स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर्सनल लोन: Standard Chartered Personal Loan कैसे करें?

Standard Chartered Personal Loan: इस article में आप स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर्सनल लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे | अगर आप Standard Chartered Bank के पर्सनल लोन का लाभ लेना चाहते है तो यह article आपके लिए है |

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से आप किसी भी खर्चो जैसे की शादी ब्याह के खर्चो, मेडिकल एमरजेंसी, उच्च शिक्षा, बच्ची की फीस के लिए, यात्रा आदि के लिए पर्सनल लोन ले सकते है।

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक लोन की ब्याज दर 11.49% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. इस बैंक से आप 1 लाख से 50 लाख रुपए तक लोन ले सकते है। इस लोन की अवधि अधिकतम 60 महीने तक की है।

Standard Chartered Personal Loan in Hindi

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा जो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते है | बैंक आपको एक वर्ष में बकाया ऋण राशी का 25% तक आंशिक भुगतान करने की अनुमति देता है।

बैंक के द्वारा दी जाने वाली ऋण राशी आपके पात्रता पर निर्भर करती है। यह लोन लेने के लिए आपको कोई सिक्यूरिटी या कोलेटरल नहीं देना होता है।

अगर आप इस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है तो आपको प्रोसेसिंग फीस में 50% तक की छुट मिलती है। आप ऑनलाइन विडियो के माध्यम से अपना KYC पूरा कर सकते है। Standard Chartered Bank Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करके आप तत्काल अप्रूवल पा सकते है।

आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पर्सनल लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI को चेक कर सकते है।

HIGHLIGHTS:

ऋण का नामस्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर्सनल लोन 2023
ऋणदातास्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
लोन अवधि60 महीने तक
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशी का 2.25% तक
ऋण राशी1 लाख से 50 लाख रुपए तक
ब्याज दर11.49% प्रतिवर्ष से शुरू
ऑफिसियल वेबसाइटwww.sc.com/in

Standard Chartered Personal Loan Interest Rate 2023

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.49% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | इस लोन की ब्याज दर सिबिल स्कोर, आय, रहने की जगह, आयु जैसे कई कारको पर निर्भर करती है।

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताएं

  • आप अपनी व्यक्तिगत जरुरतो को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन ले सकते है |
  • अगर आप बैंक के Standard Chartered Personal Loan की सभी शर्तो को पूरा करते है तो बैंक तत्काल आपके ऋण को स्वीकृत प्रदान करता है |
  • आप शादी ब्याह के खर्चो, कार खरीदने या लम्बी छुटी पर जाने के लिए यह लोन ले सकते है और इसके लिए आपको कोई संपार्श्विक नहीं देना होता है |
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर, पुनर्भुगतान इतिहास, मासिक आय, बैंक के साथ सम्बन्ध आदि लोन की ब्याज दर को निर्धारित करती है |
  • स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आवेदकों को केवल न्यूनतम दस्तावेज देने होते है जो की पूरी तरह से कागज रहित होते है |
  • आमतोर पर पर्सनल लोन लेने के लिए कोई गारंटर या संपार्श्विक की जरूरत नहीं होती है |
  • Standard Chartered Bank के द्वारा निम्न प्रकार के Personal loan प्रदान किये जाते है :
    • विवाह ऋण
    • यात्रा ऋण
    • प्रतिभूतियो पर ऋण
    • सावधि जमा पर ऋण
    • पेरोल ओवरड्राफ्ट सेवा
  • Standard Chartered Bank Personal Loan के तहत आप 1 लाख रूपये से 50 लाख रुपए तक की ऋण राशी प्राप्त कर सकते है |

Standard Chartered Bank Personal Loan Eligibility

  • आवेदक की आयु 22 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • केवल कमाई वाले ग्राहक चाहे स्व-नियोजित हो या वेतनभोगी हो वह इस पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • आवेदक का शुद्ध मासिक वेतन 22,000 रुपये या इससे अधिक होना चाहिए |

Standard Chartered Bank Personal Loan Documents Required

  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पासपोर्ट, फोटो पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, फोटो राशन कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र: पासपोर्ट, टेलीफ़ोन बिल, राशन पत्रिका, बिजली का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, जीवन / चिकित्सा बीमा पॉलिसी, किराए का अनुबंध, अपार्टमेंट आवंटन पत्र।
  • Salaried के लिए: 1 महीने की सेलरी स्लिप और 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • Self-employed के लिए : 2 वर्ष का ITR और 6 महीने का बैंक विवरण देना होगा।

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक लोन के लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी प्रक्रिया यहाँ पर दी गई है:

Standard Chartered Personal Loan Online Apply

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Personal loans का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने पर्सनल लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आ जाएगी |
  • आपको यह पूरी जानकारी सही सही पढ़ लेनी है |
  • आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा |
  • इसमें मांगी गई सभी जानकारी एक एक करके आपको देनी है उसके बाद फॉर्म को submit कर देना है |
  • आपके के द्वारा फॉर्म apply करने के बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करें

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी Standard Chartered Bank की शाखा में जाना होगा |
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक अधिकारी से आपको सम्पर्क करना होगा |
  • बैंक कर्मचारी आपको पर्सनल लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • फिर आपके documents वेरीफाई किये जायेंगे |
  • उसके बाद आपको एक फॉर्म दिया जायेगा |
  • आपको फॉर्म भरना होगा उसके बाद दस्तावेज अटेच करके इसे बैंक में जमा करवाना है |
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |

Personal Loan Fees and Charges

प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशी का 2.25% तक
पूर्व भुगतान शुल्क0-12 महीने- बकाया मूलधन का 5%
12-24 माह- बकाया मूलधन का 4%
25-36 माह- बकाया मूलधन का 2%
36 महीने से अधिक- बकाया मूलधन का 1%
देर से भुगतान शुल्क और स्वैप शुल्कदेर से भुगतान पर – 495 रूपये + GST
स्वैप शुल्क पर – 500 रूपये + GST

Standard Chartered Personal Loan Customer Care Number

Email ID: customer.care@in.sc.com

Ludhiana, Bhopal, Surat, Jaipur, Kanpur, Jalandhar, Chandigarh, Allahabad, Cochin/Ernakulam, Indore, Lucknow, Coimbatore, Nagpur, Patna, Bhubaneswar, Rajkot, Amritsar, Vadodara6601 444 / 3940 444
Siliguri1800 345 5000 (For domestic dialling within India only)
Noida, Gurgaon011 – 39404444 / 011 – 66014444
Bangalore Ahmedabad, Mumbai Chennai, Hyderabad, Delhi, Kolkata, Pune6601 4444 / 3940 4444
Jalgaon, Saharanpur, Dehradun, Guwahati, Mysore, Vishakhapatnam, Cuttack, Mathura, Proddatur, Thiruvananthapuram,1800 345 1000 (For domestic dialling within India only)

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको Standard Chartered Bank Se Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | अगर आप Standard Chartered Bank के पर्सनल लोन का लाभ लेना चाहते है तो आप इस article को पढ़कर इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

अगर आपको इस पर्सनल लोन के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है |

FAQs

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

इस लोन की ब्याज दर 11.49% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से में कितना पर्सनल लोन प्राप्त कर सकता हूँ?

1 लाख से 50 लाख रुपए तक |

Leave a Comment