Yes Bank Home Loan: यस बैंक होम लोन अप्लाई कैसे करें

यस बैंक होम लोन: क्या आप होम लोन लेने की सोच रहे है तो आप एक बार Yes Bank Home Loan के बारे में विचार कर सकते है।

यहाँ पर हम यस बैंक होम लोन से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करेंगे जैसे की ब्याज दर, पात्रता, डॉक्यूमेंट आदि इसलिए आपसे निवेदन है की आप इस लेख को अंत तक पढ़े।

यस बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट 9.40% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। बैंक से आप 10 लाख से 10 करोड़ रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है। यस बैंक होम लोन की अवधि 35 वर्ष तक है।

हर व्यक्ति का यह सपना होता है की उसका खुद का घर हो | लेकिन घर बनाने के लिए हमे पैसो की शख्त जरूरत होती है | इस स्थिति में अगर आपकी कोई मदद नहीं कर रहा है तो आप यस बैंक होम लोन के लिए apply कर सकते है और अपने घर के सपना को पूरा कर सकते है |

Yes Bank Home Loan in Hindi

Yes Bank आपको प्रतिस्पर्धी होम लोन ब्याज दरों पर सुविधाजनक होम लोन प्रदान करता है जिससे आप अपनी वित्तीय जरुरतो को पूरा कर सकते है | अगर आपकी आय और आपका Credit Score बहुत अच्छा है तो आप अधिक Loan Amount तक होम लोन राशी प्राप्त कर सकते है |

यस बैंक होम लोन प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से apply कर सकते है | आप यस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Yes Bank Home Loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना आसानी से कर सकते है।

Yes Bank Home Loan Highlight

लोन का नामयस बैंक होम लोन 2024
लोन देने वाले बैंक का नाम यस बैंक (YES Bank)
लोन राशी (Loan Amount)10 लाख से 10 करोड़ रूपये तक
ब्याज दर (Interest Rate)9.40% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रोसेसिंग फीसऋण राशी का 1.5% तक , अधिकतम 10,000 रूपये
लोन अवधि35 वर्ष तक
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
कस्टमर केयर नंबर1800 1200.
ऑफिसियल वे वेबसाइटwww.yesbank.in

Yes Bank Home Loan Interest Rate 2024

यस बैंक होम लोन की ब्याज दर 9.40% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है तो आप बैंक की आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकते है |

यस बैंक होम लोन के लाभ और विशेषताएं

  • सभी वेतनभोगी और स्व-नियोजित व्यक्ति इस होम लोन के लिए apply कर सकते है |
  • ऋण राशी का 1.5% तक आपको प्रोसेसिंग फीस देना होता है |
  • होम लोन के तहत दी जाने वाली धनराशी कई कारको पर जैसे आवेदक की आय, चुकोती की क्षमता, आयु, क्रेडिट हिस्ट्री आदि पर निर्भर करती है |
  • आप घर खरीदने, घर का निर्माण करने , घर के नवीनीकरण के लिए, प्लॉट की खरीद आदि के लिए होम लोन ले सकते है |
  • यस बैंक होम लोन के साथ आप होम लोन टॉप अप, होम लोन ट्रान्सफर की सुविधा का लाभ ले सकते है |
  • अपनी EMI को कम करने के लिए आप अपने मोजुदा लोन को ट्रान्सफर कर सकते है |
  • Yes Bank Home Loan आप 35 वर्ष तक की लम्बी अवधि के लिए प्राप्त कर सकते है |
  • बैंक के द्वारा पूर्व भुगतान शुल्क शून्य लिया जाता है |
  • ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक डोरस्टेप सेवा प्रदान करती है |
  • आप अपने लोन में सह-आवेदक को जोड़कर अपने लोन की पात्रता और लोन स्वीकृत होने की संभावना को और बढ़ा सकते है |
  • आप अपने जीवनसाथी या परिवार के सदस्यों को ऋण के लिए सह-आवेदक के रूप में जोड़ सकते है |

Yes Bank Home Loan Eligibility

  • स्वरोजगार और वेतनभोगी सभी इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • आवेदक की आयु 21 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • वेतनभोगी (Salaried) व्यक्ति की मासिक आय 20,000 रूपये और स्व-नियोजित (Self-Employed) की वार्षिक आय कम से कम 4 लाख रूपये होनी चाहिए |
  • वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए आवश्यक कार्य अनुभव: 2 वर्ष
  • स्व-व्यवसायी व्यक्तियों के लिए व्यावसायिक स्थिरता (Business Stability) : 3 वर्ष

Yes Bank Home Loan Documents Required

डाक्यूमेंट्सवेतनभोगीस्व नियोजित
फोटो के साथ आवेदनहाँहाँ
आधार कार्ड (एनआरआई के लिए अनिवार्य नहीं)हाँ हाँ
केवाईसीनिवास प्रमाण पत्र
पहचान प्रमाण
हस्ताक्षर प्रमाण
पता प्रमाण (कार्यालय और निवास)
पहचान प्रमाण
हस्ताक्षर प्रमाण
पैन कार्ड/फॉर्म 60हाँ हाँ
आय का प्रमाणपिछले 3 महीने की वेतन पर्ची और आईटी रिटर्न / फॉर्म 16आय की गणना के साथ पिछले 2 वर्षों के आईटी रिटर्न, ऑडिटेड बैलेंस शीट और टैक्स ऑडिट रिपोर्ट सहित लाभ और हानि खाता, यदि लागू हो और नवीनतम बिक्री / सेवा कर रिटर्न के माध्यम से टर्नओवर का प्रमाण
योग्यता प्रमाणलागू नहींहां (स्व-रोजगार पेशेवरों के लिए लागू)
बैंक स्टेटमेंटउस खाते से अंतिम 6 महीने जहां वेतन जमा किया जाता हैऑपरेटिव अकाउंट से पिछले 6 महीने

यस बैंक होम लोन अप्लाई कैसे करे?

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से इस होम लोन के लिए apply कर सकते है | आवेदन करने की दोनों प्रक्रिया के बारे में यहाँ पर जानकारी दी गई है | आप यस बैंक के हेल्पलाइन नंबर 1800 1200 पर कॉल करके होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है और अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है |

Yes Bank Home Loan Online Apply कैसे करें?

Yes Bank Home Loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर PERSONAL BANKING > INDIVIDUAL > Loans का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको Home Loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने होम लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आ जाएगी और साथ ही इसी पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा |
  • इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, पिन कोड आदि सही सही दर्ज करना है और फॉर्म को Submit कर देना है |
  • फॉर्म Submit करने के बाद बैंक के प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी करेंगे |
  • अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपका लोन अप्रूवल कर दिया जायेगा और लोन की धनराशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है |

यस बैंक होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी YES Bank की शाखा में जाना होगा |
  • बैंक में जाकर आपको बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा |
  • बैंक प्रतिनिधि आपको होम लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • उसके बाद आपको अपने सारे documents देने होंगे और एक फॉर्म भरना होगा |
  • बैंक कर्मचारी आपके documents वेरीफाई करेगा और आपको यह जानकारी देगा की आप कितने धन राशी तक पात्र है |
  • अगर आप बैंक की सभी शर्तो का पालन करते है तो लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |

Yes Bank Home Loan Fees & Charges

  • प्रोसेसिंग फीस – ऋण राशी का 1.5%, अधिकतम 10,000 रूपये
  • पार्ट-पेमेंट/पूर्व-भुगतान/ऋण पूर्व-बंद/फोरक्लोज़र शुल्क:
    • फ्लोटिंग रेट लोन के लिए शून्य
    • फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट अवधि के दौरान बकाया मूलधन पर 4%
  • देर से भुगतान शुल्क / दंडात्मक ब्याज दर (डिफ़ॉल्ट ब्याज दर) – 24% प्रति वर्ष यानी @2% प्रति माह अतिदेय किश्तों पर
  • अतिरिक्त ब्याज – 2% प्रति वर्ष बकाया ऋण पर लागू ब्याज दर से अधिक
  • चुकौती मोड / चेक स्वैप शुल्क – 500 रूपये
  • चेक बाउंस/रिटर्न शुल्क – 750 रूपये
  • खाते का विवरण / परिशोधन अनुसूची (पंजीकृत ई-मेल आईडी पर) – शून्य
  • खाता विवरण / परिशोधन अनुसूची (भौतिक मोड या शाखा के माध्यम से) – 100 रूपये
  • पूर्व भुगतान विवरण शुल्क – 100 रूपये
  • डुप्लीकेट अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) – 100 रूपये
  • लोन कैंसिलेशन / रीबुकिंग – 2000 रूपये
  • कानूनी, कब्ज़ा और आकस्मिक शुल्क – वास्तविक पर
  • दस्तावेज़ पुनर्प्राप्ति शुल्क (प्रति सलाह) (फोटोकॉपी/स्कैनिंग, आदि) – 500 रूपये

Yes Bank Home Loan Customer Care Number

  • टोल फ्री नंबर – 1800 1200

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको यस बैंक होम लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | कोई भी व्यक्ति जो घर बनाने की सोच रहा है और उसके बाद पैसो की कमी है तो वह यस बैंक के होम लोन के साथ जुड़ सकता है और अपने सपनो का घर बना सकता है | इस लोन के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

में यस बैंक से कितना होम लोन ले सकता हूँ?

आप 10 लाख से 10 करोड़ रूपये तक की ऋण राशी प्राप्त कर सकते है |

यस बैंक होम लोन की ब्याज दर क्या है?

इस लोन की ब्याज दर 9.40% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

1 thought on “Yes Bank Home Loan: यस बैंक होम लोन अप्लाई कैसे करें”

Leave a Comment