IDBI Personal Loan 2024: ये बैंक दे रहा है 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन, ऐसे करें अप्लाई

IDBI Personal Loan: आईडीबीआई बैंक से आप अपने किसी भी प्रकार की पर्सनल जरूरत को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन ले सकते है। आईडीबीआई बैंक से आप 25,000 से 5 लाख रूपये तक का इंस्टेंट लोन ले सकते है।

यह लोन चुकाने के लिए आपको यहाँ पर 12 महीने से 60 महीने तक का समय मिल जाता है। वर्तमान समय में आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.00% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के पर्सनल लोन ऑफर करता है जिनके बारे में विस्तार से हम इस आर्टिकल में जानेगे।

IDBI Personal Loan

यह लोन आप मेडिकल इमरजेंसी, घर के नवीनीकरण करने के लिए, शादी ब्याह के खर्चो, मार्जिन मनी का प्रबंधन, ट्रेवल करने, एजुकेशन, हॉस्पिटल के खर्चो, जमीन के लिए बयाना राशि (Earnest Money) आदि के लिए ले सकते है।

वर्तमान समय में आईडीबीआई बैंक मुख्यत 5 प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है। अलग अलग लोन के लिए पात्रता, ऋण राशी, आयु, वार्षिक आय अलग अलग प्रकार से है। आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके, अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर या ऑनलाइन वेबसाइट से आईडीबीआई बैंक लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

IDBI Personal Loan के लिए प्रोसेसिंग चार्ज शून्य से लेकर लोन अमाउंट का 1%, न्यूनतम 2500 रूपये तक है। आप अपने लोन का पूर्व भुगतान कर सकते है। यहाँ पर Part Payment/Foreclosure Charges शून्य से लेकर बकाया ऋण राशी का 2% तक है। बैंक ग्राहकों को टॉप अप लोन की सुविधा भी देता है।

IDBI Personal Loan Highlight

लोन का नामआईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन 2024
लोन देने वाले बैंक का नामआईडीबीआई बैंक
ऋण राशीन्यूनतम – 25,000 रूपये
अधिकतम – 5,00,000
ब्याज दर11.00% प्रति वर्ष से शुरू
लोन अवधि12 महीने से 60 महीने
प्रोसेसिंग चार्जऋण राशी का 1%, न्यूनतम – 2500 रूपये
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.idbibank.in

IDBI Personal Loan Interest Rate 2024

आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.00% प्रति वर्ष से शुरू होती है लेकिन IDBI Bank कई प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है और सभी में अलग अलग प्रकार से ब्याज दर है |

आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताए

  • आप निम्न उद्देश्य के लिए पर्सनल लोन ले सकते है :
    • आपात चिकित्सा
    • गृह नवीनीकरण
    • परिवार में विवाह
    • मार्जिन मनी का प्रबंधन
    • यात्रा
    • तत्काल शैक्षिक आवश्यकताएं
    • तत्काल अस्पताल में भर्ती होने का खर्च
    • जमीन के लिए बयाना राशि
  • आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या नजदीकी बैंक शाखा में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |
  • Disbursal के 24 महीने के बाद आप पर्सनल लोन का फोरक्लोज़र कर सकते है |
  • मौजूदा ऋण खाताधारक न्यूनतम 12 महीने और स्पष्ट पुनर्भुगतान ट्रैक रिकॉर्ड के साथ टॉप अप लोन सुविधा का लाभ लेने के लिए पात्र है |
  • दैनिक घटते शेष पर ब्याज लगाया जाता है |
  • निजीकृत सेवाएं और त्वरित दस्तावेज |
  • ऋण बीमा के लिए उधारकर्ता को कोई बीमा शुल्क नहीं देना होता है |

आईडीबीआई पर्सनल लोन के प्रकार

आईडीबीआई कई प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है | ये पर्सनल लोन इस प्रकार है :

  • वेतनभोगी व्यक्तियों/पेंशनभोगियों को व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan to Salaried Individuals/Pensioners)
  • स्व-नियोजित पेशेवरों के लिए व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan to Self Employed Professionals)
  • स्व-नियोजित गैर-पेशेवरों के लिए व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan to Self Employed Non Professionals)
  • सैलरी अकाउंट विथ इन-बिल्ट ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी (Salary Account with In-built Overdraft Facility)
  • आईडीबीआई बैंक लिमिटेड के पेंशनरों के लिए इन-बिल्ट ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के साथ पेंशन खाता (Pension Account with In-Built Overdraft Facility to Pensioners of IDBI Bank Ltd)

वेतनभोगी व्यक्तियों/पेंशनभोगियों को व्यक्तिगत ऋण

  • सभी वेतनभोगी ग्राहक जिनका आईडीबीआई बैंक में कॉर्पोरेट वेतन खाता है. राज्य/केंद्र/पीएसयू/विभागों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों, सूचीबद्ध कंपनियों, प्रतिष्ठित प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के सभी पुष्ट/स्थायी कर्मचारी आईडीबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • आवेदक की न्यूनतम प्रतिवर्ष आय 1,80,000 रुपए होनी चाहिए |
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और ऋण समाप्ति पर अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए |
  • 12 महीने से 60 महीने तक की ऋण अवधि के लिए यह लोन लिया जा सकता है |
  • ग्राहक 25,000 रूपये से 5 लाख रुपए तक लोन ले सकता है |
  • वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए निश्चित ब्याज दर |

स्व-नियोजित पेशेवरों के लिए व्यक्तिगत ऋण

  • बैंक के साथ Asset/Liability संबंध रखने वाले स्व-नियोजित पेशेवर व्यक्ति आवेदन कर सकते है |
  • आवेदक की न्यूनतम प्रतिवर्ष आय 3,60,000 रुपए होनी चाहिए |
  • आवेदक की आयु 25 वर्ष से 65 वर्ष होनी चाहिए |
  • ऋण अवधि – 12 महीने से 60 महीने |
  • ऋण राशी – 25,000 रूपये से 5 लाख रुपए |

स्व-नियोजित गैर-पेशेवरों के लिए व्यक्तिगत ऋण

  • सभी Self Employed Non Professionals के लिए यह लोन है।
  • न्यूनतम मासिक आय 5 लाख रूपये वाले व्यक्ति पात्र है।
  • आपकी आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • लोन की अवधि – 12 से 60 महीने
  • ऋण राशी – 25,000 से 5 लाख रु तक

सैलरी अकाउंट विथ इन-बिल्ट ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी

  • इस लोन के लिए स्थायी कर्मचारी, सरकारी / अर्ध-सरकारी / अर्ध सरकार, पब्लिक लिमिटेड कंपनी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, बहुराष्ट्रीय कंपनी, प्रतिष्ठित संस्थान में एक वर्ष की निरंतर सेवा के साथ कार्यकर्त आवेदन कर सकते है |
  • एसे वेतनभोगी ग्राहक जिनका वेतन खाता आईडीबीआई बैंक में वे इस IDBI Personal Loan के लिए apply कर सकते है |
  • न्यूनतम वार्षिक आय – 1,80,000 रु
  • आयु – न्यूनतम 22 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष |
  • ओवरड्राफ्ट सुविधा 2 साल के लिए वैध होगी, इस बैंक के साथ वेतन खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए हर दो साल में नवीकरणीय |
  • ऋण राशी – शुद्ध वेतन का पांच गुना तक
  • प्रोसेसिंग फीस – शून्य |
  • आंशिक भुगतान/फोरक्लोज़र शुल्क – शुन्य |

आईडीबीआई बैंक लिमिटेड के पेंशनरों के लिए इन-बिल्ट ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के साथ पेंशन खाता

  • जिन ग्राहकों का आईडीबीआई बैंक लिमिटेड के साथ पेंशन खाता है वे इस सुविधा का लाभ ले सकते है |
  • न्यूनतम मासिक आय – 1,80,000 रु
  • आवेदक की आयु 75 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • ऋण राशी – शुद्ध आय का 5 गुना तक
  • ऋण अवधि – 1 वर्ष

