बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन : Bank of Baroda Car loan

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन: आज के समय में कार खरीदने का हर व्यक्ति का सपना होता है। लेकिन कार खरीदने के लिए सबसे अधिक जरूरत पैसो की होती है। जिन लोगो के पास कार खरीदने के पैसे नहीं है उनके लिए Bank of Baroda Car loan लेकर आया है।

आप किसी भी प्रकार की कार जैसे की नई, पुरानी या लग्जरी कार खरीदने के लिए लोन लेते है तो वह कार लोन होता है. इस लेख में हम बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करेंगे जैसे की आवेदन प्रक्रिया, ब्याज दर, पात्रता, डॉक्यूमेंट आदि, इसलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़े।

Bank of Baroda Car loan in Hindi

वर्तमान समय में बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन इंटरेस्ट रेट 8.85% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। इस लोन के तहत आप कार की कीमत का 90% तक ऋण प्राप्त कर सकते है। बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.

Bank of Baroda Car loan एक सिक्योर्ड लोन होने की वजह से आपको कम क्रेडिट स्कोर पर भी प्राप्त हो सकता है। आप किसी भी प्रकार की कार जैसे हैचबैक, सेडान, एमयूवी, एसयूवी, स्पोर्ट्स कार या एक लक्जरी कार आदि खरीदने के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है.

सभी प्रकार के वेतनभोगी कर्मचारी, व्यवसायियों, पेशेवरों, कॉरपोरेट्स से जुड़े व्यक्ति के साथ साथ एनआरआई और पीआईओ व्यक्ति भी BOB Car Loan का लाभ ले सकते है. आप बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी Baroda Car Loan के लिए अप्लाई कर सकते है.

बॉब कार लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने लोन की EMI की गणना जरुर कर लेनी चाहिए. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Bank of Baroda Car Loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है।

Bank of Baroda Car loan Highlight

ऋण का नामबैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन 2024
ऋणदाताBank of Baroda
ब्याज दर8.85% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधिअधिकतम 84 महीने
ऋण राशीकार की कीमत का 90% तक
प्रोसेसिंग शुल्क1500 रूपये + GST
फॉरक्लोजर शुल्क (Foreclosure Charges)शून्य
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.bankofbaroda.in

Bank of Baroda Car Loan Interest Rate 2024

Baroda Car Loan की ब्याज दर 8.85% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. आवेदक के क्रेडिट स्कोर, प्रोफाइल आदि के आधार पर यह ब्याज दर भिन्न हो सकती है. अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपको कम ब्याज दर भी कार लोन मिल सकता है.

जो आवेदक संपार्श्विक सुरक्षा के रूप में ऋण सीमा का न्यूनतम 50% प्रदान करते है उनको ब्याज दर में 0.50% की छुट दी जाती है. इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर न्यू कार लोन पर 0.25% की ब्याज दर में छुट दी जाती है.

आप विभिन बैंक के कार लोन की ब्याज दर में तुलना करके सबसे सस्ते कार लोन के लिए आवेदन कर सकते है. कार लोन की EMI में आपके लोन की ब्याज दर का अहम रोल होता है.

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की कार खरीदने के लिए BOB Car Loan का लाभ ले सकता है.
  • अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप बैंक की आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकते है.
  • आप कार की कीमत का 90% तक ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • इस लोन के लिए फॉरक्लोजर शुल्क (Foreclosure Charges) शुन्य है.
  • न्यूनतम दस्तावेज के साथ ऋण का लाभ.
  • तेज प्रोसेसिंग के साथ लोन का लाभ.
  • Bank of Baroda Car loan के तहत अधिकतम आप 5 करोड़ रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • इस लोन का लाभ लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर न्यूनतम 701 होना चाहिये.
  • लोन की लोन अवधि (Loan tenure) अधिकतम 84 महीने है.
  • प्रोसेसिंग शुल्क 1500 रूपये + GST है.
  • प्री-क्लोजर शुल्क शून्य है.

Bank of Baroda Car Loan Eligibility

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.
  • ऋण अवधि समाप्त होने पर अधिकतम आयु 70 वर्ष होनी चाहिए.
  • आपका सिबिल स्कोर कम से कम 701 होना चाहिए.
  • वेतनभोगी कर्मचारी.
  • व्यवसायी, पेशेवर और किसान पात्र है.
  • प्राइवेट और पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के निदेशक, प्रोपराइटरशिप फर्मों के मालिक, पार्टनरशिप फर्मों के भागीदार.
  • कॉर्पोरेट्स (साझेदारी, प्राइवेट लिमिटेड, पब्लिक लिमिटेड और ट्रस्ट).
  • एनआरआई / पीआईओ.

Baroda Car Loan Documents Required

  • आयु प्रमाण के साथ फोटो आईडी (जैसे, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस).
  • 3 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ हस्ताक्षरित आवेदन पत्र
  • निवास प्रमाण जैसे वैध पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पोस्टपेड उपयोगिता बिल (गैस बिल और बिजली बिल), बैंक खाता विवरण, नोटरीकृत पंजीकृत किराया समझौता.
  • पिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंट.

वेतनभोगी व्यक्ति के लिए:

  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप.
  • फॉर्म 16 या इनकम टैक्स रिटर्न.

स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए:

  • बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता, पिछले 2 वर्षों की आय की गणना.
  • आयकर रिटर्न – आवेदकों के लिए पिछले 2 साल, 26 एएस, ट्रेस.
  • व्यवसाय प्रमाण: गोमास्ता लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाणपत्र, सेवा कर पंजीकरण.
  • आईटीआर में घोषित आय के लिए आईटी असेसमेंट/क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, इनकम टैक्स चालान/टीडीएस सर्टिफिकेट (फॉर्म 16ए)/फॉर्म 26 एएस.

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन अप्लाई कैसे करे?

बॉब कार लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें:

BOB Car Loan Apply Online

BOB Car Loan website
बॉब कार लोन ऑफिसियल वेबसाइट
  • वेबसाइट के होम पेज पर Loans के आप्शन में कार लोन के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अगले पेज पर कार लोन से जुडी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
  • आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
  • इसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

BOB कार लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करें

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी Bank of Baroda की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको कार लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई किये जायेंगे.
  • आपको फॉर्म भरना होगा और जरुरी डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे.
  • इस प्रकार से आपका आवेदन हो जायेगा.

Bank of Baroda Car Loan Login कैसे करे?

  • लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट पर आने के बाद Login के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • आप इसमें अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करके लॉग इन कर सकते है.

Customer Care Number

  • Toll Free Number : 1800 258 44 55 / 1800 102 44 55
  • Give Us a Missed Call : 8467001133
  • SMS us ALName to : 8422009988

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Bank of Baroda Car loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति अपने सपने की कार खरीदने के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है.

अगर आपको इस लोन में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्क्त्त आ रही है तो आप Baroda Car Loan के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है या आप हमे कमेंट में भी लिख सकते है।

FAQs

बॉब में कार लोन की ब्याज दर क्या है?

8.85% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

बैंक ऑफ बड़ौदा से में कितना कार लोन प्राप्त कर सकता हूँ?

कार की कीमत का 90% तक.

बॉब में कार लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क क्या है?

1500 + GST.

Leave a Comment