बैंक ऑफ़ इंडिया बिजनेस लोन : इस article में हम आपको Bank of India के बिजनेस लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है या फिर अपने बिजनेस का विस्तार करना चाहते है लेकिन आपके पास पैसो की कमी है, इस स्थिति में अगर आपको बिजनेस लोन लेना है तो आप Bank of India Business Loan के साथ जुड़ सकते है.
वर्तमान समय में बैंक ऑफ़ इंडिया बिजनेस लोन इंटरेस्ट रेट 9.70% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। इस लोन के तहत आप 1000 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है। यह लोन आप 5-7 वर्ष की लोन अवधि के लिए ले सकते है।
इस लेख में हम विस्तार से जानेगे की बैंक ऑफ़ इंडिया बिजनेस लोन क्या है, इस लोन की ब्याज दर, पात्रता, दस्तावेज क्या है और किस प्रकार से हम इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इस लिए आप इस article को पूरा अंत तक पढ़े.
Bank of India Business Loan in Hindi
बैंक ऑफ़ इंडिया बिजनेस लोन Secured & Unsecured loan दोनों प्रकार के होते है. सिक्योर्ड बिजनेस लोन वे होते है जिनमे आपको लोन के बदले ऋणदाता का कोई सिक्यूरिटी देनी होती है और अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन के तहत आपको कोई सुरक्षा नहीं देनी होती है.
BOI Business loan लेने के लिए आपका CIBIL Score बहुत अच्छा होना चाहिए. जिन ग्राहकों का क्रेडिट इतिहास बहुत अच्छा है वे बैंक की आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकते है. बैंक ऑफ़ इंडिया से कोई भी व्यक्ति बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए लोन ले सकता है.
बैंक ऑफ़ इंडिया बिजनेस लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप तुरंत बिजनेस लोन (Instant Business Loan) प्राप्त कर सकते है.
Bank of India से आप सूक्ष्म, लघु, मध्यम उधोगो के लिए लोन ले सकते है. Bank of India MSME Loans के तहत कई प्रकार की ऋण योजनाये बैंक प्रदान करता है.
आप ऑनलाइन Bank of India Business loan EMI calculator की मदद से अपने लोन की EMI की जानकारी ले सकते है।
Bank of India Business Loan Highlight
ऋण का नाम | बैंक ऑफ़ इंडिया बिजनेस लोन |
ऋणदाता का नाम | बैंक ऑफ़ इंडिया |
लोन अवधि | 5-7 वर्ष |
ब्याज दर | 9.70% प्रतिवर्ष से शुरू |
प्रोसेसिंग शुल्क | 1 लाख रूपये तक : शून्य 1 लाख रु से अधिक : 250 रूपये से 300 रूपये |
ऋण राशी | 1000 लाख रूपये |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.bankofindia.co.in |
BOI Business loan interest rate 2024
बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको Business Loan interest rate के बारे में जानकारी होना जरुरी है. Bank of India MSME Loans की ब्याज दर 9.70% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.
लोन की ब्याज दर निचे दिए गए मॉडल के अनुसार प्रस्तावित सीमा और क्रेडिट रेटिंग के अनुसार होगी:
सीमाएं | बल में रेटिंग मॉडल |
1 लाख रु. से 10 लाख रु. तक | कोई रेटिंग नहीं |
10 लाख रु. से 5 करोड़ रु. तक | एसबीएस |
5 करोड़ रु. से 30 करोड़ रु. तक | एमएस |
30 करोड़ रु. और उससे अधिक | उच्च स्तरीय समिति |
BOI Business loan Schemes
बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहकों को कई प्रकार की बिजनेस लोन योजनाये प्रदान करता है. सभी बिजनेस लोन योजनाओ की जानकारी निचे दी गई है. आप जिस योजना की जानकारी देखना चाहते है उस पर क्लिक करके देख सकते है:
- Star MSME GST Plus Scheme
- Star SME Education Plus
- BOI Star Doctors Plus
- Star SME Contractor Line of Credit
- Star SME Liquid Plus
- Star Laghu Udyami Samekit Loan
- Pradhan Mantri Credit Scheme
- Star Channel Credit
- Star MSME E-Rickshaw
- Star Weaver MUDRA Scheme
- Star Start Up Scheme
- Trade Receivables E-Discounting System (TReDS)
- Star SME Auto Express
- SRTO
- Technology Upgradation Fund Scheme
- BOI Star Vyapar
- Star Asset Backed Loan (BSABL)
बैंक ऑफ़ इंडिया बिजनेस लोन के लाभ और विशेषताएं
- कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी प्रकार के बिजनेस सूक्ष्म, लघु, मध्यम उधोगो के लिए बैंक से लोन ले सकता है.
- BOI बैंक कई प्रकार की बिजनेस लोन योजनाये प्रदान करता है, आप जिस ऋण योजना का लाभ लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है.
- बैंक से आप इस बिजनेस लोन के तहत 1,000 लाख रूपये तक की ऋण राशी प्राप्त कर सकते है.
- Bank of India Business Loan की लोन अवधि 5-7 वर्ष तक है.
- आप अपने विभिन्न व्यवसायों के लिए और अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है.
- इस लोन के लिए बैंक आपसे संपार्श्विक ले भी सकता है और नहीं भी.
- कुछ भारत सरकार के द्वारा स्वीकृत होते है जिनमे आपको सब्सिडी का लाभ भी मिल सकता है.
- BOI बिजनेस लोन के तहत ली जाने वाली ऋण राशी का उपयोग आप केवल अपने बिजनेस से जुड़े खर्चो की पूर्ति के लिए कर सकते है.
- ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के लिए शहरी क्षेत्र के लोगो की तुलना में अलग हो सकती है जो आपको ऋण प्राप्त करने में आसान बनाती है.
- प्रोसेसिंग शुल्क 1 लाख रूपये तक शून्य है. 1 लाख से अधिक होने पर 300 रूपये तक का शुल्क देना पड़ सकता है.
Bank of India MSME Loans Eligibility
- कोई भी व्यक्ति अपना बिजनेस शुरू करने के लिए, बिजनेस का विस्तार करने के लिए या फिर अपने बिजनेस से जुडी किसी भी जरूरत क पूरा करने के लिए लोन ले सकता है.
- आवेदक की आयु 25 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- बैंक कई प्रकार की बिजनेस लोन योजना प्रदान करता है जिनमे पात्रता अलग अलग प्रकार से है.
- सभी प्रकार के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उधोगो के लिए आप यह लोन ले सकते है.
- आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए.
- बैंक आपसे संपार्श्विक ले सकता है.
- अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी Bank of India की शाखा में विजिट कर सकते है.
Bank of india business loan documents required
- पहचान प्रमाण
- निवास प्रमाण
- जीएसटीएन पंजीकरण प्रमाण
- आयकर रिटर्न की एक्सएमएल फाइल दाखिल
- पीडीएफ प्रारूप में पिछले छह महीने के बैंक खाते का विवरण
- व्यवसाय के निदेशकों और मालिकों के व्यक्तिगत, शैक्षिक और स्वामित्व विवरण
- ऋण के लिए अपनी सहमति बताते हुए सभी निदेशकों/मालिकों का एक पत्र
- बैंक के द्वारा मांगे जाने वाले अन्य दस्तावेज
Bank of india business loan apply online कैसे करें?
- ऑनलाइन अवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर MSME का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर आपके सामने सभी बिजनेस लोन योजनायें आ जाएगी.
- आप जिस लोन योजना का लाभ लेना चाहते है उस पर क्लिक करें.
- आवेदन करने के लिए Apply now के आप्शन पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर आपको loan application form दिखाई देगा.
- इसमें मंगिग गई जानकारी को दर्ज करें और फॉर्म को Submit कर दें.
- इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.
बैंक ऑफ़ इंडिया बिजनेस लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी Bank of India की शाखा में जाना होगा.
- बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करें.
- वह आपको बिजनेस लोन से जुडी सारी जानकारी प्रदान करेगा.
- फिर आपको एक आवेदन फॉर्म दिया जायेगा.
- फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें, अपने दस्तावेज अटेच करें और इसे वहीँ जमा करवा दे.
- इस प्रकार से आपका आवेदन हो जायेगा.
Customer Care Number
- Tollfree : 1800 103 1906
- Mob. : 8010968334
निष्कर्ष
इस article में हमने आपको BOI Business Loan के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति इस article को पढ़कर बैंक ऑफ़ इंडिया से बिजनेस लोन के लिए apply कर सकता है. अगर आपको लोन के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.
FAQs
इस लोन की ब्याज दर 9.70% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.
1000 लाख रूपये तक.
5 से 7 वर्ष तक.
बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर आपने,आपके आर्टिलक पढ़ कर हमें भी काफी कुछ जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला।इसके लिए आपका आभार!