अगर बात की जाएग भारत में बेस्ट क्रेडिट कार्ड की तो इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड इनमे से एक है। क्या आपको इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताओं के बारे में जानकारी है अगर नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
इंडसइंड क्रेडिट कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की शोपिंग और अन्य कार्य कर सकते है. बैंक ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है जिसके बारे में इस आर्टिकल में जानकारी प्राप्त करेंगे।
IndusInd Bank Credit Card in Hindi
इंडसइंड क्रेडिट कार्ड में ग्राहकों को एक लिमिट दी जाती है जिसे क्रेडिट कार्ड लिमिट कहते है जो ग्राहकों को उनके सिबिल स्कोर, आय, क्रेडिट हिस्ट्री जैसे कारकों को ध्यान में रखकर दी जाती है।
अगर आपके पास एक अच्छा रोजगार है जिससे आपको बहुत अधिक आय हो रही है तो आप इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है. इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.
ऑफलाइन आवेदन आप इंडसइंड बैंक शाखाओं में जाकर कर सकते है और ऑनलाइन आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है.
अगर आप इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप तुरंत कार्ड प्राप्त कर सकते है. ग्राहकों की जरूरत के अनुसार बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. अलग अलग क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता, दस्तावेज, लाभ आदि अलग अलग प्रकार से हो सकते है.
इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता
- आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए.
- आपकी आयु 21 वर्ष या इससे अधिक की होनी चाहिए.
- आवेदन करते समय आपकी अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए.
- आपकी मासिक आय कम से कम 25000 रूपये होनी चाहिए.
- आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए. आमतोर पर 750 या इससे अधिक स्कोर को बहुत अच्छा स्कोर माना जाता है.
- रोजगार में कम से कम 2 साल पूरे कर चुके हों और 1 साल से संगठन के साथ रहे हों.
- यदि आवेदक किराए के अपार्टमेंट में रहता है, तो उसे वर्तमान पते पर कम से कम 1 वर्ष का न्यूनतम प्रवास पूरा करना होगा.
- ग्राहक के पास जरुरी सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए.
इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट
अलग अलग क्रेडिट कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट भिन्न हो सकते है लेकिन कुछ सामान्य डॉक्यूमेंट इस प्रकार है:
- एड्रेस प्रूफ
- आईडी प्रूफ
- ऐड-ऑन कार्ड आवेदन पत्र
- ऑटो डेबिट मैंडेट फॉर्म
- इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस मैंडेट फॉर्म
- एक फोटो, वेतन पर्ची/फॉर्म 16
- अन्य डॉक्यूमेंट
इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इंडसइंड बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Products के आप्शन में क्रेडिट कार्ड का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
- अगले पेज पर आपके सामने सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट ओपन हो जाएगी जो बैंक आपको उपलब्ध करवा रहा है.
- आपको जिस क्रेडिट कार्ड का लाभ लेना है उस पर क्लिक करे.
- अगले पेज पर आपके सामने उस क्रेडिट कार्ड से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
- आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
- आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा.
- इसमें मांगी गई जानकारी आपको दर्ज करनी है और सबमिट पर क्लिक करना है.
- इसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और आगे की प्रक्रिया को जारी करेगा.
इंडसइंड क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन आवेदन करें
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी इंडसइंड बैंक की शाखा में जाना होगा.
- शाखा में जाकर बैंक के अधिकारी से सम्पर्क करे जो आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
- फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
- आपको एक फॉर्म दिया जायेगा जो आपको सही सही भरना है.
- आपको फॉर्म और डॉक्यूमेंट बैंक में जाम करने है.
- अगर आप क्रेडिट कार्ड की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपको कार्ड जारी कर दिया जायेगा.
इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?
- सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको Track Your Application Status के आप्शन पर आना होगा.
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करने है.
- और सबमिट पर क्लिक करना है.
- आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी.
इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड पेमेंट कैसे करे?
जैसा की आपने जाना की क्रेडिट कार्ड में बैंक के द्वारा एक लिमिट दी जाती है. इस लिमिट तक ही आप पैसा खर्च कर सकते है. लगभग एक महीने के बाद आपको यह पैसा वापिस बैंक को चुकाना होता है जिसे क्रेडिट कार्ड बिल कहते है. आप अपने बिल का भुगतान कई प्रकार से कर सकते है.
यहाँ पर कुछ तरीके दिए गए है जिनके माद्यम से आप पेमेंट कर सकते है:
ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान: आप कभी भी कहीं से भी किसी भी समय ऑनलाइन अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते है.
चेक/ड्राफ्ट ड्रॉप बॉक्स: आप कई ड्रॉप बॉक्स स्थानों पर चेक या ड्राफ्ट के माध्यम से अपने बिल का भुगतान कर सकते है.
NACH सुविधा: इस सुविधा के तहत आपको बैंक को विधवत भरा हुआ NACH फॉर्म ईमेल करना है जिसके तहत बैंक आपके अन्य खाते को डेबिट करने में अधिकृत हो.
ऑटो डेबिट सुविधा: अगर आपका इंडसइंड बैंक में खाता है तो आप अपने खाते को डेबिट करने के लिए इसे Authorized कर सकते है.
वीज़ा मनी ट्रांसफर: इंडसइंड बैंक वीज़ा कार्डधारक मासिक क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए अपने अन्य बैंक खातों से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकते है.
एनईएफटी सुविधा के माध्यम से भुगतान: अगर आपका इंडसइंड बैंक के अलावा किसी अन्य बैंक में खाता है जो ऑनलाइन फंड ट्रांसफर सुविधा (एनईएफटी) प्रदान करता है तो आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने में इसका उपयोग कर सकते है.
स्विफ्ट ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान: आप अपने बिल का भुगतान करने के लिए विदेश में अपनी स्थानीय बैंक शाखा से स्विफ्ट ट्रांसफर कर सकते है.
इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड के पिन कैसे बनाएं?
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपके पास उसका पिन भी होना चाहिए जो आपको लेन-देन करने पर जरुरी होता है. यह पिन 4 अंको का होता है. यह आपको सुरक्षित और गुप्त रखना होता है.
आप कई प्रकार से इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते है. यहाँ पर पिन जेनरेट करने के कई तरीको के बारे में बताया गया है:
बैंक से पिन प्राप्त करे: जब बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देता है तो आपके पंजीकृत पते पर आपका पिन भी भेजता है. आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी इसकी जानकारी ले सकते है.
इंडसइंड मोबाइल एप के माध्यम से: आप इंडसइंड बैंक के मोबाइल एप को डाउनलोड करके और उसमे लॉग इन करके भी पिन जेनरेट कर सकते है.
कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके: अगर आपके पते पर पिन नहीं भेजा गया है तो आप इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके या बैंक को ईमेल करके पिन प्राप्त करने का अनुरोध कर सकते है.
नेट बैंकिंग के माध्यम से: आप इंडसइंड नेट बैंकिंग को ओपन करके और उसमे लॉग इन करके कार्ड सेक्शन में जाने के बाद पिन जेनरेट कर सकते है.
हेल्पलाइन नंबर
- कस्टमर केयर नंबर : 022 68577777 / 022 44066666 / 022 42207777 / 1860 267 7777