करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन: Karur Vysya Bank Personal Loan

Karur Vysya Bank Personal loan : Karur Vysya बैंक से आप अपने किसी भी खर्च के लिए पर्सनल लोन ले सकते है। वर्तमान समय में करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। बैंक कई प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है जिनमे ऋण की राशी अलग अलग है।

यह लोन प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा | इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप by स्टेप Karur Vysya Bank Personal loan के लिए अप्लाई करने के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।

Karur Vysya Bank Personal Loan in Hindi 2023

आप अपने किसी भी व्यक्तिगत खर्चो जैसे की शादी ब्याज, मेडिकल एमरजेंसी, यात्रा, उच्च शिक्षा, बच्चो की फीस आदि के लिए पर्सनल लोन ले सकते है | Karur Vysya Bank कई प्रकार की Instant Personal Loan योजनायें प्रदान करता है जिनका लाभ आप ले सकते है |

प्रतेक पर्सनल लोन की ब्याज दर और लोन राशी भी अलग अलग प्रकार से है | पर्सनल लोन के तहत दी जाने वाली राशी आवेदक के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है | Karur Vysya Bank Personal loan की पात्रता को कई कारक प्रभावित करते है जैसे की आवेदक की आय, सिबिल स्कोर, आयु, रोजगार का प्रकार, निवास स्थान, चुकोती क्षमता आदि पर निर्भर करता है |

अगर आवेदक का सिबिल स्कोर और आय अच्छी है और आवेदक बैंक का मोजुदा ग्राहक है तो वह बैंक की आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकता है |

Karur Vysya Bank Personal Loan Highlight

लोन का नामकरूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन 2023
ऋणदाता का नामकरूर वैश्य बैंक
ब्याज दर 10.25% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन राशीलोन के आधार पर भिन्न
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशी का 0.50% तक
लोन अवधि72 महीने
ऑफिसियल वेबसाइटwww.kvb.co.in

KVB Personal Loan Interest Rate 2023

करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | KVB बैंक कई प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है और अलग अलग पर्सनल लोन में ब्याज दर भी अलग अलग प्रकार से है |

KVB Personal Loan Schemes

बैंक कई प्रकार की पर्सनल लोन योजनायें प्रदान करता है | आप जिस पर्सनल लोन योजना का लाभ लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है | ये पर्सनल लोन योजनायें इस प्रकार से है :

  • Bon Voyage
  • Jewel loan / Over draft
  • Insta Loan
  • Personal Loan (Secured / Unsecured)
  • Quick Loan
  • IPO Funding

Bon Voyage

  • भारत में रहने वाले लोग व्यवसाय या विदेश में यात्रा करने के लिए इस KVB बॉन वॉयेज स्कीम (KVB Bon Voyage Scheme) का लाभ ले सकते है |
  • मार्जिन – 25%
  • प्रोसेसिंग शुल्क – 0.30%
  • लोन की चुकोती अवधि – अधिकतम 36 महीने
  • आवेदक विदेश यात्रा करने के लिए व्यवसाय या व्यक्तिगत रूप से इस पर्सनल लोन का लाभ ले सकता है |
  • गारंटर कोई भी साख योग्य व्यक्ति हो सकता है जो उधारकर्ता से संबंधित हो |

Jewel loan / Over draft Personal loan

  • सोने के आभूषणों पर आप यह लोन प्राप्त कर सकते है और सिर्फ कुछ समय में आप यह लोन प्राप्त कर सकते है |
  • बैंक ग्राहक को यह लोन ज्वेल लोन ओवरड्राफ्ट (स्वर्णमित्र) और शॉर्ट-टर्म लोन (ज्वेल लोन – गैर-कृषि / व्यक्तिगत) के रूप में प्रदान करता है |
  • इस लोन के तहत न्यूनतम 5000 रूपये का ऋण आप ले सकते है |
  • अधिकतम 75 लाख रूपये तक का लोन आप ले सकते है |
  • ऋण की अधिकतम चुकोती अवधि 12 महीने है |
  • प्रोसेसिंग शुल्क – ऋण राशी का 0.50% है |
  • जिन लोगो के पास सोने के आभूषण है वे इस लोन का लाभ आसानी से ले सकते है |
  • व्यक्तिगत उद्देश्यों के लिए यह लोन लिया जा सकता है |
  • इस पर्सनल लोन में ब्याज मासिक भुगतान किया जाना है |
  • नवीनीकरण के समय पर बैंक के द्वारा अधिसूचित प्रचलित सोने की दरो की आधार पर आहरण शक्ति का निर्धारण किया जायेगा |
  • इस पर्सनल लोन के तहत आभूषणों के किसी भी आदान प्रदान की अनुमति नहीं है |
  • इस लोन की न्यूनतम ब्याज दर 9.50% से अधिकतम 10.00% है |

Insta Loan

  • इस पर्सनल लोन का लाभ मुख्यत प्रतिष्ठित कंपनियों / स्कूलों / सरकारी संस्थानों आदि के कर्मचारी ले सकते है |
  • ये कर्मचारी अपने व्यक्तिगत खर्चो जैसे की शादी, शिक्षा, मेडिकल आदि के लिए यह Karur Vysya Bank Personal Loan ले सकते है |
  • लोन की अधिकतम चुकोती अवधि 72 महीने है |
  • दस्तावेज़ीकरण शुल्क – शुन्य
  • Collateral Security (जमानत की सुरक्षा) – No
  • यह एक प्रकार का क़िस्त ऋण है |
  • इस लोन का लाभ केवल एसे स्थायी कर्मचारि ले सकते है जिनकी न्यूनतम 2 वर्ष की सेवा और 1 वर्ष की असमाप्त सेवा है , जो किसी अन्य बैंक या FI के गैर-डिफॉल्टर हैं |
  • इस पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.00% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

Personal Loan (Secured / Unsecured)

  • आप अपनी व्यक्तिगत जरुरतो को पूरा करने के लिए इस KVB Personal Loan का लाभ ले सकते है |
  • न्यूनतम 50 हजार रूपये का लोन आप प्राप्त कर सकते है |
  • अधिकतम 10 लाख रूपये की ऋण राशी प्राप्त कर सकते है |
  • लोन की अधिकतम चुकोती अवधि 1 साल से 5 साल तक है |
  • पर्सनल लोन की पूरी प्रक्रिया पेपरलेस है |
  • यह ऋण एक अल्पकालिक, दीर्घकालिक ऋण है |
  • बैंक ग्राहक की क्रेडिट हिस्ट्री पर संतुष्टि होने पर सिर्फ 15 मिनट में लोन की मंजूरी प्रदान करता है |

Quick Loan

  • आप अपने किसी भी व्यक्तिगत या व्यावसायिक जरुरतो को पूरा करने के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है |
  • इस लोन की ख़ास बात यह है की ग्राहक इस लोन को क़िस्त में या फिर लोन अवधि के अंत में पूरी रूप से चुका सकता है |
  • प्रोसेसिंग चार्ज – 500 रूपये |
  • जमानत की सुरक्षा – No
  • अधिकतम 25 लाख रुपए की ऋण राशी आप प्राप्त कर सकते है |
  • यह लोन एक शॉर्ट टर्म, लॉन्ग टर्म लोन है |
  • इस लोन में ओवरड्राफ्ट भी स्वीकृत है |

IPO Funding

  • एसे लोगो जो किसी कंपनी की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) में निवेश करने के लिए कुछ वित्तीय मदद चाहते है वे इस Karur Vysya Bank Personal Loan का लाभ ले सकते है |
  • मार्जिन – 50%
  • न्यूनतम 5 लाख रुपए का ऋण आप प्राप्त कर सकते है |
  • इस लोन के लिए आपको कोई गारंटी नहीं देनी होती है |
  • यह लोन एक अल्पकालिक ऋण है |
  • इस लोन को एक व्यक्ति या संयुक्त व्यक्ति (अधिकतम 3) प्राप्त कर सकते है |
  • ऋण की चुकोती अवधि – Loan disbursement की तारीख से अधिकतम 15 दिन

Personal Loan Secured Others

  • तेजी से बढती हुई व्यक्तिगत और व्यावसायिक वित्तीय जरुरतो को पूरा करने के लिए बैंक यह ऋण प्रदान करता है |
  • यह लोन Term Loan (EMI) और Overdraft सुविधा दोनों के रूप में लिया जा सकता है |
  • इस लोन के तहत ऋण की न्यूनतम राशी 0.50 Lakhs है।
  • लोन की अधिकतम चुकोती अवधि 100 महीने है |
  • भारत के निवासी और एनआरआई दोनों इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • आप अपने किसी भी व्यक्तिगत उद्देश्यों जैसे की स्वास्थ्य, व्यवसाय, शिक्षा, उपभोग आदि के लिए यह लोन प्राप्त कर सकते है |
  • लोन की प्रक्रिया पूरी तरह से कागज रहित है |
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा होने पर सिर्फ 15 मिनट में यह लोन अप्रूवल हो जायेगा |

Karur Vysya Bank Personal Loan Eligibility

जैसा की ज्ञात है की करूर वैश्य बैंक कई प्रकार की पर्सनल लोन योजनायें प्रदान करता है | अलग अलग लोन योजना के लिए नियम और शर्तें भी अलग अलग प्रकार से है | ये नियम और शर्तें आप निचे देख सकते है :

Bon Voyage के लिए नियम और शर्तें

  • इस लोन के लिए केवल भारतीय नागरिक या भारत में रहने वाला व्यक्ति ही ले सकता है |
  • नेपाल/भूटान की यात्रा के लिए विदेशी मुद्रा जारी नहीं की जा सकती है |
  • रोजगार के मामले में व्यक्ति का टेक होम वेतन कम से कम 1.80 लाख रूपये वार्षिक होना चाहिए |
  • लोन की EMI की कटोती के बाद ग्राहक को उपलब्ध शुद्ध टेक-होम वेतन वेतन प्रमाण पत्र / वेतन पर्ची द्वारा इंगित सकल वेतन का कम से कम 25% होगा |
  • नियोक्ता को मासिक किस्तों में कटोती करने और बैंक को सीधे भुगतान करने पर वचन पत्र देना होगा |

Jewel loan / Over draft के लिए नियम और शर्तें

  • इस लोन में ब्याज मासिक भुगतान किया जाना है |
  • नवीनीकरण के समय बैंक के द्वारा सोने की दरो के आधार पर आहरण शक्ति का निर्धारण किया जायेगा |
  • इस लोन के लिए केवल वे ही लोग पात्र है जिनके पास सोने के आभूषण है |
  • आभूषणों के किसी भी प्रकार की आदान प्रदान की अनुमती नहीं दी जाएगी |
  • अगर एक बार ओवरड्राफ्ट खाता अनियमित या अतिदेय हो जाता है तो गहना ऋण (नीलामी द्वारा वसूली, आदि) पर लागू सभी प्रावधान लागू होंगे |

Insta Loan के लिए नियम और शर्तें

  • प्रस्तावित लोन की किस्तों में कटोती के बाद नेट टेक होम वेतन सकल वेतन का कम से कम 25% होगा |
  • कॉरपोरेट/फर्मों/ट्रस्टों आदि की वित्तीय उपलब्धता और यह सुनिश्चित करना कि वे पिछले तीन वर्षों से अस्तित्व में हैं और लाभ कमा रहे हैं |
  • लोन को अप्रूवल करने से पहले बैंक आवेदक की चुकोती क्षमता, साख, सत्यनिष्ठा, स्थानीय स्थिति आदि का सत्यापन करेगी |
  • सक्षम वेतन संवितरण प्राधिकारी से अंडरटेकिंग लेटर उपलब्ध होना चाहिए |
  • अस्थायी कर्मचारी इस लोन के लिए आवेदन नहीं कर सकते है |

Personal Loan (Secured / Unsecured) के लिए नियम और शर्तें

  • प्रस्तावित ऋण किश्तों में कटौती के बाद नेट टेक होम वेतन सकल वेतन का कम से कम 25% होगा |
  • चुकोती क्षमता के सत्यापन के लिए वेतन प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा |
  • स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए आय और पुनर्भुगतान क्षमता सुनिश्चित करने के लिए आईटी रिटर्न देना अनिवार्य है |
  • आवेदक को लोन देने से पहले बैंक शाखा आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री, चुकोती क्षतम आदि का सत्यापन करेगी |
  • वेतनभोगी कर्मचारियों के मामले में नियोक्ता से ऋण की किस्तों और उधारकर्ता के वेतन से ब्याज काटने के लिए एक वचनबद्धता पर जोर दिया जाएगा |

Quick Loan के लिए नियम और शर्तें

  • ओवरड्राफ्ट के लिए ब्याज दिया जाना है |
  • नवीनीकरण के समय ओवरड्राफ्ट के लिए आरओआई फिर से तय किया जाएगा |
  • OD की अधिकतम एक वर्ष की अवधि के लिए अनुमति है |
  • अवयस्कों के आवेदन करने पर ऋण प्रदान नहीं किया जायेगा |
  • इस लोन योजना में एलआईसी नीतियों को प्रतिभूतियों के रूप में स्वीकार नहीं किया जायेगा |

IPO Funding के लिए नियम और शर्तें

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का KVB बैंक में एक बचत खाता होना चाहिए |
  • आवेदक का इस बैंक में या किसी एक स्वीकृत डीपी जैसे मैसर्स के पास डीमैट खाता होना चाहिए |
  • आवेदक का नाम और क्रम सभी अभिलेखों में एक समान होना चाहिए |

Personal Loan Secured Others के लिए नियम और शर्तें

  • इस लोन के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता नवीनतम तीन वर्षों की औसत आय के आधार पर निकाली जाएगी जैसा की आईटीआर में घोषित किआ गया है |
  • आवेदक की न्यूनतम 15000 रूपये की प्रतिमाह की आय होनी चाहिए |
  • भारत के निवासिओं के स्वामित्व वाले आवासीय और वाणिज्यिक भवनों को प्रतिभूतियों के रूप में स्वीकार किया जाएगा |
  • कारखाने, सिनेमा हॉल, कृषि संपत्ति, गोदाम, स्कूल, रेस्तरां आदि को प्रतिभूतियों के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा |

Karur Vysya Bank Personal loan के लिए डॉक्यूमेंट

  • फोटो पहचान प्रमाण (कोई एक दस्तावेज): पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस |
  • पता प्रमाण (कोई एक दस्तावेज): राशन कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, बिक्री विलेख / संपत्ति खरीद समझौता (स्वामित्व वाली संपत्तियों के लिए), आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक खाता विवरण |
  • वेतन प्रमाण: पिछले 3 महीने / 6 महीने का बैंक विवरण, नवीनतम वेतन पर्ची |

Karur Vysya Bank Personal loan Apply Online कैसे करें?

KVB personal loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर Personal > Loans > Personal loans का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर लोन की सभी योजनायें आपके सामने आ जायगी |
  • आप जिस पर्सनल लोन योजना के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने उस लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आ जाएगी | आपको यह पूरी जानकारी सही से देख लेनी है |
  • आवेदन करने के लिए आपको इसी पेज पर Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |
करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन
  • आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी है और फॉर्म को submit कर देना है |
  • फॉर्म submit करने के बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा |
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से आपको सम्पर्क करना होगा |
  • बैंक कर्मचारी आपको Karur Vysya Bank Personal Loan से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • उसके बाद आपके दस्तावेज वेरीफाई किये जायेंगे और आपको एक फॉर्म दिया जायेगा |
  • फॉर्म आपको सही सही भरना होगा, अपने दस्तावेज अटेच करने है और फॉर्म को वहीँ पर जमा करवा देना है |
  • उसके बाद लोन की प्रकिया को आगे जारी किया जायेगा |

KVB Personal Loan Customer Care Number

  • Helpline (Domestic) : 1860 258 1916
  • Helpline (Outside India) : +91 44 – 66217600
  • Email : customersupport@kvbmail.com

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको Karur Vysya Bank Personal Loan के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | कोई भी व्यक्ति जो इस बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहता है वह इस article को पढ़कर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है | इस लोन के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

FAQs

करूर वैश्य बैंक के पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

10.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

Leave a Comment