एलआईसी होम लोन : LIC Home Loan, अप्लाई करें

इस आर्टिकल में हम आपको LIC Home loan in Hindi के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे | अगर आप LIC (Life Insurance Corporation) से होम लोन लेना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है |

LIC होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। इस लोन के तहत आप 1 लाख से 15 करोड़ रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है। यह होम लोन आप अधिकतम 30 वर्ष की लोन अवधि के लिए ले सकते है।

घर हमारा स्वर्ग का छोटा टुकड़ा होता है | हर व्यक्ति का सपना होता है की उसका भी खुद का घर हो, लेकिन घर बनाने के लिए या घर खरीदने के लिए पैसो की शख्त जरूरत होती है इसलिए अगर आप भी घर बनाने के लिए लोन लेना चाहते है तो यह LIC Home loan का आर्टिकल आपके लिए है.

LIC Home Loan in Hindi

LIC Housing Finance कई प्रकार की होम लोन योजनायें प्रदान करती है | प्रतेक होम लोन की ब्याज दर अलग अलग प्रकार से हो सकती है | होम लोन के तहत दी जाने वाली राशी आपके CIBIL Score, आपकी आय जैसे कारको पर निर्भर करती है | अगर आपकी आय और सिबिल स्कोर उच्च है तो आप अधिक Loan Amount तक होम लोन प्राप्त कर सकते है |

यह होम लोन प्रधान मंत्री आवास योजना – क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (पीएमएवाई- सीएलएसएस) के तहत सब्सिडी के लिए पात्र है | LIC Home loan के लिए सभी प्रकार के ग्राहक जैसे वेतनभोगी, स्व-नियोजित, पेशेवर, एनआरआई आदि आवेदन कर सकते है |

LIC Home Loan Highlight

लोन का नामएलआईसी होम लोन 2024
ऋणदाताएलआईसी हाउसिंग फाइनेंस
ब्याज दर8.50% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन की राशी1 लाख से 15 करोड़ रुपए तक
प्रोसेसिंग फीसऋण राशि का 0.50% न्यूनतम ₹5000 + जीएसटी और अधिकतम ₹15000 + जीएसटी
लोन अवधि अधिकतम 30 वर्ष
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.lichousing.com

LIC Home Loan Interest Rate 2024

एलआईसी होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | LIC Housing Finance में वेतन भोगी व्यक्ति और गेर वेतन भोगी व्यक्ति के लिए ब्याज दर अलग अलग प्रकार से हो सकती है. यह ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर के आधार पर कम और ज्यादा भी हो सकती है.

होम लोन पर लगने वाली यह ब्याज दर समय समय पर बदलती रहती है इस लिए आपको समय समय पर इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर यह चेक करते रहना चाहिए |

LIC Home loan की विशेषताएं

  • आप ऑनलाइन इस लोन के लिए अप्लाई करके ऑनलाइन अपने लोन को अप्रूवल करवा सकते है |
  • त्वरित स्वीकृति और कम ईएमआई |
  • सरल दस्तावेज के साथ अप्लाई करें |
  • कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं |
  • मौजूदा होम लोन का अधिग्रहण (Takeover) या बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा |
  • कोई भी भारत का निवासी या अनिवासी जो भारत में घर बनाना चाहता है वो LIC Home loan के लिए अप्लाई कर सकता है |
  • इस लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 0.50% न्यूनतम ₹5000 + जीएसटी और अधिकतम ₹15000 + जीएसटी है |
  • इस होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको एलआईसी होम लोन के नियम और शर्तों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.

LIC HFL होम लोन के प्रकार

LIC HFL कई प्रकार की होम लोन योजनायें प्रदान करता है | आप अपनी सुविधानुसार इन होम लोन योजना में आवेदन करके होम लोन प्राप्त कर सकते है | एलआईसी होम लोन के प्रकार यहाँ पर दिए गए है आप इन्हें देख सकते है :

  • गृह सुविधा गृह ऋण
  • पेंशनभोगियों के लिए गृह ऋण
  • गृह नवीनीकरण ऋण
  • होम लोन टॉप अप
  • गृह विस्तार ऋण
  • प्लॉट लोन
  • गृह निर्माण ऋण
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • NRI के लिए होम लोन
  • होम लोन बैलेंस ट्रांसफर

