IIFL Business Loan: आईआईएफएल बिजनेस लोन कैसे ले?

IIFL Business Loan: इस आर्टिकल में हम आपको IIFL Finance के बिज़नेस लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आप नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है या फिर अपने बिजनेस का विस्तार करने की सोच रहे है और आपके पास पैसो की कमी है तो आप IIFL Finance के बिज़नेस लोन के साथ जुड़ सकते है.

अभी के समय आईआईएफएल बिजनेस लोन की ब्याज दर 12.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। इस लोन के तहत आप 30 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है। यह लोन आप 5 वर्ष तक की लोन अवधि के लिए ले सकते है।

आप अपने बिजनेस का विस्तार करने, नया बिजनेस शुरू करने या अपने बिजनेस से जुड़े किसी भी प्रकार के खर्चे की पूर्ति करने के लिए आईआईएफएल बिजनेस लोन का लाभ ले सकते है.

IIFL Business Loan in Hindi

आईआईएफएल बिजनेस लोन Secured & Unsecured loan दोनों प्रकार के होते है. ऋणदाता बिज़नेस लोन देने से पहले ग्राहक का CIBIL Score चेक करता है.

आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा और अगर आप IIFL Finance Business loan की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप आकर्षक Business loan interest rate के साथ लोन का लाभ ले सकते है.

यह लोन लेने के लिए आपको कोई संपार्श्विक गिरवी नहीं रखनी है. IIFL Business Loan के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.

आप ऋणदाता की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर IIFL Business Loan Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है ताकि भुगतान के समय दी जाने वाली क़िस्त के बारे में आपको जानकारी हो सके।

IIFL Business Loan Highlight

ऋण का नामआईआईएफएल बिजनेस लोन 2024
ऋणदाताIIFL Finance
प्रोसेसिंग चार्ज2% – 4% + GST (500 रु तक का अतिरिक्त शुल्क सुविधा शुल्क के रूप में लिया जाएगा)
ब्याज दर12.75% प्रतिवर्ष से शुरू
ऋण राशी30 लाख रूपये तक
लोन अवधि5 वर्ष तक
ऑफिसियल वेबसाइटwww.iifl.com

IIFL Business loan rate of interest 2024

वर्तमान समय में आईआईएफएल बिजनेस लोन की ब्याज दर 12.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है और आप इस बिज़नेस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते है.

आईआईएफएल बिजनेस लोन के लाभ और विशेषताएं

  • अगर आप अपना नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है या फिर अपने बिजनेस का विस्तार करना चाहते है या अपने बिजनेस से जुड़े किसी भी खर्चे की पूर्ति के लिए आप IIFL Business Loan ले सकते है.
  • यह बिजनेस लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की संपार्श्विक या सुरक्षा देने की जरूरत नहीं है.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो सिर्फ 48 घंटों में आपको ऋण राशी ट्रान्सफर कर दी जाती है.
  • आप आईआईएफएल फाइनेंस की किसी भी शाखा में जाये बिना पूरी तरह से इस लोन का लाभ ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है.
  • आपको बिजनेस लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए जिससे आपको यह पता लगाने में आसानी रहती है की आपको कितने रूपये की कितनी क़िस्त का भुगतान करना होगा.

IIFL Business Loan Eligibility

  • कोई भी वेतनभोगी या स्व-नियोजित व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
  • पार्टनरशिप फर्म, सोल प्रोपराइटरशिप फर्म, मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग और सर्विसेज के बिजनेस में शामिल प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां इस लोन के लिए पात्र है.
  • फर्म कम से कम 3 वर्ष की अवधि से व्यवसाय में सामिल हो.
  • आपका क्रेडिट इतिहास अच्छा होना चाहिए.
  • आपके पास सभी जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए.

IIFL Business Loan Documents required

10 लाख के लिए दस्तावेज:

  • केवाईसी दस्तावेज – उधारकर्ता और सभी सह-उधारकर्ताओं का पहचान प्रमाण और पता प्रमाण.
  • मुख्य परिचालन व्यवसाय खाते का अंतिम 6 महीने का बैंक विवरण (अधिकतम ऋण राशि प्राप्त करने के लिए 12 महीने बेहतर).
  • क्रेडिट मूल्यांकन और ऋण अनुरोध के प्रसंस्करण के लिए अतिरिक्त दस्तावेज़ों की आवश्यकता हो सकती है.
  • उधारकर्ता और सभी सह-उधारकर्ताओं का पैन कार्ड.
  • मानक शर्तों की हस्ताक्षरित प्रति (सावधि ऋण सुविधा).

30 लाख के लिए दस्तावेज:

  • केवाईसी दस्तावेज – उधारकर्ता और सभी सह-उधारकर्ताओं का पहचान प्रमाण और पता प्रमाण.
  • मुख्य परिचालन व्यवसाय खाते का पिछले 12 महीनों का बैंक विवरण.
  • क्रेडिट मूल्यांकन और ऋण अनुरोध के प्रसंस्करण के लिए अतिरिक्त दस्तावेज़ों की आवश्यकता हो सकती है.
  • उधारकर्ता और सभी सह-उधारकर्ताओं का पैन कार्ड.
  • मानक शर्तों की हस्ताक्षरित प्रति (सावधि ऋण सुविधा).
  • जीएसटी पंजीकरण (GST Registration).

IIFL Business Loan Apply online कैसे करे?

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आईआईएफएल फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
IIFL Business Loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको बिज़नेस लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद बिज़नेस लोन से जुडी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
  • आपको यह पूरी जानकारी सही सही पढ़ लेनी है.
  • आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने एक पौप विंडो में फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना है और अप्लाई नाउ के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद IIFL Finance के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

IIFL बिज़नेस लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करें

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी IIFL Finance की शाखा में जाना होगा.
  • शाखा में जाकर शाखा के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको बिज़नेस लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
  • आपको एक फॉर्म भरना होगा और उसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके इसे वहीँ पर जमा करवा देना है.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

IIFL Finance Business loan Charges

प्रोसेसिंग चार्ज2% – 4% + GST (500 रु तक का अतिरिक्त शुल्क सुविधा शुल्क के रूप में लिया जाएगा)
चेक/एसीएच रिटर्न शुल्क500 रु + जीएसटी per instance
चेक/एसीएच स्वैपिंग शुल्क डुप्लीकेट नो-ड्यूज सर्टिफिकेट500 रु + जीएसटी per instance
डुप्लीकेट विवरण / परिशोधन / चुकौती अनुसूची / समझौता / स्वीकृति पत्र200 रु + जीएसटी per instance
दंडात्मक ब्याज24% प्रति वर्ष
प्रीपेमेंट / फोरक्लोजर (01-06 महीने की ईएमआई चुकौती)7% + जीएसटी
प्रीपेमेंट / फोरक्लोजर (ईएमआई चुकौती के 07-24 महीने)5% + जीएसटी
प्रीपेमेंट / फोरक्लोजर (EMI चुकौती के 24 महीने से अधिक)4% + जीएसटी
ऋण रद्दीकरणसंवितरण की तारीख और ऋण रद्द करने की तारीख के बीच की अंतरिम अवधि के लिए ब्याज लगाया जाएगा
मामले के आधार पर कोई अन्य शुल्कवास्तविक पर

Contact Number

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको IIFL Finance Business loan के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है या अपने बिजनेस से जुड़े किसी भी प्रकार के खर्चे की पूर्ति के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है.

अगर आपको ऋण लेने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस लोन के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप आईआईएफएल बिजनेस लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है या आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

FAQs

आईआईएफएल से में कितना बिज़नेस लोन प्राप्त कर सकता हूँ?

आप 30 लाख रुपए तक का बिज़नेस लोन प्राप्त कर सकते है.

कितने समय अवधि के लिए में यह लोन ले सकता हूँ?

इस लोन की अधिकतम अवधि 5 वर्ष तक है.

आईआईएफएल बिजनेस लोन की ब्याज दर क्या है?

इस लोन की ब्याज दर 12.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana