एक्सिस बैंक बिजनेस लोन : Axis Bank Business Loan अप्लाई, ब्याज दर

Axis Bank Business Loan in Hindi : इस article में हम आपको Axis Bank के बिजनेस लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आप नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन ले रहे है या अपने बिजनेस के विस्तार के लिए बिजनेस लोन ले रहे है तो आप Axis Bank के बिजनेस लोन के साथ जुड़ सकते है.

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन के तहत आप 50,000 से 75 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है। यह बिज़नेस लोन चुकाने के लिए आपको 12 से 60 महीने तक का समय यहाँ पर मिल जाता है। इस समय इस लोन की ब्याज दर 15% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

इस लोन के लिए आवेदन करने की पूरी जानकरी विस्तार से स्टेप by स्टेप इस आर्टिकल में दी गई है।

Axis Bank Business Loan in Hindi 2023

आप अपनी व्यवसाय से जुड़ी हुई किसी भी छोटी या लम्बी अवधि की जरुरतो को पूरा करने के लिए यह लोन ले सकते है। यह लोन आप बहुत कम डॉक्यूमेंट के साथ प्राप्त कर सकते है। यहाँ पर आपको बैलेंस ट्रान्सफर करने की भी सुविधा मिलती है। एक निर्माता, व्यापारी, खुदरा विक्रेता, अपना बिज़नेस चलाने वाला पेशेवर आसानी से यह Axis Bank Business Loan ले सकता है।

अगर आप अपना खुद का व्यवसाय करना चाहते है और स्वरोजगार करना चाहते है तो यह लोन आपकी इसमें मदद कर सकता है। आप इस लोन के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और आसान EMI के माध्यम से अपने लोन का भुगतान कर सकते है। यह लोन लेने के लिए आपको कोई कोलैटरल नहीं देना होता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना जो की एक भारत सरकार की बिज़नेस लोन योजना के तहत Axis Bank से आप 10 लाख रूपये तक का बिज़नेस लोन ले सकते है।

Axis Bank Business Loan Highlight

लोन का नामएक्सिस बैंक बिजनेस लोन 2023
ऋणदाता का नामAxis Bank
ब्याज दर15% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रोसेसिंग फीस2% तक + लागु कर
लोन अवधि (Loan tenure)12 से 60 महीने
ऋण राशी50 हजार से 75 लाख रूपये तक
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.axisbank.com

Axis Bank Business loan interest rate 2023

वर्तमान समय में इस लोन की ब्याज दर 15% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। आप इस लिंक पर क्लिक करके सभी बैंको और वित्तीय कम्पनी की Business Loan interest rate के बारे में जानकारी ले सकते है।

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन के लाभ और विशेषताएं

  • Axis Bank Business Loan के तहत आप 50 हजार रूपये से 75 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • ब्याज दर का निर्धारण आवेदक की प्रोफ़ाइल, वित्तीय मूल्यांकन, पिछले ट्रैक रिकॉर्ड, ऋण राशि और कार्यकाल के आधार पर किया जाता है.
  • आप अपना बिजनेस शुरू करने या अपने बिजनेस से जुड़े किसी भी खर्चे की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकते है.
  • यह बिजनेस लोन लेने के लिए आपको कोई संपार्श्विक नहीं देनी होती है.
  • सरलीकृत पहुंच और न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ लोन का लाभ प्राप्त करें.
  • बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा.
  • एक्सिस बैंक बिजनेस लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.
  • अगर आप बैंक के पूर्व योग्य ग्राहक है तो आप एक्सिस मोबाइल या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से इस लोन के लिए घर बैठे अप्लाई कर सकते है और घर बैठे ऋण प्राप्त कर सकते है।

Axis Bank Business loan eligibility

  • कोई भी व्यक्ति जो अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहता है या अपने बिजनेस का विस्तार करना चाहता है वह बैंक से बिजनेस लोन ले सकता है.
  • आवेदक की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • कारोबार का न्यूनतम टार्नओवर 30 लाख रूपये का होना चाहिए.
  • व्यापार विंटेज : न्यूनतम 3 वर्ष से एक ही व्यापार में होना चाहिए.
  • आवेदक कार्यालय या आवासीय संपत्ति का मालिक होना चाहिए.
  • इंडिविजुअल व्यक्ति के मामले में न्यूनतम वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये होनी चाहिए और नॉन-इंडिविजुअल के मामले में 3 लाख रूपये.

