Bandhan Bank Credit Card: यहाँ पर हम आपको बंधन बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है और आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप Bandhan Bank क्रेडिट कार्ड के बारे में विचार कर सकते है.
अन्य बैंको की तरह बंधन बैंक भी ग्राहकों को बेस्ट ऑफर्स के साथ क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करता है. क्रेडिट कार्ड के फायदे अनेक है. आप शोपिंग करने, टिकट बुक करने, ट्रेवल करने आदि किसी भी कार्य के लिए क्रेडिट कार्ड ले सकते है.
Bandhan Bank Credit Card in Hindi
क्रेडिट कार्ड में बैंक आपको एक Bandhan Bank Credit Card Limit देता है. इस लिमिट से अधिक की राशी का उपयोग आप नहीं कर सकते है.
यह लिमिट ग्राहक के CIBIL Score, आय, क्रेडिट हिस्ट्री जैसे कारकों के आधार पर तय की जाती है. Bandhan Bank Credit Card के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.
बंधन बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. आप अपनी सुविधा के अनुसार इन क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है. आपको बता दे की बंधन बैंक के क्रेडिट कार्ड स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ साझेदारी में हैं.
Bandhan Bank Credit Card Overview
कार्ड का नाम | बंधन बैंक क्रेडिट कार्ड 2023 |
बैंक | बंधन बैंक |
जोइनिंग शुल्क | अलग अलग क्रेडिट कार्ड के लिए अलग अलग |
वार्षिक शुल्क | अलग अलग क्रेडिट कार्ड के लिए अलग अलग |
लाभार्थी | कोई भी अच्छे आय वाला व्यक्ति आवेदन कर सकता है |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | bandhanbank.com |
Bandhan Bank Credit Card के प्रकार
Bandhan Bank कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को प्रदान करता है. इन सभी Bandhan Bank Credit Cards के बारे में यहाँ पर जानकारी दी गई है:
- बंधन बैंक वन (Bandhan Bank One)
- बंधन बैंक प्लस (Bandhan Bank Plus)
- बंधन बैंक एक्सक्लूसिव (Bandhan Bank Xclusive)
👉 वन क्रेडिट कार्ड:
बंधन बैंक के क्रेडिट कार्ड स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ साझेदारी में हैं. इस क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं आप यहाँ पर देख सकते है:
रिवॉर्ड पॉइंट:
- प्रतेक 150 रूपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ.
- किराने का सामान, सुपरमार्केट, भोजन और फिल्मों में खरीदारी के लिए 5 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
- जॉइनिंग बेनिफिट के रूप में 500 रिवॉर्ड पॉइंट्स
अन्य लाभ:
- इस क्रेडिट कार्ड पर फ्यूल सरचार्ज माफ़ किया गया है.
- अधिक सुविधा के लिए संपर्क रहित कार्ड
- 2,000 रूपये तक के लेन-देन के लिए कोई पिन आवश्यक नहीं.
- RFID (संपर्क रहित के लिए) के साथ-साथ चिप और पिन का उपयोग करके अधिकतम सुरक्षा का लाभ प्राप्त करे.
- इस क्रेडिट कार्ड पर 60,000 रूपये के वार्षिक खर्च पर नवीनीकरण शुल्क माफ किआ जाता है.
- इस क्रेडिट कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क 299 रूपये है.
- जोइनिंग फीस 299 रूपये + GST है.
👉 प्लस क्रेडिट कार्ड:
रिवॉर्ड पॉइंट:
- प्रतेक 150 रूपये के खर्च पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
- किराने का सामान, सुपरमार्केट, भोजन और फिल्मों में खरीदारी के लिए 5 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ.
- जॉइनिंग बेनिफिट के रूप में 1,500 रिवॉर्ड पॉइंट.
अन्य लाभ:
- आपके Bandhan Bank Credit Card पर लागू फ्यूल सरचार्ज माफ़ किया जाता है.
- अधिक सुविधा के लिए संपर्क रहित कार्ड. 2,000 रूपये तक के लेन-देन के लिए कोई पिन आवश्यक नहीं.
- RFID (संपर्क रहित के लिए) के साथ-साथ चिप और पिन का उपयोग करके अधिकतम सुरक्षा का लाभ प्राप्त करे.
- इस कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क 699 रूपये है.
- 90,000 रूपये के वार्षिक खर्च पर नवीनीकरण शुल्क माफ किआ जाता है.
