लेंडिंगकार्ट बिजनेस लोन कैसे ले? : Lendingkart Business loan

Lendingkart Business loan: इस आर्टिकल में हम आपको Lendingkart Finance के बिज़नेस लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आप बिजनेस करने की सोच रहे है और आपके पास पैसो की कमी है तो आप लेंडिंगकार्ट लोन के साथ जुड़ सकते है. बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह पता होना जरुरी है की Business Loan क्या होता है?

आप नया बिजनेस शुरू करने, अपने बिजनेस का विस्तार करने या अपने बिजनेस से जुड़े किसी भी खर्चे की पूर्ति के लिए लेंडिंगकार्ट बिजनेस लोन ले सकते है. Lendingkart Finance ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर पर बिजनेस लोन प्रदान कर रहा है. इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की लेंडिंगकार्ट बिजनेस लोन क्या है, इस लोन की ब्याज दर, eligibility, documents क्या है और किस प्रकार से हम इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

Lendingkart Business loan in Hindi

बिजनेस लोन Secured & Unsecured loan दोनों प्रकार का होता है. ऋणदाता यह लोन देने से पहले ग्राहक का CIBIL Score चेक करता है इसलिए लोन लेने से पहले आपको अपने क्रेडिट स्कोर पर ध्यान देना चाहिए. Lendingkart भारत में मुख्य रूप से छोटे और मध्यम व्यवसायों (Micro, Small and Medium Enterprises) के लिए बिज़नेस लोन प्रदान करता है. Lendingkart से आप 50,000 रूपये से 2 करोड़ रूपये तक का बिज़नेस लोन प्राप्त कर सकते है. अगर आप Lendingkart Loan की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप आकर्षक Business loan interest rate का लाभ ले सकते है.

लेंडिंगकार्ट बिजनेस लोन के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई (Online loan apply) करके बहुत कम समय में लोन प्राप्त कर सकते है. अन्य बैंक जहा बिज़नेस लोन देने में 8-10 दिन का समय लेते है वही लेंडिंगकार्ट सिर्फ 3 दिन में बिज़नेस लोन प्रदान करता है. लेंडिंगकार्ट Unsecured Business Loans प्रदान करता है यानि की यह लोन लेने के लिए आपको कोई संपार्श्विक या सुरक्षा देने की जरूरत नहीं है.

Lendingkart Business loan Highlight

ऋण का नामलेंडिंगकार्ट बिजनेस लोन
ऋणदातालेंडिंगकार्ट
ब्याज दर1% से 2% प्रति माह से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्क 2% से 3% तक
लोन अवधिअधिकतम 36 महीने
ऋण राशी50,000 से 2 करोड़ रूपये तक
ऑफिसियल वेबसाइटwww.lendingkart.com

Lendingkart Business loan rate of interest 2024

लेंडिंगकार्ट बिजनेस लोन इंटरेस्ट रेट 1% से 2% प्रति माह से शुरू होती है. अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है और आप इस बिजनेस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते है. किसी भी बिज़नेस लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उसकी ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है.

आप विभिन बिज़नेस लोन की ब्याज दर में तुलना करके अपने लिए सबसे सस्ते लोन की तलाश कर सकते है. बिज़नेस लोन इंटरेस्ट रेट लोन की EMI को प्रभावित करती है.

