PNB Personal Loan: अगर आप PNB bank से पर्सनल लोन लेना चाहते है और आपके मन में यह सवाल है की PNB Bank Se Loan Kaise Le? तो हम आपको इस article के माध्यम से पंजाब बैंक से पर्सनल लोन लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे |
पीएनबी पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 10.40% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। PNB बैंक से आप 20 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है। यह लोन आप 12 से 72 महीने की लम्बी अवधि के लिए प्राप्त कर सकते है।
कोई भी व्यक्ति शादी ब्याज के खर्चो के लिए , ट्रेवल , मेडिकल खर्चो , शिक्षा के खर्चो आदि के लिए पर्सनल लोन ले सकते है | आप पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से PNB Personal loan के लिए आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रोसेस आगे दी गई है।
PNB Personal Loan in Hindi
जैसा की नाम से ही पता चलता है की हम जब अपने किसी भी पर्सनल काम के लिए जब लोन लेते है तो वह पर्सनल लोन या व्यक्तिगत ऋण कहलाता है | अगर आपको तुरंत पैसो की जरूरत है और आपको कहीं से भी पैसे नहीं मिल रहे है तो आप पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन के लिए apply कर सकते है |
PNB Personal loan की एक ख़ास बात यह होती है की PNB Bank को आपको किसी भी प्रकार की कोई वजह नहीं बतानी होती है की आप इस लोन की राशी का उपयोग कहाँ पर करने वाले हो |
PNB Instant Personal Loan एक अनसिक्योर्ड लोन होने की वजह से यह लोन आपको आपके सिबिल स्कोर के आधार पर दिया जाता है। पंजाब बैंक से Salaried Person और Self Employed दोनों Personal loan के लिए apply कर सकते है |
PNB Personal loan Overview
लोन का नाम | पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन |
बैंक का नाम | पंजाब नेशनल बैंक |
लोन की राशी | 20 लाख तक |
ब्याज दर | 10.40% प्रतिवर्ष से शुरू |
लोन की अवधि (Loan Tenure) | 12 से 72 महीने |
Processing Fees | 1.8% + टेक्स |
बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट | pnbindia.in |
PNB Personal Loan Interest Rate 2024
वर्तमान समय में पंजाब नेशनल बैंक लोन की ब्याज दर 10.40% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। अच्छे क्रेडिट स्कोर और आय वाले व्यक्ति कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते है।
PNB Personal loan के प्रकार
पंजाब बैंक कई प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है | पंजाब नेशनल बैंक व्यक्तिगत ऋण निम्न प्रकार के है :
- जनता के लिए व्यक्तिगत ऋण योजना (Personal Loan Scheme For Public)
- डॉक्टर के लिए व्यक्तिगत ऋण योजना (Personal Loan Scheme For Doctor`S)
- पेंशनभोगियों के लिए व्यक्तिगत ऋण योजना (Personal Loan Scheme For Pensioners)
जनता के लिए व्यक्तिगत ऋण योजना:
इस लोन का मुख्य उद्देश्य जनता को उनकी व्यक्तिगत जरूरतों के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है | अपनी सभी प्रकार की व्यक्तिगत जरुरतो जैसे की स्वयं या परिवार के किसी सदस्य के चिकित्सा उपचार के लिए, स्वयं, बेटे / बेटी की शादी, वार्डों की शिक्षा पर खर्च, घरेलू या विदेश यात्रा के खर्च आदि को पूरा करने के लिए आप यह PNB Personal loan ले सकते है |
इस लोन के तहत आप अपनी Monthly Salary का 15 गुना तक लोन ले सकते है और अधिकतम 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है | इस लोन का Prepayment Charges शून्य है |
डॉक्टर के लिए व्यक्तिगत ऋण योजना:
पेशेवर/व्यक्तिगत आवश्यकता के खर्चों को पूरा करने के लिए आप यह Personal loan ले सकते है | इस लोन के तहत आप न्यूनतम 2 लाख रूपये और अधिकतम 15 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है |
आप अपनी मासिक आय का 20 गुना तक यह लोन ले सकते है लेकिन आपकी वार्षिक आय 5 लाख रूपये से कम नहीं होनी चाहिए | इस लोन का पूर्व भुगतान शुल्क शून्य है |
पेंशनभोगियों के लिए व्यक्तिगत ऋण योजना:
सभी पेंशनर पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन के लिए apply कर सकते है | इस लोन का मुख्य उद्देश्य पेंशन लेने वाले लोगो की वित्तीय मदद करना है | व्यक्ति को अपनी 78 वर्ष की आयु तक लोन को चुकाना होता है |
इस पेंशन लोन के तहत लाभार्थी न्यूनतम 25,000 रूपये का लोन प्राप्त कर सकता है |
अधिकतम ऋण की राशी:
