Axis Bank Personal Loan एक्सिस बैंक पर्सनल लोन : इस article में हम Axis Bank Personal Loan in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे | अगर आप एक्सिस बैंक पर्सनल लोन लेने में रूचि रखते है तो यह article आपके लिए बहुत अधिक informative हो सकता है | हम जानेगे की एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए किस प्रकार से आवेदन कर सकते है , bank कितना पर्सनल लोन दे रहा है , कोन कोन इस loan के लिए पात्र है , 2022 में एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है , अन्य बेंको के पर्सनल लोन की तुलना एक्सिस बैंक पर्सनल लोन से आदि |
यह भी पढ़े: SBI Personal Loan
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन (Axis Bank Personal Loan)
Personal Loan के लिए apply करने से पहले हमे यह जानना जरुरी है की Personal Loan होता क्या है ? जैसा की नाम से ही पता चलता है अपने निजी काम के लिए लिया गया loan पर्सनल लोन या व्यक्तिगत ऋण कहलाता है | व्यक्तिगत ऋण में आपको बैंक को यह जानकारी नहीं देनी होती है की आप पैसो का इस्तेमाल कहाँ पर करने वाले हो | personal loan के लिए apply करने के लिए आपको बहुत कम documents की जरूरत होती है | पर्सनल लोन एक Unsecured loan की श्रेणी में आता है |
यह भी पढ़े: Deutsche Bank Personal Loan
लोन मिलने में लगने वाला समय अलग अलग bank में अलग अलग हो सकता है | जैसे की HDFC bank मात्र 10 सेकंड में HDFC Personal Loan प्रदान करता है | पर्सनल लोन बैंक के द्वारा आपके CIBIL Score के आधार पर आपको दिया जाता है | आपका सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा आप उतने ही अधिक लोन अमाउंट तक पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है |
आप शादी ब्याह के खर्चो के लिए , उच्च शिक्षा के लिए , घर की मरमत के लिए , घर खरीदने या बनाने के लिए या फिर अन्य अपने निजी काम के लिए एक्सिस बैंक पर्सनल लोन ले सकते है | Axis Bank Personal Loan लेने के लिए आपको apply करना होगा जिसकी प्रक्रिया हम आपको इस article में बताएँगे |
यह भी पढ़े: Indian Bank Personal Loan
बहुत ही कम समय पर Axis bank आपके लोन को approval कर देता है और कुछ ही समय पर आपके account में यह loan ट्रान्सफर कर दिया जाता है | axis bank से आप 50,000 रूपये से 15 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है | अगर आपको axis bank से Instant personal loan चाहिए तो आप इसके लिए apply कर सकते है |
अगर आप Axis bank के existing customer है तो आप बैंक की सर्वश्रेस्ट दरो का लाभ ले सकते है | अगर आप Axis Bank से Home Loan लेना चाहते है तो आप इस लिंक Axis Bank Home Loan पर क्लिक करके होम लोन के लिए apply कर सकते है |
यह भी पढ़े: Instant Personal Loan App
Highlights of Axis Bank Personal Loan
लोन का नाम | एक्सिस बैंक पर्सनल लोन |
बैंक | एक्सिस बैंक |
लोन की राशी | 50000 से 15 लाख रूपये तक |
ब्याज दर | 10.49% प्रतिवर्ष से शुरू |
आयु सीमा | 21 से 60 वर्ष |
लोन चुकाने का समय | 12 से 60 महिना |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.axisbank.com/ |
यह भी पढ़े: IOB Personal Loan
Axis Bank Personal Loan Amount
एक्सिस बैंक से आप पर्सनल लोन के तहत 50000 रुपए से 15 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है | यदि आप किसी जगह पर टूर करने का प्रोग्राम बना रहे है या फिर शादी या अन्य खर्च के लिए लोन प्राप्त करना चाहते है तो आप एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए apply करके 15 लाख रूपये तक का loan प्राप्त कर सकते है |
यह लोन axis bank आपको सबसे आकर्षक interest rate के साथ उपलब्ध करवाता है | बैंक से यह लोन की राशी प्राप्त करते समय बैंक आपसे यह जानकारी नहीं लेता है की आप इस राशी का उपयोग कहाँ पर करने वाले है |
यह भी पढ़े: IDFC Personal Loan
Axis bank personal loan interest rate 2022
एक्सिस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के आधार पर अभी एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.49% प्रतिवर्ष से शुरू है | जिस प्रकार होम लोन लेने से पहले हमे Home Loan Interest Rate 2022 के बारे में जानकारी होना जरुरी है उसी प्रकार से पर्सनल लोन लेने से पहले हमे Personal Loan Interest Rate 2022 का पता होना बहुत जरुरी है ताकि लोन के भुगतान के समय हमे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना आये |
अगर आपको अभी के समय की ब्याज दर के बारे मे जानकारी प्राप्त करनी है तो आप एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर से बात कर सकते है या अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर सम्पर्क कर सकते है |
यह भी पढ़े: IIFL Personal Loan
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन को चुकाने (repayment) का समय
axis bank आपको personal loan को चुकाने के लिए 12 महीने से 60 महीने यानि की 1 साल से 5 साल तक का समय देता है | इस समय में आप कभी भी बैंक को पर्सनल लोन चूका सकते है | लगभग सभी बेंको में पर्सनल लोन को repayment करने का आपको यही समय मिलता है |
Axis Personal Loan के भुगतान का मोड
पर्सनल लोन के भुगतान के भोझ को कम करने के लिए आप ईएमआई (equated monthly installment) की सुविधा को select कर सकते है | 12 से 60 महीने के बीच आप कभी भी लोन की राशी का भुगतान कर सकते है |
यह भी पढ़े: Kotak Mahindra Bank Personal Loan
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं
अब तक हमने Axis Bank Personal Loan in Hindi के बारे में काफी सारी information प्राप्त की है | अब हम जानेगे की इस लोन की विशेषताएं क्या क्या है |
- अगर आपको पैसो की सख्त जरूरत है और आपको अभी चाहिए तो आप axis बैंक के instant personal loan के लिए apply कर सकते है |
- Axis Bank से आप 50 हजार रुपए से 15 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है |
- एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.49% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.
- लोन को चुकाने के लिए आपको 1 साल से 5 साल तक का समय मिलता है |
- आप Axis Bank Personal Loan को चुकाने के लिए EMI मोड को select कर सकते है |
- आपको प्रतिमाह कितनी EMI देनी होगी आप अपने लोन की राशी के आधार पर , उसके कार्यकाल के आधार पर EMI Calculator कर सकते है |
- आप परिवार या दोस्तों के साथ यात्रा करने के लिए , घर की मरमत करवाने के लिए या घर बनाने के लिए , शादी के खर्चो के लिए , उच्ची शिक्षा के लिए पर्सनल लोन ले सकते है |
- यहाँ पर लोन लेने वाले लोगो को दो श्रेणी में विभाजित किया जाता है | एक वे जो मोजुदा axis बैंक के ग्राहक (existing customer) है और दुसरे वे जिनका account axis bank में नहीं है |
- अगर आप बैंक के existing customer है तो आपको कम interest rate पर बैंक लोन उपलब्ध करवाता देता है |
- आप अपने मोजुदा High Interest Personal Loan को axis bank में ट्रान्सफर कर सकते है |
- Axis bank personal loan के लिए apply करने वाला व्यक्ति salaried person होना चाहिए चाहे वो salaried डॉक्टर हो , सरकारी या पब्लिक सेक्टर का employee या किसी भी प्राइवेट या पब्लिक कम्पनी में employee होना चाहिए यानि की उस व्यक्ति की रेगुलर मासिक आय होनी चाहिए |
- 21 से 60 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति Axis bank personal loan apply कर सकता है |
- axis bank के पर्सनल लोन में आवेदन की प्रक्रिया में 30 दिन तक का समय लग सकता है |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की पात्रता
आवेदन करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की आप इस लोन के लिए पात्र है या नहीं | axis बैंक के personal loan की eligibility आप यहाँ पर देख सकते है :
- आवेदन करने वाला व्यक्ति salaried person होना चाहिए यानि की आपकी एक निश्चित मासिक आय होनी चाहिए |
- आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
- आपकी मासिक आय कम से कम 15000 रूपये होना चाहिए |
- आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए |
Axis bank personal loan eligibility calculator
अब बात करते है की आप अपनी eligibility को किस प्रकार से केल्कुलेट कर सकते है | इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप follow करने होंगे :
- सबसे पहले आपको Axis bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- उसके बाद आपको Personal Loan Eligibility Calculator वाले पेज पर आना होगा |
- इस लिंक पर क्लिक करके आप इस पेज पर सीधे आ सकते है |
- आपके सामने एक Calculator ओपन हो जायेगा |
- आपको इसमें date of birth को दर्ज करना है |
- उसके बाद net monthly income को select करना है और Expenses को select करना है |
- सभी जानकारी select करने के बाद राईट साइड में आपके सामने आ जायेगा की आप कितने लोन के लिए पात्र है |
Axis bank personal loan documents required
अगर आप Axis bank personal loan apply करना चाहते है तो आपको निम्न documents की जरूरत होगी :
- KYC documents (आइडेंटी प्रूफ / एड्रेस प्रूफ)
- income proof (पिछले दो महीने का सेलरी स्लिप दे सकते है)
- पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट
- जिस बैंक में आपका सेलरी आता है अगर आप उस बैंक का स्टेटमेंट देते है तो आपका loan approval होने के चांस बढ़ जाते है |
- Duly filled application form
- Duly filled loan agreement with ECS form
Axis bank personal loan apply कैसे करें ?
दोस्तों अब तक हमने Axis Bank Personal Loan in Hindi के बारे में बहुत सारी जानकारी हासिल की है | अब हम जानेगे की हम पर्सनल लोन के लिए किस प्रकार से आवेदन कर सकते है | आवेदन की प्रक्रिया आप यहाँ से समझ सकते है |
Step #1: सबसे पहले आपको लोन की राशी का निर्धारण करना होगा की आप कितने लोन के लिए apply करना चाहते है |
Step #2: उसके बाद आपको यह देखना बहुत जरूरी है की आप एक महीने में कितना वापिस चूका सकते है | इसके लिए आपको ईएमआई निर्धारित करनी होगी | यह जानने के लिए आप पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते है |
स्टेप #3: अगर आप एक मोजुदा axis बैंक के ग्राहक है तो आप Axis bank mobile app या internet banking के माध्यम से लोन के लिए apply कर सकते है | लेकिन अगर आप axis बैंक के ग्राहक नहीं है तो आप बैंक की शाखा में जाकर के आवेदन कर सकते है | इस लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
Step #4: bank की शाखा में आने के बाद आपको सबसे पहले Axis bank personal loan application form प्राप्त करना होगा | आप axis bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के यह application form डाउनलोड कर सकते है |
Step #5: फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करें , अपने दस्तावेज अटेच करें और इस फॉर्म को बैंक में जमा करवा दे |
स्टेप #6: बैंक के द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा और लोन को मंजूरी दी जाएगी |
Step #7: इसके बाद समझौते पर हस्ताक्षर और स्थायी निर्देश (एसआई) अनुरोध / ईसीएस फॉर्म पर हस्ताक्षर किए जाएंगे |
Step #8: ये सारी प्रक्रिया होने के बाद धन राशी आपके account में ट्रान्सफर कर दी जाती है | ये सारी प्रक्रिया होने में 30 दिन तक का समय लग सकता है |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के benefits
- जब कभी हमे पैसो की शख्त जरूरत होती है तो हमे दुसरो के आगे हाथ फैलाना पड़ता है , इस स्थिति में यदि हमे पर्सनल लोन मिल जाता है तो हमारी काफी मदद हो जाती है |
- यदि आपके घर में शादी है तो आप शादी के खर्च के लिए axis bank से personal loan ले सकते है |
- घर का नवीनीकरण करने के लिए , छुटी पर जाने के लिए या अपने सपने पूरा करने के लिए आप पर्सनल लोन के लिए apply कर सकते है |
- Axis bank आपको 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटर
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटर करना बहुत आसान है | पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर करने के लिए आप axis bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ सकते है |
इस लिंक पर क्लिक करने पर आप पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर पेज पर आ जायेंगे |
आपके सामने कैलकुलेटर ओपन होगा | इसमें आपको लोन अमाउंट , ब्याज दर (प्रति वर्ष) और कार्यकाल (वर्ष) को select करना है | सभी जानकारी select करने के बाद EMI रिजल्ट आपके सामने आ जायेगा |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन लगने वाला शुल्क और चार्जेज
पर्सनल लोन के तहत आपको किस किस प्रकार से charges देने पड़ सकते है यह आप निचे दी गई तालिका के आधार पर जान सकते है :
चुकौती (रिपेमेंट) निर्देश / साधन वापसी शुल्क | चेक / एसआई / ईसीएस / एनएएसी डेबिट निर्देश के अनादर के लिए प्रति उदाहरण ₹500 /- + जीएसटी लागू |
---|---|
स्वैप शुल्क (चेक / साधन) | प्रति उदाहरण ₹500 /- + जीएसटी लागू |
दंड ब्याज | @ 24% प्रति वर्ष यानि 2% प्रति माह ओवरड्यू किस्त पर। |
डुप्लीकेट स्टेटमेंट जारी करने का शुल्क | प्रति सेट प्रति उदाहरण ₹250 /- + जीएसटी लागू |
डुप्लिकेट परिशोधन शेड्यूल जारी करने का शुल्क | प्रति सेट प्रति उदाहरण ₹250 /- + जीएसटी लागू |
लोन समझौते / दस्तावेजों की फोटोकॉपी का फिर से जारी करना | प्रति सेट प्रति उदाहरण ₹250 /- + जीएसटी लागू |
क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनीज (CIC) रिपोर्ट जारी करने का चार्ज | प्रति सेट प्रति उदाहरण ₹50 /- + जीएसटी लागू |
डुप्लीकेट एनओसी | प्रति सेट प्रति उदाहरण ₹500 /- + जीएसटी लागू |
स्टैंप ड्यूटी शुल्क | राज्य स्टाम्प अधिनियम के अनुसार |
फ़ॉरक्लोज़र शुल्क | 5%, 0 से 12 माह तक 4% , 13 से 24 माह तक 3% , 25 से 36 माह तक 2% , 36 माह के बाद |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन बैंकिंग केंद्र
वर्मान में एक्सिस बैंक पर्सनल लोन केवल निचे दिए गए स्थानों पर ही उपलब्ध है | पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता टियर स्थान पर आधारित होती है |
टीयर 1 | बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद |
टीयर 2 | पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता |
टीयर 3 | कोयम्बटूर, कोच्चि, जयपुर, लखनऊ, पटना, जमशेदपुर, वडोदरा, त्रिवेंद्रम, विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर, त्रिची, सूरत, नासिक, औरंगाबाद, गोवा, गुवाहाटी, नागपुर, चंडीगढ़ |
टीयर 4 | भोपाल, कालीकट, जोधपुर, मैसूर, पांडिचेरी, रायपुर, राजकोट, दुर्गापुर, देहरादून, हुबली, जालंधर, कोल्हापुर, लुधियाना, मदुरै, मैंगलोर, पटियाला, सिलीगुड़ी, रांची, तिरुनेलवेली, उदयपुर, विजयवाड़ा, इंदौर, अजमेर, इलाहाबाद, भटिंडा बेलगाम, भावनगर, भीलवाड़ा, जामनगर, कानपुर, कोटा, सलेम, उज्जैन, वारंगल, मेहसाणा |
Axis bank personal loan status चेक कैसे करें ?
