स्टैंडर्ड चार्टर्ड डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड: Standard Chartered DigiSmart Credit Card

स्टैंडर्ड चार्टर्ड डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड: इस आर्टिकल में हम आपको Standard Chartered Bank के एक क्रेडिट कार्ड जिसका नाम Standard Chartered DigiSmart Credit Card है के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है और यह डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड इन्ही क्रेडिट कार्ड में से एक है. आप इस लिंक पर क्लिक करके स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सभी Best Standard Chartered Credit Card के बारे में जानकारी ले सकते है.

Standard Chartered DigiSmart Credit Card in Hindi

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है इन्ही में से एक SC DigiSmart Credit Card है. इस कार्ड के साथ आप भोजन, खरीदारी, किराने का सामान आदि अनेक प्रकार के ऑनलाइन खर्चो पर आप ऑफर का लाभ प्राप्त कर सकते है.

अगर आप खरीदारी अधिक करते है तो आप इस कार्ड का लाभ ले सकते है. स्टैंडर्ड चार्टर्ड डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड एक फाइनेंसियल साधन होता है जो ग्राहकों को तत्काल भुगतान किआ बिना ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है.

यदि आपका CIBIL Score बहुत अच्छा है और आपकी आय बहुत अधिक है तो आप अधिक क्रेडिट लिमिट के साथ Standard Chartered DigiSmart Credit Card प्राप्त कर सकते है.

अगर आप ऑनलाइन खरीदारी अधिक करते है तो आप डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर ऑफलाइन इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.

Standard Chartered DigiSmart Credit Card Highlight

कार्ड का नाम स्टैंडर्ड चार्टर्ड डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड 2024
बैंकस्टैंडर्ड चार्टर्ड
आयुन्यूनतम 21 वर्ष
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.sc.com/in

स्टैंडर्ड चार्टर्ड डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड के लाभ

यहाँ पर इस क्रेडिट कार्ड के लाभ (Standard Chartered Digismart Credit Card Benefits) के बारे में जानकारी दी गई है:

Myntra फैशन ऑफर:

  • बिना किसी न्यूनतम खर्च के Myntra पर 20% तक छुट प्राप्त करे.
  • यह छुट प्रतिमाह 1 लेनदेन पर मान्य है और अधिकतम 700 रुपए तक है.

जोमैटो फूड ऑर्डर पर ऑफर:

  • प्रोमो कोड DIGISMART आपको Zomato के ऑर्डर पर बिना किसी न्यूनतम खर्च के 10% की छूट प्राप्त करने में मदद करता है.
  • प्रतिलेनदेन पर अधिकतम 150 रूपये की छुट और प्रतिमाह 5 लेनदेन के लिए मान्य है.

Yatra.com पर खरीदारी पर छूट:

  • यात्रा में 750 रुपये तक की घरेलू उड़ानों पर 20% की छूट और 10,000 रुपये तक की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 10% की छूट प्राप्त करें.
  • 4,000 रूपये तक की घरेलू होटल बुकिंग पर 25% तक छुट प्राप्त करे. प्रति तिमाही, प्रति श्रेणी 1 लेनदेन के लिए मान्य.

कोई शारीरिक संपर्क की आवश्यकता नहीं है:

  • अगर आप इस कार्ड की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप अपने आवेदन पर तुरंत स्वीकृति प्राप्त कर सकते है और वीडियो के माध्यम से अपना केवाईसी ऑनलाइन भी पूरा कर सकते है.

ऑनलाइन किराने के सामान के लिए बेस्ट शॉपिंग क्रेडिट कार्ड:

  • बिना किसी न्यूनतम खर्च के ग्रोफ़र्स पर 10% तक की छुट प्राप्त करे.
  • यह ऑफर प्रतिमाह 5 लेनदेन पर मान्य है जिसमे अधिकतम मासिक छुट 1,000 रूपये तक है.
  • अगर आप Best Shopping Credit Card की तलाश कर रहे है तो यह कार्ड आपके लिए हो सकता है.

आईनॉक्स पर फ्री मूवी टिकट:

  • शनिवार और रविवार को आईनॉक्स पर वन गेट वन मूवी टिकट फ्री में प्राप्त करे.
  • प्रति लेनदेन पर अधिकतम 200 रुपए की छुट के साथ प्रतिमाह अधिकतम 2 लेनदेन पर मान्य है.

ओला कैब बुकिंग पर कैशबैक:

  • ओला कैब बुकिंग पर 15% तक कैशबैक प्राप्त करे.
  • आप प्रतिमाह अधिकतम 600 रूपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते है.

स्टैंडर्ड चार्टर्ड डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं

कैशबैक:

  • यह क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को किराने का सामान, मूवी, फैशन, कैब रेंटल, भोजन और यात्रा पर ऑनलाइन किए गए खर्च पर छूट और कैशबैक प्रदान करता है.

सम्पर्क रहित लेनदेन:

  • इस Standard Chartered Credit Card के साथ आप सम्पर्क रहित लेनदेन कर सकते है जो आपको नगदी से पूर्ण रूप से स्वतंत्रता देता है.
  • आप अपने कार्ड की मदद से 3D सिक्योर OTP सत्यापन के माध्यम से लेनदेन कर सकते है.

तत्काल भुगतान समाधान:

  • भारत क्यूआर, भारत बिल भुगतान समाधान (बीबीपीएस) और सैमसंग पे जैसे तत्काल भुगतान समाधानों जैसे मोड के माध्यम से भुगतान करे.
  • अपने कार्ड की शेष राशी की जाँच करे और ऑनलाइन बैंकिंग और स्टैंडर्ड चार्टर्ड मोबाइल के माध्यम से तत्काल अपने कार्ड का भुगतान करे.

EMI सुविधा:

  • 5000 रूपये से अधिक के बड़े खर्चो को आप आसानी से EMI में बदल सकते है.
  • शुन्य प्रोसेसिंग शुल्क के साथ आप अपने पूरे बकाया को (5 लाख रुपए तक) EMI में बदल सकते है.

रिवॉर्ड पॉइंट रीडिम:

  • आप स्टैंडर्ड चार्टर्ड 360° रिवॉर्ड पॉइंट के साथ ऑनलाइन केटलोग के लिए अपने रिवॉर्ड पॉइंट को आसानी से रीडिम कर सकते है.

Credit Card loan:

  • आप अपने Standard Chartered DigiSmart Credit Card पर 12 से 60 महीने के लिए 5 लाख रूपये तक का लोन (Credit Card loan) प्राप्त कर सकते है.

अन्य लाभ:

  • आपके क्रेडिट कार्ड की मदद से आपके परिवार के सदस्य भी मिलने वाले लाभों का आनंद ले सकते है.

SC DigiSmart Credit Card Eligibility

  • आवेदक की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • ऐड-ऑन कार्डधारक के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है.
  • आवेदक की एक स्थिर मासिक आय होनी चाहिए.
  • आपकी न्यूनतम मासिक कम से कम 50,000 रूपये होनी चाहिए.
  • आवेदकों को बैंक के क्रेडिट कार्ड सोर्सिंग शहरों/स्थानों से संबंधित होना चाहिए.
  • सभी आवेदन बैंक के क्रेडिट और अन्य पॉलिसी जांच के अधीन हैं.

SC DigiSmart Credit Card Documents required

  • पहचान प्रमाण (कोई एक): वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, सरकारी आईडी, पासपोर्ट आदि.
  • पता प्रमाण (कोई एक): आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट, राष्ट्रीय द्वारा जारी पत्र जनसंख्या रजिस्टर जिसमें नाम, पता का विवरण हो आदि.
  • एक हाल ही का पासपोर्ट साइज़ फोटो.

वेतनभोगी के लिए वित्तीय दस्तावेज:

  • नवीनतम एक महीने की वेतन पर्ची.

स्वरोजगार के लिए वित्तीय दस्तावेज:

  • स्व-नियोजित व्यवसायी: आय की गणना के साथ नवीनतम आईटी रिटर्न / प्रमाणित वित्तीय, अंतिम व्यवसाय निरंतरता प्रमाण.
  • स्व-नियोजित पेशेवर: नवीनतम आईटी रिटर्न, व्यवसाय निरंतरता प्रमाण.

स्टैंडर्ड चार्टर्ड डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?

अगर आप इस DigiSmart Credit Card की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

Standard Chartered DigiSmart Credit Card apply online

SC DigiSmart Credit Card
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको Products के आप्शन में क्रेडिट कार्ड के आप्शन में डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अगले पेज पर आपके सामने डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
  • आवेदन करने के लिए आपको Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको कुछ जानकारी भरनी होगी और फॉर्म को सबमिट करना होगा.
  • आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया को जारी करेंगे.

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी स्टैंडर्ड चार्टर्ड की शाखा में जाना होगा.
  • शाखा में जाकर शाखा कार कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको स्टैंडर्ड चार्टर्ड डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
  • आपको एक फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट अटेच करने है और इसे बैंक में जाकर जमा करवा देना है.
  • इस प्रकार से आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.
  • अगर आप इस कार्ड की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपको कार्ड जारी कर दिया जायेगा.

Standard Chartered DigiSmart Credit Card Charges

प्राथमिक कार्ड:

  • डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड के लिए कोई वार्षिक शुल्क नहीं है यानि की वार्षिक शुल्क शून्य है. इसके बजाय ग्राहकों से प्रतिवर्ष 49 रूपये का मामूली शुल्क लिया जाता है. शुल्क के अगले कैलेंडर माह में 5000 रूपये मासिक खर्च करने पर शुल्क में छुट दी गई है.

पूरक कार्ड (Supplementary Card):

  • प्राथमिक कार्ड की तरह इसमें भी आपको कोई वार्षिक शुल्क नहीं देना होता है. इसमें भी ग्राहकों से प्रतिवर्ष 49 रूपये का मामूली शुल्क लिया जाता है. शुल्क के अगले कैलेंडर माह में 5000 रूपये मासिक खर्च करने पर शुल्क में छुट दी गई है.

स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर

  • सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Contact Us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • आपके सामने सम्पर्क नंबर की सूचि आ जाएगी.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Standard Chartered DigiSmart Credit Card Review in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जो अपने ऑनलाइन खर्चो पर बचत करना चाहता है वह इस कार्ड का लाभ ले सकता है.

इस कार्ड के बारे में अन्य जानकारी के लिए आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है या फिर हमे कमेंट में लिख सकते है।

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड क्या है?

बैंक के द्वारा जारी किया गया यह कार्ड ऑनलाइन शोपिंग के लिए बेस्ट कार्ड है.

डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क क्या है?

इस कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क शून्य है.

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana