Aditya Birla Personal Loan आदित्य बिरला फाइनेंस पर्सनल लोन : आज हम आपको इस article में Aditya Birla Personal Loan in Hindi के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे | तो अगर आप भी आदित्य बिरला पर्सनल लोन में रूचि रखते है तो बने रहिये हमारे साथ इस article के अंत तक |
इस article में जानेगे की हम आदित्य बिरला पर्सनल लोन के तहत कितना loan ले सकते है , इस loan पर interest rate क्या होगा , इसके लाभ , इस loan की विशेषताएं , loan चुकाने की अवधि आदि | इन सभी टोपिक को इस article में हम कवर करने वाले है |
यह भी पढ़े: ALL Personal Loan Bank List
Aditya Birla Personal Loan in Hindi
अलग अलग bank और वित्तीय संस्थाएं Personal Loan उपलब्ध करवाती है | इसी प्रकार आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड के द्वारा भी नागरिको को उचित ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध करवाया जाता है | अगर आप यह लोन प्राप्त करना चाहते है तो आपको Aditya Birla Finance Limited की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन करना होगा |
आदित्य बिरला कैपिटल पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा या संपार्श्विक (security or collateral) नहीं देनी होती है | इस Instant Personal Loan के लिए आवेदन करने से पहले हमें यह जानना जरुरी है की व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) क्या है ?
यह भी पढ़े: SBI Personal Loan
व्यक्तिगत खर्चो के लिए लिया गया लोन जैसे की शादी , ट्विसन, चिकित्सा उपचार, घर की मरम्मत, सुख की छुट्टी के लिए आदि के लिए जो आप लोन लेते है वह पर्सनल लोन कहलाता है | यह बैंक भारत में सबसे बड़े बेंको में से एक है जो की कई प्रकार की सेवाएँ प्रदान करता है | आदित्य बिड़ला व्यक्तिगत ऋण के तहत आप 50 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है | वेतनभोगी लोग इस loan के लिए apply कर सकते है |
इस लोन को चुकाने के लिए आपको 7 वर्ष यानि की 84 महीने का समय मिलता है | Aditya Birla Instant Personal Loan के तहत interest rate व्यक्ति की प्रोफाइल के आधार पर तय की जाती है | इस loan में आवेदन करने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए | पर्सनल लोन एक Unsecured loan होता है और यह आपको आपके सिबिल स्कोर के आधार पर दिया जाता है |
अगर आपको यह नहीं पता है की सिबिल स्कोर क्या होता है या फिर कैसे चेक करते है तो आप इस लिंक “CIBIL Score” पर क्लिक करके इसके बारे में अधिक जानकारी ले सकते है | अगर आप इसके मोजुदा ग्राहक है तो आप फाइनेंस के Pre Approved Personal loan का लाभ भी ले सकते है. अगर आप एक महिला है तो आपको महिला पर्सनल लोन पर विशेष छुट मिल सकती है.
यह भी पढ़े: Instant Personal Loan App
अगर आप Aditya Birla के Home Loan के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इस लिंक Aditya Birla Home Loan पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है |
Highlights of Aditya Birla Personal Loan
लोन का नाम | आदित्य बिरला पर्सनल लोन |
लोन देने वाली संस्था का नाम | आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड |
लोन की राशी | अधिकतम 50 लाख रुपए |
ब्याज दर | व्यक्ति के प्रोफाइल के आधार पर तय की जाती है |
चुकाने की अवधि | 7 वर्ष |
कोन आवेदन कर सकता है | वेतनभोगी व्यक्ति |
प्रोसेसिंग फीस | स्वीकृत किये गए ऋण का 2% तक |
यह भी पढ़े: Money View Personal Loan
Aditya Birla Capital Personal Loan interest rate 2022
आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड पर्सनल लोन की ब्याज दरें 14% से 16.25% तक होती है | अब हम जान लेते है की आदित्य बिड़ला व्यक्तिगत ऋण के तहत जो ब्याज दर है वो कितनी है | इस loan के तहत interest rate व्यक्ति की प्रोफाइल के आधार पर तय की जाती है | इस लोन के तहत ऋण अवधि के दौरान ब्याज दरें अपरिवर्तित रहती है | ऋण की अवधि के आधार पर लघु अवधि संदर्भ दर STRR) या दीर्घकालिक संदर्भ दर (LTRR) से जुड़ा होता है |
जिस प्रकार होम लोन लेने से पहले हमे Home Loan Interest Rate 2022 के बारे में जानकारी होना जरुरी है उसी प्रकार पर्सनल लोन लेने से पहले हमे Personal Loan Interest Rate 2022 के बारे में जानकारी होना जरुरी है | अगर हम पर्सनल लोन की ब्याज दर की जानकारी के बिना उस लोन के लिए apply कर देते है तो लोन के भुगतान के समय हमे परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है |
यह भी पढ़े: HDB Personal Loan
आदित्य बिरला कैपिटल पर्सनल लोन के लिए व्यक्ति की आयु कितनी होनी चाहिए ?
इस लोन के लिए apply करने वाले व्यक्ति की उम्र 23 साल से 60 साल तक होनी चाहिए तभी वो व्यक्ति इस loan के लिए आवेदन कर सकता है |
ABCL के लिए कोन आवेदन कर सकता है ?
वेतनभोगी व्यक्ति इस loan के लिए आवेदन कर सकते है | वेतनभोगी व्यक्तियों को एक अच्छे क्रेडिट स्कोर पर यह लोन उपलब्ध करवाया जाता है |
Aditya Birla Capital personal loan amount
Aditya Birla Finance के द्वारा 1 लाख से 50 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है |
आदित्य बिरला पर्सनल लोन की अवधि
Aditya Birla Finance के द्वारा दिए जाने वाली इस ऋण की अवधि 7 साल तक होती है |
आदित्य बिड़ला व्यक्तिगत ऋण चुकाने का मोड
ईसीएस (Electronic Clearing Service), एनएसीएच (National Automated Clearing House) के माध्यम से आप इस ऋण को चूका सकते है |
यह भी पढ़े: Paisabazaar Personal Loan
आदित्य बिरला पर्सनल लोन की विशेषताएं
- आप एक लाख रुपए से 50 लाख रूपये तक का Personal Loan प्राप्त कर सकते है |
- वेतनभोगी व्यक्ति जिसकी मासिक आय है वो इस loan के लिए apply कर सकता है |
- Aditya Birla Capital की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आप ऑनलाइन इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
- Loan को चुकाने के लिए आपको 7 साल तक का समय दिया जाता है |
- व्यक्ति की प्रोफाइल के आधार पर लोन की interest rate तय की जाती है |
- loan लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार का सुरक्षा या संपार्श्विक (Security or Collateral) की आवश्यकता नहीं है |
- पात्रता को पूरा करने के लिए आवेदक सह-आवेदक (Co-Applicant) जोड़ सकता है |
- ईसीएस/एनएसीएच के माध्यम से आप Personal Loan को पुनह चुका सकते है |
- जब आवेदक नियमित ईएमआई भुगतान के 6 महीने पुरे कर लेता है तो उसका फोरक्लोज़र शुल्क शून्य हो जाता है |
यह भी पढ़े: Muthoot Finance Personal Loan
Aditya Birla Personal Loan Eligibility
- आवेदक की आयु 23 से 60 वर्ष तक होनी चाहिए |
- वक वेतनभोगी व्यक्ति जिसकी मासिक आय है वो आवेदन कर सकता है |
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए |
Aditya Birla instant Personal Loan Documents Required
- क्रॉस हस्ताक्षरित तस्वीरों के साथ आदित्य बिड़ला पर्सनल लोन के लिए विधिवत भरा और हस्ताक्षरित आवेदन पत्र
- नवीनतम फॉर्म 16
- पिछले 3 महीने का बैंक का विवरण जिसमे सेलरी आती है |
- KYC documents (आधार कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट)
- पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
यह भी पढ़े: Mahindra Finance Personal Loan
Aditya Birla Personal loan Processing fee & Charges
अब तक हमने Aditya Birla Personal Loan in Hindi के बारे में जाना है | अब हम जान लेते है की इस लोन के तहत हमे किस प्रकार से चार्जेज देने होंगे और कितने देने होते है :
विवरण | शुल्क |
---|---|
प्रसंस्करण / प्रशासन शुल्क | स्वीकृत ऋण राशि का 2% तक |
प्री-क्लोजर शुल्क (6 ईएमआई भुगतान के बाद) | शून्य |
डिफ़ॉल्ट दंडात्मक ब्याज दर / किसी भी अनुबंध / निर्धारित शर्तों के साथ गैर-अनुरूपता | 24% प्रति वर्ष |
चेक रिटर्न शुल्क / ईसीएस (इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सिस्टम) विफलता शुल्क | रु. 750 प्रति उदाहरण |
डुप्लीकेट विवरण / चुकौती अनुसूची / कोई अन्य दस्तावेज | रु. 200 प्रति उदाहरण |
पीडीसी (पोस्ट-डेटेड चेक) / ईसीएस के आदान-प्रदान के लिए शुल्क | रु. 750 प्रति उदाहरण |
सिबिल रिपोर्ट पुनर्प्राप्ति शुल्क | रु. 50 प्रति उदाहरण |
एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी करने का शुल्क | रु. 500 |
स्टाम्प शुल्क | वास्तविक के अनुसार |
यह भी पढ़े: Fullerton india Personal loan
आदित्य बिरला पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?
अगर आप इस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन (Online loan apply) और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:
Aditya Birla personal loan Apply Online
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Aditya Birla Finance की ऑफिसियल वेबसाइट adityabirlacapital.com पर आना होगा.
- वेबसाइट पर आने के बाद पर्सनल लोन के आप्शन पर क्लिक करे.
- जैसे ही आप पर्सनल लोन के आप्शन पर क्लिक करते है, आपके सामने इस लोन से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी जो आपको सही सही से पढ़ लेनी है.
- आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा.
- इसमें कुछ जरुरी विवरण जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि आपको दर्ज करना है और सबमिट पर क्लिक करना है.
- इसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.
यह भी पढ़े: Deutsche Bank Personal Loan
ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी Aditya Birla Finance की शाखा में जाना होगा.
- शाखा के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको पर्सनल लोन से जुडी सारी जानकारी प्रदान करेगा.
- फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
- आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके इसे वहीँ पर जमा करवा देना है.
- अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
यह भी पढ़े: Indian Bank Personal Loan
Aditya Birla Personal loan EMI Calculator कैसे करें ?
निचे हम आपको एक तालिका दे रहे है जिसकी मदद से आप emi calculator कर सकते हो | इस सारणी में जो आपको EMI Payout दिया गया है वो मासिक दिया गया है |
ऋण राशि (रु.) और ब्याज दर | 1 साल का ऋण कार्यकाल | 2 साल का ऋण कार्यकाल | 3 साल का ऋण कार्यकाल | 4 साल का ऋण कार्यकाल | 5 साल का ऋण कार्यकाल |
---|---|---|---|---|---|
4 लाख @ 14% प्रति वर्ष | 35,914 | 19,205 | 13,671 | 10,930 | 9,307 |
8 लाख @ 17% प्रति वर्ष | 72,963 | 39,553 | 28,522 | 23,084 | 19,882 |
10 लाख @ 15% प्रति वर्ष | 90,258 | 48,486 | 34,665 | 27,830 | 23,789 |
यह भी पढ़े: IOB Personal Loan
Personal Loan Eligibility Calculator करने की प्रक्रिया
आप aditya birla personal loan के लिए पात्र है या नहीं अगर आप यह चेक करना चाहते है तो आपको सबसे पहले personalfinance.adityabirlacapital.com की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
वेबसाइट पर आपको Eligibility Calculator का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | आप सीधे इस लिंक पर क्लिक करके इस पेज तक आ सकते है |
आपके सामने कुछ इस प्रकार का फॉर्म ओपन होगा :
इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है उसके बाद Calculate Now के आप्शन पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद जानकारी आपके सामने आ जाएगी |
यह भी पढ़े: Shriram Finance Personal Loan
Aditya Birla Personal loan login करने की प्रक्रिया
- लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको आदित्य बिड़ला कैपिटल की ऑफिसियल वेबसाइट personalfinance.adityabirlacapital.com पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर login का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
- क्लिक करने के बाद login फॉर्म आपके सामने ओपन हो जायेगा |
- इस फॉर्म में यूजर नाम , पासवर्ड दर्ज करके आप लॉग इन कर सकते है |
यह भी पढ़े: Reliance Personal Loan
Aditya Birla Personal loan Application Status चेक कैसे करें ?
- सबसे पहले आदित्य बिड़ला कैपिटल पर्सनल लोन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ |
- Know your application status के आप्शन पर क्लिक करें |
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |
- उसमे application नंबर और पेन नंबर enter करें और submit पर क्लिक करें |
- क्लिक करने के बाद application status आपके सामने आ जायेगा |
यह भी पढ़े: Indiabulls Dhani Personal loan
Aditya Birla Capital Personal loan Customer Care Number
यदि आपको यह loan लेने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है या फिर आप इस loan के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप निचे दिए गए आदित्य बिरला पर्सनल लोन कांटेक्ट नंबर पर सम्पर्क कर सकते है :
- टोल free नंबर – 1800 270 7000
- ईमेल आईडी – care.finance@adityabirlacapital.com
यह भी पढ़े: Standard Chartered Personal Loan
Aditya Birla Capital personal loan vs other banks personal loan
अब तक दोस्तों हमने आदित्य बिरला पर्सनल लोन के बारे में जानकारी हासिल की है | अब हम आदित्य बिरला पर्सनल लोन में और अदर बैंक के पर्सनल लोन में अंतर को देखते है | पर्सनल लोन में अंतर को आप यहाँ पर देख सकते है :
तुलना मानदंड | ब्याज दर | कार्यकाल | उधार की राशि | प्रक्रमण संसाधन शुल्क |
---|---|---|---|---|
आदित्य बिड़ला कैपिटल | आवेदक प्रोफाइल के अनुसार | 12 to 60 months | Rs. 1 lakh to 50 lakh | Up to 2% of the loan amount + GST |
बजाज फिनसर्व | 12.99% onwards | 12 to 60 months | Up to Rs. 25 lakh | Up to 4.13% of the loan amount (including taxes) |
ऐक्सिस बैंक | 12-24% | 12 to 60 months | Rs. 50,000 to Rs. 15 lakh | Up to 2% of the loan amount plus GST |
एचडीएफसी बैंक | 10.75-21.30% | 12 to 60 months | Up to Rs. 40 lakh | Up to 2.50% of the loan amount |
सिटी बैंक | 10.50% onwards | 12 to 60 months | Up to Rs. 30 lakh | Up to 3% of the loan amount |
यह भी पढ़े: Federal Bank Personal Loan
Conclusion
दोस्तों इस article में हमने आपको Aditya Birla Personal Loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी है | अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी informative लगी है तो प्लीज आप इस article को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | अगर आपको इस loan के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप आदित्य बिरला पर्सनल लोन कांटेक्ट नंबर से सम्पर्क कर सकते है |
आशा करता हूँ दोस्तों की आपको यह आर्टिकल informative लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो प्लीज आप इसे अधिक से अधिक शेयर करे. इसी प्रकार की ताजा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमें facebook और twitter पर follow कर सकते है |
यह भी पढ़े: Saraswat Bank Personal Loan
आदित्य फाइनेंस पर्सनल लोन से जुड़े सवाल:
Ans. जी हाँ ! आदित्य बिड़ला पर्सनल लोन प्रदान करते है | आप 50 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते है |
Ans. आवेदक की प्रोफाइल के आधार पर तय की जाती है |
Ans. आप Aditya Birla Capital की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के अपने लोन की स्थिति देख सकते है |
Ans. आप ECS/NACH के माध्यम से भुगतान कर सकते है |
Ans. टोल free नंबर – 1800-270-7000
30000
300000