Manappuram Gold Loan: मणप्पुरम गोल्ड लोन कैसे ले?

Manappuram Gold Loan: इस आर्टिकल में हम आपको Manappuram Finance LTD के गोल्ड लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आपको तत्काल पैसो की जरूरत है और आपके पास पैसे नहीं है तो आप इस स्थिति में Manappuram Finance के गोल्ड लोन के साथ जुड़ सकते है।

जब हम अपने सोने को गिरवी रखकर लोन लेते है तो वह गोल्ड लोन होता है. आप अपने किसी भी कार्य जैसे की शादी ब्याह के खर्चो, मेडिकल एमरजेंसी, उच्च शिक्षा, यात्रा करने, घर के नवीनीकरण करने आदि के लिए मणप्पुरम गोल्ड लोन ले सकते है.

Manappuram Gold Loan

मणप्पुरम फाइनेंस से आप 1.5 करोड़ रूपये तक का गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते है। मणप्पुरम फाइनेंस कई प्रकार की गोल्ड लोन योजनायें प्रदान करता है जिनमे लोन की ब्याज दर और ऋण की राशी अलग अलग प्रकार से हो सकती है। यहाँ पर आपको सोने के लिए फ्री में बिमा कवर भी मिलता है। आप कहीं से भी और किसी भी समय इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। Manappuram Gold Loan के लिए अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है, यहाँ पर आपको कोई हिडन चार्ज नहीं देना होता है। आपके सोने की 100% सुरक्षा आपको यहाँ पर मिलती है।

Manappuram Gold Loan Overview

ऋण का नाममणप्पुरम गोल्ड लोन
ऋणदाता का नाममणप्पुरम फाइनेंस
प्रोसेसिंग चार्जऋण निपटान के समय : 10 रूपये
रिप्लेज पर अतिरिक्त प्रोसेसिंग शुल्क : नए गिरवी मूल्य का 0.007%  + GST
ऋण राशी1000 रूपये से 1.5 करोड़ रूपये तक
ब्याज दर9.90% प्रतिवर्ष तक
लोन अवधि12 महीने
ऑफिसियल वेबसाइटwww.manappuram.com

मणप्पुरम गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट 2024

मणप्पुरम गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट 9.90% प्रतिवर्ष तक हो सकती है. यह कम्पनी ग्राहकों को उनकी जरूरत के अनुसार कई प्रकार के गोल्ड लोन प्रदान करती है जिनमे लोन की ब्याज दर अलग अलग प्रकार से हो सकती है. अगर आप Manappuram Finance के मोजुदा ग्राहक (Existing customer) है और आप इस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप बहुत कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते है.

मणप्पुरम गोल्ड लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत या व्यावसायिक जरुरत को पूरा करने के लिए Manappuram Finance Gold Loan का लाभ ले सकता है.
  • इस गोल्ड लोन के तहत आप न्यूनतम 1000 रूपये से 1.5 करोड़ रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • लोन की लोन अवधि (Loan tenure) 12 महीनो तक है.
  • लोन के तहत दी जाने वाली ऋण राशी आपके सोने के मूल्यांकन के आधार पर होगी.
  • कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं देना होता है.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो कुछ ही मिनटों में ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
  • मणप्पुरम गोल्ड लोन लेने के लिए आपको कोई गारंटर देने की जरूरत नहीं है.
  • आप अपने ऋण पर ब्याज के बोझ को कम करने के लिए किसी भी समय अपने ऋण का आंशिक भुगतान कर सकते है.
  • अगर आप समय से पहले अपने ऋण का भुगतान नहीं करते है तो आपको दंडात्मक ब्याज देना होगा.
  • आकर्षक ब्याज दरें, तेज प्रोसेसिंग के साथ ऋण का लाभ.
  • आपके सोने के आभूषणों के लिए 100% सुरक्षा.
  • आप गोल्ड लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की गणना कर सकते है जिससे आपको यह पता लगाने में आसानी रहेगी की आप प्रति ग्राम सोने पर (Manappuram Gold Loan Per Gram Today) कितना ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • लोन लेने के बाद आप अपने लोन का मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑनलाइन भुगतान कर सकते है.

Manappuram Gold Loan Eligibility

  • नाबालिग को छोड़कर कोई भी व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
  • लोन लेने के लिए आपके पास गिरवी रखने योग्य सोना होना चाहिए.
  • आपका सोना 18 केरेट या इससे अधिक का होना जरुरी है.

Manappuram Gold loan Documents required

आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए:

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पहचान का प्रमाण – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड, एनपीआर द्वारा जारी पत्र की एक प्रमाणित प्रति जिसमें नाम और पते का विवरण
  • निवास का प्रमाण – ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड
  • स्थायी खाता संख्या या फॉर्म संख्या 60

Manappuram Gold Loan Apply Online कैसे करें?

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Manappuram Finance ltd की ऑफिसियल वेबसाइट manappuram.com पर आना होगा.
manappuram gold loan website
  • वेबसाइट पर आने के बाद साईट के होम पेज पर आपको गोल्ड लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद गोल्ड लोन से जुडी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी जो आपको सही सही पढ़ लेनी है.
  • आवेदन करने के लिए REQUEST A CALL BACK के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे मांगी गई जानकारी दर्ज करके आपको सबमिट पर क्लिक करना है.
  • आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद मणप्पुरम फाइनेंस के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी मणप्पुरम फाइनेंस की शाखा में जाना होगा.
  • शाखा के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको गोल्ड लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगे.
  • आपके सोने का आंकलन किया जायेगा और आपको उसके आधार पर ऋण प्रदान किया जायेगा.
  • आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई किये जायेंगे.
  • आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके इसे वहीँ पर जमा करवा देना है.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

Charges on Gold Loans

सुरक्षा शुल्क 15 रूपये से 95 रूपये
नीलामी शुल्क500 से 1000 रूपये
प्रोसेसिंग चार्जऋण निपटान के समय : 10 रूपये
रिप्लेज पर अतिरिक्त प्रोसेसिंग शुल्क : नए गिरवी मूल्य का 0.007%  + GST

Manappuram Gold Loan Calculator

Manappuram Online Gold loan के लिए आवेदन करने से पहले आपको गोल्ड लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की गणना करनी चाहिए. बहुत से लोगो को यह जानना होता है की Manappuram Gold Loan Rate Per Gram Today का रेट क्या चल रहा है, इसकी जानकारी आप गोल्ड लोन कैलकुलेटर की मदद से प्राप्त कर सकते है. आप मणप्पुरम फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन Gold Loan Calculator की मदद से इसकी गणना कर सकते है.

Manappuram Gold Loan Calculator

हेल्पलाइन नंबर

  • Toll Free Number : 1800 420 2233

इस आर्टिकल की मदद से आप आसानी से मणप्पुरम गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। अगर आपको इस लोन के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप इनके हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment