एचडीएफसी पर्सनल लोन कैसे ले?: HDFC Personal Loan, ब्याज दर, आवेदन प्रोसेस

एचडीएफसी पर्सनल लोन: बहुत से लोगो का यह सवाल था दोस्तों की एचडीएफसी बैंक से लोन कैसे ले? तो अगर आपका भी यह सवाल है तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

HDFC बैंक कई प्रकार के लोन ग्राहकों को प्रदान करता है जिनमे से पर्सनल लोन एक है। HDFC बैंक से आप अपने किसी भी प्रकार के पर्सनल खर्चो के लिए यह लोन ले सकते है।

इस लेख में आगे हम एचडीएफसी लोन से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेंगे जैसे की ब्याज दर, पात्रता, डॉक्यूमेंट, आवेदन प्रक्रिया, इसलिए आप से निवेदन है की आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

एचडीएफसी पर्सनल लोन ब्याज दर 11.00% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। HDFC लोन के तहत आप 40 लाख रूपये तक ऋण इंस्टेंट प्राप्त कर सकते है। बैंक आपको लोन को चुकाने के लिए अधिकतम 60 महीने तक का समय देता।

एचडीएफसी पर्सनल लोन 2023

एचडीएफसी बैंक ग्राहकों को अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन प्रदान करता है जिसके लिए आपको कोई सिक्यूरिटी या कोलेटरल नहीं देना होता है। आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक की शाखा में जाकर इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

HDFC Bank से आप मात्र 10 सेकंड में लोन ले सकते है | आपको यह सुनकर कुछ अजीब लगा होगा लेकिन यह सही है | HDFC Bank अपने मौजूदा ग्राहकों को सिर्फ 10 सेकंड में loan प्रदान करता है |

यानि की अगर आपका account एचडीएफसी बैंक में है और bank की और से आपको कोई loan offers किया जाता है तो आपको वो loan सिर्फ 10 सेकंड में मिल जाता है | आप अपने मोजुदा पर्सनल लोन इस बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है।

आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटर की मदद से ऑनलाइन अपने लोन की EMI को चेक कर सकते है।

अगर आप इस bank के मौजूदा ग्राहकों में से नहीं है तो आपको 4 दिन से भी कम समय पर Instant Personal loan मिल जाता है | HDFC Personal Loan के तहत आपको एचडीएफसी बैंक की और से कई प्रकार के insurance benefits मिलते है |

HDFC Bank loan Highlights

आर्टिकल का नामएचडीएफसी बैंक से लोन कैसे ले?
बैंक का नाम एचडीएफसी
लोन चुकाने का समय 60 महीने तक
लोन की राशी 40 लाख रूपये तक
interest rate11.00% to 21.00% प्रतिवर्ष
प्रोसेसिंग फीस ऋण राशि का 2.50% (न्यूनतम रु. 2,999 और अधिकतम रु. 25,000)
ऑफिसियल वेबसाइटwww.hdfcbank.com

10 सेकंड में मिलेगा एचडीएफसी बैंक से लोन

पर्सनल लोन अनेक प्रकार के पर्सनल जरुरतो को पूरा करता है | अगर आप HDFC Bank के मोजुदा ग्राहक है तो आपको bank सिर्फ 10 सेकंड में लोन दे देता है |

बाहरी लोगो को Personal loan लेने में 4 दिन से भी कम समय लगेगा | HDFC व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए आपको बहुत ज्यादा documents भी नहीं देने होते है आप बहुत कम documents में यह लोन ले सकते है |

HDFC Personal Loan Interest Rate 2023

वर्तमान समय में एचडीएफसी पर्सनल लोन इंटरेस्ट 11% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। लोन की ब्याज दर कई कारको पर निर्भर करती है जैसे की आवेदक की प्रोफाइल, सिबिल स्कोर, आय, आयु आदि।

एचडीएफसी पर्सनल लोन टेक्स छुट

HDFC Bank आपको पर्सनल लोन पर टेक्स छुट भी प्रदान करता है लेकिन यह आपको कुछ ख़ास कारणों पर ही मिलता है | यदि आप HDFC Personal Loan के तहत मिलने वाली राशी का उपयोग घर को खरीदने , बनवाने या सुधारने , उच्च शिक्षा के लिए लगने वाले खर्च के लिए करते है तो आपको ब्याज की राशी पर टेक्स छुट प्राप्त हो सकता है |