LIC Home loan Eligibility

  • कोई भी वेतनभोगी, स्व-नियोजित, पेशेवर, एनआरआई व्यक्ति इस लोन के लिए apply कर सकता है |
  • वेतनभोगी व्यक्ति की अधिकतम आयु 50 वर्ष और स्वरोजगार व्यक्ति की अधिकतम आयु 75 वर्ष की होनी चाहिए |
  • आपका सिबिल स्कोर न्यूनतम 600 होना चाहिए |
  • आवेदक की मासिक आय 30,000 रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए |
  • भारत का निवासी और अनिवासी दोनों LIC Home Loan के लिए आवेदन कर सकते है |
  • अधिकतम 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए |
  • आप LIC HFL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Loan Eligibility Calculator का उपयोग कर अपनी पात्रता को चेक कर सकते है |

LIC होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पता और पहचान प्रमाण ( पैन कार्ड / आधार कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस )
  • संपत्ति दस्तावेज
    • अप टू डेट टैक्स पेड रसीद
    • फ्लैटों के मामले में बिल्डर या सोसायटी का आवंटन पत्र
    • संपत्ति का स्वामित्व प्रमाण

वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए

  • आय प्रमाण पत्र (वेतन पर्ची / फॉर्म 16 / पिछले 6 से 12 महीनों के बैंक स्टेटमेंट)

स्वरोजगार के लिए

  • पिछले 6 से 12 महीनों के बैंक स्टेटमेंट
  • वित्तीय के साथ पिछले 3 वर्षों के लिए आयकर रिटर्न
  • वेतनभोगी और स्वरोजगार के लिए सामान्य दस्तावेज
  • अन्य डॉक्यूमेंट

LIC Home Loan Online Apply कैसे करें?

lic housing finance website
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Home Loan के आप्शन में कई प्रकार की होम लोन योजनाओ के आप्शन दिखाई देंगे |
  • आप जिस होम लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है उस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपको Apply for Home Loan online का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपको Click to Apply का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा | इसमें मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है उसके बाद Save & Proceed के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा |

LIC होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करें

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी LIC HFL की शाखा में जाना होगा |
  • शाखा में जाकर आपको बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा |
  • कर्मचारी आपको होम लोन से जुडी हुई सभी जानकारी प्रदान करेगा |
  • उसके बाद आपका सिबिल स्कोर चेक किया जायेगा और आपके Documents वेरीफाई किये जायेंगे |
  • अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो लोन की प्रक्रिया को आगे जरी किया जायेगा |
  • सभी प्रक्रिया होने के बाद अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है |

एलआईसी होम लोन कैसे चेक करें?

अगर आपने LIC Home loan के लिए आवेदन कर दिया है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपने होम लोन को चेक कर सकते है. ऑफलाइन आप अपने नजदीकी LIC की शाखा में जाकर चेक कर सकते है.

ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करे:

  • सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Online Loan Application का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद Process Loan Application पर क्लिक करना है |
  • अब आपको Click to Track Application का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा | इसमें आपको अपना Ref. No./Application No दर्ज करना है और Submit पर क्लिक करना है |
  • Submit पर क्लिक करने के बाद आपके आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जाएगी |

LIC Housing Loan Fees & Charges

Processing FeeUp to Rs.0.50%
Statutory ChargesRs.250 – Rs.1,000
Rewriting ChargesRs.2,500
Cheque Bounce ChargesRs.350
ECS Dishonour ChargesRs.200
Document Retrieval ChargesRs.2,500
Providing List of DocumentsRs.500
Photocopies of Title DocumentsRs.1,000
Late EMI Payment Charges1.5% – 2% p.m.

एलआईसी होम लोन कस्टमर केयर नंबर

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको LIC Home Loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | कोई भी व्यक्ति इस article को पढ़कर LIC HFL के होम लोन के लिए apply कर सकता है |

अगर आपको इस होम लोन में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप एलआईसी होम लोन कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते है |

अगर आप एक महिला है तो महिलाओं के लिए होम लोन LIC के द्वारा दिया जा रहा है जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते है. अगर आपके मन में अभी भी सवाल है की LIC Se Home Loan Kaise Le in Hindi तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है.

FAQs

एलआईसी होम लोन की ब्याज दर कितनी है?

वर्तमान समय में 8.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

2 thoughts on “एलआईसी होम लोन : LIC Home Loan, अप्लाई करें”

  1. Mera cibil score 593 hai kya me lic se home loan le sakta hu,
    Mere last year ki itr 473500/- ki hai

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana