IOB Credit Card: इस आर्टिकल में हम आपको इंडियन ओवरसीज बैंक के क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आप बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आप एक बार इंडियन ओवरसीज बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में विचार कर सकते है.
IOB क्रेडिट कार्ड के अनेक प्रकार के लाभ आप प्राप्त कर सकते है. इंडियन ओवरसीज बैंक क्रेडिट कार्ड की मदद से आप कई प्रकार के ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान कर सकते है.
IOB Credit Card in Hindi
इंडियन ओवरसीज बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करती है. आप जिस कार्ड का लाभ लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है.
अलग अलग क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता, लाभ आदि अलग अलग प्रकार से हो सकते है. आप विभिन IOB क्रेडिट कार्ड के बीच तुलना करके Best IOB Credit Card की तलाश कर सकते है.
क्रेडिट कार्ड में आपको एक लिमिट दी जाती है जिसे IOB Credit Card Limit कहते है। ग्राहकों को यह लिमिट उनके CIBIL Score, आय, क्रेडिट हिस्ट्री जैसे कारकों के आधार पर दी जाती है.
HIGHLIGHTS:
कार्ड का नाम | इंडियन ओवरसीज बैंक क्रेडिट कार्ड 2023 |
बैंक | इंडियन ओवरसीज बैंक |
क्रेडिट लिमिट | 5 लाख रूपये तक |
ब्याज शुल्क | 30% प्रति वर्ष |
शुल्क | कार्ड के आधार पर भिन्न |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.iob.in |
IOB क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं
क्रेडिट लिमिट:
- कार्ड की न्यूनतम सीमा 10,000 रूपये है और अधिकतम क्रेडिट लिमिट 5 लाख रूपये है.
कैश:
- आप Indian Overseas Bank Credit Card की मदद से कैश भी निकाल सकते है.
ऐड-ऑन कार्ड:
- बैंक से आप प्राइमरी कार्ड के अलावा अधिकतम चार ऐड-ऑन कार्ड ले सकते है.
अन्य लाभ:
- इस कार्ड के साथ आप खरीदारी, भोजन, यात्रा आदि के खर्चों का भुगतान आसानी से कर सकते है.
- अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको कैश साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं है.
- ब्याज शुल्क 30% प्रति वर्ष.
- बैंक ग्राहकों को लचीले भुगतान की सुविधा प्रदान करता है जिसमे उन्हें मासिक बिलिंग विवरण में दी गई न्यूनतम देय राशि का भुगतान करना होता है.
- PoS/Ecom पर IOB क्रेडिट कार्ड के उपयोग से आप रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते है.
- IOB Internet Banking की मदद से आप अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशी का भुगतान कर सकते है.
- कार्ड धारक जब भी कोई लेनदेन करता है तो उसे SMS के द्वारा सूचित किया जायेगा.
आईओबी क्रेडिट कार्ड के प्रकार
वर्तमान समय में बैंक मुखतः दो प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है जो इस प्रकार है:
- आईओबी क्लासिक क्रेडिट कार्ड (IOB Classic Credit Card)
- आईओबी गोल्ड क्रेडिट कार्ड (IOB Gold Credit Card)
आईओबी क्लासिक क्रेडिट कार्ड:
क्रेडिट लिमिट:
- इस IOB Classic Credit Card के लिए क्रेडिट लिमिट 10,000 रूपये से 50,000 रूपये तक है.
शुल्क:
- कार्ड जारी करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.
दुर्घटना बिमा:
- कार्डधारक को 4 लाख रूपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बिमा कवर.
कैश:
- आप अपनी क्रेडिट सीमा का 40% तक कैश निकाल सकते है.
- 15,000 रूपये तक एटीएम के माध्यम से प्रति दिन सीलिंग कैश की सुविधा.
अन्य लाभ:
- आसानी से आप इस कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
- क्रेडिट सीमा का 50% तक आभूषण की दुकानों पर खरीदारी कर सकते है.
- सभी लेन – देन – क्रेडिट सीमा का 50%
आईओबी गोल्ड क्रेडिट कार्ड:
क्रेडिट लिमिट:
- इस IOB Gold Credit Card के लिए क्रेडिट लिमिट 60,000 रूपये से 5 लाख रूपये तक है.
शुल्क:
- कार्ड जारी करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया आता है.
दुर्घटना बिमा:
- 10 लाख रूपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बिमा कवर.
कैश:
- क्रेडिट सीमा का 40% तक आप कैश निकाल सकते है.
- एटीएम के माध्यम से प्रति दिन सीलिंग कैश – 25,000 रूपये तक.
अन्य लाभ:
- आसानी से सुरक्षित ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा.
- आभूषण की दुकानों पर खरीदारी – क्रेडिट सीमा का 50%
- सभी लेनदेन – क्रेडिट सीमा का 50%
IOB Credit Card Charges
जब आप क्रेडिट कार्ड लेते है तो आपको उस पर कई प्रकार के चार्जेज देने होते है. अलग अलग क्रेडिट कार्ड के लिए ये चार्जेज भिन्न होते है जिसके बारे में यहाँ पर जानकारी दी गई है:
चार्जेज | क्लासिक क्रेडिट कार्ड | गोल्ड क्रेडिट कार्ड |
---|---|---|
कार्ड जारी करने के लिए शुल्क | कोई शुल्क नहीं | कोई शुल्क नहीं |
फोटो कार्ड | 100 रु. | 100 रु. |
वार्षिक रखरखाव शुल्क | कोई शुल्क नहीं | कोई शुल्क नहीं |
हॉट लिस्टिंग शुल्क | कोई शुल्क नहीं | कोई शुल्क नहीं |
खोया/क्षतिग्रस्त का प्रतिस्थापन/पुनः जारी करना | 100 रु. | 100 रु. |
डुप्लीकेट स्टेटमेंट कॉपी | 50 रु. | 50 रु. |
चार्ज स्लिप कॉपी | 100 रु. | 100 रु. |
मूल शुल्क पर्ची | 300 रु. | 300 रु. |
विलंब शुल्क | 100 रु. | 100 रु. |
रोल ओवर क्रेडिट पर ब्याज | 24% (वार्षिक) | 24% (वार्षिक) |
नकद अग्रिम शुल्क | रु.22.50 प्रति रु.1000 | रु.22.50 प्रति रु.1000 |
नकद अग्रिम ब्याज | निकासी की तिथि से निपटान तिथि तक 24% (वार्षिक) | निकासी की तिथि से निपटान तिथि तक 24% (वार्षिक) |
अन्य बैंक के एटीएम से नकद निकासी के लिए शुल्क (वीज़ा) | रु. 100- प्रति निकासी रु. 20- प्रति शेष राशि पूछताछ | रु. 100- प्रति निकासी रु. 20- प्रति शेष राशि पूछताछ |
विदेशी मुद्रा लेनदेन | लेनदेन मूल्य पर 2.5% | लेनदेन मूल्य पर 2.5% |
Indian Overseas Bank Credit Card Eligibility
क्रेडिट कार्ड अप्लाई के लिए आपको सभी पात्रता को पूरा करना होगा. पात्रता इस प्रकार है:
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
- आप एक भारतीय निवासी हो.
- आपके पास एक स्थिर रोजगार होना चाहिए जिसे आपको एक अच्छी आय हो रही हो.
- आवेदक का सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए. 750 या इससे अधिक का स्कोर बहुत अच्छा स्कोर होता है.
IOB Credit Card Documents required
क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास जरुरी सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए. आप बैंक की शाखा में जाकर भी डॉक्यूमेंट के बारे में अधिक जानकारी ले सकते है. क्रेडिट कार्ड अप्लाई के लिए डॉक्यूमेंट इस प्रकार है:
- एड्रेस प्रूफ (कोई एक): आधार कार्ड, बिजली का बिल, टेलीफ़ोन बिल, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड आदि.
- पहचान का प्रमाण (कोई एक): पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि.
- आय का प्रमाण
- सैलरी स्लिप
- नवीनतम आईटी रिटर्न
- बैंक स्टेटमेंट
- फॉर्म 16
इंडियन ओवरसीज बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?
कार्ड लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा जिसकी प्रक्रिया यहाँ पर दी गई है:
IOB Credit Card Online apply
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- वेबसाइट पर आने के बाद क्रेडिट कार्ड के आप्शन पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट ओपन हो जाएगी.
- आप जिस कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करे.
- आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
- आपके सामने फॉर्म ओपन होगा, इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
- इसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और आगे की प्रक्रिया को जारी करेगा.
ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा.
- बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
- फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
- आपको एक फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट बैंक में सबमिट करने होंगे.
- अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आपको कार्ड जारी कर दिया जायेगा.
IOB Credit Card Application Status चेक कैसे करे?
- ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद क्रेडिट कार्ड के आप्शन पर क्लिक करे.
- फिर ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस के आप्शन पर क्लिक करे.
- अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करे और ट्रैक स्टेटस पर क्लिक करे.
- आपके सामने आपके आवेदन कि स्थिति आ जाएगी.
IOB Credit Card Customer Care Number
- Customer Care (toll free) : 18004257744
- Credit Card Division : 044-28519573/9574/9575
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको Indian Overseas Bank Credit Card in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति इस आर्टिकल की मदद से इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.
अगर आपको क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस कार्ड के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप बैंक से सम्पर्क कर सकते है.
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:
5 लाख रूपये तक.
आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपने बिल का भुगतान कर सकते है. आप बैंक के इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से या अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर ऑफलाइन भुगतान कर सकते है.