इस आर्टिकल में हम आपको Canara Bank Credit Card के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आप किसी भी बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है तो आप एक बार केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड के बारे में भी विचार कर सकते है.
केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे अनेक है. क्रेडिट कार्ड की मदद से आप कई प्रकार के ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते है. अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको कैश साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं है. केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क शुन्य है।
इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की केनरा क्रेडिट कार्ड क्या है, इस कार्ड के लिए Eligibility, Documents क्या है और किस प्रकार से हम क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.
Canara Bank Credit Card in Hindi
क्रेडिट कार्ड एक फाइनेंसियल साधन होता है जो ग्राहकों को तत्काल भुगतान किए बिना ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है. क्रेडिट कार्ड में बैंक के द्वारा आपको एक लिमिट दी जाती है जिसे Canara Bank Credit Card Limit कहते है.
ग्राहकों को दी जाने वाली यह लिमिट उनके CIBIL Score, आय, क्रेडिट हिस्ट्री जैसे कारको के आधार पर दी जाती है. आप इस लिमिट से अधिक के पैसो का ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते है. अगर आपकी आय बहुत अधिक है और आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है तो आप अधिक लिमिट का क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है.
महीने के अंत में आपको अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करना होता है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से Canara Bank Credit Card Apply कर सकते है. केनरा बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है.
अलग अलग क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता, लाभ आदि अलग अलग प्रकार से हो सकते है. आप जिस कार्ड का लाभ लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है. आप विभिन केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड के बीच तुलना करके Best Canara Bank Credit Card की तलाश कर सकते है.
Canara Bank Credit Card के प्रकार
बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. अलग अलग कार्ड के लिए विशेषताएं, लाभ, केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क आदि अलग अलग प्रकार से हो सकते है. आप जो कार्ड प्राप्त करना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है:
- केनरा सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड (Canara Select Credit Card)
- केनरा बैंक ग्लोबल गोल्ड क्रेडिट कार्ड (Canara Bank Global Gold Credit Card)
- केनरा बैंक कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड (Canara Bank Corporate Credit Card)
केनरा सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड:
लाभ और विशेषताएं:
- प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
- 10 लाख रूपये तक का दुर्घटना बिमा कवर.
- अपने परिवार के सदस्यों के लिए 4 ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड प्राप्त करे.
केनरा बैंक ग्लोबल गोल्ड क्रेडिट कार्ड:
लाभ और विशेषताएं:
- इस क्रेडिट कार्ड के तहत आपको 25 लाख रूपये तक की क्रेडिट सीमा मिलती है.
- प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करे.
- 8 लाख रूपये तक का दुर्घटना बिमा कवर.
केनरा बैंक कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड:
लाभ और विशेषताएं:
- कंपनियां/फर्म जिनकी केनरा बैंक में S1 और S2 स्थिति के साथ क्रेडिट सीमा है.
- क्रेडिट सीमा के बिना कंपनियों के लिए, उनके पास 12 महीने का संतोषजनक व्यवहार होना चाहिए.
- इस क्रेडिट कार्ड से 5 लाख रूपये तक की आप नगद निकासी कर सकते है.
केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं
रिवॉर्ड पॉइंट:
- प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर आप 2 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करते है.
बिमा कवर:
- Canara Bank Credit Card के तहत ग्राहकों को दुर्घटना बिमा कवर मिलता है जो कार्ड के आधार पर भिन्न होता है.
- कार्ड गुम होने की स्थिति में आपको 25,000 रुपये का कॉम्प्लिमेंटरी सामान बीमा (Complimentary Baggage Insurance) मिलता है.
ईंधन अधिभार छूट:
- 400 रुपये या उससे अधिक के मासिक रिफिल पर 2.5% ईंधन अधिभार छूट का लाभ.
धोखाधड़ी ट्रांजेक्शन से बचे:
- अगर आपका कार्ड कहीं पर गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है तो तुरंत इसकी जानकारी बैंक को दे ताकि आप किसी भी धोखाधड़ी ट्रांजेक्शन से बच सके.
ऐड-ऑन कार्ड:
- 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगो के लिए ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड.
शुल्क:
- इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कोई वार्षिक शुल्क नहीं देना होता है.
- आपके क्रेडिट कार्ड से जुडी हुई प्रतेक जानकारी को आपको SMS के माध्यम से नि: शुल्क भेज दिया जायेगा.
अन्य लाभ:
- अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको कैश अपने साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं है.
- ग्राहकों को अपने लिए और उनके जीवन साथी के लिए कॉम्प्लिमेंट्री एक्सीडेंटल कवरेज मिलता है.
- 50 दिनों तक ब्याज फ्री कार्ड का उपयोग करे.
Canara Bank Credit Card Eligibility
- सभी प्रकार के वेतनभोगी और स्व-नियोजित व्यक्ति इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.
- आपकी आय कम से कम 1 लाख रूपये प्रतिवर्ष होनी चाहिए.
- आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए. आमतोर पर 750 या इससे अधिक के स्कोर को अच्छा माना जाता है.
- आवेदक के पास एक स्थिर रोजगार होना चाहिए जिससे उसे एक अच्छी आय हो रही हो.
Canara Bank Credit Card Documents required
अलग अलग क्रेडिट कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट भिन्न हो सकते है. आवेदन करने के लिए डॉक्यूमेंट इस प्रकार है:
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि.
- एड्रेस प्रूफ: यूटिलिटी बिल, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड आदि.
- आय प्रमाण – पिछले तीन महीनों की वेतन पर्ची (वेतनभोगी व्यक्ति) या आईटीआर रसीदें (स्व-नियोजित व्यक्ति).
- अन्य डॉक्यूमेंट
Canara Bank Credit Card apply online कैसे करें?
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- वेबसाइट पर आने के बाद क्रेडिट कार्ड्स के आप्शन पर क्लिक करे.
- अगले पेज पर आने के बाद Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
- फॉर्म भरे और सबमिट करे.
- आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और आगे की प्रक्रिया को जारी करेगा.
इस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करें
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी केनरा बैंक की शाखा में जाना होगा.
- बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
- फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
- बैंक में जाकर आपको फॉर्म लेना होगा. आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर सकते है:
- Canara Bank Credit Card application form
- आपको एक फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे.
- अगर आपका आवेदन अप्रूवल हो जाता है तो आपको कार्ड जारी कर दिया जायेगा.
Canara Bank Credit Card Status चेक कैसे करे?
अगर आपने इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है. आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है.
इसके अलावा आप Canara Bank Credit Card Customer Care Number पर कॉल करके भी अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है. कस्टमर केयर नंबर इसी आर्टिकल में आगे दिए गए है.
Customer Care Number
- Toll Free Numbers: 1800 425 0018 / 1800 103 0018 / 1800 208 3333 / 1800 3011 3333
FAQs
अलग अलग कार्ड लिए क्रेडिट सीमा भिन्न है.
इस कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क शुन्य है.
क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.
न्यूनतम वेतन 1 लाख रुपए प्रतिवर्ष होना चाहिए.