👉 एक्सक्लूसिव क्रेडिट कार्ड:
वाउचर:
- इस क्रेडिट कार्ड के ज्वाइनिंग शुल्क के भुगतान पर 3000 रु का अमेज़न वाउचर का लाभ प्राप्त करे.
रिवॉर्ड पॉइंट:
- प्रतेक 150 रूपये के खर्च पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ.
- किराने का सामान, सुपरमार्केट, भोजन और फिल्मों में खरीदारी के लिए 10 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ पायें.
- पूरे साल अतिरिक्त रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ.
अन्य लाभ:
- बिना किसी न्यूनतम खर्च मानदंड के प्रति कैलेंडर तिमाही में 4 निःशुल्क हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग करे.
- इस क्रेडिट कार्ड पर फ्यूल सरचार्ज माफ किया गया है.
- अधिक सुविधा के लिए संपर्क रहित कार्ड. 2,000 रूपये तक के लेन-देन के लिए कोई पिन आवश्यक नहीं.
- RFID (संपर्क रहित के लिए) के साथ-साथ चिप और पिन का उपयोग करके अधिकतम सुरक्षा का लाभ प्राप्त करे.
- वार्षिक शुल्क 2,999 रूपये है.
- 4,00,000 रूपये के वार्षिक खर्च पर नवीनीकरण शुल्क माफ़ किया जाता है.
Bandhan Bank Credit Card Eligibility
कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है जिनमे पात्रता अलग अलग प्रकार से हो सकती है. कुछ सामान्य पात्रता जो इस प्रकार है:
- कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है.
- आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए. आमतौर पर 750 या इससे अधिक के स्कोर को अच्छा माना जाता है.
- आपके पास एक अच्छा रोजगार होना चाहिए जिससे आपको अच्छी आय हो रही हो.
- आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए.
Bandhan Bank Credit Card Documents required
- आपकी फोटो
- पहचान प्रमाण : पैन कार्ड / पासपोर्ट / पेन कार्ड / आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / फोटो क्रेडिट कार्ड आदि.
- निवास प्रमाण : पासपोर्ट / आधार कार्ड / राशन कार्ड / बैंक खाता विवरण / वोटर आईडी कार्ड / टेलीफोन बिल / बिजली बिल / पानी बिल आदि.
- आय का प्रमाण : वेतन पर्ची, बैंक स्टेटमेंट, आईटीआर, फॉर्म -16 आदि.
- मोबाइल नंबर
बंधन बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करे:
Bandhan Bank Credit Card online apply कैसे करें?
- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर Personal के आप्शन में आपको Credit Cards का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको सभी क्रडिट कार्ड की लिस्ट दिखाई देगी जो बैंक आपको प्रदान करता है.
- आप जिस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करे.
- अब आपको Talk to us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
- आपके सामने मोबाइल नंबर आ जायेंगे, या तो आप इन मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हो या आप Get a call back के आप्शन पर क्लिक करके कॉल बेक की रिक्वेस्ट कर सकते हो.
- कॉल आने के बाद बैंक का कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.
ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बंधन बैंक की शाखा में जाना होगा.
- बैंक के अधिकारी से सम्पर्क करे जो आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
- फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
- आपको एक फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट बैंक में जमा करने होगे.
- अगर आप क्रेडिट कार्ड की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपको क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा.
Bandhan Bank Credit Card Charges
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | जोइनिंग फीस |
---|---|---|
बंधन बैंक वन | 299 रु. | 299 रु.+GST |
बंधन बैंक प्लस | 699 रु. | 699 रु.+GST |
बंधन बैंक एक्सक्लूसिव | 2999 रु. | 2999 रु.+GST |
कस्टमर केयर नंबर
- Toll-free no.: 1800-258-8181
- Customer care no.: 033-4409-9090
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको Bandhan Bank Credit Card के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई व्यक्ति जिसे क्रेडिट कार्ड की जरूरत है वह बंधन बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ जुड़ सकता है.
अगर आपको इस क्रेडिट कार्ड में आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस क्रेडिट कार्ड के बारे में अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप बैंक के क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.
FAQs
हाँ, बंधन बैंक के क्रेडिट कार्ड स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ साझेदारी में हैं.
कोई भी व्यक्ति जिसके पास एक अच्छा रोजगार है और जिसका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है वह इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.
बैंक मुख्यतः तीन प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है.
अलग अलग क्रेडिट कार्ड के लिए शुल्क अलग अलग प्रकार से दिए गए है.