HDFC Personal Loan Insurance Benefits

अगर आप HDFC बैंक पर्सनल लोन लेते है तो आपको कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते है | HDFC बैंक आपको पर्सनल लोन पर insurance benefits प्रदान करता है | पर्सनल लोन पर मिलने वाले ये insurance benefits आप यहाँ पर देख सकते है :

  • पर्सनल एक्सीडेंट कवर: बहुत कम प्रीमियम पर आप 8 लाख रूपये तक के पर्सनल एक्सीडेंट कवर और 1 लाख रुपए तक के क्रिटिकल इलनेस कवर का लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • खास बात यह है की इन पालिसी में प्रीमियम लोन की राशी से काट लीया जाता है | इस पालिसी पर लागू कर और अधिभार / उपकर अतिरिक्त देय होंगे |
  • पर्सनल लोन सुरक्षा: सर्व सुरक्षा प्रो के माध्यम से आप अपने पर्सनल लोन को सुरक्षित रख सकते है | इस पालिसी के तहत आपको 8 लाख तक का एक्सिडेंटल हॉस्पिटलाईजेशन कवर उपलब्ध होगा और 1 लाख तक का एक्सिडेंटल मृत्यु / स्थायी विकलांगता कवर प्राप्त होगा |
  • आपको बता दे की यह पालिसी HDFC Ergo GIC लिमिटेड के द्वारा लाइ गई है |
  • आप ऑनलाइन पर्सनल लोन अप्लाई HDFC के लिए आवेदन कर सकते है.

HDFC Personal Loan Full Video Process

एचडीएफसी पर्सनल लोन की विशेषताएं

  • कोई भी व्यक्ति शादी के लिए , शिक्षा , घुमने के लिए , घर बनवाने के लिए , घर की मरमत , मेडिकल खर्चो के लिए एचडीएफसी व्यक्तिगत ऋण ले सकते है |
  • एचडीएफसी बैंक लोन लेने के लिए आपको कोई चीज गिरवी रखने की जरूरत नहीं है |
  • आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन , एटीएम या loan assist application से HDFC Personal loan apply कर सकते है | इसके अलावा आप अपने नजदीकी HDFC बैंक की ब्रांच में जाकर के भी पर्सनल लोन के लिए apply कर सकते है |
  • 21 से 60 साल की आयु का कोई भी व्यक्ति इस लोन के लिए apply कर सकता है |
  • ऋण राशि का 2.50% प्रोसेसिंग फीस है |

HDFC Bank Personal Loan Eligibility

  • आपकी एक मासिक आय होनी चाहिए यानि की आप डॉक्टर हो सकते है या सीए या किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी या किसी पब्लिक सेक्टर (केंद्र सरकार / राज्य सरकार / स्थानीय ) के कर्मचारी हो सकते है |
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए |
  • आवेदक की मासिक आय कम से कम 25,000 रूपये होनी चाहिए |
  • आवेदक ने किसी भी जगह पर कम से कम 2 साल तक का किआ हो या फिर किसी भी जगह पर 1 साल से काम कर रहा हो |
  • आपका CIBIL Score अच्छा होना चाहिये तभी आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

HDFC Personal Loan Documents Required

HDFC Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बहुत ज्यादा documents देने की जरूरत नहीं है | HDFC Bank से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया बहुत आसान है | Loan Apply करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण Documents आप यहाँ देख सकते है :

  • पहचान प्रमाण (पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार की प्रति)
  • एड्रेस प्रूफ (पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार की कॉपी)
  • पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीनों की पासबुक)
  • नवीनतम फॉर्म 16 के साथ दो नवीनतम वेतन पर्ची / वर्तमान दिनांकित वेतन प्रमाण पत्र

