UCO Bank Home Loan: यूको बैंक होम लोन कैसे ले?

यूको बैंक होम लोन : इस article में हम आपको UCO Bank Home loan के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे | अगर आप घर बनाने की सोच रहे है और आपके पास पैसो की कमी है तो आप UCO Bank के होम लोन के साथ जुड़ सकते है |

यूको बैंक होम लोन की ब्याज दर 8.45% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। यूको बैंक से आप प्रॉपर्टी की कीमत का 90% तक ऋण प्राप्त कर सकते है। यह होम लोन आप 30 वर्ष की अवधि के लिए प्राप्त कर सकते है।

हर व्यक्ति का सपना होता है की उसका खुद का एक पक्का घर हो | लेकिन घर बनाने या खरीदने के लिए हमे पैसो की सख्त जरूरत होती है | इस स्थिति में अगर आपकी कोई पैसो की मदद ना करे तो आप UCO Bank से Home Loan ले सकते है | यूको बैंक होम लोन प्राप्त करने के लिए आपको आवेदन करना होगा |

UCO Bank Home loan in Hindi

जैसा की आप जानते है की यूको बैंक एक वाणिज्यिक बैंक (Commercial Bank) है | अन्य बैंको की तरह यूको बैंक ही होम लोन प्रदान करता है | यहाँ से आप घर या फ़्लैट बनाने, निर्माण करने या नवीनीकरण करने के लिए होम लोन ले सकते है।

यूको बैंक होम लोन के तहत आप 15,00,000 (15 लाख) रूपये से 5 करोड़ रुपए तक का होम लोन ले सकते है लेकिन अगर आपकी आय बहुत अधिक है तो आप अधिक Loan Amount तक होम लोन प्राप्त कर सकते है |

अगर आपकी आय, CIBIL Score बहुत अच्छा है और आप बैंक के मोजुदा ग्राहक (Existing Customer) है तो आप बैंक की आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकते है | यूको बैंक होम लोन के तहत आपको कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं देना होता है |

यूको बैंक कई प्रकार की होम लोन योजनायें प्रदान करता है | UCO Bank के होम लोन के तहत आप भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करके होम लोन पर सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते है |

होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आप यूको बैंक होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है ताकि आपको लोन लेने में मदद मिल सके.

UCO Bank Home loan Highlight

लोन का नामयूको बैंक होम लोन 2024
लोन देने वाले बैंक का नामUCO Bank
लोन राशीनिर्माण/खरीद/अधिग्रहण/विस्तार के लिए – कोई उपरी सीमा नहीं
मरम्मत/नवीनीकरण के लिए – 15 लाख रूपये
ब्याज दर8.45% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि30 वर्ष
प्रोसेसिंग फीसऋण राशी का 0.5%,
न्यूनतम – 1500 रूपये, अधिकतम – 15,000 रूपये
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.ucobank.com

UCO Bank Home Loan Interest Rate 2024

यूको बैंक होम लोन होम लोन की ब्याज दरें 8.45% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | यूको बैंक से होम लोन लेते समय आपका Credit Score बहुत मायने रखता है | यदि आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है और आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप बैंक की आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकते है.

यूको बैंक होम लोन के लाभ और विशेषताएं

  • अगर आपका घर नहीं है और आप घर बनाने की सोच रहे है और आपके पास पैसो की कमी है तो आप यूको बैंक होम लोन के साथ जुड़ सकते है |
  • कोई भी व्यक्ति यूको बैंक से घर बनाने, घर खरीदने या घर के नवीनीकरण के लिए होम लोन ले सकता है |
  • अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक (Existing Customer) है तो आप बैंक की आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकते है |
  • होम लोन के तहत दी जाने वाली राशी अपकी आय, क्रेडिट स्कोर, आयु जैसे कारको पर निर्भर करती है |
  • अगर आपकी आय अधिक है और आपका सिबिल स्कोर उच्च है तो आप अधिक Loan Amount तक होम लोन ले सकते है |
  • अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप बैंक की आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकते है |
  • UCO Bank Home loan की प्रोसेसिंग फीस ऋण राशी का 0.5% , न्यूनतम 1500 रूपये और अधिक 15000 रूपये है |
  • बैंक से आप यह लोन 30 वर्ष की लोन अवधि के लिए ले सकते है |
  • इस लोन पर कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं है |
  • सुरक्षा – वित्तपोषित संपत्ति का ईएमटीडी (EMTD), कोई तीसरे पक्ष की गारंटी नहीं |
  • इस होम लोन पर मूलधन और ब्याज घटकों पर कर राहत आयकर अधिनियम के तहत प्रचलित प्रावधानों के अनुसार उपलब्ध होगी |

यूको बैंक होम लोन के प्रकार

UCO Bank कई प्रकार की होम लोन योजनायें प्रदान करता है जो इस प्रकार है :

  • यूको होम (UCO Home)
  • यूको पूर्व स्वीकृत गृह ऋण (UCO Pre Approved Home Loan)
  • यूको टॉप-अप होम लोन (UCO Top – Up Home Loan)
  • स्वीकृत बिल्डर प्रोजेक्ट टाई-अप लिस्ट (Approved Builder Project Tie-Up List)

यूको पूर्व स्वीकृत गृह ऋण (UCO Pre Approved Home Loan):

  • अगर अपने अभी तक तक संपत्ति की पहचान / अंतिम रूप नहीं दिया है तो आप इस स्थिति में इस होम लोन के तहत सैद्धांतिक मंजूरी बैंक से प्राप्त कर सकते है |
  • इस लोन के लिए आपको प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 0.25% , न्यूनतम 1000 रूपये और अधिकतम 10,000 रूपये तक देना होता है |

यूको टॉप-अप होम लोन (UCO Top – Up Home Loan):

  • इस लोन के तहत बैंक को पहले ही गिरवी रखी गई संपत्ति पर मॉर्गेज चार्ज बढ़ाकर मौजूदा होम लोन उधारकर्ताओं को उनके बच्चों की शिक्षा, मरम्मत, नवीनीकरण और घर की साज-सज्जा, व्यावसायिक जरूरतों, कृषि उद्देश्य आदि के संबंध में उनकी विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए वित्त प्रदान करना है |
  • इस होम लोन के तहत आप न्यूनतम 1 लाख रूपये और अधिकतम 25 लाख रूपये तक की राशी ले सकते है |
  • ओवरड्राफ्ट – अधिकतम 2 लाख रूपये या मूल आवास ऋण का 10%
  • टॉप-अप ऋण किसी भी स्थिति में मूल ऋण राशि से अधिक नहीं होगा |
  • प्रोसेसिंग शुल्क – ऋण राशी का 0.10% या अधिकतम 10,000 रूपये |

UCO Bank Home Loan Eligibility

  • कोई भी Salaried Person (वेतनभोगी व्यक्ति) और Self Employed (स्वरोजगार) व्यक्ति इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • भारत के निवासी और अनिवासी आवेदन कर सकते है |
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 75 वर्ष होनी चाहिए |
  • आप निम्न उद्देश्यों के लिए यूको बैंक होम लोन ले सकते है :
    • तैयार घर, फ्लेट खरीदने के लिए |
    • मौजूदा घर/फ्लैट का विस्तार/मरम्मत/नवीनीकरण के लिए |
    • अन्य बैंकों/वित्तीय संस्थाओं से लिए गए गृह ऋण का अधिग्रहण (Takeover) |
    • अपने घर की साज-सज्जा के लिए भी आप यह होम लोन ले सकते है |
    • 40 वर्ष के पुराने मकान या फ़्लैट खरीदने के लिए |

यूको बैंक होम लोन दस्तावेजों की आवश्यकता

वेतनभोगी व्यक्तिस्व-नियोजित व्यक्ति
फोटो के साथ आवेदन पत्र को विधिवत भरा और हस्ताक्षरित किया गयाफोटो के साथ आवेदन पत्र को विधिवत भरा और हस्ताक्षरित किया गया
पहचान, पता और आयु प्रमाणपहचान, व्यवसाय का पता प्रमाण, और आयु प्रमाण
पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिपआईटीआर और वित्तीय विवरण, बैलेंस शीट, लाभ और हानि खाता, शेड्यूल सहित
पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंटपिछले 12 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
फॉर्म-16 और इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दो साल का विवरणपार्टनरशिप फर्मों के लिए:  नवीनतम पार्टनरशिप डीड

कंपनियों के लिए:  नवीनतम मेमोरेंडम एंड आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन (लाभ साझेदारी अनुपात/निदेशकों की सूची/शेयरहोल्डिंग साझेदारी पर सीए प्रमाण पत्र)

सीमित देयता भागीदारी के लिए:  एलएलपी समझौता
संपत्ति के शीर्षक दस्तावेजसंपत्ति के शीर्षक दस्तावेज

UCO Bank Home Loan Online Apply कैसे करें?

UCO Bank Home Loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Home Loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने होम लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आ जाएगी |
  • अगर आप इस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपको इसी पेज पर Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करें और फॉर्म को submit कर दें |
  • उसके बाद बैंक के प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |

यूको बैंक होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करें

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी UCO Bank की शाखा में जाना होगा |
  • बैंक में जाकर आपको बैंक के प्रतिनिधि से सम्पर्क करना होगा |
  • बैंक कर्मचारी आपको होम लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • उसके बाद आपके Documents वेरीफाई किये जायेंगे |
  • फिर आपको एक आवेदन फॉर्म दिया जायेगा जो आपको सही सही भरना है और बैंक में जमा करवाना है |
  • अगर आपका लोन अप्रूवल कर दिया जाता है तो लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |

Home Loan Fees & Charges

  • प्रोसेसिंग शुल्क – ऋण राशी का 0.5%, न्यूनतम 1500 रूपये अधिकतम 15000 रूपये
  • पूर्व भुगतान शुल्क – शुन्य

Customer Care Number

Toll Free Number1800 103 0123
For ATM hotlisting & helpline mail[email protected]
Other ATM Queries[email protected]
E-banking related queries[email protected]
Customer Grievances[email protected]
Customer Feedback/ suggestions[email protected]
M-banking related queries[email protected]

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको UCO Bank Se Home loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | अगर आप घर बनाने की सोच रहे है और आपके पास पैसो की कमी है तो आप इस होम लोन के साथ जुड़ सकते है |

अगर आपको इस लोन में आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप यूको बैंक होम लोन कस्टमर केयर नंबर – 1800 103 0123 पर कॉल करके सम्पर्क कर सकते है |

FAQs

में UCO Bank से कितना होम लोन प्राप्त कर सकता हूँ?

निर्माण/खरीद/अधिग्रहण/विस्तार के लिए – कोई उपरी सीमा नहीं और मरम्मत/नवीनीकरण के लिए 15 लाख रूपये तक |

यूको बैंक के होम लोन की ब्याज दर क्या है?

इस होम लोन की ब्याज दर 8.45% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

यूको बैंक के होम लोन की लोन अवधि कितनी है?

30 वर्ष तक |

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana