आईओबी गोल्ड लोन कैसे ले?: IOB Gold loan ऑनलाइन अप्लाई

IOB Gold loan : इस आर्टिकल में हम आपको Indian Overseas Bank के गोल्ड लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आपको तत्काल पैसो की जरूरत है और आपके पास पैसे नहीं है तो आप इस स्थिति में Indian Overseas Bank के गोल्ड लोन का लाभ ले सकते है. गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह पता होना जरुरी है की Gold Loan क्या होता है?

जब हम अपने सोने के बने गहने, सोने के सिक्के ता आभूषण गिरवी रखकर लोन लेते है तो वह गोल्ड लोन होता है. इंडियन ओवरसीज बैंक ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरो पर गोल्ड लोन प्रदान कर रहा है. इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की आईओबी गोल्ड लोन क्या है, इस लोन की interest rate, eligibility, documents क्या है और किस प्रकार से हम इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

IOB Gold loan in Hindi

गोल्ड लोन एक Secured Loan की श्रेणी में आता है. यह लोन लेने के लिए आपको अपना सोना संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or Security) के रूप में गिरवी रखना होता है. बैंक ऋण देने से पहले ग्राहक का CIBIL Score चेक करता है. आप अपने किसी भी व्यक्तिगत या व्यावसायिक खर्चो की पूर्ति के लिए IOB Jewel loan का लाभ ले सकते है. IOB Gold loan के लिए आप ऑनलाइन (Online loan apply) और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.

अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है और आपका क्रेडिट इतिहास बहुत अच्छा है तो आप बैंक की आकर्षक Gold loan interest rate का लाभ ले सकते है. ग्राहकों की जरूरत के अनुसार बैंक कई प्रकार के गोल्ड लोन प्रदान करता है.

इंडियन ओवरसीज बैंक गोल्ड लोन के तहत आप 25 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है. वर्तमान समय में आईओबी गोल्ड लोन की ब्याज दर 8.60% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. बैंक के द्वारा ग्राहक से कोई दस्तावेज शुल्क नहीं लिया जाता है.

IOB Gold loan Highlight

ऋण का नामइंडियन ओवरसीज बैंक गोल्ड लोन
ऋणदाताइंडियन ओवरसीज बैंक
ब्याज दर8.60% प्रतिवर्ष से शुरू
ऋण राशी25 लाख रूपये
लोन अवधिअधिकतम 3 वर्ष
ऑफिसियल वेबसाइटwww.iob.in

IOB Gold loan Interest rate 2024

वर्तमान समय में आईओबी गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट 8.60% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उसकी ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है. अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है तो आप कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते है.

आपको विभिन ऋणदाता की गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट के बीच तुलना करनी चाहिए. गोल्ड लोन की ब्याज दर में तुलना करके आप सबसे सस्ता गोल्ड लोन की तलाश कर सकते है.

IOB Gold loan Schemes

ग्राहकों की जरूरत के अनुसार बैंक कई प्रकार की गोल्ड लोन योजनायें प्रदान करता है जो इस प्रकार से है:

  • Agricultural Jewel Loan
  • Agriculture Term Loan – Jewellery
  • Jewel Loan SME
  • Jewel Loan – Others
  • IOB Swarnalakshmi

Agricultural Jewel Loan:

  • यह गोल्ड लोन किसानों की अल्पकालिक उत्पादन ऋण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रदान किया जाता है.
  • इस लोन के तहत आप अधिकतम 10 लाख रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • 1 वर्ष की लोन अवधि (Loan tenure) के लिए आप यह लोन प्राप्त कर सकते है.
  • बुलेट भुगतान के माध्यम से लोन का भुगतान.

Agriculture Term Loan – Jewellery:

  • किसानों की निवेश ऋण जरूरतों को पूरा करने के लिए यह लोन दिया जाता है.
  • इस Indian Overseas Bank Gold loan के तहत आप अधिकतम 25 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • लोन की अवधि अधिकतम 3 वर्ष तक है.
  • आप मासिक/त्रैमासिक/अर्धवार्षिक/वार्षिक के आधार पर अपने लोन का भुगतान कर सकते है.

Jewel Loan SME:

  • एमएसएमई में निवेश की जरूरत को पूरा करने के लिए यह लोन लिया जा सकता है.
  • विनिर्माण, सेवा और खुदरा व्यापार क्षेत्र के तहत आप इस ऋण का लाभ ले सकते है.
  • अधिकतम 5 लाख रुपए तक की ऋण राशी आप प्राप्त कर सकते है.
  • एक वर्ष में बुलेट भुगतान.

Jewel Loan – Others:

  • इस IOB Gold loan का लाभ आप घरेलू/व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए ले सकते है.
  • अधिकतम 25 लाख रूपये तक का ऋण आप प्राप्त कर सकते है.
  • लोन की अवधि अधिकतम 35 महीनों तक है.

IOB Swarnalakshmi:

  • इस लोन का लाभ वे महिला ग्राहक ले सकते है जिनका इंडियन ओवरसीज बैंक में बचत/चालू खाता है.
  • अधिकतम 5 लाख रूपये तक का ऋण आप प्राप्त कर सकते है.
  • लोन की अवधि अधिकतम 12 महीने है.
  • जो महिला पहली बार इस लोन का लाभ ले रही है उसको पीएमएसबीवाई योजना के तहत 2 लाख रुपये का मुफ्त दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है.

इंडियन ओवरसीज बैंक गोल्ड लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी व्यक्तिगत या व्यावसायिक जरूरत को पूरा करने के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है.
  • आईओबी गोल्ड लोन की ब्याज दर 8.60% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.
  • Indian Overseas Bank Gold loan के तहत आप अधिकतम 25 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • कम प्रोसेसिंग चार्ज.
  • आकर्षक प्रतिस्पर्धी ब्याज दर.
  • कोई बंद करने का शुल्क नहीं.
  • कोई दस्तावेज शुल्क नहीं.
  • आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर ऑफलाइन इस लोन का लाभ ले सकते है.
  • अधिकतम लोन की अवधि 3 वर्ष तक है.

IOB Gold loan Eligibility

  • बैंक कई प्रकार के गोल्ड लोन प्रदान करता है जिनकी पात्रता अलग अलग प्रकार से हो सकती है.
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • आपके पास गिरवी रखने के लिए सोना होना चाहिए.
  • IOB Swarnalakshmi Gold loan का लाभ महिला ग्राहक अपनी घरेलू जरुरतो को पूरा करने के लिए ले सकती है.

IOB Gold loan Documents required

गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट एक साथ रख लेने चाहिए ताकि बैंक जब भी आपसे डॉक्यूमेंट की मांग करे तो आप उन्हें तुरंत उन्हें सारे डॉक्यूमेंट दिखा सकें. डॉक्यूमेंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में सम्पर्क कर सकते है.

गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होने जरुरी है:

  • 2 पासपोर्ट आकार.
  • पहचान प्रमाण : आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आदि (केवल 1 की आवश्यकता है)
  • निवास प्रमाण : आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड आदि, किराए के मकान के मामले में पिछले तीन महीनों के किराए के समझौते या पानी/बिजली के बिल पर विचार किया जा सकता है (केवल 1 की आवश्यकता है).
  • कृषि भूमि प्रमाण : केवल तभी आवश्यक है जब ऋण कृषि प्रयोजन के लिए लिया गया हो.

IOB Gold loan Apply online कैसे करें?

IOB Jewel loan website
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको Loans के आप्शन में IOB Jewel loan के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर गोल्ड लोन से जुडी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
  • आपको यह जानकारी सही सही पढ़ लेनी है.
  • आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अगले पेज पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें मांगी गई कुछ जरुरी जानकारी दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
  • आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी इंडियन ओवरसीज बैंक की की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करे.
  • बैंक का अधिकारी आपको गोल्ड लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा, फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
  • आपके सोने का आंकलन किया जायेगा.
  • फिर आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके इसे वहीँ पर जमा करवा देना है.
  • इस प्रकार से आपका आवेदन हो जायेगा.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

IOB Gold loan Calculator

गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको गोल्ड लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की पात्रता, EMI की गणना करनी चाहिए ताकि आपको पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Gold Loan Calculator की मदद से अपने लोन की पात्रता आदि की गणना कर सकते है.

आप विभिन ऋणदाता के गोल्ड लोन की EMI के बीच तुलना करके सबसे सस्ते गोल्ड लोन की तलाश कर सकते है. गोल्ड लोन की EMI ऋण की राशी, ब्याज दर, लोन की अवधि, प्रोसेसिंग शुल्क आदि पर निर्भर करती है.

IOB Gold loan Per Gram 2024

Jewel Loan Advance Lending Rate Per Gram from 01.06.2022:

Type of Jewel LoanCaratsExistingRevised
Agri Jewel Loan24 Carats Gold Coins Issued by Banks
& 22 Carats Hall Mark Jewellery

22 Carats Ordinary Jewellery

20 & 21 Carats Ordinary Jewellery

18 Carats Ordinary Jewellery
3800



3750

3400



2850
3730



3680

3350



2800
Non-Agri Jewel Loan24 Carats Gold Coins Issued by Banks
& 22 Carats Hall mark Jewellery

22 Carats Ordinary Jewellery

20 & 21 Carats Ordinary Jewellery

18 Carats Ordinary Jewellery
3550



3500


3150


2850
3500



3450


3100


2800

Customer Care Number

  • Toll Free Number: 18008904445, 18004254445

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको Indian Overseas Bank Gold loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जिसे अपनी जरुरतो के लिए पैसो की जरूरत है वह इस लोन का लाभ ले सकता है. अगर आपको इस गोल्ड लोन में आवेदन करने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप आईओबी गोल्ड लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

FAQs

Q. इंडियन ओवरसीज बैंक में प्रति ग्राम गोल्ड लोन की दर क्या है?

Ans. इस आर्टिकल में प्रतिग्राम गोल्ड लोन की दर की तालिका दी गई है जिसमे आप यह देख सकते है.

Q. IOB में ज्वेल लोन की ब्याज दर क्या है?

Ans. इस लोन की ब्याज दर 8.60% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

Q. में यह गोल्ड लोन कितने समय के लिए ले सकता हूँ?

Ans. बैंक कई प्रकार के गोल्ड लोन ग्राहकों को प्रदान करता है जिसमे गोल्ड लोन की अवधि अलग अलग प्रकार से है.

Q. इंडियन ओवरसीज बैंक गोल्ड लोन के तहत में कितने रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकता हूँ?

Ans. आप अधिकतम 25 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.

Q. आईओबी गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करे?

Ans. गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है.

Leave a Comment