निम्न संस्थाएं और व्यक्ति इस लोन के लिए पात्र है:

  • व्यक्तिगत (व्यवसाय पंजीकरण के साथ)
  • प्रोपराइटरशिप फर्म
  • साझेदारी
  • सीमित दायित्व भागीदारी
  • प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां
  • असूचीबद्ध पब्लिक लिमिटेड कंपनियां
  • ट्रस्ट और सोसायटी (शैक्षणिक संस्थानों/अस्पतालों के लिए)

Axis Bank Business loan Documents required

  • KYC डाक्यूमेंट्स
  • ग्राहक द्वारा हस्ताक्षरित विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र
  • प्रासंगिक वित्तीय दस्तावेज
  • पिछले 6 महीनों का बैंक खाता विवरण
  • पैन कार्ड/फॉर्म 60
  • व्यापार प्रमाण
  • अन्य डॉक्यूमेंट

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

बैंक ग्राहकों को इस लोन के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान करता है जिनके बारे में यहाँ पर विस्तार से जानकारी दी गई है:

Axis Bank Business loan apply online कैसे करें?

Business loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर Explore Products के आप्शन में loan के आप्शन में बिजनेस लोन के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • आपके सामने एक्सिस बैंक बिजनेस लोन से जुडी सभी जानकारी आ जाएगी.
  • यह जानकारी पढ़कर आप यह पता लगा सकते है की आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है या नहीं.
  • आवेदन करने के लिए आपको Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको कुछ जानकारी फॉर्म में देनी है.
  • फॉर्म को Submit कर देना है.
  • इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करें

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Axis Bank की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करें.
  • बैंक कर्मचारी आपको Business Loan से जुडी सारी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई किये जायेंगे.
  • आपको एक फॉर्म भरना होगा.
  • फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करके इसे बैंक में जमा करवा देना है.
  • इस प्रकार से आपका ऑफलाइन आवेदन हो जायेगा.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपको दे दी जाएगी.

Axis Bank Business loan fees and charges

प्रोसेसिंग शुल्क2% तक + लागु कर
पार्ट प्री-पेमेंट शुल्कप्रीपेड राशि पर 2% चार्ज प्लस जीएसटी लगाया जाएगा
फोरक्लोज़र शुल्क24 महीने तक: पूर्व भुगतान के समय बकाया मूलधन का 4% + जीएसटी लागू होने पर

24 से 36 महीने: पूर्व भुगतान के समय बकाया मूलधन का 3% + जीएसटी लागू होने पर

36 महीने से आगे: पूर्व भुगतान के समय बकाया मूलधन का 2% + जीएसटी लागू होने पर
दंडात्मक ब्याज2.00% p.m. on the amount of overdue installment
चेक बाउंस शुल्क339 रु per instance + लागु कर

Axis bank business loan EMI calculator

अगर आपके मन में सवाल है की कितना लोन लेने पर कितना वापिस चुकाना होगा तो आप एक्सिस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए गये EMI (Equated Monthly Installment) कैलकुलेटर की मदद से इसे आसानी से चेक कर सकते है।

Axis bank business loan EMI calculator

Axis Bank Business loan Status Check कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद Loan Application Status पर जाना होगा.
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें अपनी Application ID दर्ज करके आप अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है.

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन कस्टमर केयर नंबर

  • कस्टमर केयर नंबर – 1 – 860 – 419 – 5555, 1 – 860 – 500- 5555

निष्कर्ष

इस लेख में हमने Axis Bank Business Loan 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की है। आपका बिज़नेस चाहे छोटा हो या फिर बड़ा हो आप बैंक से यह लोन ले सकते है। इस लोन के बारे में अन्य जानकारी के लिए आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल कर सकते है।

FAQs

एक्सिस बैंक से में बिजनेस लोन के तहत कितना ऋण प्राप्त कर सकता हूँ?

50 हजार रूपये से 75 लाख रूपये तक.

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन की लोन अवधि कितनी है?

12 से 60 महीने.

इस लोन की ब्याज दर कितनी है?

15% प्रतिवर्ष से शुरू.

मेरा बिजनेस एकदम नया है क्या में एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन ले सकता हूँ?

नहीं, आपका बिजनेस कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए.

एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन कैसे प्राप्त करें?

यह लोन लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा. बिजनेस लोन के लिए apply करने की पूरी जानकारी इस article में दी गई है.

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana