How to Get Agriculture loan: अगर आप एक किसान है या फिर खेती से जुड़े हुए है तो आपको एग्रीकल्चर लोन जिसे कृषि लोन भी कहते है के बारे में जरुर जानना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको एग्रीकल्चर लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जिसे कृषि लोन (Krishi Loan) या क्रॉप लोन (Crop Loan) भी आप कह सकते है.
यह लोन उन लोगो के लिए बहुत फायदेमंद है जो कृषि का कार्य करते है. कोई भी व्यक्ति जो एग्रीकल्चर लोन का लाभ लेना चाहता है वह इस लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकता है.
इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की एग्रीकल्चर लोन क्या है, इस लोन की interest rate, eligibility, documents क्या है और किस प्रकार से हम इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.
Agriculture Loan in Hindi
भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहाँ के अधिकांश लोग अपना जीवन व्यापन करने के लिए कृषि पर निर्भर है. सरकार किसानो और कृषि कार्यो से जुड़े लोगो के लिए अनेक प्रकार की योजना लेकर आ रही है. देश के बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनियां (NBFC) कृषि क्षेत्र को विकसति करने के लिए Agriculture Loan प्रदान करती है.
कृषि से जुड़े किसी भी प्रकार के खर्चे जैसे की कृषि भूमि खरीदने, कृषि से जुड़े उपकरण खरीदने या उन्हें अपग्रेड करने, सिंचाई चैनलों का निर्माण, अनाज भंडारण शेड बनाने आदि के लिए आप कृषि लोन ले सकते है. बैंक हो या वित्तीय कम्पनी लोन देने से पहले ग्राहक का CIBIL Score चेक करते है.
अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है और आप ऋणदाता के एग्रीकल्चर लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप ऋणदाता की आकर्षक Agriculture Loan interest rate का लाभ ले सकते है. कुछ ऋणदाता एग्रीकल्चर लोन सब्सिडी प्रदान करते है. कृषि लोन Secured & Unsecured loan दोनों प्रकार का हो सकता है.
किसान लोन के लिए आप ऋणदाता की नजदीकी शाखा में जाकर ऑफलाइन आवेदन या ऋणदाता की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कृषि लोन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कृषि लोन कई प्रकार के होते है.
भारत सरकार के द्वारा कई प्रकार की कृषि लोन योजना भी चलाई जा रही है जिनके तहत कभी कभ सरकार कृषि लोन माफ भी कर देती है।
Agriculture Loan Highlight
लोन का नाम | एग्रीकल्चर लोन कैसे ले? |
ऋणदाता | बैंक और NBFC |
ब्याज दर | अलग अलग बैंक और NBFC में अलग अलग |
ऋण की राशी | अलग अलग बैंक और NBFC में अलग अलग |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
एग्रीकल्चर लोन के प्रकार
ग्राहकों की जरूरत और सुविधा के अनुसार ऋणदाता कई प्रकार के कृषि लोन प्रदान करते है जिनके बारे में यहाँ पर विस्तार से जानकारी दी गई है.
लोन के ये सभी प्रकार और भी हो सकते है जिनके बारे में आप बैंक से जानकारी ले सकते है. कुछ सामान्य कृषि लोन के प्रकार निम्न है:
- फसल ऋण (Crop Loan)
- कृषि यंत्रीकरण लोन (Agricultural Mechanization Loan)
- एग्रीकल्चर टर्म लोन (Agriculture Term Loan)
- सोलर पंप सेट लोन (Solar Pump Set Loan)
- बागवानी ऋण (Horticulture Loan)
- संबद्ध कृषि गतिविधियों के लिए लोन (Loan for allied agriculture activities)
- कृषि गोल्ड लोन (Krishi Gold Loan)
- वानिकी ऋण (Forestry loan)
- कृषि कार्यशील पूंजी ऋण (Agricultural Working Capital Loan)
फसल ऋण :
यह लोन किसानो को खेतो में उगाई जाने वाली फसलो, फसलो के बाद होने वाली गतिविधिओं, कृषि उपकरणों के रखरखाव में होने वाले खर्चो की पूर्ति के लिए दिया जाता है. इस लोन को खुदरा कृषि ऋण (Retail Agri Loans) के नाम से भी जाना जाता है जो की किसानो को उनकी अल्पकालिक खर्चों की पूर्ति के लिए उन्हें दिया जाता है.
इस लोन के तहत किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) दिया जाता है जिनकी मदद से किसान अपने खेत से जुडी आवश्यक चीजों को आसानी से खरीद सकता है.
कृषि यंत्रीकरण लोन (Agricultural Mechanization Loan) :
जैसा की नाम से ही पता चलता है, यह ऋण किसानो को तब दिया जाता है जब किसान अपनी खेती से जुड़े उपकरणों को खरीदता है या फिर पुराने उपकरणों को अपग्रेड करता है. अगर आप न्यू ट्रैक्टर खरीदना चाहते है या फिर अपने पुराने ट्रैक्टर को सही करवाना चाहते है तो आप इस एग्रीकल्चर लोन के साथ जुड़ सकते है.
इसके अलावा आप कृषि से जुड़े सिंचाई करने वाले उपकरण, कंबाइन हार्वेस्टर आदि के लिए यह Agriculture loan ले सकते है.
एग्रीकल्चर टर्म लोन (Agriculture Term Loan) :
किसानो को अगर बड़े खर्चो वाले उपकरण या खेती से जुड़े सामान खरीदने है तो वे इस लोन का लाभ ले सकते है. यह यह किसानो की बड़ी जरुरतो को पूरा करता है. Agriculture Term Loan का भुगतान किसान आसानी से EMI के माध्यम से कर सकते है. यह लोन एक Long Term loan के तहत आता है.
सोलर पंप सेट लोन (Solar Pump Set Loan) :
यह लोन किसानो को छोटी कृषि सिंचाई योजना के लिए दिया जाता है. इस लोन के तहत किसान फोटोवोल्टिक पंपिंग सिस्टम खरीद सकते है जिससे वे अपने खेतो में आसानी से सिंचाई कर सकते है. आमतौर पर किसानो को यह ऋण 10 वर्ष की लोन अवधि (Loan tenure) तक दिया जाता है.
बागवानी ऋण (Horticulture Loan) :
किसान अगर सब्जी, फूलो आदि के लिए बागवानी करना चाहता है और उसके पास अगर पैसे नहीं है तो वह इस स्थिति में बागवानी लोन का लाभ ले सकता है. इस लोन का लाभ किसान बागवानी गतिविधियों से संबंधित सभी प्रकार के खर्चो की पूर्ति के लिए कर सकता है.
इस कृषि लोन के तहत अन्य बागवानी खर्चे जैसे की जंगली पेड़ों की सफाई करना, पेड़ लगाना, चारदीवारी करना आदि भी सामिल है.
संबद्ध कृषि गतिविधियों के लिए लोन (Loan for allied agriculture activities) :
अगर किसानो को कृषि से जुड़े किसी भी प्रकार के खर्चो के लिए पैसो की जरूरत है तो वह इस प्रकार के Agriculture loan का लाभ ले सकता है.
कृषि गोल्ड लोन (Krishi Gold Loan) :
जब किसान अपने सोने को गिरवी रखकर लोन लेता है तो वह गोल्ड लोन होता है. गोल्ड लोन के तहत मिलने वाली ऋण राशी का उपयोग किसान अपने खेत से जुड़े किसी भी खर्चे जैसे की सिंचाई उपकरण, खेती से जुड़े उपकरण, फसल आदि की पूर्ति के लिए कर सकता है.
गोल्ड लोन एक Secured loan की श्रेणी में आता है इसलिए यह लोन लेने के लिए आपको कम ब्याज देना हो सकता है.
वानिकी ऋण (Forestry loan) :
अगर आप पेड़ो पर उगने वाली फसलो को उगाने के क्षेत्र में है तो आप इस कृषि लोन (Krishi Loan) का लाभ ले सकते है. इसके अलावा आप यह लोन बंजर भूमि को कृषि भूमि में बदलने के लिए, सिंचाई चैनल स्थापित करने, जंगली पेड़ों को साफ करने के लिए ले सकते है.
कृषि कार्यशील पूंजी ऋण (Agricultural Working Capital Loan) :
यह कृषि लोन किसानो को बड़ी कार्यशील पूंजी की जरुरतो को पूरा करने के लिए दिया जाता है. यह लोन KCC और दीर्घकालिक पूंजी लोन के बीच होते है. एक निश्चित समय अवधि इ आप इस लोन का भुगतान EMI के माध्यम से कर सकते है.
Agriculture loan Interest rate 2024
एग्रीकल्चर लोन के लिए आवेदन करने से पहले हमे उसकी ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना बहुत जरुरी है. प्रतेक बैंक और वित्तीय कम्पनी की ब्याज दर अलग अलग प्रकार से हो सकती है. एग्रीकल्चर लोन इंटरेस्ट रेट कई कारको पर निर्भर करती है जैसे की आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री, सिबिल स्कोर, आय, आयु, रोजगार की स्थिति आदि.
अगर आप ऋणदाता के मोजुदा ग्राहक है और आपके पास एक अच्छा रोजगार है या फिर आप ऋण का भुगतान समय पर कर सकते है तो आप ऋणदाता की आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकते है. कृषि लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको विभिन ऋणदाता के Crop Loan Interest Rate के बीच तुलना करनी चाहिए जिससे आप सबसे सस्ता लोन की तलाश कर सकते है.
कृषि लोन का उद्देश्य
आप अपनी कृषि से जुड़े किसी भी खर्चे की पूर्ति के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है. निचे कुछ सामान्य जरुरतो को दिखाया गया है जिसके लिए आप लोन ले सकते है:
- कृषि से जुड़े उपकरण खरीदने और अपग्रेड करने के लिए.
- सिंचाई उपकरण खरीदने और अपग्रेड करने के लिए.
- डेयरी इकाइयों की स्थापना करने के लिए.
- बागवानी करने के लिए.
- कार्यशील पूंजी की जरुरतो को पूरा करने के लिए.
- अधिक खर्चे वाले उपकरण खरीदने के लिए.
- जमीन की खरीद करने के लिए.
- छोटी कुक्कुट इकाइयों की स्थापना करने के लिए.
- मछली पालन के लिए.
- मौषम के अनुसार जरुरतो को पूरा करने के लिए.
एग्रीकल्चर लोन के लाभ और विशेषताएं
- कोई भी व्यक्ति जिसे कृषि से जुड़े हुए खर्चो की पूर्ति के लिए लोन की जरूरत है वह कृषि लोन (Krishi Loan) ले सकता है.
- भारत में अनेक बैंक और वित्तीय कम्पनी है जो ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरो पर लोन प्रदान कर रही है.
- ग्राहकी जरुरतो को देखते हुए ऋणदाता कई प्रकार के कृषि लोन प्रदान करते है.
- आकर्षक ब्याज दरें.
- न्यूनतम और सरलतम डॉक्यूमेंट के साथ लोन का लाभ.
- तेज प्रोसेसिंग के साथ ऋण का लाभ.
- आप अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों ऋण अवधि के लिए ऋण का लाभ ले सकते है.
- कोई हिडन चार्ज नहीं.
- आप लोन के लिए कृषि लोन ऑनलाइन अप्लाई और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अप्लाई कर सकते है.
- कृषि लोन कितना मिलता है – यह अलग अलग ऋणदाता पर निर्भर करता है.
Agriculture loan Eligibility
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए.
- ग्राहक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
- आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बहुत अच्छी होनी चाहिए.
- आवेदक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.
- आवेदक संपत्ति का मालिक होना चाहिए.
