10 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर की गणना कैसे करें?

10 Lakh Home loan EMI Calculator: अगर आप किसी भी बैंक से या वित्तीय कम्पनी से 10 लाख रूपये का होम लोन लेने की सोच रहे है तो आपको बता दे की होम लोन लेने से पहले अपने लोन की ईएमआई की गणना जरुर कर लें। आप घर बनाने, खरीदने या घर के नवीनीकरण करने के लिए होम लोन ले सकते है।

EMI की फुल फॉर्म समान मासिक किस्त (Equated Monthly Instalment) होती है। यह वह क़िस्त होती है जो आपको बैंक को भुगतान के समय देनी होती है।

होम लोन के तहत ली जाने वाली 10 लाख रूपये की राशी एक आदर्श राशी मान सकते है। क्यूंकि यह राशी चुकाने में भी आसान होती है।

होम लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अपने लोन की EMI की गणना कर लेनी चाहिए ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी।

10 Lakh Home loan EMI Calculator

होम लोन की ईएमआई मुखत तीन कारकों पर निर्भर करती है – ऋण की राशी, ब्याज दर और लोन अवधि। अलग अलग बैंक में यह ऋण राशी, ब्याज दर और लोन अवधि अलग अलग प्रकार से होती है इसलिए हम इस लेख में हम भारत के कई मुख्य बैंक और वित्तीय कम्पनी के होम लोन की अलग अलग EMI की गणना करेंगे।

10 Lakh Home loan EMI Calculator की मदद से होम लोन की EMI की गणना करना बहुत आसान है. आप आसानी से ऋणदाता की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन इसकी गणना कर सकते है।

आमतौर पर ऋणदाता 30 वर्ष की अवधि के लिए होम लोन देता है लेकिन ऋण की राशी और ब्याज दर भिन्न होती है। निचे दी गई तालिका में विभिन ऋणदाता के द्वारा दी जाने वाली ऋण राशी, ब्याज दर और लोन अवधि के बारे में जानकारी दी गई है। सबसे पहले आपको इसे देखना चाहिए:

ऋणदाताब्याज दर (प्रतिवर्ष)ऋण राशी (रु)लोन अवधि
एसबीआई8.55%100 करोड़30 वर्ष
ड्यूश बैंक6.65%25 करोड़20 वर्ष
श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस8.9%10 करोड़25 वर्ष
केनरा बैंक8.60%ग्राहक की चुकोती की क्षमता के आधार पर30 वर्ष
LIC HFL8.00%न्यूनतम 1 लाख30 वर्ष
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया8.20%संपत्ति मूल्य के 90% तक30 वर्ष
आरबीएल बैंक9.50%10 करोड़25 वर्ष
आईडीबीआई बैंक8.50%10 करोड़30 वर्ष
नवी होम लोन7.89%10 करोड़ 30 वर्ष
यस बैंक8.95%10 करोड़35 वर्ष
सिटी यूनियन बैंक10.25%1 करोड़15 वर्ष
बैंक ऑफ बड़ौदा8.45%20 करोड़30 वर्ष
कोटक महिंद्रा बैंक7.99%सम्पति के मूल्य का 75% से 80%20 वर्ष
एचडीएफसी8.40%10 करोड़30 वर्ष
बजाज फाइनेंस7.70%5 करोड़30 वर्ष

लगभग सभी बैंको का Home loan EMI Calculator एक समान होता है और ईएमआई की गणना करने की प्रक्रिया भी समान होती है इसलिए इस लेख में हम आपको HDFC Bank के होम लोन कैलकुलेटर का उपयोग करके EMI की गणना करना बताएँगे।

आप अपनी सुविधानुसार किसी भी ऋणदाता के होम लोन कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते है।

10 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर की गणना कैसे करें?

  • जैसा की हमने आपको बताया की इस लेख में हम आपको HDFC Bank के कैलकुलेटर के माध्यम से EMI की गणना करना बतायेंगे इसलिए आपको सबसे पहले HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • इसके बाद आपको होम लोन कैलकुलेटर के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने कैलकुलेटर ओपन हो जायेगा जो आपको कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।
  • इस कैलकुलेटर में आपको स्क्रोल बार दिखाई देंगे जिन्हें आगे या पिच्छे करके आप संख्या को कम या अधिक कर सकते है।
10 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर
10 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर
  • उपर दी गई इमेज में आप कुछ पॉइंट देखेंगे, इन पॉइंट्स को हम यहाँ पर समझेंगे:
  • 1. यह ऋण की राशी है जो आप बैंक से लेते है।
  • 2. लोन की अवधि।
  • 3. आपके होम लोन पर लगने वाला ब्याज दर।
  • 4. आपके लोन की EMI
  • 5. यह लोन अवधि में देय कुल ब्याज है।
  • 6. ऋण अवधि में किए गए कुल भुगतान।

विभिन्न परिस्थितियों में होम लोन की EMI यहाँ जानें

जैसा की दोस्तों हमने आपको बताया की ऋणदाता के आधार पर ब्याज दर, लोन अवधि और ऋण की राशी भिन्न होती है। यहाँ पर हम विभिन ब्याज दर और विभिन लोन अवधि में 10 Lakh Home Loan EMI की गणना करेंगे:

ब्याज दर 8.50% प्रतिवर्ष होने पर:

मानलो की आप किसी भी ऋणदाता से 10 लाख रूपये 8.50% प्रतिवर्ष की ब्याज दर से लेते है तो विभिन लोन अवधि में आपके लोन की EMI इस प्रकार होगी:

लोन अवधिEMI (रु)ऋण अवधि पर देय कुल ब्याजऋण अवधि में किए गए कुल भुगतान
3 वर्ष31568136,4311,136,431
5 वर्ष20517230,9921,230,992
7 वर्ष15836330,2651,330,265
10 वर्ष12399487,8281,487,828
15 वर्ष9847772,5311,772,531
20 वर्ष86781,082,7762,082,776

ब्याज दर 11% प्रतिवर्ष होने पर:

मानलो की आपने जिस ऋणदाता से 10 लाख रु का होम लोन लिया है उसकी ब्याज दर 11% प्रतिवर्ष है जो विभिन परिस्थितियों में आपके लोन की EMI इस प्रकार होगी:

लोन अवधिEMI (रु)ऋण अवधि पर देय कुल ब्याजऋण अवधि में किए गए कुल भुगतान
3 वर्ष32739178,5941,178,594
5 वर्ष21742304,5451,304,545
7 वर्ष17122438,2851,438,285
10 वर्ष13775653,0001,653,000
15 वर्ष113661,045,8742,045,874
20 वर्ष103221,477,2522,477,252

10 lakh Home loan EMI For 20 years – ब्याज दर 8.50% प्रतिवर्ष:

20 वर्ष की लोन अवधि के लिए जब आप 10 लाख रूपये का होम लोन लेते है तो आपके लोन की EMI आपकी ब्याज दर पर निर्भर करती है लेकिन एक बार के लिए मान लेते है की आपने यह होम लोन 8.50% प्रतिवर्ष की दर से लिया है तो आपके लोन की EMI इस प्रकार होगी:

लोन अवधिEMI (रु)ऋण अवधि पर देय कुल ब्याजऋण अवधि में किए गए कुल भुगतान
20 वर्ष86781,082,7762,082,776

निष्कर्ष

उमीद करता हूँ दोस्तों की आपको यह 10 Lakh Home loan EMI Calculator in Hindi का आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको 10 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

Leave a Comment