आईडीएफसी बैंक बाइक लोन : IDFC Two Wheeler loan

IDFC Two Wheeler loan: इस आर्टिकल में आप IDFC Bank के बाइक लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. अगर आपका सपना बाइक खरीदने का है और आपके पास पैसो की कमी है तो आप IDFC Bank के Two Wheeler Loan के साथ जुड़ सकते है.

बाइक लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की Bike loan क्या होता है ताकि आपको आगे चलकर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. आईडीएफसी बैंक आकर्षक ब्याज दरो पर ग्राहकों को बाइक लोन की सुविधा प्रदान कर रहा है।

IDFC Two Wheeler loan in Hindi

बाइक लोन Secured & Unsecured loan दोनों प्रकार का होता है. अनसिक्योर्ड बाइक लोन लेने के लिए आपको कोई संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or Security) नहीं देनी होती है लेकिन सिक्योर्ड बाइक लोन लेने के लिए आपको संपार्श्विक या सुरक्षा देनी होती है.

अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है तो आप बैंक की आकर्षक Bike loan interest rate के साथ लोन का लाभ ले सकते है. IDFC Bank के Two Wheeler Loan के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.

वर्तमान समय में आईडीएफसी टू व्हीलर लोन की ब्याज दर 8.5% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. अपने लोन लेने की योजना बनाने के लिए Two Wheeler Loan EMI Calculator की मदद से अपने ऋण की गणना करे जो आपको ऋण राशी लेने में मदद करेगा.

IDFC Two Wheeler loan Highlight

ऋण का नामआईडीएफसी बैंक टू व्हीलर लोन 2024
ऋणदाता IDFC Bank
लोन की राशीबाइक की कीमत का 95% तक
interest rate8.5% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि (loan tenure)5 वर्ष तक
प्रोसेसिंग फीसकुल राशि का 5% तक
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.idfcfirstbank.com

IDFC Two Wheeler Loan Rate of Interest 2024

इस बाइक लोन की ब्याज दर 8.5% प्रतिवर्ष से शुरू होती है जो आपके ऋण की राशी के अनुसार भिन्न हो सकती है.

किसी भी ऋणदाता के बाइक लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको उस लोन की ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है. बाइक लोन Interest rate आपके लोन की EMI में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

आईडीएफसी बैंक टू व्हीलर लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी व्यक्ति IDFC First Bank के बाइक लोन के साथ जुड़कर अपने बाइक के सपने को पूरा कर सकता है.
  • आप बाइक की कीमत का 95% तक ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • आप इस लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.
  • आप IDFC Bank EASY-BUY EMI Card से यह लोन प्राप्त कर सकते है.
  • नए केवाईसी की आवश्यकता नहीं.
  • नए पुनर्भुगतान आदेश की आवश्यकता नहीं है.
  • आवेदक अपनी पात्रता के आधार पर 6 लाख रूपये तक का pre-approved लोन प्राप्त कर सकते है.
  • आप 5 वर्ष की लोन अवधि (loan tenure) के लिए यह लोन ले सकते है.
  • बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन अपनी पात्रता की जाँच कर सकते है जिससे आपको यह पता लग सकता है की आप कितने ऋण के लिए आवेदन कर सकते है.
  • आप समान मासिक किश्तों (EMI) के माध्यम से अपने ऋण का भुगतान कर सकते है.
  • बैंक के मोबाइल ऐप या वेबसाइट के माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
  • आप अपने लोन का पूर्व-भुगतान कर सकते है लेकिन आंशिक भुगतान की अनुमति नहीं है.

IDFC First Bank 2 Wheeler loan Eligibility

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए.
  • आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • सह-आवेदक जोड़ने पर आपकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • अन्य पात्रता

IDFC Bank Bike Loan Documents Required

डॉक्यूमेंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी IDFC बैंक की शाखा में जाकर भी सम्पर्क कर सकते है:

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो.
  • पते का प्रमाण / पहचान प्रमाण: पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी.
  • पहचान का प्रमाण
  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म
  • अन्य डॉक्यूमेंट

IDFC Two Wheeler loan Apply Online कैसे करें?

IDFC Bank Two Wheeler Loan website
  • वेबसाइट पर आने के बाद Loans के आप्शन में टू व्हीलर लोन के आप्शन पर क्लिक करे.
  • बाइक लोन से जुडी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
  • यह पूरी जानकारी आपको पढ़ लेनी है.
  • आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अपने मोबाइल नंबर की मदद से वेरिफिकेशन करे.
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको कुछ जरुरी विवरण दर्ज करना है.
  • और फॉर्म को सबमिट करना है.
  • इसके बाद बैंक के प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करेगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी IDFC Bank की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक प्रतिनिधि से सम्पर्क करे जो आपको बाइक लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसके साथ जरुरी डॉक्यूमेंट अटेच करने है और बैंक की कुछ प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
  • इसके बाद फॉर्म को बैंक में जमा करवा देना है.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

IDFC Two Wheeler Loan Status Check कैसे करे?

अगर आपने इस लोन के लिए आवेदन किया है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है. ऑफलाइन आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर चेक कर सकते है और बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है.

इसके अलावा आप IDFC बैंक के मोबाइल एप की मदद से भी अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है.

IDFC 2 Wheeler loan Fees and Charges

ईएमआई बाउंस शुल्क400 रुपये
देर से भुगतान/दंड शुल्क/डिफ़ॉल्ट ब्याजबकाया ईएमआई का 2% प्रति माह या 300 रुपये जो भी अधिक हो
चेक स्वैप शुल्क500 रुपये
कैंसिलेशन और रीबुकिंग शुल्क1000 रुपये
फोरक्लोज़र/पूर्व भुगतान शुल्क5%
ऋण पुनर्निर्धारण शुल्कनहीं
डुप्लिकेट अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने का शुल्क500 रुपये
भौतिक चुकौती अनुसूची500 रुपये
खाते का भौतिक विवरण500 रुपये
दस्तावेज़ पुनर्प्राप्ति शुल्क500 रुपये
स्टांपिंग प्रभारवास्तविक के अनुसार
प्रोसेसिंग फीसकुल राशि का 4% तक
दस्तावेजों की सूचीनहीं
आंशिक भुगतान शुल्कआंशिक भुगतान की अनुमति नहीं है
प्रारंभिक धन जमा / आवेदन शुल्क (नहीं
आसान खरीद कार्ड प्रतिस्थापन शुल्क99 रुपये
ईबीसी और पुश कार्ड शुल्क499 रुपये
एडमिन फीस1200 रुपये तक
पीडीडी शुल्क1000 रुपये तक
अन्य शुल्क1000 रुपये तक
ईएमआई पिकअप/कलेक्शन शुल्क350 रुपये
प्री ईएमआई350 रुपये
सुरक्षा पोस्ट दिनांकित चेक छूट500 रुपये
कानूनी/संग्रह/कब्जा और आकस्मिक शुल्कवास्तविक के अनुसार
मूल्यांकन शुल्कवास्तविक के अनुसार

Customer Care Number

  • Customer Care Number: 1860 500 9900

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको IDFC Two Wheeler loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है. अगर आप चार पहिया वाहन खरीदने में असमर्थ है तो आप बाइक लोन के लिए आवेदन कर सकते है जिसमे IDFC Bank आपकी मदद करेगा.

अगर आपको लोन में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप आईडीएफसी कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

FAQs

आईडीएफसी में टू व्हीलर लोन पर ब्याज दर क्या है?

ब्याज दर 8.5% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

मैं अपने बाइक ऋण विवरण की जांच कैसे कर सकता हूं?

आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर अपना बाइक लोन स्टेटस चेक कर सकते है.

क्या मैं आईडीएफसी ईज़ी बाय कार्ड से बाइक खरीद सकता हूँ?

हाँ आप EASY-BUY EMI Card की मदद से बाइक खरीद सकते है.

में आईडीएफसी बैंक से कितना बाइक लोन ले सकता हूँ?

बाइक की कीमत का 95% तक.

2 thoughts on “आईडीएफसी बैंक बाइक लोन : IDFC Two Wheeler loan”

  1. Sir / mam,
    Mene aapki company se two wheeler loan liya h, mera loan amount 58500 hai,
    Apke executive ne mujhse 4300 rs processing fees liya hai, plz mujhe bataiye ki mujhse itna charge kyun liya gaya?

    Reply

Leave a Comment