लेंडिंगकार्ट बिजनेस लोन के लाभ और विशेषताएं

  • Lendingkart से कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी छोटे और मध्यम व्यवसायों के लिए बिज़नेस लोन ले सकता है.
  • अगर आपको बिजनेस लोन लेना है तो यह लोन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
  • आप इस बिज़नेस लोन के तहत 50,000 रुपए से 2 करोड़ रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है.
  • लेंडिंगकार्ट की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से आप Instant Business loan प्राप्त कर सकते है.
  • इस लोन की अवधि (Loan tenure) अधिकतम 36 महीनो तक है.
  • लेंडिंगकार्ट Unsecured Business Loans प्रदान करता है यानि की यह लोन लेने के लिए आपको कोई संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or Security) देने की जरूरत नहीं है.
  • इस बिज़नेस लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क 2% से 3% तक है.
  • लेंडिंगकार्ट आकर्षक ब्याज दरो पर ग्राहकों को बिजनेस लोन प्रदान करता है.
  • कोई हिडन चार्ज नहीं.
  • आप अपना बिजनेस लोन मासिक या द्वि-साप्ताहिक ईएमआई के रूप में चुका सकते है. यह आपके बिक्री पर निर्भर करता है. अगर आपकी बिक्री बहुत अच्छी चल रही है तो आप द्वि-साप्ताहिक ईएमआई के साथ अपने लोन का भुगतान कर सकते है.
  • अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है तो आप लेंडिंगकार्ट बिजनेस लोन की आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकते है.
  • लोन पर कोई प्री-क्लोजर शुल्क नहीं लिया जाता है.
  • लेंडीगकार्ट महिलाओ को भी बिज़नेस लोन (Lendingkart Business Loan for Women) प्रदान करता है.

Lendingkart Business loan Eligibility

  • आवेदक की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • व्यवसाय को पिछले दो वित्तीय वर्षों में नकद लाभ दिखाना अनिवार्य है.
  • व्यवसाय की बैलेंस शीट का ऑडिट करने के लिए एक पंजीकृत चार्टर्ड एकाउंटेंट की आवश्यकता होती है.
  • प्राइवेट लिमिटेड या लिमिटेड कंपनी के लिए : 15 लाख रूपये तक के ऋण के लिए व्यवसाय की शुद्ध वार्षिक 1.5 लाख रूपये से अधिक होनी चाहिए और 15 लाख रूपये से अधिक के ऋण के लिए व्यवसाय की शुद्ध वार्षिक 3 लाख रूपये से अधिक होनी चाहिए.
  • एक स्व-नियोजित पेशेवर के लिए : आवेदक के पास आवश्यक कौशल और योग्यता होनी चाहिए. योग्यता की एक सूची ऑनलाइन पाई जा सकती है. डॉक्टरों, इंजीनियरों, चार्टर्ड एकाउंटेंट और प्रबंधन सलाहकारों को भी योग्यता का प्रमाण प्रस्तुत करना आवश्यक है.
  • एक प्रोपराइटरशिप फर्म या सीमित देयता भागीदारी के लिए : कम्पनी के पास लाभ और हानि विवरण होना चाहिए.
  • ऋणदाता लोन देने से पहले उधारकर्ता की चुकौती क्षमता का आंकलन करते है.

Lendingkart Business loan Documents required

  • फोटो आईडी प्रूफ : पासपोर्ट साइज फोटो / आधार कार्ड / वोटर आईडी या पासपोर्ट.
  • बैंक विवरण : पिछले 6 महीनों के लिए उधारकर्ता के प्रमाणित बैंक विवरण.
  • व्यवसाय का प्रमाण :
  • व्यापार लाइसेंस या बिक्री कर प्रमाणपत्र
  • स्वामित्व दस्तावेज
  • एकल स्वामित्व या साझेदारी विलेख
  • पिछले 2 वित्तीय वर्षों के लिए आयकर रिटर्न
  • पिछले 2 वित्तीय वर्षों के लिए लाभ और हानि विवरण
  • पिछले वर्षों की बैलेंस शीट

लेंडिंगकार्ट बिजनेस लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप इस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे;

Lendingkart Business loan apply Online

Lendingkart Finance
  • वेबसाइट पर आने के बाद Products के आप्शन में बिज़नेस लोन के आप्शन पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज आपके सामने ओपन हो जायेगा.
  • इस पेज पर बिज़नेस लोन से जुडी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
  • आपको यह जानकारी सही सही पढ़ लेनी है.
  • आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने Business loan Application form ओपन हो जायेगा.
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है और फॉर्म को सबमिट कर देना है.
  • आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद Lendingkart के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

Lendingkart Working Capital Loan

लेंडिंगकार्ट यह लोन छोटे और मध्यम उद्यमों में उनकी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रदान करता है. आमतोर पर यह ऋण आवर्ती खर्चों को पूरा करता है जैसे की देय खाते, मजदूरी आदि. इस लोन के लिए पूरी तरह से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. Working Capital Loan सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड दोनों प्रकार का होता है.

सिक्योर्ड लोन के तहत आपको संपार्श्विक या सुरक्षा देनी होती है लेकिन अनसिक्योर्ड लोन आपके व्यवसाय की वित्तीय स्थिति पर निर्भर करता है. इस लोन की बाकि विशेषताएं वो ही है जो उपर बिज़नेस लोन के तहत दी गई है.

SMEs (Small and medium-sized enterprises) के तहत मुखत 6 प्रकार के वर्किंग कैपिटल लोन आते है:

  • बैंक ओवरड्राफ्ट / क्रेडिट लाइन (Bank Overdraft / Credit Line)
  • इक्विटी फंडिंग (Equity Funding)
  • अल्पावधि ऋण (Short-term Loans)
  • प्राप्य खातों पर ऋण (Loan on Accounts Receivables)
  • फैक्टरिंग / अग्रिम (Factoring / Advances)
  • व्यापार लेनदार (Trade Creditor)

Working Capital Loan की पात्रता इस प्रकार से है:

  • एक व्यवसाय जो 3 महीने से अधिक समय से चल रहा है.
  • आपके ऋण आवेदन से पहले के 3 महीनों में 90,000 रूपये का न्यूनतम कारोबार होना चाहिए.
  • व्यवसाय एसबीए वित्त के लिए ब्लैक लिस्टेड/बहिष्कृत सूची के अंतर्गत नहीं आना चाहिए.
  • आपके उद्यम का भौतिक स्थान नकारात्मक स्थान सूची में नहीं होना चाहिए.
  • ट्रस्ट, एनजीओ और चैरिटेबल संस्थान लघु व्यवसाय Lendingkart Working Capital Loan के लिए पात्र नहीं है.

Lendingkart Business loan Calculator

बिज़नेस लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए जिससे आपको यह पता लग सके की आपको लोन के भुगतान के समय कितने रूपये की क़िस्त देनी होगी. आप ऋणदाता की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Business Loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है.

आप विभिन बिज़नेस लोन की EMI के बीच तुलना करके सबसे सस्ते बिज़नेस लोन की तलाश कर सकते है. बिज़नेस लोन की EMI ऋण की राशी, ब्याज दर, प्रोसेसिंग शुल्क, लोन अवधि आदि पर निर्भर करती है.

Customer Care Number

  • Customer Care Number : 07949066222

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको Lendingkart Business loan in Hindi के बारे में जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जो अपना खुद का बिजनेस करना चाहता है और उसके पास पैसे नहीं है तो वह इस लोन का लाभ लेकर अपने बिजनेस के सपने को पूरा कर सकता है. अगर आपको लेंडिंगकार्ट लोन लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है आय फिर आपको इस लोन के बारे में अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप Lendingkart Customer Care Number पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

FAQs

Q. लेंडिंगकार्ट बिजनेस लोन की ब्याज दर क्या है?

Ans. इस लोन की ब्याज दर 1% से 2% प्रति माह से शुरू होती है.

Q. लेंडिंगकार्ट से में कितना बिजनेस लोन ले सकता हूँ?

Ans. आप 50,000 रूपये से 2 करोड़ रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है.

Q. ऋण राशी के वितरण में कितना समय लगता है?

Ans. लगभग 3 दिन के अंदर आपको ऋण वितरित कर दिया जाता है.

Q. कितने समय अवधि के लिए में लेंडिंगकार्ट लोन ले सकता हूँ?

Ans. आप अधिकतम 36 महीने की अवधि के लिए यह लोन ले सकते है.

Q. इस लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क क्या है?

Ans. प्रोसेसिंग शुल्क 2% से 3% तक है.

Q. लेंडिंगकार्ट बिजनेस लोन के लिए आवेदन कैसे करे?

Ans. लोन के लिए आवेदन करने की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है.

Leave a Comment