सबसे पहले Axis Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ या फिर सीधे इस लिंक पर क्लिक करें |
जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करोगे आपके सामने Loan Application Status का एक फॉर्म ओपन होगा |
इस फॉर्म में आपको Application ID , DOB और केप्चा कोड दर्ज करके Enquiry के आप्शन पर क्लिक करना है |
क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके लोन का status आ जायेगा |
Axis bank personal loan login कैसे करें ?
लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
वेबसाइट के होम पेज पर लॉग इन के आप्शन में पर्सनल लोन के लिए लॉग इन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
इसमें आपको लॉग इन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन कर लेना है |
एक्सिस बैंक व्यक्तिगत ऋण की अन्य बैंक के व्यक्तिगत ऋण से तुलना
अब तक हमने Axis Bank Personal Loan in Hindi के बारे में लगभग पूरी जानकारी हासिल कर ली है | अब हम बात करेंगे axis बैंक के पर्सनल लोन और अन्य बैंक के पर्सनल लोन के बारे में | आप निचे दिए गए सारणी से यह आसानी से समझ सकते है :
बैंक का नाम | ब्याज दर | कार्यकाल | लोन की राशि | प्रोसेसिंग शुल्क |
---|---|---|---|---|
ऐक्सिस बैंक | 10.49% प्रतिवर्ष से शुरू | 12 से 60 महीने | ₹ 50,000 से ₹15 लाख तक | लोन राशि का 2% तक + जीएसटी |
HDFC बैंक | 10.75% to 21.50% प्रतिवर्ष | 12 से 60 महीने | ₹ 40 लाख तक | लोन राशि का 2.50% तक |
सिटी बैंक | 10.99% से शुरू | 12 से 60 महीने | ₹ 30 लाख तक | लोन राशि का 3% तक |
ICICI बैंक | 11.50% से 19.25% | 12 से 60 महीने | ₹ 20 लाख तक | लोन राशि का 2.25% तक + जीएसटी |
बजाज फिनसर्व | 12.99% से शुरू | 12 से 60 महीने | ₹ 25 लाख तक | लोन राशि का 3.99% तक |
Axis bank personal loan customer care
अगर आपको axis बैंक से पर्सनल लोन लेने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर से बात कर सकते है |
- टोल फ्री नंबर – 1-860-419-5555
Conclusion
दोस्तों इस article में हमने आपको Axis Bank Personal Loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी पर्सनल खर्चे की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकता है | अगर आपको एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है | लोन के लिए आवेदन करने के बाद आप ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से अपना एक्सिस बैंक पर्सनल लोन स्टेटस चेक कर सकते है.
आशा करता हूँ की आपको यह article informative लगा होगा | अगर आपको यह article अच्छा लगा है तो प्लीज आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | इसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमे facebook और twitter पर follow कर सकते है |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन से जुड़े सवाल:
Ans. केवल वेतनभोगी लोग ही आवेदन कर सकते है | आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष होनी चाहिए | आवेदक की मासिक आय कम से कम 15000 रूपये होनी चाहिए |
Ans. 10.49% प्रतिवर्ष से शुरू.
Ans. Axis bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आप अपना status चेक कर सकते है |
Ans. axis बैंक से आप 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते है |
Ans. हाँ, अगर आप बैंक के पर्सनल लोन की पात्रताओं का पालन करते है तो आप पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है |
Ans. यदि आप मोजुदा एक्सिस बैंक के ग्राहक है तो आप बैंक के मोबाइल app के माध्यम से आवेदन कर सकते है |
Ans. 15000 रूपये प्रतिमाह |
Ans. एक्सिस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आप अपनी पात्रता की गणना कर सकते है |
Bahut hi acchi jankari share ki hai aapne