IDBI Personal Loan के लिए डॉक्यूमेंट

  • फोटो के साथ हस्ताक्षरित आवेदन पत्र
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी
  • प्रोसेसिंग फीस चेक
  • पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट/6 महीने का बैंक पासबुक
  • वेतनभोगी आवेदकों के लिए दस्तावेज:
    • नवीनतम वेतन पर्ची
    • नवीनतम फॉर्म 16 के साथ वर्तमान दिनांकित वेतन प्रमाण पत्र
  • स्व-नियोजित आवेदकों के लिए दस्तावेज़ीकरण:
    • नवीनतम बैंक स्टेटमेंट
    • नवीनतम आईटीआर या फॉर्म 16

IDBI Bank Personal Loan Apply Online कैसे करें?

अगर आप आईडीबीआई बैंक व्यक्तिगत ऋण के लिए online apply करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप follow करें :

IDBI Bank Personal loan website
आईडीबीआई पर्सनल लोन वेबसाइट होम पेज
  • वेबसाइट के होम पेज पर Loans के आप्शन में Personal loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने पर्सनल लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आ जाएगी |
  • आपको यह जानकारी सही सही से पढ़ लेनी है |
  • आवेदन करने के लिए आपको इसी पेज पर Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपको एक सवाल का जवाब Yes और No में देना होगा – Whether existing A/C holder with IDBI Bank?
  • अगर आप न्यू ग्राहक है तो आपको No पर क्लिक करना है |
  • फिर आपके सामने लोन application form ओपन होगा |
  • आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है और फॉर्म को submit कर देना है |
  • इसके बाद बैंक के प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |

आईडीबीआई पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी IDBI Bank की शाखा में जाना होगा |
  • बैंक शाखा में जाकर आपको बैंक के प्रतिनिधि से सम्पर्क करना होगा |
  • बैंक का कर्मचारी आपको पर्सनल लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • उसके बाद आपके Documents वेरीफाई किये जायेंगे |
  • फिर आपको Loan application form दिया जायेगा |
  • आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी है और अपने documents अटेच करने है |
  • और इसे फॉर्म को वहीँ पर जमा करवा देना है |
  • बैंक के द्वारा आपकी डिटेल्स को वेरीफाई किया जायेगा |
  • अगर आप सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपका लोन अप्रूवल कर दिया जायेगा और लोन राशी आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी |

IDBI Personal Loan Fees and Charges

  • प्रोसेसिंग फीस – ऋण राशी का 1%, न्यूनतम – 2500 रुपये |
  • आंशिक भुगतान –
    • लोन के 6 महीने के बाद आंशिक भुगतान करने पर – शून्य |
    • 6 महीने के भीतर आंशिक भुगतान करने पर – बकाया ऋण राशी का 2% + लागू कर |
  • फोरक्लोज़र –
    • disbursal की तारीख के 24 महीने के बाद फोरक्लोज़र करने पर – शून्य शुल्क |
    • disbursal की तारीख के 12 महीने के भीतर फोरक्लोज़र करने पर – बकाया ऋण राशी का 2% |
    • 12 महीने के बाद और 24 महीने से पहले फोरक्लोज़र करने पर – बकाया ऋण राशी का 1% |

Customer Care number

  • Toll Free Number – 1800-209-4324 / 1800-22-1070

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको IDBI Personal Loan के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | कोई भी व्यक्ति इस article को पढ़कर आईडीबीआई बैंक व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकता है | इस लोन के लिए अप्लाई करके आप आसानी से 5 लाख तक का लोन ले सकते है। अगर आपको इस लोन में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

FAQs

आईडीबीआई बैंक के पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.00% प्रति वर्ष से शुरू होती है |

में IDBI बैंक से कितना पर्सनल लोन ले सकता हूँ?

25 हजार से 5 लाख रूपये तक का लोन आप ले सकते है |

4 thoughts on “IDBI Personal Loan 2024: ये बैंक दे रहा है 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन, ऐसे करें अप्लाई”

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana