HSBC Home Loan एचएसबीसी होम लोन: इस article में आप HSBC Home Loan in Hindi 2022 के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे | अगर आप HSBC in India से होम लोन लेना चाहते है तो यह article आपके लिए है | इस article में हम जानेगे की HSBC Bank होम लोन क्या है, इस लोन की interest rate, documents, eligibility क्या है और किस प्रकार से इस लोन के लिए हम आवेदन कर सकते है आदि, इस लिए आप इस article को पूरा अंत तक पढ़े |
Home loan एक Secured loan की श्रेणी में आता है | अन्य बैंको की तरह HSBC Bank भी ग्राहकों को होम लोन की सुविधा प्रदान करता है | एचएसबीसी होम लोन की ब्याज दर 6.85% प्रति वर्ष से शुरू होती है | ब्याज दर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिलेशनशिप मैनेजर से बात कर सकते है | HSBC Bank से होम लोन के तहत आप 3 लाख रूपये से 30 करोड़ रुपए तक की राशी प्राप्त कर सकते है | एनआरआई भी इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
यह भी पढ़े: SBI Home Loan
HSBC Home Loan India in Hindi
कोई भी वेतनभोगी और स्व नियोजित व्यक्ति HSBC Bank Home loan के लिए आवेदन कर सकता है | होम लोन ( House loan ) लेने के लिए आपका CIBIL Score अच्छा होना चाहिए क्युकी लोन के लिए आवेदन करने से पहले बैंक के द्वारा आपके क्रेडिट हिस्ट्री को भी चेक किआ जाता है | अगर ग्राहक की आय और क्रेडिट स्कोर ( Credit Score ) बहुत अच्छा है तो ग्राहक अधिक Loan Amount तक होम लोन प्राप्त कर सकता है | आप घर बनाने, घर खरीदने या घर के नवीनीकरण/मरमत के लिए होम लोन ले सकते है |
यह भी पढ़े: बैंक से लोन कैसे लें?
HSBC Home Loan लेने के लिए आवेदक के पास स्थानीय सह-आवेदक (Co-Applicant) या स्थानीय सम्पर्क व्यक्ति होना जरुरी है | वेतनभोगी ग्राहकों के लिए ऋण अवधि अधिकतम 25 वर्ष है और अन्य के लिए 20 वर्ष है | एचएसबीसी होम लोन प्राप्त करने के लिए आपको इसमें आवेदन करना होगा | प्रोसेसिंग शुल्क (Processing Fee) ऋण राशी का 1% या 10,000 रूपये है | प्रोसेसिंग फीस दो भागो में एकत्रित की जाती है : 5000 रूपये + लागू कर | ऋण के लिए आवेदन करते समय इस राशी का अग्रिम भुगतान करना होता है और शेष प्रोसेसिंग फीस का भुगतान ऋण के वितरण से पहले करना होता है | भुगतान किया जाने वाला प्रोसेसिंग शुल्क गैर-वापसी योग्य है |
अगर आप अपने ऋण अवधि को कम करने या EMI कम करने के उद्देश्य से अपने ऋण राशी का पूर्व-भुगतान करना चाहते है तो इसके लिए आपको HSBC Bank को एक लिखित निर्देश भेजना होगा | अगर आपका निर्देश बैंक को स्पष्ट रूप से प्राप्त नहीं होता है तो बैंक डिफ़ॉल्ट रूप से प्राप्त पूर्व भुगतान राशि (Prepayment Amount) के आधार पर ऋण राशी को कम कर देता है | अगर आप HSBC Bank के पर्सनल लोन का लाभ लेना चाहते है तो आप इस लिंक HSBC Personal loan पर क्लिक करके पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
यह भी पढ़े: Navi Home Loan
HIGHLIGHTS:
लोन का नाम | एचएसबीसी होम लोन 2022 |
ऋणदाता का नाम | HSBC Bank |
ब्याज दर | 6.85% प्रति वर्ष से शुरू |
लोन अवधि | वेतनभोगी ग्राहकों के लिए – अधिकतम 25 वर्ष अन्य के लिए – अधिकतम 20 वर्ष |
लोन राशी | 3 लाख से 30 करोड़ रूपये |
प्रोसेसिंग चार्ज | ऋण राशी का 1% |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.hsbc.co.in/ |
यह भी पढ़े: महिलाओं के लिए होम लोन
HSBC Home Loan Interest Rate 2022
एचएसबीसी होम लोन की ब्याज दर 6.85% प्रति वर्ष से शुरू होती है | बैंक की ये फ्लोटिंग दरें है | ब्याज दर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिलेशनशिप मैनेजर से भी बात कर सकते है | जिस प्रकार Personal Loan लेने से पहले हमे Personal loan interest rate 2022 के बारे में जानकारी होना जरुरी है उसी प्रकार होम लोन लेने से पहले हमे Home loan interest rate 2022 के बारे में जानकारी होना जरुरी है |
अगर आप लोन की ब्याज दर की सही से जानकारी के बिना उस लोन के लिए आवेदन कर देते है तो लोन के भुगतान के समय आपको पारेसानिओं का सामना करना पड़ सकता है |
यह भी पढ़े: City Union Bank Home loan
एचएसबीसी होम लोन के लाभ और विशेषताएं
- घर हमारा स्वर्ग का एक टुकड़ा होता है | प्रतेक व्यक्ति का सपना होता है की उसका खुद का घर हो | आप एचएसबीसी होम लोन के साथ अपने घर के सपने को पूरा कर सकते है |
- घर बनाने या खरीदने या नवीनीकरण के लिए आप होम लोन प्राप्त कर सकते है |
- HSBC Bank भारत के निवासी और अनिवासी दोनों को होम लोन प्रदान करता है |
- इस बैंक से आप 3 लाख रूपये से 30 करोड़ रुपए तक का होम लोन प्राप्त कर सकते है |
- लोन की ब्याज दर 6.85% प्रतिवार्स से शुरू होती है |
- ग्राहक अधिकतम 25 वर्ष तक की अवधि के लिए यह लोन प्राप्त कर सकता है |
- इस होम लोन का लाभ लेने के लिए आपको लाभार्थी के रूप में द हॉन्गकॉन्ग एंड शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत के साथ आग, भूकंप, बाढ़ और अन्य नुकसान से होने वाली हानि के खिलाफ बीमा कंपनी के साथ अपनी संपत्ति का बीमा करने की आवश्यकता होगी |
- अपने होम लोन को HSBC Bank में ट्रान्सफर करने की सुविधा |
यह भी पढ़े: Deutsche Bank Home Loan
अपने होम लोन को एचएसबीसी पर स्विच करने के फायदे
अगर आप अपने लोन की अवधि को कम करने या अपनी EMI को कम करना चाहते है तो आप अपने लोन को HSBC पर ट्रान्सफर कर सकते है | लोन को HSBC पर ट्रान्सफर करने के आपको निम्न लाभ मिल सकते है :
- 6.85% से शुरू होने वाली ब्याज दरें (फ्लोटिंग रेट ऋण)
- ऋण राशि का 0.3% तक का क्रेडिट
- शून्य प्रोसेसिंग शुल्क
- उसी दर पर 150% तक का टॉप-अप
यह भी पढ़े: Indian Bank Home Loan
HSBC Home Loan Eligibility
इस लोन के लिए आप तभी आवेदन कर सकते है जब आप इस लोन के लिए पात्रता रखते है | एचएसबीसी होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए निम्न पात्रता आपमें होनी चाहिए :
- वेतनभोगी और स्व नियोजित दोनों व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
- न्यूनतम 3 लाख रूपये और अधिकतम 30 करोड़ रुपए के ऋण के लिए आप आवेदन कर सकते है |
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु वेतनभोगी के लिए 58 वर्ष और स्व-नियोजित के लिए 65 वर्ष होनी चाहिए |
- वेतनभोगी आवेदक की न्यूनतम वार्षिक आय 5,00,000 रूपये और स्व-नियोजित व्यक्ति की न्यूनतम वार्षिक आय 7,50,000 रूपये होनी चाहिए |
- भारत का निवासी और अनिवासी (एनआरआई) दोनों इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
यह भी पढ़े: IOB Home loan
HSBC Bank Home Loan Documents
होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने सभी दस्तावेज एक साथ रख लेने चाहिए ताकि बैंक जब भी आपसे दस्तावेज मांगे तो आप तुरंत उन्हें सारे दस्तावेज दिखा सकें | दस्तावेजो के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने रिलेशनशिप मैनेजर (आरएम) से या नजदीकी शाखा में सम्पर्क कर सकते है | एचएसबीसी होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए :
- एक पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ भरा हुआ आवेदन पत्र |
- पहचान का प्रमाण (कोई एक): पासपोर्ट / चुनाव-मतदाता पहचान पत्र / स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस / स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड / आधार कार्ड
- वर्तमान आवासीय पते का प्रमाण: पासपोर्ट / चुनाव-मतदाता पहचान पत्र / स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस / सोसायटी आउटगोइंग बिल (केवल पंजीकृत सोसाइटियों से) / बिजली/पानी/टेलीफोन बिल / गैस बिल (केवल पाइपलाइन कनेक्शन) / संपत्ति कर बिल
- नगर निगम द्वारा जारी पते के साथ अधिवास प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण (कोई भी एक): पासपोर्ट / स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड
यह भी पढ़े: Shriram Finance Home Loan
निवासी भारतीय के लिए आवश्यक वित्तीय/आय दस्तावेज
वेतनभोगी व्यक्ति के लिए:
- वैधानिक कटौतियों को दर्शाने वाली नवीनतम 3 महीने की वेतन पर्ची |
- पिछले 3 महीनों के बैंक विवरण पिछले 3 वेतन क्रेडिट |
स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए:
- पिछले 2 वर्षों के लिए स्वीकृत आईटी रिटर्न (ई-पावती सहित) |
- पी एंड एल खाता, सीए द्वारा प्रमाणित / लेखा परीक्षित बैलेंस शीट और सभी अनुलग्नकों और लेखा परीक्षक की रिपोर्ट के साथ पिछले 2 वर्षों की आय की गणना |
- पिछले 6 महीनों के लिए प्राथमिक बैंक खाता विवरण |
- पार्टनरशिप फर्म के पार्टनर्स के लिए भी पार्टनरशिप डीड जरूरी है |
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के निदेशकों के लिए अतिरिक्त रूप से आवश्यक: शेयरहोल्डिंग पैटर्न या मेमोरेंडम और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन विधिवत एक सीए और निदेशकों की सूची द्वारा प्रमाणित |
सलाहकार / स्वरोजगार पेशेवर के लिए:
- पिछले 2 वर्षों के लिए स्वीकृत आईटी रिटर्न (ई-पावती सहित) |
- पी एंड एल खाता, सीए द्वारा प्रमाणित / लेखा परीक्षित बैलेंस शीट और सभी अनुलग्नकों और लेखा परीक्षक की रिपोर्ट के साथ पिछले 2 वर्षों की आय की गणना |
- पिछले 6 महीनों के लिए प्राथमिक बैंक खाता विवरण |
यह भी पढ़े: Reliance Home Loan
अनिवासी भारतीय (एनआरआई) के लिए आवश्यक वित्तीय/आय दस्तावेज
वेतनभोगी के लिए:
- वीज़ा टिकट दिखाने वाले वैध भारतीय पासपोर्ट की प्रतिलिपि या विदेशी पासपोर्ट/समकक्ष दस्तावेज़ों की प्रति
- आवेदक खाताधारक की एनआरआई स्थिति का समर्थन करने वाले वैध वीज़ा/वर्क परमिट/समकक्ष दस्तावेजों की प्रति
- वेतन/वेतन प्रमाण पत्र/वेतन पर्ची के साक्ष्य की नवीनतम अनुबंध प्रति
- पिछले 3 महीनों के लिए विदेशी बैंक खाता विवरण वेतन क्रेडिट दिखा रहा है
- 3 महीने का एनआरई/एनआरओ खाता विवरण
- उस देश/क्षेत्र की स्थानीय ब्यूरो रिपोर्ट जहां ग्राहक आधारित है
मर्चेंट नेवी में कार्यरत आवेदक के लिए:
- नवीनतम अनुबंध प्रति। यदि इस वर्ष 6 महीने से अधिक के लिए ‘होम पोर्ट’ पर, भविष्य के अनुबंध की प्रति आवश्यक है
- 3 साल के रोजगार प्रमाण के लिए नवीनतम सतत निर्वहन प्रमाणपत्र (सीडीसी)
- पहचान के प्रमाण के लिए पासपोर्ट की प्रति
- पिछले 3 महीनों के लिए प्राथमिक बैंक खाता विवरण
- उस देश/क्षेत्र की स्थानीय ब्यूरो रिपोर्ट जहां ग्राहक आधारित है (यदि देश/निवास का क्षेत्र भारत के अलावा अन्य है तो लागू)
स्व नियोजित के लिए:
- व्यापार लाइसेंस या समकक्ष दस्तावेज
- 6 महीने का विदेशी बैंक खाता विवरण और एनआरई/एनआरओ खाता विवरण
- पिछले 3 वर्षों के लिए आय की गणना, पी एंड एल खाता और बैलेंस शीट सीए / सीपीए या किसी अन्य प्रासंगिक प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित (या समकक्ष कंपनी खाते)
- वैध वीज़ा स्टाम्प के साथ पासपोर्ट कॉपी
- निर्दिष्ट प्रारूप में आवेदक और व्यवसाय का संक्षिप्त विवरण
- उस देश/क्षेत्र की स्थानीय ब्यूरो रिपोर्ट जहां ग्राहक आधारित है
यह भी पढ़े: GIC Home loan
HSBC होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?
अगर आप HSBC Home Loan की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इस लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है | आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में यहाँ पर जानकारी दी गई है :
HSBC Home Loan Online Apply
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट hsbc.co.in पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर Borrowing के आप्शन में Home loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
- अगले पेज पर आपके सामने होम लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आ जाएगी |
- आपको यह जानकारी सही सही पढनी है |
- आवेदन करने के लिए आपको इसी पेज पर Apply now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
- आपके सामने एक application form ओपन होगा |
- फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करके आपको फॉर्म को submit करना है |
- उसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |
यह भी पढ़े: Indiabulls Home loan
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी HSBC Bank की शाखा में जाना होगा |
- बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से आपको सम्पर्क करना होगा |
- बैंक कर्मचारी आपको होम लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
- उसके बाद आपके दस्तावेज वेरीफाई किए जायेंगे |
- आपको एक फॉर्म भरना होगा और फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करके इसे वहीँ पर बैंक में जमा करवाना होगा |
- फॉर्म भरने के बाद बैंक के द्वारा आपके फॉर्म का सत्यापन किआ जायेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |
यह भी पढ़े: DHFL Home Loan
HSBC Home Loan Calculator
लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने लोन की EMI (Equated Monthly Installment) की गणना जरुर करनी चाहिए ताकि आप यह पता लगा सके की आपको लोन के भुगतान के समय कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी | आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Home loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की ईएमआई की गणना कर सकते है |
लोन की ईएमआई मुख्य तीन कारको पर निर्भर करती है – लोन राशी, ब्याज दर और लोन अवधि | अगर आप अपने लोन के लिए आवेदन करने से पहले लोन की ईएमआई की गणना नहीं करते है तो लोन के भुगतान के समय आपको पारेसानिओं का सामना करना पड़ सकता है |
यह भी पढ़े: Sundaram Finance Home loan
Home Loan Fees and charges
प्रोसेसिंग चार्ज | ऋण राशी का 1% तक या 10,000 रूपये |
फ्लोटिंग रेट होम लोन के लिए | कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं |
फिक्स्ड रेट होम लोन के लिए | प्रत्येक वित्तीय वर्ष में स्वीकृत ऋण राशि का 25% तक: शून्य प्रत्येक वित्तीय वर्ष में स्वीकृत ऋण राशि के 25% से अधिक राशि के लिए: प्रीपेड राशि का 3% |
यह भी पढ़े: Aavas Finance Home loan
HSBC Home Loan Customer Care Number
Resident Customers | Within India | From Overseas |
---|---|---|
HSBC Premier (Toll Free) | 1800 266 3456, 1800 120 4722 | +91-40-61268001+91-80-71898001 |
HSBC Personal Banking / Credit Cards (Toll Free) | 1800 267 3456, 1800 121 2208 | +91-40-61268002+91-80-71898002 |
Business Banking# | 1800 274 3211 (Toll Free) | +91-22-50166043 |
Retail Business Banking (RBB) – For general queries (Toll Free) | 1800 419 5400, 1800 123 2979 | +91-40-61268004+91-80-71898004 |
Retail Business Banking (RBB) – For HSBCNet queries (Toll Free) | 1800 120 2210 | +91-022-50323533 |
यह भी पढ़े: Standard Chartered Bank Home loan
Conclusion
इस article में आपने HSBC Home Loan के बारे में पूरी जानकारी hindi में प्राप्त की है | कोई भी व्यक्ति जो HSBC Bank से होम लोन लेना चाहता है वह इस article को पढ़कर होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है | अगर आपको इस लोन के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप एचएसबीसी होम लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अधिक जानकारी ले सकते है |
आशा करता हूँ दोस्तों की आपको यह article informative लगा होगा | अगर आपको यह article अच्छा लगा है तो प्लीज आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | इसी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें |
यह भी पढ़े: Federal Bank Home Loan
HSBC Loan से जुड़े सवाल:
Ans. 30 करोड़ रूपये तक.
Ans. 6.85% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.
Ans. ऋण राशी का 1% तक.
Ans. अधिकतम 25 वर्ष तक.
Ans. लोन के लिए आवेदन करने की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है.