आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन : IDFC Personal Loan, आवेदन

IDFC Personal loan : इस article में हम IDFC Bank Se Personal loan Kaise Le ? के बारे में पूरी जानकारी हासिल करेंगे | IDFC Bank ग्राहकों को कई प्रकार के लोन ऑफर कर रही है इनमे से एक पर्सनल लोन है।

IDFC Bank से आप अपने किसी भी प्रकार के पर्सनल खर्चे जैसे की शादी के खर्चो के लिए , कहीं घुमने के लिए , बच्चो की पढाई के लिए, घर खरीदने या फिर घर का निर्माण करने के लिए आदि के लिए यह लोन ले सकते है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लोन की ब्याज दर 10.49% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। IDFC बैंक से आप 1 करोड़ रूपये तक का लोन ले सकते है। इस लोन की अवधि 60 महीने तक आपको मिलती है।

इस आर्टिकल में हम IDFC Personal loan के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप जानेगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।

IDFC Personal Loan in Hindi

अन्य बेंको की तरह IDFC FIRST Bank भी Personal Loan उपलब्ध करवाता है | आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन भी भारत में सबसे लोकप्रिय पर्सनल लोन में से एक है | आईडीएफसी बैंक बहुत ही आकर्षक Interest Rate पर आपको पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है |

बैंक आपको 40% तक अपने लोन का आंशिक भुगतान करने की अनुमति देता है। आप अपने मोजुदा पर्सनल लोन को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में ट्रान्सफर करके अपनी ब्याज दर को कम कर सकते है। बैंक ग्राहकों को मोजुदा लोन पर टॉप-अप लोन की सुविधा प्रदान करता है।

IDFC Personal loan लेने के लिए आपको कोई कोलैटरल या सिक्यूरिटी नहीं देना होता है क्यूंकि बैंक ग्राहकों को अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन प्रदान करता है।

अगर आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन की सभी शर्तो को पूरा करते हुए आवेदन करते है तो सिर्फ 5 मिनट में आपका लोन अप्रूवल कर दिया जाता है और सिर्फ 30 मिनट में आपके बैंक खाते में ऋण की राशी ट्रान्सफर कर दी जाती है। कुछ मामलों में दो दिन तक का समय लग सकता है।

IDFC Personal loan Highlight

लोन का नामआईडीएफसी बैंक पर्सनल लोन 2023
लोन प्रदान करने वाला बैंक IDFC FIRST Bank
लोन की राशी1 करोड़ रूपये तक
ब्याज दर 10.49% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि60 महीने तक
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
प्रोसेसिंग चार्जऋण राशि का 3.5% तक
ऑफिसियल वेबसाइटwww.idfcfirstbank.com

IDFC Personal Loan Interest Rate 2023

वर्तमान समय में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.49% प्रतिवर्ष से शुरू होती है जो की 25% प्रतिवर्ष तक हो सकती है | अगर आप IDFC Bank के मोजुदा ग्राहक है और आपका CIBIL score भी बहुत अच्छा है तो आप बहुत कम ब्याज दर पर इस bank से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है |

आईडीएफसी पर्सनल लोन के प्रकार

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कई प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है जो इस प्रकार है:

  • छोटे लोन
  • ट्रेवल लोन
  • इमरजेंसी पर्सनल लोन
  • विवाह लोन
  • मेडिकल लोन
  • Debt Consolidation लोन

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताएं

  • नौकरी करने वाले या स्व नियोजित व्यक्ति दोनों व्यक्ति IDFC Personal loan के लिए पात्र है |
  • कोई भी पात्र व्यक्ति आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से 1 करोड़ रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकता है |
  • आप अपने किसी भी पर्सनल काम के लिए यह पर्सनल लोन ले सकते है |
  • 12 या 12 से अधिक EMI के भुगतान के बाद लोन की अवधि के दौरान किसी भी समय लोन का फोरक्लोज़र/पूर्व भुगतान करना संभव है |
  • ऋण राशि का 5% तक Foreclosure Charge लिया जाता है |
  • स्मार्ट पर्सनल लोन के मामले में आप 3 महीने के बाद अपने लोन को फोरक्लोज़ कर सकते है |
  • बैंक आपको कम प्रीमियम के साथ बिमा उपलब्ध करवाता है।
  • आप अपने मोजुदा पर्सनल लोन को आईडीएफसी बैंक में 1% कम ब्याज दर के साथ ट्रान्सफर कर सकते है।

IDFC Personal Loan Fees & Charges

अब बात कर लेते है की हमे IDFC बैंक से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए कोन कोन से चार्जेज और फीस का भुगतान करना होता है | यहाँ पर आप इस लोन की Fees & Charges देख सकते है :

प्रोसेसिंग फीसऋण राशी का 2.5% तक
EMI बाउंस शुल्कRs.400
रीपेमेंट इंस्ट्रूमेंट स्वैप चार्जेजRs.500
खाते का विवरण (तदर्थ/डुप्लिकेट)Rs.500
डुप्लीकेट नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट/नो डूएस सर्टिफिकेटRs.500
कैंसिलेशन/रीबुकिंग शुल्कऋण राशि का 1%
स्टाम्पिंग चार्जेज वास्तविक के अनुसार
फिजिकल रीपेमेंट सेड्युलRs. 500
दस्तावेज़ पुनर्प्राप्ति शुल्क (प्रति पुनर्प्राप्ति)Rs. 500
ईएमआई पिक अप/कलेक्शन शुल्कRs. 350
फोरक्लोज़र चार्जेजलोन अमाउंट का 5% तक
12 या इससे अधिक EMI के भुगतान के बाद
ऋण का फोरक्लोज़र/पूर्व भुगतान किया जा सकता है
बकाया ब्याज राशिभुगतान की गई ईएमआई का 2% या 300 रूपये इनमे से जो भी अधिक हो
Part Prepayment feesSimple Personal Loans – लागू नहीं

Smart Personal Loans – वित्तीय वर्ष में एक बार आंशिक भुगतान के लिए वर्तमान मूलधन के अधिकतम 40% की अनुमति है। यह विकल्प केवल शुरुआती 3 ईएमआई भुगतान के बाद ही उपलब्ध है। इस विकल्प का लाभ उठाने के लिए आंशिक भुगतान पर 2% आंशिक भुगतान शुल्क लागू है।
पंजीकरण शुल्कअनुबंध पंजीकरण शुल्क वास्तविक पर होगा, वितरण के समय ऋण राशि से घटाया जाएगा

नोट: भुगतान किए जाने वाले सभी Fees/Charges GST से अलग होंगे जैसा कि लागू हो सकता है | शुल्क की उपरोक्त निर्धारित अनुसूची बैंक द्वारा समय-समय पर संशोधित की जा सकती है, जैसा कि बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा |

IDFC Personal loan Eligibility

वेतनभोगी लोगो के लिए:

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए |
  • अधिकतम आयु ऋण परिपक्वता के समय – 60 वर्ष या सेवानिवृत्ति, जो भी पहले हो
  • कैट ऐस/एसीई प्लस एसए/ए/बी के लिए न्यूनतम वेतन 20,000 रूपये
  • कैट सी/सीएटी डी के लिए न्यूनतम वेतन 25,000 रूपये
  • वर्तमान क्षेत्र में न्यूनतम 7 माह के कार्य का अनुभव होना चाहिए | कुल कार्यअनुभव कम से कम 2 वर्ष का होना चाहिए |
  • न्यूनतम निवास स्थिरता पर कोई सीमा नहीं

स्व-नियोजित लोगो के लिए:

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए |
  • व्यवसाय कम से कम 3 वर्ष की अवधि के लिए अस्तित्व में होना चाहिए |
  • औसत बैंक बैलेंस (ABB) 5,000 या इससे अधिक होना चाहिए |
  • न्यूनतम निवास स्थिरता पर कोई सीमा नहीं

IDFC Bank Personal loan Documents required

  • 3 महीने का बैंक विवरण
  • फोटो पहचान प्रमाण (पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड)
  • पता प्रमाण (राशन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक खाता विवरण, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, टेलीफोन बिल)
  • आय प्रमाण
  • वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए: पिछले 3 महीने / 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट (योजना पर निर्भर) वेतन क्रेडिट दिखा रहा है, नवीनतम 3 महीने की वेतन पर्ची
  • स्व-व्यवसायी व्यक्तियों के लिए: पिछले 2 वर्षों के लिए 2 साल का आईटीआर, पी एंड एल और बैलेंस शीट, पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • स्वामित्व प्रमाण
  • बिजनेस प्रूफ

IDFC Personal loan apply online कैसे करें?

IDFC FIRST Bank व्यक्तिगत ऋण
  • वेबसाइट के होम पेज पर Loans के आप्शन में पर्सनल लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा | इस पेज पर आने के बाद आपको सबसे पहले अपनी पात्रता की जाँच करनी है |
  • अगर आप इस Personal loan के लिए पात्र पाए जाते है तो आपको इसी पेज पर Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा | उसमे मांगी गई जानकारी दर्ज करके आपको फॉर्म को Submit करना है |
  • आपकी योग्यता के आधार पर, आपका ऋण अनुरोध स्वीकृत हो जाएगा |
  • सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें |
  • सत्यापन के बाद लोन की राशी आपके खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |

आईडीएफसी बैंक लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करें

  • IDFC Personal loan के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक में जाकर आपको बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करना है जो आपको आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट चेक करेगा और उनको वेरीफाई करेगा.
  • आपको फॉर्म भरना है और डॉक्यूमेंट बैंक में जमा कराने है.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

IDFC Bank Personal loan Status चेक कैसे करें ?

  • अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आपको Track Your Application Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसमे आपको अपने लोन की आवेदन संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज करना है |
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको जारी रखें पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी |

IDFC FIRST Bank पोर्टल पर लोगिन कैसे करें ?

  • सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Login का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • लॉग इन फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करके आप पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है |

IDFC Personal Loan Customer Care Number

  • Toll-free number – 1860-500-9900
  • Compliance contact number – 1800 419 4332

निष्कर्ष

दोस्तों इस article में हमने आपको IDFC Personal loan के बारे में जानकारी प्रदान की है | कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी प्रकार के पर्सनल खर्चो की पूर्ति के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है.

अगर आपको इस लोन में आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस लोन के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

FAQs

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में पर्सनल लोन का ब्याज क्या है?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.49% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से हम अधिकतम कितना पर्सनल लोन ले सकते है ?

आप 1 करोड़ रूपये तक का लोन ले सकते है |

पर्सनल लोन के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

Toll-free number – 1860-500-9900

2 thoughts on “आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन : IDFC Personal Loan, आवेदन”

Leave a Comment