होम क्रेडिट पर्सनल लोन कैसे ले?: Home Credit Personal Loan, ब्याज दर, पात्रता

होम क्रेडिट पर्सनल लोन अप्लाई : क्या आपको तत्काल लोन चाहिए तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे है क्युकी इस आर्टिकल में हम आपको Home Credit Personal Loan के बारे में शुरू से लेकर अंत तक जानकारी प्रदान करेंगे। होम क्रेडिट एक गैर-बैंक वित्तीय कम्पनी है जो ग्राहकों को कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्रदान करती है।

होम क्रेडिट से आप 5 लाख रूपये तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है। अधिकतम 51 महीने की लोन अवधि के लिए आप यह लोन प्राप्त कर सकते है। बहुत से लोगो के मन में यह सवाल है की Home Credit Se Loan Kaise Le तो इसका उत्तर जानने के लिए इस लेख को पढ़ते रहें।

Home Credit Personal Loan in Hindi

वर्तमान समय में होम क्रेडिट पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 24.9% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। आप अपने किसी भी पर्सनल काम जैसे शादी ब्याह के खर्चो के लिए, मेडिकल इमरजेंसी, उच्च शिक्षा, बच्चो की फीस, ट्रेवल आदि के खर्चो के लिए पर्सनल लोन ले सकते है |

होम क्रेडिट पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होने की वजह से इसमें आपका सिबिल स्कोर बहुत मायने रखता है। Home Credit से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए आपको कोई संपार्श्विक या गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है | यहाँ से आप न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ पर्सनल लोन ले सकते है |

Home Credit Personal Loan Highlight

लोन का नामहोम क्रेडिट पर्सनल लोन Hindi 2024
लोन देने वाले बैंक का नामHome Credit
ब्याज दर24.9% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन राशी (Loan Amount)5 लाख रूपये तक
लोन अवधि (Loan Tenure)मौजूदा होम क्रेडिट ग्राहक के लिए – 9 महीने से 51 महीने तक
नये ग्राहक के लिए – 6 महीने से 48 महीने तक
प्रोसेसिंग फीसऋण राशी का 5% तक
ऑफिसियल वेबसाइटwww.homecredit.co.in

Home Credit Personal Loan Interest Rate 2024

होम क्रेडिट पर्सनल लोन की ब्याज दर 24.9% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक (Existing Customer) है तो आप बैंक की आकर्षक पर्सनल लोन ब्याज दर का लाभ ले सकते है। आवेदक की प्रोफाइल के आधार पर ब्याज दर प्रभावित हो सकती है।

होम क्रेडिट पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताएं

  • आप न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ इस लोन का लाभ ले सकते है |
  • आप अपने व्यक्तिगत खर्चो को पूरा करने के लिए इस लोन को ले सकते है जैसे की शादी ब्याद के खर्चो, छुट्टी के लिए भुगतान करने अपने घर का नवीनीकरण (Home Renovation), अन्य ऋणों को समेकित करने, अपना पसंदीदा गैजेट खरीदने या किसी अन्य अनियोजित खर्च के लिए आदि |
  • लोन अप्रूवल (Loan Approval) होने के बाद लगभग 5 दिन के अंदर लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है |
  • होम क्रेडिट पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस ऋण राशी का 5% तक हो सकता है |
  • Home Credit Personal Loan के तहत आप अधिकतम 5 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • मौजूदा व्यक्तिगत ऋण पर आप टॉप-अप (Top Up Loan) का लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • इस लोन के साथ आपको भुगतान अवकाश, प्रारंभिक फौजदारी और जीवन बीमा का लाभ भी प्रदान किया जाता है |
  • मृत्यु के मामले में आप ऋण राशि के 1.25 गुना तक का जीवन बीमा प्राप्त कर सकते है |
  • आप कभी भी अपने लोन को फोरक्लोज़ कर सकते है और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता है |
  • इस पर्सनल लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप होम क्रेडिट कस्टमर केयर नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते है.
  • होम क्रेडिट पर्सनल लोन कैलकुलेटर की मदद से आप अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है जिससे आपको यह पता लग जायेगा की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये चुकाने होंगे.

Home Credit Personal Loan Eligibility

  • इस लोन के लिए वेतनभोगी या स्व-नियोजित या पेंशनभोगी व्यक्ति आवेदन कर सकते है |
  • आवेदक की आयु 18 से 68 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • आवेदन करने के लिए आपको 1 आईडी प्रूफ और 1 एड्रेस प्रूफ देना अनिवार्य होगा |
  • 2 होम क्रेडिट ऋण आवेदनों के बीच का अंतर 90 दिन का होना चाहिए |
  • आपके पास एक सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए |

Home Credit Personal Loan Documents Required

मोजुदा ग्राहकों के लिए दस्तावेज:

  • आईडी प्रमाण (पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस )
  • एड्रेस प्रूफ (वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, सरकारी आवास आवंटन पत्र, संपत्ति कर रसीद)

नये ग्राहकों के लिए दस्तावेज:

  • आईडी प्रूफ
  • एड्रेस प्रूफ
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट

Home Credit Personal Loan Apply Online

  • सबसे पहले आपको होम क्रेडिट की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
Home Credit Personal Loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर Products के आप्शन में आपको Personal Loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • इस पेज पर आने के बाद आपके सामने इस पर्सनल लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आ जाएगी |
  • यह जानकारी आपको सही पढ़ लेनी है उसके बाद इस पेज पर आपको Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर की मदद से अपनी पात्रता की गणना करनी है |
  • उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जायेगा | फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और submit करें |
  • फिर बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी करेगा |

होम क्रेडिट लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करें

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी Home Credit की ब्रांच में जाना होगा |
  • उसके बाद सम्बन्धित कर्मचारी से आपको सम्पर्क करना होगा |
  • कर्मचारी आपको पर्सनल लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई किये जायेंगे |
  • अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो उसके बाद लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो उसके बाद लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |

Home Credit Personal loan app डाउनलोड कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको Home Credit की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Google Play के आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने मोबाइल एप ओपन हो जायेगा.
  • आप इनस्टॉल पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है.
  • इसके अलावा आप सीधे Google play store में जाकर भी डाउनलोड कर सकते है.

होम क्रेडिट पर्सनल लोन स्टेटस चेक कैसे करें ?

अगरआपने लोन के लिए आवेदन कर दिया है तो आप ऑनलाइन अपने Status को चेक कर सकते है | एक बार जब आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो आप होम क्रेडिट मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है |

इसके अलावा आप बैंक के हेल्पलाइन नंबर 0124 – 662- 8888 पर कॉल करके या ईमेल आईडी [email protected] पर लिखकर भी अपने आवेदन की स्थिति को जान सकते है |

Home Credit Loan Fees & Charges

अगर आप अपने लोन को समय से पहले फोरक्लोज़ करते है तो आपसे किसी भी प्रकार का कोई फोरक्लोज़ शुल्क नहीं लिया जाता है बस शर्त यह की आपके ऋण पर कोई बकाया रही नहीं होनी चाहिए | अन्य फीस और चार्जेज इस प्रकार है :

Processing feeUp to 5%
Flat rate of interest24.9% – 55% P.A.
Days Past Due1 day30 days60 days90 days120 days150 days180 days
Late Payment Charges₹ 350₹ 450₹ 550₹ 750₹ 750₹ 750₹ 750
Total Late Payment Charges₹ 350₹ 800₹ 1350₹ 2100₹ 2850₹ 3600₹ 4350

Contact Us

  • सबसे पहले आपको Home Credit की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Contact Us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कांटेक्ट डिटेल आ जाएगी |

Customer Care Number

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको Home Credit Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | कोई भी व्यक्ति इस पर्सनल लोन का लाभ ले सकता है और 5 लाख रुपए तक की राशी प्राप्त कर सकता है |

आप इस लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. इसके अलावा आप होम क्रेडिट एप डाउनलोड करके भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

इस लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप होम क्रेडिट पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है या इस लेख के कमेंट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते है।

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

होम क्रेडिट से लोन कैसे लेते हैं?

अगर आप Home Credit पर्सनल लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है | लोन के लिए जरुरी पात्रता के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |

होम क्रेडिट का टोल फ्री नंबर क्या है?

Customer Care Number – 0124 – 662- 8888

होम क्रेडिट से कितने अमाउंट तक पर्सनल लोन लिया जा सकता है ?

आप अधिकतम 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है |

5 thoughts on “होम क्रेडिट पर्सनल लोन कैसे ले?: Home Credit Personal Loan, ब्याज दर, पात्रता”

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana