यूनियन बैंक एजुकेशन लोन : Union Bank Education Loan

यूनियन बैंक एजुकेशन लोन : अगर आप एक स्टूडेंट है और आप Union Bank Education Loan लेना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है | कोई भी विधार्थी अपनी शिक्षा से जुडी जरुरतो को पूरा करने के लिए स्टूडेंट लोन ले सकता है |

अन्य बैंको और वित्तीय संस्थाओ की तरह Union Bank भी ग्राहकों को Education loan प्रदान करता है | इस लेख में हम विस्तार से जानेगे की यूनियन बैंक एजुकेशन लोन क्या है, इस लोन की Interest rate, eligibility, documents क्या है और किस प्रकार से हम Union Bank Student loan के लिए अप्लाई कर सकते है आदि, इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Union Bank Education Loan in Hindi

Union Bank Student loan की अधिकतम लोन अवधि 15 वर्ष तक है | लोन की राशी भी अलग अलग प्रकार से निर्धारति की गई है | महिलाओ छात्रा को Union Bank Education loan Interest Rate में 0.50% तक की छुट दी जाती है | आप Vidyalakshmi Education Loan Portal के माध्यम से भी इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

अगर आप यूनियन बैंक एजुकेशन लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो विधार्थी का लोन बहुत कम समय में अप्रूवल कर दिया जाता है |

आप भारत में या विदेश में किसी भी प्रकार का कोर्स, उच्च अध्यन कर रहे हो या अपनी शिक्षा से जुडी सभी जरुरतो को पूरा करने के लिए Union Bank of India Education loan के लिए अप्लाई कर सकते है | यूनियन बैंक एजुकेशन लोन की ब्याज दर 10.65% प्रति वर्ष से शुरू होती है | अलग अलग स्टूडेंट लोन योजना के लिए यह ब्याज दर (Interest rate) भी अलग अलग प्रकार से है |

Union Bank Education Loan Highlight

लोन का नामयूनियन बैंक एजुकेशन लोन 2024
ऋणदाता का नामUnion Bank of India
लाभार्थीविधार्थी
ब्याज दर10.65% प्रतिवर्ष से शुरू
उद्देश्यविधार्थियो को शिक्षा ऋण प्रदान करना
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.unionbankofindia.co.in

Union Bank Education Loan Interest Rate 2024

स्टूडेंट लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको Education loan interest rate के बारे में जानकारी होना जरुरी है | यूनियन बैंक एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट 10.65% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. बैंक कई प्रकार के एजुकेशन लोन प्रदान करता है. इन सब में लोन की ब्याज दर अलग अलग प्रकार से हो सकती है.

Education loan – Study in india/Abroad/NRI students

  • कोई भी विधार्थी जो इंडिया या इंडिया से बाहर विदेश में अध्यन करना चाहता है वह इस लोन का लाभ ले सकता है |
  • इस एजुकेशन लोन का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को भारत और विदेश में मान्यता प्राप्त संस्थान में उच्च / व्यावसायिक / तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय मदद प्रदान करना है |
  • लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आयु बाध्यता नहीं है |
  • आवेदक छात्र को अपने माता पिता को अनिवार्य रूप से सह-आवेदक (co-applicant) के रूप में सामिल करना होगा |
  • अगर विधार्थी विवाहित है तो वह अपनी पत्नी या सास ससुर को भी सह-आवेदक के रूप में सामिल कर सकता है |
  • इस लोन के तहत अधिकतम ऋण की राशी आवेदक के पात्रता मानदंडो के आधार पर निर्धारित की जाती है |
  • एनआरआई छात्रों के लिए अधिकतम ऋण की राशी 30 लाख रूपये है |
  • शिक्षा से जुड़े सभी खर्चे जैसे की फीस, रहने का खर्चा, आने जाने का खर्चा, उपकरण खरीदने आदि खर्चा इस Union Bank of India Education loan के तहत कवर किया जाता है |
  • अधिकतम 15 वर्ष की लोन अवधि के साथ यह लोन लिया जा सकता है |

भारत में अध्यन के लिए कवर किये गए कोर्स:

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा पाठ्यक्रम
  • तकनीकी/पेशेवर/प्रबंधन पाठ्यक्रम
  • पीएचडी पाठ्यक्रम

विदेश में अध्यन के लिए कवर किये गए कोर्स:

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों द्वारा दी जाने वाली स्नातक / स्नातकोत्तर डिग्री
  • सीआईएमए, लंदन, सीपीए, यूएसए और ऐसे अन्य संस्थानों द्वारा संचालित प्रमाणित डिग्री पाठ्यक्रम
  • पीएचडी पाठ्यक्रम
  • विदेश में डिप्लोमा पाठ्यक्रम शामिल नहीं हैं

Union Education Loan for ISB Students

  • इसके तहत आईएसबी में पीजीपीएम और कार्यकारी पाठ्यक्रमों (PGPM & Executive Courses at ISB) के तहत अध्यन करने पर यह लोन लिया जा सकता है |
  • छात्र इस लोन योजना के तहत अधिकतम 41 लाख रूपये तक की ऋण राशी प्राप्त कर सकता है |
  • आवेदक को माता पिता या पति पत्नी को सह-आवेदक या गारंटर के रूप में देना होगा |
  • विधार्थी अपनी फीस, ट्यूशन फीस, किताबे खरीदने, उपकरणों के खर्चो, रहने के खर्चो आदि की पूर्ति के लिए यह Union Bank Education Loan ले सकता है |
  • इस लोन की लोन अवधि अधिकतम 15 वर्ष है |
  • प्रोसेसिंग फीस: शुन्य |

Union Bank Education Loan Eligibility

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक भारत या विदेश में अध्यन करने के लिए यह लोन ले सकता है |
  • आयु की कोई बाध्यता नहीं है |
  • छात्र को सह आवेदन देना होता जो भारत का निवासी होना चाहिए |
  • उच्च/पेशेवर/तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्र इस लोन का लाभ ले सकता है |
  • एनआरआई छात्र के पास भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए और उसने केवल भारत में अध्ययन के लिए पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त किया हो |

Union Bank Education Loan Documents Required

  • पते का प्रमाण: पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या अन्य वेध दस्तावेज
  • पहचान प्रमाण: राशन कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल या अन्य वेध दस्तावेज
  • प्रवेश दस्तावेज
  • पेन कार्ड
  • पिछले 12 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदन करते समय मांगे गया अन्य दस्तावेज
  • शुल्क सरंचना और रहने के खर्च की पूरी सूचि |
  • दसवीं कक्षा या समकक्ष के लिए मार्कशीट
  • आय का प्रमाण |

Union Bank Education loan apply online कैसे करें?

Union Bank Education Loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर Products > Loans > Retail का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आन के बाद आपको Education loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • आपके सामने शिक्षा ऋण से जुडी सभी जानकारी आ जाएगी , यह जानकारी आपको पढ़ लेनी है |
  • आवेदन करने के लिए Apply loan online के आप्शन पर क्लिक करें |
  • आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करने और फॉर्म को सबमिट कर दें |
  • उसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया कोा आगे जारी किया जायेगा |

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Union Bank of India की शाखा में जाना होगा |
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा |
  • बैंक कर्मचारी आपको लोन से जुडी सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • फिर आपके दस्तावेज वेरीफाई किये जायेंगे |
  • आपको एक आवेदन फॉर्म दिया जायेगा जो सही सही भरना होगा |
  • आवेदन फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करके इसे वही बैंक में जमा करवा देना है |
  • इस प्रकार से आपका ऑफलाइन आवेदन हो जायेगा |

Customer care number

  • All india Toll Free number:1800222244/18002082244
  • Charged Numbers:08061817110
  • Dedicated number for NRI:+918061817110

निष्कर्ष

इस लेख में आपने Union Bank Education Loan के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है | कोई भी विधार्थी जो भारत में या विदेश में उच्च शिक्षा के लिए अध्यन करना चाहता है वह इस लोन का लाभ ले सकता है |

यूनियन बैंक एजुकेशन लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है | आवेदन करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में दी गई है |

FAQs

यूनियन बैंक में एजुकेशन लोन का ब्याज दर क्या है?

बैंक कई प्रकार के स्टूडेंट लोन प्रदान करता है जिनमे ब्याज दर अलग अलग प्रकार से है | यह ब्याज दर 10.65% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

मेरा शिक्षा ऋण कितने समय में अप्रूवल हो जायेगा?

आवेदन से 7 कार्य दिवस के भीतर आपका लोन अप्रूवल कर दिया जाता है |

Leave a Comment