- 70 साल तक की आयु होने पर अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकता है |
- 70 साल से 75 साल की आयु तक का व्यक्ति अधिकतम 7.50 लाख रुपए का लोन ले सकता है |
- 75 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति अधिकतम 5 लाख रुपए का लोन ले सकता है |
Punjab National Bank Personal Loan Fees & Charges
यहाँ पर Punjab National Bank Personal Loan के Fees & Charges के बारे में जानकारी दी गई है आप इसे देख सकते है | Punjab National Bank के द्वारा पर्सनल लोन पर ली जाने वाली प्रोसेसिंग फीस 1.8% + टेक्स है |
जनता के लिए व्यक्तिगत ऋण योजना:
- Processing Fees: ऋण राशि का 1.00% , रक्षा कर्मियों के लिए – शून्य
- Documentation Charges: Upto Rs. 2 lac- Rs. 270/- , Above Rs. 2 lac- Rs. 450/- , For Defence Personnel – Nil
डॉक्टर के लिए व्यक्तिगत ऋण योजना:
- Processing Fees: ऋण राशि का 0.90% + टैक्सेज
- Documentation Charges: Rs.450+ Taxes
पेंशनभोगियों के लिए व्यक्तिगत ऋण योजना:
- Processing Fees: शून्य
- Documentation Charges: Rs. 500/-
पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताएं
- एक बार लोन के लिए आवेदन करने के बाद आप ऑनलाइन या अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर के अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है |
- पीएनबी पर्सनल लोन की मासिक न्यूनतम EMI की गणना सबसे लम्बी ऋण की अवधि और न्यूनतम ब्याज दर के आधार पर की जाती है |
- पंजाब बैंक आपसे इस लोन पर फोरक्लोज़र और पार्ट प्री-पेमेंट शुल्क नहीं लेता है |
- PNB Personal Loan लेने के लिए आपका CIBIL score न्यूनतम 650 होना चाहिए |
- अगर आप एक Salaried person (वेतनभोगी व्यक्ति) है और आपका सेलरी अकाउंट इसी बैंक में है तो आपको बहुत कम documents पर यह लोन मिल जाता है |
PNB Personal loan Eligibility
- आवेदक की आयु 21 से 58 वर्ष तक की होनी चाहिए |
- आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए तभी आपको यह लोन मिल सकता है |
- आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 30,000 रूपये होनी चाहिए |
- वेतनभोगी और स्व-नियोजित दोनों ही लोग इस Punjab National Bank Personal Loan के लिए apply कर सकते है |
- लोन प्राप्त करने के लिए आपको इसमें आवेदन करना होगा |
पर्सनल लोन के प्रकार के आधार पर पात्रता इस प्रकार से है :
जनता के लिए व्यक्तिगत ऋण योजना की पात्रता:
- केंद्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के स्थायी/ स्थायी कर्मचारी कम से कम 2 साल की सेवा, जिसमें पिछले नियोक्ता के साथ सेवा शामिल है, यदि कोई हो |
- अन्य न्यूनतम 3 वर्ष की सेवा, जिसमें पिछले नियोक्ता के साथ सेवा, यदि कोई हो |
- 60 वर्ष से कम आयु के एलआईसी एजेंट जिनकी पांच साल से अधिक की एजेंसी है, जिनकी नियमित और स्थिर आय है और PNB बैंक शाखा के साथ एसएफ खाता है |
डॉक्टर के लिए व्यक्तिगत ऋण योजना की पात्रता:
- पेशेवर रूप से योग्य प्रैक्टिस करने वाले / सेवारत डॉक्टर जैसे एमबीबीएस, बीडीएस जिनकी वार्षिक आय 5 लाख रूपये या इससे अधिक हो वे पात्र है |
- डॉक्टरों को पिछले दो साल से करदाता होना चाहिए |
- उधारकर्ता के पास वर्तमान निवास स्थान पर कम से कम 2 वर्ष का निरंतर occupancy होना चाहिए। (डॉक्टरों के मामले में लागू नहीं है जो सरकार/संस्थानों आदि के कर्मचारी हैं) |
पेंशनभोगियों के लिए व्यक्तिगत ऋण योजना की पात्रता:
- सभी प्रकार के पेंशन भोगी जो पेंशन प्राप्त कर रहे है वो इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
पंजाब नेशनल बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- आइडेंटिटी प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन, पासपोर्ट, वोटर आईडी, आधार कार्ड)
- आवासीय पता प्रमाण (पंजीकृत किराया समझौता, पासपोर्ट, छुट्टी और लाइसेंस, पिछले तीन महीनों का उपयोगिता बिल)
- आय दस्तावेज (पिछले 2 वर्षों के फॉर्म 16 की कॉपी, 3 महीने की वेतन पर्ची, 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट जिसमें सैलरी क्रेडिट और कोई ईएमआई डेबिट दिखाया गया हो)
- विधिवत भरा हुआ ऋण आवेदन पत्र
- वेतनभोगी: नवीनतम वेतन पर्ची और फॉर्म 16, नियोक्ता द्वारा विधिवत प्रमाणित
- गैर-वेतनभोगी: पिछले तीन वित्तीय वर्षों के लिए आईटी रिटर्न
- कोई अन्य दस्तावेज जो मामले की आवश्यकता के अनुसार आवश्यक हो सकता है |
PNB Personal loan Online apply कैसे करें?
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले पंजाब बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर पर्सनल लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद अगले पेज पर पर्सनल लोन के प्रकार ओपन हो जायेंगे |
- आप जिस Personal loan के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करना होगा |
- उसके बाद आपको Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- अगले पेज पर आपको कई प्रकार के लोन के आप्शन दिखाई देंगे इनमे से आपको पर्सनल लोंम के आप्शन को सेलेक्ट करना है।
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा. इसमें आपको मांगी गई जानकारी को दर्ज करना है और फॉर्म को सबमिट करना है.
- इसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और आगे की प्रक्रिया को जारी करेगा।
पंजाब नेशनल बैंक से लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करें
- सबसे पहले आपको Punjab national bank की अपनी नजदीकी शाखा में जाना होगा |
- बैंक में जाकर के आपको बैंक के अधिकारी को यह बताना होगा की आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते है |
- बैंक का अधिकारी आपको Personal loan से जुडी सभी जानकारी प्रदान करेगा |
- अगर आपको सभी शर्ते मंजूर है तो लोन की प्रक्रिया आगे बढाई जाएगी |
- उसके बाद आपको एक फॉर्म दिया जायेगा |
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है , अपने documents अटेच करने है और फॉर्म को वहीँ पर जमा करवा देना है |
- बैंक के अधिकारी के द्वारा आपके documents और फॉर्म का सत्यापन किया जायेगा |
- अगर आप पात्र पाए जाते है तो आपके बैंक अकाउंट में लोन की धनराशी ट्रान्सफर कर दी जाएगी |
PNB Personal Loan status चेक कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर Online Services के आप्शन में Loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- अगले पेज पर आपको Click Here to Check Your Application Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |
- इस फॉर्म में आपको आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है और submit पर क्लिक करना है |
- submit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी |
पीएनबी पर्सनल लोन प्री-क्लोजर प्रक्रिया
अगर आप समय से पहले लोन की पूरी राशी को चुकाकर बंद कर देते है तो उसे फोरक्लोजर कहा जाता है | अगर आप आंशिक भुगतान करते है तो उसे पार्ट पेमेंट कहते है | अपने लोन को फोरक्लोज़ करने के लिए आप अपने नजदीकी पंजाब बैंक की शाखा में जाकर के सम्पर्क कर सकते है | यह बैंक आपसे लोन के प्री-क्लोजर पर कोई चार्ज नहीं लेता है |
हेल्पलाइन नंबर
- Toll Free No. 1800 180 2222 / 1800 103 2222
- Tolled No. 0120-2490000
- Landline: 011-28044907
- Email ID: care[at]pnb[dot]co[dot]in
- बैलेंस पूछताछ (पंजीकृत मोबाइल से टोल फ्री (1800 180 2223)/टोल नंबर (01202303090) पर मिस्ड कॉल से आपको आपके बचत कोष/चालू खाते का खाता शेष मिल जाएगा)
- क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन के लिए: 1800 180 2345 या 0120-4616200
निष्कर्ष
दोस्तों इस article में हमने आपको Punjab National Bank se loan kaise le ? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है | आप अपनी किसी भी प्रकार के खर्चो की पूर्ति के लिए इस PNB Personal loan के लिए अप्लाई कर सकते है। यदि आपको इस लोन के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप निचे कमेंट में लिख सकते है।
PNB Personal loan Full Video
FAQs
10.40% प्रति वर्ष से शुरू होती है |
20 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है |
आप बैंक के कांटेक्ट नंबर 1800 180 2222 पर कॉल करके अपने लोन बेलेंस की जानकारी ले सकते हो |
Sar me pnb grahak hu mujhe prashanl lon chahiye 300000 lak chahiye
is article me diye gaye step follow karke aap loan ke lie apply kra skte hai
Mila bhi loan
सर , मै pnb का ग्राहक हूँ पिछले १२ साल से मेरा वेतन इस बैंक में आ रहा है , मै एक रेलवे कर्मचारी हूँ, क्या पर्सनल लोन लेने के लिए ग्रान्टर की जरूरत है /
No
मैं आपका पुराना ग्राहक हुन 7 सल पुराण Sar meri salary aaj bhi aapke Bank mein aati hai Bank ka naam Punjab national Bank aur factory karmchari design ko kripya kar kar mujhe 50000 loan Dene ki kripya Karen
Hello Rohit ji, Loan lene ke lie aap Bank ki najdiki shakha me jayen or bank krmchari se contact kre.
Sir m gair vetanbhogi hu to mujhe loan kese milega
Sir,me,ak,telor,hu,mughe,100000.lokh,ka ..lonchahiye,kesemelegamerimddtkre.,………dhanaybad
Sir mai ak beppar hu kia hame 100000 lakh ke loan hame mil sakta h
mera home lone chal raha hai.muje parsnal lone ki jarurat hai kya muje mill jayega.
Jis bank se aap personal loan lena chahte hai usse contact kare.
Sir mujhe 500000 lac ka lon chahiye salary in hand hai kiya mil jayega
Aap bank me jakar pta kar skte hai
Personal loan
Sar mujhe personal loan chahie sar mujhe apna Ghar banana hai Bank ka naam hai Punjab national Bank 50000 loan Dene ki kripya Karen
150000 personal loan
50000