Canara Bank Education loan: इस आर्टिकल में आप Canara Bank के एजुकेशन लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. अगर आप एक स्टूडेंट है और आप अपनी पढाई के खर्चो की पूर्ति के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते है तो आप Canara Bank के एजुकेशन लोन के साथ जुड़ सकते है. एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह पता होना जरुरी है की Education loan क्या होता है?
कोई भी विधार्थी अपने शिक्षा से जुड़े सभी प्रकार के खर्चे जैसे की किताबे खरीदने, फीस, ट्यूशन फीस, फ्लाइट का आने जाने का खर्चा, देश या विदेश में पढाई करने आदि लिए एजुकेशन लोन ले सकता है. इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की केनरा बैंक एजुकेशन लोन क्या है, इस लोन की interest rate, eligibility, documents क्या है और किस प्रकार से हम इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.
Canara Bank Education loan in Hindi
एजुकेशन लोन एक Unsecured loan की श्रेणी में आता है यानि की यह लोन लेने के लिए आपको कोई भी संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or Security) गिरवी नहीं रखनी होती है. यह लोन लेने के लिए ग्राहक का CIBIL Score बहुत अच्छा होना जरुरी है. कोई भी विधार्थी जो केनरा बैंक एजुकेशन लोन का लाभ लेना चाहता है वह इसके लिए ऑनलाइन (Online loan apply) और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकता है.
अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है और आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप बैंक की आकर्षक Education loan interest rate का लाभ ले सकते है. ग्राहकों की जरूरत के अनुसार बैंक कई प्रकार के एजुकेशन लोन प्रदान करता है. आप जिस Canara Bank Student loan के लिए पात्रता रखते है उसके लिए आवेदन कर सकते है.
वर्तमान समय में केनरा बैंक एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट 7.80% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. ऋण की राशी अलग अलग लोन योजना में अलग अलग प्रकार से है. आप अपनी जरूरत के अनुसार जितना चाहे उतना ऋण ले सकते है. आप Vidyalakshmi Education Loan Portal के माध्यम से आसानी से इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
Canara Bank Education loan Highlight
ऋण का नाम | केनरा बैंक एजुकेशन लोन |
बैंक | केनरा बैंक |
ऋण राशी | छात्र की जरूरत के अनुसार |
लोन अवधि | 15 वर्ष तक |
प्रोसेसिंग शुल्क | स्वीकृत सीमा का 0.50% अधिकतम- 20,000 रुपये तक |
ब्याज दर | 7.80% प्रतिवर्ष से शुरू |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://canarabank.com/ |
Canara Bank Education loan Interest rate 2024
इस लोन की ब्याज दर 7.80% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है और आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते है. Student loan के लिए आवेदन करने से पहले आपको उसकी ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है.
आप विभिन एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट के बीच तुलना करके सबसे सस्ते एजुकेशन लोन की तलाश कर सकते है. एजुकेशन लोन की ब्याज दर लोन की EMI को प्रभावित करती है.
Canara Bank Student loan Schemes
बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार की एजुकेशन लोन योजनायें प्रदान करता है. इन योजनाओ की ब्याज दर, ऋण राशी, पात्रता आदि अलग अलग प्रकार से हो सकते है. ये योजनायें इस प्रकार से है:
- Education loan Scheme Study in Abroad
- IBA Model Education loan Scheme
- IBA Skill loan Scheme
- Vidya Turant
- Vidya Shakthi
- Vidya Sahay
1. Canara Bank Education loan Abroad :
- यह लोन चुनिंदा शीर्ष रैंकिंग वाले विश्वविद्यालयों से विदेश में पढ़ाई के लिए के लिए छात्रों को दिया जाता है.
- इस लोन के तहत न्यूनतम आप 7.50 लाख रूपये का ऋण प्राप्त कर सकते है, अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.
- यह लोन छात्र को एसटीईएम (विज्ञान, तकनीकी, इंजीनियरिंग और प्रबंधन) पाठ्यक्रमों के तहत मास्टर डिग्री प्राप्त करने के लिए दिया जाता है.
- विश्व में शीर्ष 50 रैंक वाले विश्वविद्यालय में पढाई करने पर ही आप इस Canara Bank Education loan का लाभ ले सकते है.
- ट्यूशन फीस, रहने के खर्च, पैसेज पर 100% फाइनेंस की सुविधा.
- मार्जिन : ऋण राशि का 10%
- प्रोसेसिंग चार्ज स्वीकृत सीमा का 0.50% अधिकतम- 20,000 रुपये तक है.
- लोन की अवधि अधिकतम 15 वर्ष तक है.
2. IBA Model Education loan Scheme :
- छात्र अपने पाठ्यक्रम से जुड़े किसी भी प्रकार के खर्चे की पूर्ति के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है.
- छात्र अपनी जरूरत के अनुसार ऋण प्राप्त कर सकता है.
- मार्जिन: 4 लाख रूपये से कम के लिए शून्य, 4 लाख से अधिक के लिए भारत में – 5% और विदेश में पढ़ाई के लिए – 15% है.
3. IBA Skill loan Scheme :
- कौशल विकास के लिए राष्ट्रीय पहल का समर्थन करने के लिए इस ऋण योजना को शुरू किया गया है.
- राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के अनुरूप प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा संचालित पाठ्यक्रम कौशल ऋण द्वारा कवर किए जाएंगे.
- कोई न्यूनतम पाठ्यक्रम अवधि नहीं है.
- इस लोन के तहत आप 5000 रूपये से 1,50,000 रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
- मार्जिन: शून्य.
- इस लोन की लोन अवधि (Loan tenure) अधिकतम 7 वर्ष तक है.
4. Vidya Turant :
- चयनित संस्थानों जैसे चयनित आईआईएम/आईआईटी/एनआईटी/आईआईएससी/आईएसबी (हैदराबाद और मोहाली) और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च अध्ययन करने वाले मेधावी छात्रों को ऋण प्रदान करने के उद्देश्य से इस केनरा बैंक एजुकेशन लोन योजना को शुरू किया गया है.
- इस लोन के तहत आप अधिकतम 50 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
- मार्जिन: शून्य.
- प्रोसेसिंग फीस: शून्य.
5. Vidya Shakthi :
- इस लोन के तहत पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उन छात्रों को ऋण दिया जाता है जिन्हें भारत में विशेष उपकरण पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए स्टूडेंट लोन की जरूरत है.
- विदेश में पढ़ाई के लिए शिक्षा ऋण आईबीए मॉडल शिक्षा ऋण/कौशल ऋण योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार होगा.
- इस लोन के तहत छात्र अधिकतम 7.5 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकता है.
- मार्जिन: 4 लाख रुपए तक के ऋण के लिए शून्य और 4 लाख से अधिक के लिए 5% है.
- प्रोसेसिंग शुल्क: शुन्य.
6. Vidya Sahay :
- जरूरतमंद और मेधावी छात्रों की सहायता के लिए, जिन्हें चयन/परामर्श के समय सीईटी/परामर्श अधिकारियों को डाउन पेमेंट की आवश्यकता है को यह ऋण प्रदान किया जाता है.
- इस लोन के तहत अधिकतम ऋण की राशी 1 लाख रूपये है.
- मार्जिन शुन्य है.
- प्रोसेसिंग शुल्क शुन्य है.
केनरा बैंक एजुकेशन लोन के लाभ और विशेषताएं
- कोई भी विधार्थी अपनी शिक्षा से जुड़े किसी भी प्रकार के खर्चे की पूर्ति के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है.
- आप अपनी जरूरत के अनुसार जितना चाहे उतना ऋण प्राप्त कर सकते है.
- बैंक कई प्रकार की एजुकेशन लोन योजनायें प्रदान कर रहा है जिनमे लोन की राशी, ब्याज दर आदि अलग अलग प्रकार से है.
- छात्र बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर ऑफलाइन इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
- Canara Bank Education loan के लिए आवेदन करने से पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एजुकेशन लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए जो आपको आपकी लोन लेने के प्लान बनाने में आपकी मदद करता है.
Canara Bank Education loan Eligibility
बैंक कई प्रकार की एजुकेशन लोन योजनायें प्रदान करता है जिनमे लोन की पात्रता अलग अलग प्रकार से हो सकती है. आवेदन करने के लिए आपमें निम्न पात्रता होनी चाहिए:
- कोई भी विधार्थी जिसे अपने शिक्षा से जुड़े खर्चो की पूर्ति के लिए लोन चाहिए वो आवेदन कर सकता है.
- आवेदक छात्र भारत का निवासी होना चाहिए.
- वैध भारतीय पासपोर्ट रखने वाले एनआरआई छात्र.
- विद्या शक्ति लोन योजना के लिए: छात्र 40% या उससे अधिक की शारीरिक अक्षमता वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- विद्या सहाय लोन योजना के लिए:
- वो छात्र जो संबंधित राज्य सरकारों, सीबीएसई, आईआईटी और इस तरह की अन्य अखिल भारतीय परीक्षाओं द्वारा आयोजित सामान्य प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए और काउंसलिंग के लिए चुने गए पात्र है.
- आवेदक छात्र भारत का निवासी होना चाहिए.
- छात्र को पिछली योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए.
- आवेदक के पास जरुरी सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए.
Canara Bank Education loan Documents required
इस Student loan के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास सभी जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए ताकि बैंक जब भी आपसे डॉक्यूमेंट की मांग करे तो आप तुरंत उन्हें सारे डॉक्यूमेंट दिखा सकते है. आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर भी डॉक्यूमेंट के बारे में अधिक जानकारी ले सकते है. आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए:
- विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र
- पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
- अकादमिक मार्कशीट और प्रमाण पत्र (10 वीं, 12 वीं, बाद की परीक्षाएं यदि लागू हो).
- पहचान प्रमाण : ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन
- एड्रेस प्रूफ : वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
- जन्म तिथि प्रमाण
- संस्थान से प्रवेश पत्र या कॉल लेटर.
केनरा बैंक एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करे?
अगर आप इस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:
Canara Bank Education loan Apply online
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर Loans के आप्शन में आपको एजुकेशन लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एजुकेशन लोन से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
- आपको यह जानकारी सही से पढ़ लेनी है.
- आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा.
- इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
- इसके बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.
ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी Canara Bank की शाखा में जाना होगा.
- बैंक शाखा में जाकर बैंक के अधिकारी से सम्पर्क करे जो आपको एजुकेशन लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
- फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
- आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके इसे वहीँ पर जमा करवा देना है.
- अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.
Canara Bank Education loan Calculator
Student loan के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त देनी होगी. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Education loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है.
आपको विभिन एजुकेशन लोन की EMI के बीच तुलना करनी चाहिए जिससे आप सबसे सस्ता स्टूडेंट लोन की तलाश कर सकते है.
Customer Care Number
- Toll Free Numbers : 1800 425 0018 / 1800 103 0018 / 1800 208 3333 / 1800 3011 3333
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको Canara Bank Student loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी विधार्थी जो अपने खर्चे की पूर्ति के लिए लोन लेना चाहता है वह इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है. अगर आपको इस Student loan में आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस लोन के बारे में अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.
FAQs
Ans. हाँ केनरा बैंक ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरो पर एजुकेशन लोन प्रदान कर रहा है.
Ans. आप अपनी जरूरत के अनुसार जितना चाहे उतना ऋण प्राप्त कर सकते है.
Ans. इस लोन की ब्याज दर 7.80% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.
Ans. इस लोन की अवधि 15 वर्ष तक है.
Ans. ऋण राशी का 0.50% है जो अधिकतम 20,000 रूपये है.