बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन: बैंक ऑफ बड़ौदा मेधावी विधार्थियो को भारत में या भारत से बाहर विदेश में उच्च अध्यन करने पर शिक्षा ऋण प्रदान कर रहा है | कोई भी विधार्थी Bank of Baroda Education loan के साथ अपने शिक्षा के सपने को पूरा कर सकते है | बैंक ग्राहकों को तुरंत Education loan (Instant Loan for Students) प्रदान कर रहा है |
वर्तमान समय में बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट 8.55% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। इस लोन के तहत आप अधिकतम 150 लाख रूपये तक तक का ऋण प्राप्त कर सकते है। इए लेख में हम विस्तार से जानेगे की बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन क्या है, इस लोन की Interest rate, Eligibility, Documents क्या है और किस प्रकार से हम Bank of Baroda Student loan के लिए अप्लाई कर सकते है आदि, इस लिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े |
Bank of Baroda Education loan in Hindi
Bank of Baroda ग्राहकों को कई प्रकार के एजुकेशन लोन प्रदान करता है | अलग अलग लोन योजना में ब्याज दर और लोन की राशी अलग अलग प्रकार से है | लाभार्थी को आयकर अधिनियम की धारा 80E के तहत टेक्स बेनेफिट्स भी दिया जाता है | बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन की अधिकतम लोन अवधि (loan tenure) 15 वर्ष है |
40 लाख रूपये तक के ऋण तक आपको कोई संपार्श्विक (collateral) देने की जरूरत नहीं है जो केवल चिन्हित प्रमुख संस्थानों के लिए है | भारत में अध्यन के लिए अधिकतम ऋण राशी 120 लाख रूपये और विदेश में अध्यन करने के लिए अधिकतम ऋण राशी 150 लाख रूपये है |
कोई भी विधार्थी अपनी शिक्षा से जुड़े हुए खर्चो जैसे की फीस, रहने का खर्चा, आने जाने का खर्चा आदि के लिए यह लोन लिया जा सकता है | BOB Education loan एक अनसिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आने की वजह से इसमें आपका सिबिल स्कोर बहुत मायने रखता है।
Bank of Baroda Student loan के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है | Vidyalakshmi Education Loan Portal के माध्यम से भी आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है | लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी इसकी जानकारी आप BOB Education loan EMI Calculator की मदद से प्राप्त कर सकते है।
Bank of Baroda Education loan Highlight
लोन का नाम | बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन 2024 |
ऋणदाता का नाम | बैंक ऑफ बड़ौदा |
लाभार्थी | विधार्थी |
लोन अवधि | 15 वर्ष |
ब्याज दर | 8.55% प्रतिवर्ष से शुरू |
ऋण राशी | भारत में अध्यन के लिए – 120 लाख रूपये तक विदेश में अध्यन के लिए – 150 लाख रूपये तक |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
मोरेटोरियम अवधि | कोर्स अवधि + 1 वर्ष |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.bankofbaroda.in |
Bank of Baroda Education loan interest rate 2024
बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन की ब्याज दर 8.55% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उसकी ब्याज दर के बारे में जानकारी होना जरुरी है | बैंक कई प्रकार के एजुकेशन लोन प्रदान करता है जिनकी ब्याज दर भी अलग अलग प्रकार से है.
अच्छी आय और अच्छे क्रेडिट प्रोफाइल वाले ग्राहक बैंक की आकर्षक एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट का लाभ ले सकते है।
बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन के लाभ और विशेषताएं
- कोई भी विधार्थी भारत में या विदेश में अध्यन करने के लिए , अपनी शिक्षा से जुड़े सभी खर्चो की पूर्ति के लिए Bank of Baroda Student loan के लिए अप्लाई कर सकता है |
- लाभार्थी स्टूडेंट भारत में अध्यन के लिए अधिकतम 120 लाख रूपये और विदेश में अध्यन के लिए अधिकतम 150 लाख रूपये तक की ऋण राशी ले सकता है ||
- लाभार्थी को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 E के तहत शिक्षा ऋण पर टेक्स बेनेफिट्स का लाभ भी दिया जाता है |
- केवल भारत का निवासी Bank of Baroda Education loan के लिए अप्लाई कर सकता है |
- लोन के लिए अप्लाई करने से पहले विधार्थी को भारत में या विदेश में किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश लेना होगा |
- भारत में अध्ययन के लिए बीआरएलएलआर+0.25% और विदेश में अध्ययन के लिए बीआरएलएलआर+1.75% से शुरू होती है |
- आप अपने स्टूडेंट लोन का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, EMI या अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर कर सकते है |
- आवेदक छात्र को सह-आवेदक देना होगा | सह-आवेदक के रूप में माता-पिता/अभिभावक हो सकते है |
BOB Education loan Schemes
Bank of Baroda ग्राहकों को कई प्रकार के एजुकेशन लोन ऑफर करता है जो इस प्रकार है :
Baroda Vidya Student loan
- यह लोन लाभार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में स्कूली शिक्षा के लिए दिया जाता है |
- Baroda Vidya loan के तहत अधिक्रम ऋण राशी 4 लाख रूपये है |
- यह लोन एक नाबालिग को भी मिल सकता है |
- आप अपनी स्कूल फीस का भुगतान करने के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है |
- कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं |
- कोई सुरक्षा नहीं |
- इस लोन के लिए आयु बाध्यता नहीं है |
- कोई मार्जिन नहीं |
- ऋण राशी 12 समान मासिक किश्तों में चुकानी होगी |
- कोई दस्तावेज शुल्क नहीं |
Documents:
- आवेदक और सह-आवेदकों का केवाईसी
- अकादमिक रिकॉर्ड
- प्रवेश का प्रमाण
- प्रवेश परीक्षा परिणाम (यदि लागू हो)
- अध्ययन की लागत का विवरण/खर्चों की अनुसूची
- वेतनभोगी सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण (यदि लागू हो)
- पिछले 6 महीनों के लिए बैंक खाता विवरण आदि
- संपत्ति दस्तावेज (यदि लागू हो)
Baroda Gyan Loan
- भारत में उच्च अध्यन के लिए यह लोन लिया जा सकता है |
- कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं |
- कोई दस्तावेज शुल्क नहीं |
- 4 लाख रूपये तक के ऋण पर कोई मार्जिन नहीं |
- Baroda Gyan Loan में आवेदन करने के लिए आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं है |
- 7.50 लाख तक कोई सुरक्षा नहीं |
- मुफ्त डेबिट कार्ड |
- इस लोन के लिए अप्लाई करने के लिए छात्र भारत का निवासी होना चाहिए |
- कक्षा 12 के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्था में एडमिशन लेना होगा |
- भारत में ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन, प्रोफेशनल और अन्य कोर्स करने वाले छात्र इस BOB Education loan के लिए अप्लाई कर सकता है |
Documents:
- आवेदक और सह-आवेदकों का केवाईसी
- अकादमिक रिकॉर्ड
- प्रवेश का प्रमाण
- प्रवेश परीक्षा परिणाम (यदि लागू हो)
- अध्ययन की लागत का विवरण/खर्चों की अनुसूची
- वेतनभोगी सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण (यदि लागू हो)
- पिछले 6 महीनों के लिए बैंक खाता विवरण आदि
- संपत्ति दस्तावेज (यदि लागू हो)
Baroda Scholar Loan
- इस लोन का लाभ विधार्थी विदेश में व्यावसायिक/तकनीकी अध्ययन करने पर ले सकता है |
- Bank of Baroda Education loan के इस लोन के लिए अप्लाई करने के लिए कोई आयु बाध्यता नहीं है |
- अधिकतम ऋण की राशी 150 लाख रूपये है |
- इस एजुकेशन लोन का लाभ केवल विदेश में अध्यन करने के लिए लिया जा सकता है |
- कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं |
- 4 लाख तक के लोन पर कोई मार्जिन नहीं |
- 7.50 लाख तक के लोन पर कोई सुरक्षा नहीं |
- कोई दस्तावेजीकरण शुल्क नहीं |
- आवेदक छात्र भारतीय नागरिक होना चाहिए |
- लोन की अवधि अधिकतम 15 वर्ष है |
Documents:
- आवेदक और सह-आवेदकों का केवाईसी
- अकादमिक रिकॉर्ड
- प्रवेश का प्रमाण
- प्रवेश परीक्षा परिणाम (यदि लागू हो)
- अध्ययन की लागत का विवरण/खर्चों की अनुसूची
- वेतनभोगी सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण (यदि लागू हो)
- पिछले 6 महीनों के लिए बैंक खाता विवरण आदि
- संपत्ति दस्तावेज (यदि लागू हो)
Baroda Education Loan to Students of Premier Institutions
- कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं |
- कोई मार्जिन नहीं |
- भारत में ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन, प्रोफेशनल और अन्य कोर्स करने वाले छात्र इस BOB Education loan का लाभ ले सकता है |
- अधिकतम 80 लाख रूपये तक की ऋण राशी ली जा सकती है |
- ऋण की अधिकतम अवधि 15 वर्ष है |
- माता-पिता, अभिभावक, मित्र और रिश्तेदार सह-बाध्यकारी (co-obligant) हो सकते है |
- छात्राओं को ब्याज दर में 0.5% तक की छुट दी जाती है |
Bank of Baroda Skill Loan Scheme
- इस कौशल ऋण योजना का लाभ प्रशिक्षण संस्थानों, पॉलिटेक्निक आदि द्वारा प्रस्तावित तकनीकी पाठ्यक्रमों का अध्यन करने वाले छात्रों को दिया जाता है |
- कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं |
- कोई मार्जिन नहीं |
- सुरक्षा की आवश्यकता नहीं |
- कोई दस्तावेज शुल्क नहीं |
- Bank of Baroda Skill Loan Scheme के तहत आप न्यूनतम 5,000 रूपये और अधिकतम 1,50,000 रूपये की ऋण राशी प्राप्त कर सकते है |
- अधिकतम लोन अवधि 7 वर्ष है |
Bank of Baroda education loan documents required
- आवेदन पत्र
- प्रवेश का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- सह-उधारकर्ता या गारंटर का आय प्रमाण
- संपार्श्विक दस्तावेज
- बैंक विवरण
- पते का प्रमाण : वोटर आईडी कार्ड / आधार कार्ड / पेन कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस
- पहचान प्रमाण : पैन कार्ड / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / वोटर आईडी
- शैक्षणिक दस्तावेज :
- प्रवेश परीक्षा की मार्कशीट
- 10वीं और 12वीं की परीक्षा के अंक कार्ड
- जीआरई/आईईएलटीएस/टीओएफईएल/जीमैट की मार्कशीट
- कोई भी छात्रवृत्ति दस्तावेज यदि लागू हो
- किसी भी आगे की शिक्षा के मार्क्स कार्ड
बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?
यदि आप इस Student loan की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है | आवेदन करने की प्रक्रिया निचे दी गई है :
Bank of Baroda Education loan Online apply
- ऑनलाइन अवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर Loans के आप्शन में Education loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
- आपके सामने सभी लोन की सूचि आ जाएगी |
- आवेदन करने के लिए आपको यहाँ Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
- फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फॉर्म को सबमिट कर दें |
- इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |
BOB एजुकेशन लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करें
- सबसे पहले आपको Bank of Baroda की अपनी नजदीकी शाखा में जाना होगा |
- बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा |
- बैंक कर्मचारी एजुकेशन लोन से जुडी सारी जानकारी प्रदान करेगा |
- फिर आपके दस्तावेज वेरीफाई किये जायेंगे |
- फिर आपको एक आवेदन फॉर्म दिया जायेगा |
- फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें, अपने डॉक्यूमेंट अटेच करें और इसे वही बैंक में जमा करवा दे |
- इस प्रकार से आपका ऑफलाइन आवेदन हो जायेगा |
कस्टमर केयर नंबर
- Toll Free Number : 1800 258 44 55 / 1800 102 44 55
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको Bank of Baroda Se Education loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | कोई भी विधार्थी जिसकी आर्थिक स्थिति खराब है वो भारत में या विदेश में उच्च अध्यन करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन का लाभ ले सकता है | आप Bank of Baroda Customer Care number पर कॉल करके भी इस Student loan के लिए आवेदन कर सकते है | अधिक जानकारी के लिए आप हमे कमेंट भी कर सकते है।
I have been applied education loan in June 2022,(for my son who is studying in MBBS) …and after completing all the formalities…no response till date is obtained…what shall I do????
Please suggest me…
Thanking you..
You should contact the bank