इस आर्टिकल में हम Axis Bank Personal Loan in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे | अगर आप एक्सिस बैंक पर्सनल लोन लेने में रूचि रखते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। वर्तमान समय में एक्सिस पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। इस लोन के तहत आप 40 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है।
इस लेख में हम एक्सिस पर्सनल लोन से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करेंगे जैसे की पात्रता, डॉक्यूमेंट, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया आदि, इसलिए आपसे निवेदन है की आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।
Axis Bank Personal Loan
यह पर्सनल लोन बैंक के द्वारा आपके CIBIL Score के आधार पर आपको दिया जाता है | आपका सिबिल स्कोर जितना और आपकी आय जितनी अच्छी होगी आप उतने ही आकर्षक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट के साथ एक्सिस बैंक से लोन ले सकते है।
आप शादी ब्याह के खर्चो के लिए , उच्च शिक्षा के लिए , घर की मरमत के लिए , घर खरीदने या बनाने के लिए या फिर अन्य अपने निजी काम के लिए एक्सिस बैंक पर्सनल लोन ले सकते है | बहुत ही कम समय पर Axis bank आपके लोन को approval कर देता है और कुछ ही समय पर आपके account में यह लोन ट्रान्सफर कर दिया जाता है |
अगर आपको यह पता करना है की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी तो आप इसकी गणना एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटर के माध्यम से कर सकते है। इस लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 2% + GST है।
Axis Bank Personal Loan Overview
आर्टिकल का नाम | एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? |
बैंक | एक्सिस बैंक |
अधिकतम ऋण राशि | 50,000 से 40 लाख रूपये तक |
ब्याज दर | 11.25% प्रतिवर्ष से शुरू |
लोन चुकाने का समय | 12 से 60 महिना |
प्रोसेसिंग शुल्क | लोन राशि का 2% + GST |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.axisbank.com |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 2024
एक्सिस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के आधार पर अभी एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आने से इसमें आपका सिबिल स्कोर बहुत मायने रखता है और अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है तो आप सस्ता पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है।
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं
- अगर आपको पैसो की सख्त जरूरत है और आपको अभी चाहिए तो आप एक्सिस बैंक के Instant Personal loan के लिए अप्लाई कर सकते है |
- आप 40 लाख रूपये तक का लोन आकर्षक ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते है।
- लोन को चुकाने के लिए आपको 1 साल से 5 साल तक का समय मिलता है |
- यहाँ पर लोन लेने वाले लोगो को दो श्रेणी में विभाजित किया जाता है | एक वे जो मोजुदा एक्सिस बैंक के मौजूदा ग्राहक है और दुसरे वे जिनका खाता एक्सिस बैंक में नहीं है।
- आप अपने मोजुदा पर्सनल लोन को एक्सिस बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है |
- Axis Bank Personal loan के लिए अप्लाई करने वाला व्यक्ति Salaried Person होना चाहिए चाहे वो Salaried डॉक्टर हो , सरकारी या पब्लिक सेक्टर का Employee या किसी भी प्राइवेट या पब्लिक कम्पनी में Employee होना चाहिए यानि की उस व्यक्ति की रेगुलर मासिक आय होनी चाहिए |
- एक्सिस बैंक के पर्सनल लोन में आवेदन की प्रक्रिया में 30 दिन तक का समय लग सकता है |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की पात्रता
- आवेदन करने वाला व्यक्ति Salaried Person होना चाहिए यानि की आपकी एक निश्चित मासिक आय होनी चाहिए |
- आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
- आपकी मासिक आय कम से कम 15000 रूपये होना चाहिए |
- आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए |
Axis Bank Personal loan Eligibility Calculator
आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपनी पात्रता की गणना ऑनलाइन कर सकते है:
- सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- उसके बाद आपको Personal Loan Eligibility Calculator वाले पेज पर आना होगा |
- आपके सामने एक Calculator ओपन हो जायेगा |
- आपको इसमें Date of Birth को दर्ज करना है |
- उसके बाद Net Monthly Income को Select करना है और Expenses को Select करना है |
- सभी जानकारी Select करने के बाद राईट साइड में आपके सामने आ जायेगा की आप कितने लोन के लिए पात्र है |
Axis Bank Personal loan Documents Required
- केवाईसी दस्तावेज (आवेदक की उम्र, राष्ट्रीयता आदि का प्रमाण)
- आवेदक के लिए निरंतर रोजगार की घोषणा करने वाले दस्तावेज
- एक विधिवत भरा हुआ ऋण आवेदन पत्र
डॉक्यूमेंट का प्रकार | जरुरी डॉक्यूमेंट |
---|---|
केवाईसी दस्तावेज़ | निम्न में से कोई एक: पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी आधार कार्ड नरेगा जॉब कार्ड राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम, पता . का विवरण है |
जन्म तिथि प्रमाण | निम्न में से कोई एक: पासपोर्ट पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस जन्म प्रमाणपत्र आधार कार्ड विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र |
हस्ताक्षर प्रमाण | निम्न में से कोई एक: पासपोर्ट पैन कार्ड बैंकर का सत्यापन |
आय का प्रमाण | नवीनतम 2 महीने की वेतन पर्ची वेतन क्रेडिट दिखाने वाला नवीनतम 2 महीने का बैंक विवरण एक वर्ष का रोजगार प्रमाण (यदि डीओजे का वेतन पर्ची में उल्लेख किया गया है और 1 वर्ष से अधिक समय से काम कर रहा है तो आवश्यक नहीं है) |
अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज और चेक | आवेदकों के नवीनतम पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो के साथ पूरी तरह से भरा हुआ और विधिवत हस्ताक्षरित आवेदन पत्र। सभी दस्तावेजों पर उधारकर्ताओं का स्व-सत्यापन। |
Axis Bank Personal loan apply online कैसे करें?
- सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको लोन्स के आप्शन में पर्सनल लोन के आप्शन पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक्सिस बैंक पर्सनल लोन से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी.
- इस पेज पर आपको Get instant funds का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
- आपके सामने फॉर्म ओपन होगा इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
- आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया को जारी करेंगे.
ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी एक्सिस बैंक की शाखा में जाना होगा.
- बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको एक्सिस पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा।
- फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा।
- आपको एक फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट एक्सिस बैंक में जमा करने होंगे।
- अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी।
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन लगने वाला शुल्क और चार्जेज
चुकौती (रिपेमेंट) निर्देश / साधन वापसी शुल्क | चेक / एसआई / ईसीएस / एनएएसी डेबिट निर्देश के अनादर के लिए प्रति उदाहरण ₹500 /- + जीएसटी लागू |
स्वैप शुल्क (चेक / साधन) | प्रति उदाहरण ₹500 /- + जीएसटी लागू |
दंड ब्याज | @ 24% प्रति वर्ष यानि 2% प्रति माह ओवरड्यू किस्त पर। |
डुप्लीकेट स्टेटमेंट जारी करने का शुल्क | प्रति सेट प्रति उदाहरण ₹250 /- + जीएसटी लागू |
डुप्लिकेट परिशोधन शेड्यूल जारी करने का शुल्क | प्रति सेट प्रति उदाहरण ₹250 /- + जीएसटी लागू |
लोन समझौते / दस्तावेजों की फोटोकॉपी का फिर से जारी करना | प्रति सेट प्रति उदाहरण ₹250 /- + जीएसटी लागू |
क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनीज (CIC) रिपोर्ट जारी करने का चार्ज | प्रति सेट प्रति उदाहरण ₹50 /- + जीएसटी लागू |
डुप्लीकेट एनओसी | प्रति सेट प्रति उदाहरण ₹500 /- + जीएसटी लागू |
स्टैंप ड्यूटी शुल्क | राज्य स्टाम्प अधिनियम के अनुसार |
फ़ॉरक्लोज़र शुल्क | 5%, 0 से 12 माह तक 4% , 13 से 24 माह तक 3% , 25 से 36 माह तक 2% , 36 माह के बाद |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन स्टेटस चेक कैसे करें ?
- सबसे पहले Axis Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करोगे आपके सामने Loan Application Status का एक फॉर्म ओपन होगा |
- इस फॉर्म में आपको Application ID , DOB और केप्चा कोड दर्ज करके Enquiry के आप्शन पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके लोन का status आ जायेगा |
Axis Bank Personal loan login कैसे करें ?
- लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर लॉग इन के आप्शन में पर्सनल लोन के लिए लॉग इन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
- इसमें आपको लॉग इन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन कर लेना है |
कस्टमर केयर
- टोल फ्री नंबर – 1-860-419-5555
FAQs.
केवल वेतनभोगी लोग ही आवेदन कर सकते है | आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष होनी चाहिए | आवेदक की मासिक आय कम से कम 15000 रूपये होनी चाहिए |
इस लोन की ब्याज दर 11.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.
आप 40 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते है |
Bahut hi acchi jankari share ki hai aapne