- अन्य पात्रता
Agriculture loan Documents required
- पहचान प्रमाण : पैन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / आधार कार्ड / राशन कार्ड आदि.
- पता प्रमाण : उपयोगिता बिल (बिजली / पानी के बिल), वोटर आईडी, आधार कार्ड आदि.
- विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र
- आय प्रमाण: बैंक विवरण, आईटीआर आदि.
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- केवाईसी दस्तावेज
- भूमि/संपत्ति दस्तावेज
- अन्य डॉक्यूमेंट
कृषि लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऋणदाता की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Loans के आप्शन में Agriculture Loan के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एग्रीकल्चर लोन से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
- आपको यह जानकारी सही सही पढ़ लेनी है.
- आवेदन करने के लिए आपको Apply Now/Apply Online के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
- इसमें मांगी गई जानकारी आपको दर्ज करनी है और फॉर्म को सबमिट कर देना है.
- आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक या वित्तीय कम्पनी के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.
- अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.
कृषि लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक या NBFC की शाखा में जाना होगा.
- शाखा में जाकर बैंक के अधिकारी से सम्पर्क करना होगा जो आपको कृषि लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
- फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
- आपको आपकी पात्रता के बारे में जानकारी प्रदान करेगा की आप कितने रूपये तक के ऋण के लिए पात्र है.
- आपको फॉर्म भरना होगा और उसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके इसे वहीँ पर जमा करवा देना है.
- इस प्रकार से आपका आवेदन हो जायेगा.
Agriculture Loan EMI Calculator
एग्रीकल्चर लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त देनी होगी. आप ऋणदाता की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एग्रीकल्चर लोन ईएमआई कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है.
कृषि लोन की EMI ऋण की राशी, ब्याज दर और लोन अवधि जैसे कारको पर निर्भर करती है. आप विभिन कृषि लोन की EMI के बीच तुलना करके सबसे सस्ते लोन की तलाश कर सकते है.
कृषि लोन कितना मिलता है?
बहुत से ग्राहकों के मन में यह सवाल होता है की कृषि लोन कितना मिलता है? कृषि लोन के तहत दी जाने वाली ऋण राशी ग्राहक की प्रोफाइल पर ऋणदाता पर निर्भर करती है. अलग अलग बैंक और वित्तीय कम्पनी में ऋण की राशी अलग अलग प्रकार से है.
आप ऋणदाता की ऑफिसियल वेबसाइट से या नजदीकी शाखा में जाकर आप यह पता कर सकते है की आप कितने रूपये तक का ऋण ले सकते है. इसके अलावा आप ऋणदाता के लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते है.
आपको केवल उतने ही ऋण के लिए आवेदन करना चाहिए जितने की आपको जरूरत है. अगर आप अधिक ऋण के लिए आवेदन कर देते है और आप समय पर उसका भुगतान नहीं कर पाते है तो आपको परेशानिओं का सामना करना पड़ सकता है.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको Agriculture Loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. अगर आपको कृषि लोन यानि की क्रॉप लोन की जानकारी अच्छी लगी है तो आप इस आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर कर सकते है.
अगर आपको इस लोन के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप ऋणदाता के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है या फिर आप हमे कमेंट में लिख सकते है।
FAQs
कृषि से जुड़े सभी प्रकार के खर्चो की पूर्ति के लिए जब आप लोन लेते है तो वह कृषि लोन या एग्रीकल्चर लोन कहलाता है.
ग्राहकों की सुविधा और जरुरतो को देखते हुए ऋणदाता कई प्रकार के कृषि लोन प्रदान करते है जिनके बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में जानकारी दी गई है.
कोई भी व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
अलग अलग बैंक और वित्तीय कम्पनी में ब्याज दर अलग अलग प्रकार से है. आप ऋणदाता के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके इसकी जानकारी ले सकते है.
आप विभिन एग्रीकल्चर लोन के बीच तुलना करके सबसे अच्छे लोन की तलाश कर सकते है.