Union Bank of India Personal Loan 2024: यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?, ऐसे करें अप्लाई

Union Bank of India Personal Loan: क्या आपको भी यूनियन बैंक से लोन लेना है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है. यूनियन बैंक कई प्रकार के लोन प्रदान करता है जिनमे से एक पर्सनल लोन है।

बैंक ग्राहकों को उनके सभी प्रकार के खर्चो जैसे की शादी ब्याह के खर्चो, मेडिकल एमरजेंसी, उच्च शिक्षा, बच्चो की फीस आदि के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। वर्तमान समय में यूनियन बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर 11.35% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। यूनियन बैंक लोन के तहत आप 20 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है। यह लोन आप 12 से 60 महीने की लोन अवधि के लिए ले सकते है।

Union Bank of India Personal Loan 2024

यूनियन बैंक पर्सनल लोन के लिए कोई भी वेतनभोगी व्यक्ति और स्वरोजगार व्यक्ति आवेदन कर सकता है | Union Bank of India कई प्रकार की पर्सनल लोन योजनायें प्रदान करता है | आप जिस पर्सनल लोन योजना का लाभ लेना चाहते है उसके लिए अवेदन कर सकते है |

बैंक से आप न्यूनतम जितना चाहे उतना ऋण ले सकते है, अधिकतम आप 20 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है। यहाँ पर मार्जिन शून्य है। अगर आप अपने पति/पत्नी को सह-आवेदक के रूप में शामिल करते है तो आपको कोई सिक्यूरिटी नहीं देनी होती है।

Union Bank of India Personal Loan Highlight

लोन का नामयूनियन बैंक पर्सनल लोन 2024
लोन देने वाले बैंक का नामUnion Bank of India
ब्याज दर11.35% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि12 से 60 महीने
लोन राशी20 लाख रूपये तक
प्रोसेसिंग चार्जऋण राशी का 0.5%, न्यूनतम 500 रूपये
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in

यूनियन बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 2024

यूनियन बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 11.35% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल, आय, रहने का स्थान आदि के आधार पर ब्याज दर भिन्न हो सकती है।

यूनियन बैंक लोन स्कीम

Union Bank कई प्रकार की पर्सनल लोन योजनायें ग्राहकों को प्रदान करता है जो इस प्रकार है:

  • कोविड उपचार के लिए केंद्रीय व्यक्तिगत ऋण योजना-यूपीएलसीटी
  • पर्सनल लोन – वेतनभोगी
  • यूनियन पर्सनल लोन – गैर वेतनभोगी
  • सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष खुदरा ऋण योजना के तहत व्यक्तिगत ऋण
  • यूनियन आशियाना ओवरड्राफ्ट योजना
  • यूनियन आशियाना पर्सनल लोन योजना
  • यूनियन प्रोफेशनल पर्सनल लोन योजना

पर्सनल लोन – वेतनभोगी:

  • कोई भी वेतनभोगी व्यक्ति शादी, वस्तुओं की खरीद, यात्रा, छुट्टी आदि के लिए यह पर्सनल लोन ले सकता है |
  • इस ऋण योजना के तहत ऋण को दो श्रेणी में विभाजित किया गया है जो की प्रकार है :
    • Scheme A (tie-up)
    • Scheme B (Non tie-up)
  • Scheme A (tie-up) के तहत आप अधिकतम 15 लाख रुपए तक की ऋण राशी ले सकते है |
  • Scheme B (tie-up) के तहत न्यू ग्राहक 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है और मोजुदा ग्राहक 15 लाख रूपये तक की ऋण राशी ले सकते है |
  • मार्जिन – शून्य
  • आवेदन करते समय आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए |
  • लोन अवधि अधिकतम 5 वर्ष है |
  • अगर आवेदक अपने जीवन साथी को सह-आवेदक के रूप में जोड़ता है तो उसे कोई सुरक्षा नहीं देनी होती है |
  • अगर आवेदक अविवाहित/विधवा/तलाकशुदा है तो उसे व्यक्तिगत गारंटी देनी होगी |

इन दोनों लोन के लिए पात्रता इस प्रकार से है :

Scheme A (tie-up)Scheme B (Non tie-up)
प्रतिष्ठित प्राइवेट लिमिटेड के स्थायी/पुष्टि किए गए कर्मचारी इस श्रेणी के तहत आते है | भारत में प्रतिष्ठित निजी संस्थानों/संगठनों के स्थायी/पुष्टि किए गए कर्मचारी |
बैंक के साथ आवेदक वेतन खाता बनाए रख सकता है या नहीं भी |इस लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को कम से कम 6 महीने का बैंक का ग्राहक होना जरुरी है |
आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15000 रुपए होनी चाहिए |
(दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और पुणे के लिए 20,000/- रुपये)
आवेदक को अनिवार्य रूप से बैंक के साथ वेतन खाता बनाना चाहिए |
आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15000 रुपए होनी चाहिए | (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और पुणे के लिए 20,000/- रुपये)

यूनियन पर्सनल लोन – गैर वेतनभोगी:

  • सभी गैर वेतनभोगी व्यक्ति शादी, वस्तुओं की खरीद, यात्रा, छुट्टी आदि के लिए यह पर्सनल लोन ले सकते है |
  • आय के नियमित स्रोत वाले गैर-वेतनभोगी व्यक्ति पात्र है |
  • आवेदन करते समय आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम 75 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदन करने से पहले आवेदक को कम से कम 24 महीने का बैंक का ग्राहक होना जरुरी है |
  • आवेदक का बैंक के साथ कोई चालु या बचत खाता होना चाहिए |
  • अगर आप न्यू ग्राहक है और आप पहली बार लोन ले रहे है तो आप अधिकतम 5 लाख रूपये तक की ऋण राशी ले सकते है |
  • मोजुदा ग्राहक अधिकतम 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते है |
  • 5 वर्ष तक की लोन अवधि (Loan Tenure) के लिए आप यह लोन ले सकते है |
  • अपने जीवनसाथी को सह-आवेदक के रूप में जोडने पर आपको कोई सुरक्षा नहीं देनी होती है |

सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष खुदरा ऋण योजना:

  • अपने किसी भी व्यक्तिगत खर्चो की पूर्ति के लिए आप यह लोन ले सकते है |
  • जैसे की नाम से पता चलता है , सरकारी कर्मचारियो के लिए यह लोन योजना है |
  • कर्मचारी के पास Salary account हो सकता है या नहीं हो सकता है |
  • आवेदन करते समय न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए |
  • ऋण Term Loan (TL) या Overdraft (OD) के रूप में स्वीकृत किया जायेगा |
  • अधिकतम 15 लाख रुपए तक की ऋण राशी आप प्राप्त कर सकते है |
  • अपने जीवनसाथी को सह-आवेदक के रूप में जोडने पर आपको कोई सुरक्षा नहीं देनी होती है |

यूनियन आशियाना पर्सनल लोन योजना:

  • आवेदक व्यक्तिगत जरूरतों के लिए यह लोन ले सकता है |
  • आवेदक मौजूदा या नया होम लोन लेने वाला होना चाहिए |
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए |
  • अधिकतम ऋण राशी – 15 लाख रूपये |
  • कोई सुरक्षा रिक्वायर्ड नहीं |

यूनियन प्रोफेशनल पर्सनल लोन योजना:

  • आवेदक अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए यह ऋण ले सकता है |
  • वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी दोनों व्यक्ति इस लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते है |
  • वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी व्यक्ति अगर निम्नलिखित व्यवसाय कर रहे है तो वे 12 लाख रूपये या इससे अधिक ऋण राशी ले सकते है :
    • चार्टर्ड अकाउंटेंट
    • कंपनी सेक्रेटरी
    • कोस्ट एकाउंटेंट्स
    • डॉक्टर
    • इंजीनियर्स
  • वेतनभोगी के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और गैर-वेतनभोगी व्यक्ति के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष है |
  • आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए |
  • अधिकतम 20 लाख रूपये तक की ऋण राशी ले सकते है |
  • आपका सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए |

यूनियन बैंक पर्सनल लोन के लिए पात्रता

यूनियन बैंक पर्सनल लोन के लिए आप तभी आवेदन कर सकते है जब आप इस पर्सनल लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है | यूनियन बैंक कई प्रकर की पर्सनल लोन योजनायें प्रदान करता है | प्रतेक लोन योजना में पात्रता को में कुछ ज्यादा अंतर नहीं है |

उपर हमने सभी लोन योजना के बारे में जानकारी प्रदान की है और उनकी पात्रता के बारे में जानकारी प्रदान की है | आप जिस लोन के लिए आवेदन कर रहे है उस लोन की Eligibility देखकर उसके लिए आवेदन कर सकते है |

इस पर्सनल लोन के लिए डॉक्यूमेंट

  • विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र और क्रेडिट जानकारी |
  • आवेदक और सह-आवेदक/गारंटर के केवाईसी दस्तावेज (यदि कोई हो):
    • पहचान प्रमाण (पैन कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / आधार आदि)
    • पता प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / आधार आदि)
    • कार्यालय/व्यापार पते का प्रमाण
    • नवीनतम पासपोर्ट साइज दो फोटो
  • वेतनभोगी के लिए – आय प्रमाण यानी पिछले 2 साल का आईटीआर/फॉर्म 16, नवीनतम 3 महीने की सैलरी स्लिप |
  • पिछले 12 महीनों का बैंक स्टेटमेंट |

यूनियन बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें

Union Bank personal loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर Products > Loans > Retail का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपको पर्सनल लोन के सेक्शन में सभी पर्सनल लोन योजनायें दिखाई देगी |
  • आप जिस लोन योजना के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करें |
  • पर्सनल लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी | यह जानकारी आपको सही से पढ़ लेनी है |
  • इसी पेज पर आपको Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |
  • आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है और submit कर देना है |
  • उसके बाद बैंक के प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रकिया को आगे जारी किया जायेगा |

कस्टमर केयर नंबर

  • All india Toll Free number:1800222244/18002082244
  • Charged Numbers:08061817110
  • Dedicated number for NRI:+918061817110

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने यूनियन बैंक पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है | आप आसानी से इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन यूनियन बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटर से अपने लोन की EMI चेक कर सकते है। अगर आपको इस लोन के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

FAQs

यूनियन बैंक से पर्सनल लोन के तहत कितना लोन अमाउंट ले सकते है?

आप अधिकतम 20 लाख रुपए तक का ऋण ले सकते है |

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

ब्याज दर 11.35% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

यूनियन बैंक के पर्सनल लोन की अधिकतम लोन अवधि क्या है?

12 से 60 महीने |

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana