आईसीआईसीआई बैंक बाइक लोन : ICICI Bank Two Wheeler loan

ICICI Bank Two Wheeler loan : इस आर्टिकल में आप ICICI Bank Bike loan के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. अगर आप अपने सपने की बाइक खरीदना चाहते है और आपके पास पैसो की कमी है तो आप आईसीआईसीआई बैंक टू व्हीलर लोन के साथ जुड़ सकते है.

Two Wheeler loan के लिए अप्लाई करने से पहले आपको Bike loan के बारे में पूरी जानकारी होना जरुरी है. अनेक बैंक और वित्तीय संस्थानों की तरह ICICI Bank ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरो के साथ लोन प्रदान करने की सुविधा प्रदान करता है.

आईसीआईसीआई बाइक लोन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहे।

ICICI Bank Two Wheeler loan in Hindi

जब हम अपने सपने की बाइक खरीदने के लिए लोन लेते है तो वह बाइक लोन या टू व्हीलर लोन होता है. बाइक लोन Secured & Unsecured loan दोनों प्रकार का होता है. ICICI 2 Wheeler loan के लिए अप्लाई करने के लिए आपका CIBIL Score अच्छा होना चाहिए.

अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप बैंक की आकर्षक Bike loan interest rate के साथ लोन का लाभ ले सकते है. ICICI Two Wheeler loan के तहत आप अपनी बाइक की कीमत का 100% तक ऋण प्राप्त कर सकते है.

ICICI Bank के बाइक लोन के लिए आप बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. अपने सरल भुगतान के लिए आप अपने मन से चुकोती अवधि और EMI को सेलेक्ट कर सकते है.

आप ICICI Bank Two Wheeler Loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की ईएमआई की गणना कर सकते है ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी।

ICICI Bank Two Wheeler loan Highlight

ऋण का नामआईसीआईसीआई बैंक टू व्हीलर लोन 2024
ऋणदाताICICI Bank
लोन राशी (Loan amount)बाइक की कीमत का पूरा 100% तक
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशि का 2.5% तक
ब्याज दरन्यूनतम – 10.25%
अधिकतम – 26.10%
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
लोन अवधि (loan tenure)12 से 48 महीने
ऑफिसियल वेबसाइटwww.icicibank.com

ICICI Bank Two Wheeler loan Interest Rate 2024

वर्तमान समय में आईसीआईसीआई बाइक लोन इंटरेस्ट रेट न्यूनतम 10.25% और अधिकतम 26.10% प्रतिवर्ष है. बैंक आकर्षक ब्याज दरो पर ग्राहकों को लोन प्रदान करता है. ICICI Bike loan की ब्याज दर के बारे में अधिक जानकारी के लिए बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर सम्पर्क करे या ICICI Bank Customer Care Number पर आप सम्पर्क कर सकते है.

आईसीआईसीआई बैंक टू व्हीलर लोन के लाभ और विशेषताएं

  • आप अपनी मनपसंदीदा बाइक खरीदने के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है.
  • आईसीआईसीआई बाइक लोन की ब्याज दर आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर करती है जो भिन्न हो सकती है. ब्याज दर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शाखा में या कस्टमर केयर पर सम्पर्क कर सकते है.
  • ऑनलाइन अप्लाई करके आप कुछ ही समय में ICICI Instant Two Wheeler Loan प्राप्त कर सकते है.
  • जो बैंक के pre-approved ग्राहक है वे अपने आवेदन पर 1500 रूपये तक के फ़्लैट प्रोसेसिंग शुल्क का लाभ उठा सकते है.
  • ICICI Bank के पास एक विशेष Pre-approved Two wheeler Loan offers भी है जिसके तहत आप अधिकतम 3 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • ये pre-approved Two wheeler Loan offers केवल उन ग्राहकों के लिए है जिनक बैंक खाता इस बैंक में है. इस प्रकार के ग्राहकों को उनके प्रोफाइल के आधार पर ऋण प्रदान किया जाता है.
  • सरल दस्तावेजीकरण.
  • तत्काल दोपहिया ऋण के तहत स्वीकृति पत्र 10 दिनों की अवधि के लिए वैध है, जिसके दौरान आप Disbursement का लाभ ले सकते है.

ICICI 2 Wheeler loan Eligibility

  • कोई भी वेतनभोगी और स्व-नियोजित पेशेवर ऋण के लिए आवेदन कर सकता है.
  • लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • लोन लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा जो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रकार से कर सकते है.