एचडीएफसी बैंक व्यक्तिगत ऋण के लाभ

  • आप 50 हजार से 40 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है |
  • आपको किसी भी प्रकार की सुरक्षा नहीं देनी होती है |
  • लोन लेने के लिए आपको कोई चीज गिरवी नहीं रखनी होती है |
  • मात्र 10 सेकंड में आप लोन प्राप्त कर सकते है |
  • HDFC Bank में पर्सनल लोन के लिए apply करने की प्रक्रिया बहुत आसान है |
  • आप HDFC Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के पर्सनल लोन के लिए online apply कर सकते है |
  • पर्सनल लोन के साथ बैंक की और से आपको 1 लाख से 8 लाख रुपए तक का पर्सनल एक्सीडेंट कवर (personal accident cover) और पर्सनल लोन सुरक्षा (personal loan security) प्रदान किया जाता है जिसका लाभ आप ले सकते है |
  • बैंक आपसे यह कभी नहीं पूछेगा की आपको यह लोन किस लिए चाहिए |
  • अगर पहले से आपका HDFC Bank में account है तो बैंक की और आपको कई प्रकार के ऑफर दिए जायेंगे |
  • अगर आपको लोन सम्बन्धित कोई भी परेशानी आती है तो आप एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर से बात कर सकते है |
  • आप SMS, Click2Talk, Webchat या फोनबैंकिंग के माध्यम से बैंक से सम्पर्क कर सकते है |
  • जब आपको पैसो की सख्त जरूरत होती है तो आपको पैसो के लिए दुसरो के आगे हाथ फैलाना पड़ता है | लेकिन HDFC बैंक की इस scheme का लाभ लेकर के आप अपनी जरुरतो को पूरा कर सकते है |

एचडीएफसी बैंक से लोन कैसे मिलेगा?

एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा जो आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कर सकते है। आवेदन करने की प्रक्रिया यहाँ पर दी गई है:

एचडीएफसी पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

HDFC Personal Loan website
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको पर्सनल लोन के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने HDFC पर्सनल लोन से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
  • आपको यह जानकारी सही सही पढ़ लेनी है.
  • अब आपको online personal loan application के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको दो आप्शन दिखाई देंगे, इनमे से आप जो है उसे सेलेक्ट करें:
  • Self Employed / Professional
  • Salaried Employee
HDFC Personal Loan
  • अगर आपका बैंक अकाउंट HDFC बैंक में है तो Yes करे अन्यथा No पर क्लिक करें।
HDFC Personal Loan
  • इतना करने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा।
HDFC Personal Loan
  • इस फॉर्म में कुछ जरुरी विवरण दर्ज करके आपको सबमिट पर क्लिक करना है.
  • आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

HDFC लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी HDFC बैंक की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई किये जायेंगे.
  • आपको एक फॉर्म भरना होगा और उसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके इसे वहीँ बैंक में जमा करवा देना है.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

HDFC Personal Loan Status चेक कैसे करें?

यदि आपने पर्सनल लोन के लिए apply किआ है तो आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से आपने रजिस्ट्रेशन का status चेक कर सकते है | इसके लिए आप यहाँ पर दिए गए step follow कर सकते है :

  • सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • उसके बाद आपको Status Tracking का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |
  • उसमे मांगी गई जानकारी जैसे की Applicant Name , Reference / Proposal Number , Date of Birth और Mobile Number दर्ज करके आप अपने status को चेक कर सकते है |

एचडीएफसी बैंक प्रोसेसिंग चार्जेज और अन्य शुल्क

आप निचे दी गई सारणी के आधार पर एचडीएफसी बैंक प्रोसेसिंग चार्जेज और अन्य शुल्क देख सकते है :

लोन प्रोसेसिंग फीस4,999 रूपये तक
प्री-पेमेंट या पूरा भुगतान12 EMI के पुनर्भुगतान तक प्री-पेमेंट या पूर्व भुगतान की अनुमति नही है |
बकाया लोन राशि का 25% तक ही EMI के अलावा कुछ
अन्य भागों में चुकाया जा सकता है |
प्रीपेमेंट फीस
(मूल बकाया पर)
13-24 महीने – लोन मूलधन का 4% बकाया
25-36 महीने – लोन मूलधन का 3% बकाया
36 महीने से अधिक – लोन बकाया का 2%
ओवरडुए EMI ब्याज2% प्रति माह EMI राशि सरप्लस पर
फ्लोटिंग रेट लागू नहीं
फ्लोटिंग रेट से फिक्स्ड रेट ब्याज़ दर में
बदलने पर शुल्क
लागू नहीं
कानूनी / आकस्मिक शुल्कवास्तविक के अनुसार
स्टाम्प चार्जेज और अन्य वैधानिक
चार्जेज
राज्य के कानूनों के नियमो के अनुसार
चेक बाउंस शुल्क₹ 550/- प्रति चेक बाउंस + GST
चेक स्वैपिंग शुल्क500 रुपए + GST
अमोरटाइज़ेशन शेड्यूल शुल्क200 रुपए + GST
लोन रद्द कराने का शुल्कशुन्य 

HDFC Personal Loan Login कैसे करें ?

  • लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • होम पेज पर login के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • आपके सामने लॉग इन पेज ओपन हो जायेगा |
  • लॉग इन फॉर्म में यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और लॉग इन करें |

How Can I Close My HDFC Personal Loan in Hindi ?

अगर आप HDFC Personal Loan को बंद करना चाहते है तो यहाँ पर हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार से पर्सनल लोन को बंद कर सकते है | एक लोन को बंद करने का मतलब यह नहीं होता है की आप अपने लोन के भुगतान को बंद कर दे | आपको एक उचित प्रक्रियात्मक करीब सुनिश्चित करने की आवश्यकता है |

आप अपना ऋण क्यों बंद करना चाहोगे ? यहाँ पर कुछ कारन दिए गए है :

  • आपके नाम पर कोई बकाया नहीं है |
  • बेस्ट credit score
  • एक ही ऋणदाता के साथ बेहतर भविष्य के निवेश या ऋण के अवसरों की अनुमति देता है |
  • वर्तमान अतिरिक्त ऋण या निवेश विकल्पों के मामले में आपके नाम पर कम EMI मूल्य values

लोन बंद करने के लिए दस्तावेज :

  • पर्सनल लोन अकाउंट नंबर
  • पहचान प्रमाण (पासपोर्ट/पेन कार्ड/आधार कार्ड/अन्य सरकारी दस्तावेज)
  • अन्य ऋण संबंधी दस्तावेज (ऋण स्वीकृति पत्र / ऋण खाता विवरण / बैंक द्वारा जारी दस्तावेज)

एचडीएफसी पर्सनल लोन बंद कैसे करें ?

  • सबसे पहले अपने documents साथ में लेकर के बैंक में जाना होगा |
  • बैंक में जाकर के आपको सम्बन्धित कर्मचारी को लोन को बंद करने को कहना होगा |
  • वह आपको लोन बंद करने का फॉर्म देगा |
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है |
  • आवश्यक दस्तावेजो पर सिग्नेचर करें |
  • उसके बाद प्री-क्लोजर राशि का भुगतान करें |
  • फिर आपको भुगतान की गई शेष राशि की पावती लेनी है |
  • बैंक द्वारा लागू फंड प्राप्त होने के बाद आपका पर्सनल लोन अपने आप बंद हो जाएगा |

HDFC Personal Loan Customer Care Number

अगर आपको एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन लेने में कोई कोई दिक्कत आ रही है तो आप एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते है |

कस्टमर केयर नंबर : 1800 202 6161 / 1860 267 6161

निष्कर्ष

दोस्तों इस article में मेने आपको HDFC Bank Se Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है | आप इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

इस लोन के बारे में अन्य जानकारी के लिए आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

पंजाब नेशनल बैंक से लोन कैसे ले?

नवी पर्सनल लोन कैसे लें?

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन से जुड़े सवाल:

एचडीएफसी पर्सनल लोन कितना देता है?

40 लाख रूपये तक।

एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए क्या क्या करना पड़ेगा?

HDFC बैंक से लोन लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा जो आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कर सकते है।

एचडीएफसी पर्सनल लोन में कितना समय लगता है?

अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है तो आपको सिर्फ 10 सेकंड में लोन मिल जायेगा और बाहरी लोगो को सिर्फ 4 दिन से पहले लोन मिल जायेगा |

एचडीएफसी पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?

11.00% to 21.00% प्रतिवर्ष तक।

Leave a Comment