वर्ष का अनुभवव्यवसाय की एक ही पंक्ति में न्यूनतम 2 वर्ष
बैंक स्टेटमेंट3 महीने का बैंक स्टेटमेंट3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

Axis Bank Two Wheeler Loan Documents Required

एक्सिस बैंक दो प्रकार के ऋण प्रदान करता है जिनमे डॉक्यूमेंट अलग अलग है.

कुछ सामान्य डॉक्यूमेंट इस प्रकार है जो सभी के लिए एक ही है:

सामान्य दस्तावेज:

  • आवेदन फॉर्म
  • प्रोफार्मा चालान
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • KYC डॉक्यूमेंट

Two Wheeler Loan Documents

दस्तावेजवेतनभोगीस्व नियोजित
ऑफिस/बिजनेस प्रूफ
(कोई एक)
नहीं– टेलीफ़ोन बिल.
– पंजीकृत अन्य उपयोगिता बिलों के साथ लीज.
– दुकान और स्थापना अधिनियम प्रमाणपत्र.
– बिक्री कर या वैट प्रमाणपत्र.
– वर्तमान खाता विवरण.
– एसएसआई या एमएसएमई पंजीकरण प्रमाणपत्र.
– बिजली का बिल.
बैंक स्टेटमेंटनवीनतम 3 महीने का बैंक विवरणनवीनतम 3 महीने का बैंक विवरण
आयु प्रमाणपासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / जन्म प्रमाण पत्र / पेन कार्डपासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / जन्म प्रमाण पत्र / पेन कार्ड
आय प्रमाणनवीनतम वेतन पर्ची.
नवीनतम फॉर्म 16.
नवीनतम आईटीआर

Super Bike Loan Documents

व्यक्तिगत मामले:

दस्तावेजवेतनभोगीस्व नियोजित
कार्यालय / व्यवसाय प्रमाणनहींटेलीफोन बिल / बिजली बिल / दुकान और स्थापना अधिनियम प्रमाण पत्र / एसएसआई या एमएसएमई पंजीकरण प्रमाण पत्र / बिक्री कर या वैट प्रमाण पत्र / वर्तमान खाता विवरण / अन्य उपयोगिता बिल के साथ पंजीकृत पट्टा
आय प्रमाणनवीनतम वेतन पर्ची.
नवीनतम प्रपत्र 16.
नवीनतम आईटीआर
बैंक स्टेटमेंटनवीनतम 3 महीने का बैंक विवरणनवीनतम 3 महीने का बैंक विवरण
आयु प्रमाणपैन/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/जन्म प्रमाण पत्रपैन/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/जन्म प्रमाण पत्र
साइन वेरिफिकेशन प्रूफपैन/पासपोर्ट/बैंकर्स सत्यापनपैन/पासपोर्ट/बैंकर्स सत्यापन
रोजगार / व्यवसाय निरंतरता प्रमाणनियुक्ति पत्र की प्रति / वेतन पर्ची पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि / फॉर्म 16 का आईटीआर / कार्य अनुभव प्रमाण पत्र / राहत पत्रदुकान और स्थापना अधिनियम प्रमाणपत्र / एसएसआई या एमएसएमई पंजीकरण प्रमाणपत्र / बिक्री कर या वैट प्रमाणपत्र / वर्तमान खाता विवरण

गैर-व्यक्तिगत मामले:

डॉक्यूमेंटपार्टनरशिप फर्म/ट्रस्ट/सोसाइटीप्राइवेट लिमिटेड / लिमिटेड कंपनियां
कार्यालय / व्यवसाय प्रमाणनहींनहीं
आय प्रमाणनवीनतम 1 वर्ष के लिए लेखापरीक्षित बैलेंस शीट / पी एंड एल खाता और आईटीआर, और क्रेडिट विवेक के अनुसार कोई अन्य दस्तावेजनवीनतम 1 वर्ष के लिए लेखापरीक्षित बैलेंस शीट / पी एंड एल खाता और आईटीआर, और क्रेडिट विवेक के अनुसार कोई अन्य दस्तावेज
बैंक स्टेटमेंटनवीनतम 3 महीने का बैंक विवरणनवीनतम 3 महीने का बैंक विवरण
आयु प्रमाणनहींनहीं
साइन वेरिफिकेशन प्रूफनहींनहीं
रोजगार / व्यवसाय निरंतरता प्रमाणदुकान और स्थापना अधिनियम प्रमाणपत्र / एसएसआई या एमएसएमई पंजीकरण प्रमाणपत्र / बिक्री कर या वैट प्रमाणपत्र / वर्तमान खाता विवरणदुकान और स्थापना अधिनियम प्रमाणपत्र / एसएसआई या एमएसएमई पंजीकरण प्रमाणपत्र / बिक्री कर या वैट प्रमाणपत्र / वर्तमान खाता विवरण
अतिरिक्त डॉक्यूमेंटसभी भागीदारों द्वारा पैन कार्ड/प्राधिकरण पत्र और ट्रस्ट/सोसाइटी के लिए बोर्ड का संकल्पलिमिटेड कंपनी के लिए निदेशकों और शेयरहोल्डिंग पैटर / पैन कार्ड / बोर्ड संकल्प / व्यवसाय शुरू करने का प्रमाण पत्र की सूची

एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप इस ऋण की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दो प्रकार से आवेदन कर सकते है. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से या एक्सिस मोबाइल ऐप से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या Axis Bank Customer care number 18004197878 पर कॉल करके भी आवेदन कर सकते है.

आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

Axis Bank Two Wheeler Loan Online apply

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.

axis bank website
  • वेबसाइट के होम पेज पर लोन के आप्शन में टू व्हीलर लोन के आप्शन पर क्लिक करें.
  • आपके सामने लोन की दोनों योजनायें आ जाएगी.
  • आप जिस ऋण के लिए आवेदन करना चाहते है उसके सामने Apply Online के आप्शन पर क्लिक करें.
  • Axis bank two wheeler loan application form आपके सामने ओपन हो जायेगा.
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट कर दें.
  • इसके बाद बैंक के प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने नजदीकी Axis Bank की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक प्रतिनिधि से सम्पर्क करे जो आपको टू व्हीलर लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • आपको एक फॉर्म भरना है जिसके साथ दस्तावेज अटेच करने है.
  • और इस फॉर्म को बैंक में जमा करवा देना है.
  • इस प्रकार से आपका ऑफलाइन आवेदन हो जायेगा.

Axis Bank Bike Loan Fees and Charges

प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 2.5%
दस्तावेज़ीकरण शुल्क500 रूपये
चेक बाउंस/ईएमआई रिटर्न शुल्क339 रूपये
चेक/इंस्ट्रूमेंट स्वैप शुल्क500 रूपये
डुप्लीकेट स्टेटमेंट जारी करने का शुल्क250 रूपये
डुप्लीकेट चुकौती अनुसूची जारी करने का शुल्क250 रूपये
डुप्लीकेट नो ड्यूज़ सर्टिफिकेट / एनओसी50 रूपये
दंडात्मक ब्याज2% pm
आंशिक भुगतान शुल्कआंशिक भुगतान राशि का 5%
फोर क्लोजर शुल्कबकाया मूलधन का 5%
स्टाम्प शुल्कवास्तविक पर
क्रेडिट रिपोर्ट जारी करना50 रूपये
पीडीडी संग्रह शुल्क200 रूपये
कानूनी, कब्ज़े या आकस्मिक शुल्कवास्तविक पर
लोन कैंसिलेशन / री-बुकिंग शुल्क550 रूपये
ऋण समझौते / दस्तावेजों की फोटोकॉपी के लिए जारी करने का शुल्क250 रूपये

Customer Care Number

  • Toll Free Number: 1800 419 7878

Conclusion

इस आर्टिकल में आपने Axis Bank Bike Loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है. कोई भी व्यक्ति इस लोन के साथ जुड़कर अपने बाइक के सपने को पूरा कर सकता है. अगर आपको ऋण में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

1 thought on “एक्सिस बैंक बाइक लोन कैसे लें?: Axis Bank Two Wheeler Loan”

Leave a Comment