ICICI Bank 2 Wheeler loan Documents Required

वेतनभोगीस्व-नियोजित पेशेवर
आवेदन फॉर्मआवेदन फॉर्म
केवाईसी:-
फोटोफोटो
पहचान प्रमाणपहचान प्रमाण
निवास प्रमाण पत्रनिवास प्रमाण पत्र
आयु प्रमाणआयु प्रमाण
बैंक विवरणबैंक विवरण
हस्ताक्षर जांचहस्ताक्षर जांच
आय प्रमाण:-
नवीनतम वेतन पर्ची / फॉर्म 16नवीनतम वेतन पर्ची / फॉर्म 16
नवीनतम एक वर्ष के लिए आयकर रिटर्न (ITR)नवीनतम एक वर्ष के लिए आयकर रिटर्न (ITR)
अन्य दस्तावेज़ीकरण:-
व्यापार स्थिरता प्रमाण / स्वामित्व प्रमाणव्यापार स्थिरता प्रमाण / स्वामित्व प्रमाण
रोजगार स्थिरता प्रमाणरोजगार स्थिरता प्रमाण

ICICI Bank 2 Wheeler loan apply online कैसे करें?

ICICI 2 Wheeler loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर Loans के आप्शन में टू व्हीलर लोन के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने बाइक लोन से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी जो आपको सही सही पढ़ लेनी है.
  • आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको कुछ जरुरी विवरण दर्ज करना है और सबमिट पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

बाइक लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • इसके लिए आपको अपने नजदीकी ICICI Bank की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको 2 Wheeler loan के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई होंगे.
  • आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके इसे वहीँ बैंक में जमा करवा देना है.
  • अगर आपका ऋण अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

ICICI Bank Two Wheeler Loan Status Check कैसे करे?

  • आपको सबसे पहले ICICI Bank Internet banking के लिए बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है.
  • यूजर नाम और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना है.
  • लॉग इन होने के बाद आप अपने खाते में अपना स्टेटस चेक कर सकते है.

ICICI Bank Two Wheeler Loan Statement कैसे प्राप्त करे?

आपके Loan Statement के अन्दर आपके लोन से जुडी सारी जानकारी होती है. जैसे की आपका बकाया मूलधन, ब्याज दर, लोन अवधि, EMI आदि. आप यह ऑनलाइन और ऑफलाइन चेक कर सकते है और ऑनलाइन अपना Loan Statement डाउनलोड कर सकते है.

ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा और लॉग इन करना होगा. ऑफलाइन चेक करने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर सम्पर्क कर सकते है.

Two Wheeler Loan Fees and Charges

शुल्क का विवरणशुल्क राशि
गैर-वापसी योग्य ऋण प्रसंस्करण शुल्क:
गैर-प्रीमियम/प्रीमियम वाहन
ऋण राशि का 2.5% तक
गैर-वापसी योग्य ऋण प्रसंस्करण शुल्क:
सुपर प्रीमियम वाहन
ऋण राशि का 1% तक
दस्तावेज़ीकरण शुल्कसामान्य बाइक: ऋण राशि का 2.25%
सुपर बाइक: ऋण राशि का 1.5%
पंजीकरण प्रमाणपत्र संग्रह शुल्क499 रूपये
स्टाम्प शुल्कवर्तमान
पार्ट प्रीपेमेंट विकल्पऋण के आंशिक पूर्व भुगतान की अनुमति नहीं है
पूर्ण पूर्व भुगतान शुल्कबकाया मूलधन पर 5%
ऋणों के देर से भुगतान के लिए शुल्कबकाया किश्त पर 2% प्रति माह
स्वैप शुल्क500 रूपये प्रति लेनदेन
बाउंस शुल्क400 रूपये प्रति लेनदेन
डुप्लीकेट पुनर्भुगतान/परिशोधन अनुसूची शुल्क500 रूपये प्रति शेड्यूल
खाता शुल्क का विवरण200 रूपये प्रति स्टेटमेंट
पूर्व भुगतान विवरण शुल्क100 रूपये प्रति स्टेटमेंट
डुप्लीकेट अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी)/अदेय प्रमाणपत्र (एनडीसी) प्रभार500 रूपये प्रति एनओसी/एनडीसी
एनओसी शुल्क का पुनर्वैधीकरण500 रूपये प्रति एनओसी
ऋण रद्दीकरण शुल्क2,000 रूपये प्रति ऋण
सूचना उपयोगिता शुल्क (केवल कॉर्पोरेट मामलों के लिए)300 रूपये
शाखाओं में ईएमआई देय राशि के पुनर्भुगतान के लिए नकद लेनदेन शुल्क100 रूपये

आईसीआईसीआई बैंक बाइक ऋण लॉगिन कैसे करे?

  • लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • होम पेज Login के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करे और लॉग इन करे.

Customer Care Number

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको ICICI Bank Two Wheeler loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति अपने बाइक के सपने को पूरा करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक टू व्हीलर लोन का लाभ ले सकता है.

अगर आपको इस ऋण में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

FAQs

में आईसीआईसीआई बैंक से कितना बाइक लोन प्राप्त कर सकता हूँ?

आप अपने वाहन की कीमत का पूरा 100% प्राप्त कर सकते है.

आईसीआईसीआई बैंक टू व्हीलर लोन के लिए ब्याज दर क्या है?

इस लोन की ब्याज दर प्रतिवर्ष 10.25% से 26.10% तक हो सकती है.

इस ऋण के लिए प्रोसेसिंग शुल्क क्या है?

ऋण राशी का 2.5% तक.

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana