सारस्वत बैंक होम लोन कैसे मिलेगा?: Saraswat Bank Home Loan

सारस्वत बैंक होम लोन : इस article में आप Saraswat Bank Home Loan in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे | अगर आप Saraswat Bank के होम लोन का लाभ लेना चाहते है तो यह article आपके लिए है |

सारस्वत बैंक होम लोन 8.60% प्रतिवर्ष से शुरू होता है। बैंक से आप अधिकतम 1.4 करोड़ रूपये तक का होम लोन ले सकते है। यह होम लोन 20 वर्ष की अवधि के लिए आप ले सकते है।

बैंक कई प्रकार की होम लोन योजनायें प्रदान करता है | आप जिस Home Loan का लाभ लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है |

Saraswat Bank Home Loan in Hindi

आप घर या फ़्लैट खरीदने, बनाने या घर के नवीनीकरण के लिए Home loan ले सकते है | प्रोसेसिंग शुल्क पर 25% तक की छुट प्रदान की जाती है | घर या फ्लैट बनाने के लिए या खरीद के लिए आप लोन ले सकते है |

Saraswat Bank Home Loan Highlight

लोन का नामसारस्वत बैंक होम लोन 2023
लोन देने वाले बैंक का नामSaraswat Bank
ऋण की राशी1.4 करोड़ रूपये तक
ब्याज दर 8.60% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशि का 0.50% या अधिकतम रु. 50,000 तक
लोन अवधि20 वर्ष
ऑफिसियल वेबसाइटwww.saraswatbank.com

Saraswat Bank Home Loan Interest Rate 2023

सारस्वत बैंक होम लोन की ब्याज दर 8.60% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है तो आप बैंक की आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकते है |

Saraswat Bank Housing loan की विभिन प्रकार की ब्याज दरें सिबिल स्कोर के आधार पर इस प्रकार से है :

लोन की राशीसिबिल स्कोर 750 और ऊपर सिबिल स्कोर 700 से अधिक, 750 से कम
35 लाख रूपये तक8.60%8.75%
35 लाख से अधिक, 70 लाख रूपये तक8.90%9.10%
70 लाख से ऊपर 140 लाख तक9.50%10.00%

सारस्वत बैंक होम लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी व्यक्ति घर या फ्लैट खरीदने, उसके नवीनीकरण करने के लिए यह होम लोन ले सकता है |
  • आप खुद के घर का निर्माण के लिए यह लोन ले सकते है |
  • यह लोन तैयार मकान/फ्लैट/पुनर्विक्रय फ्लैट की खरीद के लिए लिया जा सकता है |
  • आप अन्य बैंकों/संस्थानों से आवास ऋण के अधिग्रहण के लिए यह होम लोन ले सकते है |
  • 35 लाख रुपए तक के ऋण राशी पर प्रोसेसिंग शुल्क शून्य है |
  • लोन की चुकोती अवधि अधिकतम 20 वर्ष है |
  • शेयरहोल्डिंग – मौजूदा शेयरहोल्डिंग मानदंडों के अनुसार |
  • सुरक्षा:
    • खरीदी जाने वाली गृह संपत्ति का न्यायसंगत/कानूनी बंधक |
    • जीवनसाथी की गारंटी |
    • प्रस्ताव की खूबियों के आधार पर व्यक्तिगत गारंटी पर विचार किया जा सकता है |
  • Saraswat Bank Housing loan के साथ आप टॉप अप लोन का लाभ भी ले सकते है |

टॉप अप लोन

  • इस लोन के तहत आप अधिकतम 50 लाख रूपये का लोन ले सकते है |
  • लोन की चुकोती अवधि अधिकतम 20 वर्ष है |
  • टॉप-अप ऋण पर आरओआई 8.00% प्रति वर्ष तय किया जाएगा |
  • घर की मरम्मत/नवीनीकरण के लिए टॉप-अप लोन पर विचार किआ जा सकता है |
  • घर की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए लोन की अधिकतम राशी मेट्रो में 10.00 लाख रूपये और अन्य केंद्रों में 6.00 लाख रूपये है |
  • इस लोन का लाभ लेने के लिए मौजूदा होम लोन और प्रस्तावित टॉप अप लोन की बकाया राशी 70 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |

Saraswat Bank Home Loan Eligibility

  • सभी वेतनभोगी कर्मचारी/व्यवसायी/पेशेवर व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • आवेदक के पास आय का नियमित स्रोत होना चाहिए |
  • वेतनभोगी कर्मचारियों की कम से कम 2 वर्ष की पक्की सर्विस होनी चाहिए |
  • घर के निर्माण के लिए लोन लेने पर भूमि की लागत परियोजना की कुल लागत के 65% से अधिक नहीं होनी चाहिए और निर्माण 24 महीने के भीतर पूरा किया जाना चाहिए |

Saraswat Bank Home Loan Documents Required

  • विधिवत भरा हुआ निर्धारित आवेदन पत्र |
  • नवीनतम फोटो, फोटो पहचान प्रमाण, आवेदक और गारंटरों का निवास प्रमाण |
  • वेतनभोगी के लिए: पिछले 3 महीनों के लिए वेतन पर्ची और पिछले 3 महीनों के लिए बैंक विवरण या आईटीआर या दो साल के लिए फॉर्म 16
  • व्यवसायी के लिए: पिछले 3 वर्षों का लाभ और हानि और बैलेंस शीट, पिछले तीन वर्षों की ITR प्रतियां, 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट |
  • आवश्यकता के अनुसार Mortgage बनाने के लिए दस्तावेज |

सारस्वत बैंक होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप Saraswat Bank Home loan की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है | आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में यहाँ पर जानकारी दी गई है |

Saraswat Bank Home Loan Online Apply

Saraswat Home Loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर Personal के आप्शन में Retail Loans का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपको Vastu Siddhi Home Loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने होम लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आ जाएगी |
  • आपको यह जानकारी सही सही पड़ लेनी है |
  • उसके बाद आवेदन करने के लिए आपको Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करनी है और फॉर्म को submit कर देना है |
  • उसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा |
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से आपको सम्पर्क करना होगा |
  • बैंक कर्मचारी आपको होम लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • उसके बाद आपके दस्तावेज वेरीफाई किये जायेंगे फिर आपको एक फॉर्म दिया जायेगा |
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है, अपने दस्तावेज अटेच करने है और इसे वहीँ पर बैंक में जमा करवा देना है |
  • इस प्रकार से आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |

Saraswat Bank Home Loan Customer Care Number

  • Toll Free: 1800229999/18002665555

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको Saraswat Bank Se Home loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है | अगर आपको लोन के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर या सारस्वत बैंक होम लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है |

होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले Saraswat Bank Home loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना जरुर करें।

सिटी यूनियन बैंक से होम लोन कैसे लें?

आईआईएफएल होम लोन कैसे मिलेगा?

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

Saraswat Bank में होम लोन की ब्याज दर क्या है?

इस लोन की ब्याज दर 8.60% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

सारस्वत बैंक होम लोन के तहत कितने अमाउंट तक लोन लिया जा सकता है?

अधिकतम 1.4 करोड़ रूपये तक |

Saraswat Bank के होम लोन की लोन अवधि (Loan tenure) क्या है?

20 वर्ष तक |

Leave a Comment