एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?: SBI Credit Card डॉक्यूमेंट

SBI Credit Card in Hindi: यहाँ पर हम आपको SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है जिनकी विशेषताएं, पात्रता आदि भिन्न हो सकते है।

क्रेडिट कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रकार की शोपिंग या अन्य खर्चे कर सकते है. एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे अनेक है.

Table of Contents

SBI Credit Card in Hindi

SBI Credit Card के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह जानना जरुरी है की SBI क्रेडिट कार्ड क्या होता है?. क्रेडिट कार्ड एक फाइनेंसियल साधन होता हो जो आपको तत्काल भुगतान किये बिना ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है.

क्रेडिट कार्ड में आपको एक लिमिट दी जाती है जिसे एसबीआई क्रेडिट कार्ड लिमिट कहते है. आप इस लिमिट से अधिक ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते है. महीने के अंत में आपको इस क्रेडिट बिल का भुगतान करना होता है.

बैंक के द्वारा दी जाने वाली यह क्रेडिट लिमिट ग्राहक को उसके CIBIL Score, आय, क्रेडिट हिस्ट्री जैसे कारको के आधार पर दी जाती है. अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है और आपकी आय बहुत अधिक है और आपके पास एक स्थिर रोजगार है तो आप अधिक अमाउंट तक क्रेडिट लिमिट प्राप्त कर सकते है.

आप इस आर्टिकल की मदद से SBI स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

SBI Credit Card Overview

कार्ड का नामएसबीआई क्रेडिट कार्ड 2023
बैंक का नामएसबीआई बैंक
चार्जेजअलग अलग कार्ड के लिए अलग अलग
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
आयु सीमा21 से 70 वर्ष
ऑफिसियल वेबसाइटwww.sbicard.com

SBI Credit Card के प्रकार

बैंक वर्तमान समय में 70 से अधिक क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करता है. प्रतेक कार्ड के लाभ और विशेषताए आदि अलग अलग हो सकते है.

इस आर्टिकल में इन सभी प्रकार के क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी गई है जो इस प्रकार है:

एसबीआई लाइफस्टाइल कार्ड (SBI Lifestyle Cards)

एसबीआई कार्ड इलीट (SBI Card ELITE)
एसबीआई कार्ड पल्स (SBI Card PULSE)
डॉक्टर का एसबीआई कार्ड (आईएमए के सहयोग से) (Doctor’s SBI Card (in association with IMA))
एसबीआई कार्ड इलीट एडवांटेज (SBI Card ELITE Advantage)
डॉक्टर का एसबीआई कार्ड (Doctor’s SBI Card)

एसबीआई रिवॉर्ड कार्ड (SBI Reward Cards):

एसबीआई कार्ड प्राइम (SBI Card PRIME)
आदित्य बिड़ला एसबीआई कार्ड सेलेक्ट (Aditya Birla SBI Card SELECT)
आदित्य बिड़ला एसबीआई कार्ड (Aditya Birla SBI Card)
ओला मनी एसबीआई कार्ड (OLA Money SBI Card)
अपोलो एसबीआई कार्ड (Apollo SBI Card)
एसबीआई कार्ड प्राइम एडवांटेज (SBI Card PRIME Advantage)
टाटा प्लेटिनम कार्ड (Tata Platinum Card)
टाटा टाइटेनियम कार्ड (Tata Titanium Card)
पेटीएम एसबीआई कार्ड सेलेक्ट (Paytm SBI Card SELECT)
पेटीएम एसबीआई कार्ड (Paytm SBI Card)

एसबीआई शॉपिंग कार्ड (SBI Shopping Cards):

नेचर्स बास्केट एसबीआई कार्ड एलीट (Nature’s Basket SBI Card Elite)
नेचर्स बास्केट एसबीआई कार्ड (Nature’s Basket SBI Card)
फैबइंडिया एसबीआई कार्ड चयन (FABINDIA SBI CARD SELECT)
फैबइंडिया एसबीआई कार्ड (FABINDIA SBI CARD)
लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड प्राइम (Lifestyle Home Centre SBI Card PRIME)
मैक्स एसबीआई कार्ड प्राइम (Max SBI Card PRIME)
स्पार एसबीआई कार्ड प्राइम (Spar SBI Card PRIME)
लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड सेलेक्ट (Lifestyle Home Centre SBI Card SELECT)
मैक्स एसबीआई कार्ड सेलेक्ट (Max SBI Card SELECT)
स्पार एसबीआई कार्ड सेलेक्ट (Spar SBI Card SELECT)
लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड (Lifestyle Home Centre SBI Card)
मैक्स एसबीआई कार्ड (Max SBI Card)
स्पार एसबीआई कार्ड (Spar SBI Card)
सिंपलक्लिक एसबीआई कार्ड (SBI Simply Click Credit Card)
सिंपलसेव एसबीआई कार्ड (SBI Simply Save Credit Card)
एफबीबी एसबीआई स्टाइलअप कार्ड (fbb SBI STYLEUP Card)
सेंट्रल एसबीआई सिलेक्ट+ कार्ड (Central SBI Select+ Card)
सेंट्रल एसबीआई सिलेक्ट कार्ड (Central SBI Select Card)
एसबीआई कार्ड उन्नति (SBI Card Unnati)
सिम्पलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड (SimplyCLICK Advantage SBI Card)
सिंपलसेव एडवांटेज एसबीआई कार्ड (SimplySAVE Advantage SBI Card)
शौर्य एसबीआई कार्ड (Shaurya SBI Card)
शौर्य सेलेक्ट एसबीआई कार्ड (Shaurya Select SBI Card)

एसबीआई यात्रा और ईंधन कार्ड (SBI Travel & Fuel Cards):

बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन (BPCL SBI Card OCTANE)
आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर (IRCTC SBI Card Premier)
आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड (रुपे प्लेटफॉर्म पर) (IRCTC SBI Card (on RuPay platform))
क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम (Club Vistara SBI Card PRIME)
क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड (Club Vistara SBI Card)
एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड (Etihad Guest SBI Premier Card)
एतिहाद गेस्ट एसबीआई कार्ड (Etihad Guest SBI Card)
बीपीसीएल एसबीआई कार्ड (BPCL SBI Card)
यात्रा एसबीआई कार्ड (Yatra SBI Card)
एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर कार्ड (Air India SBI Signature Card)
एयर इंडिया एसबीआई प्लेटिनम कार्ड (Air India SBI Platinum Card)
दिल्ली मेट्रो एसबीआई कार्ड (Delhi Metro SBI Card)
आईआरसीटीसी एसबीआई प्लेटिनम कार्ड (IRCTC SBI Platinum Card)

एसबीआई बैंकिंग पार्टनरशिप कार्ड (SBI Banking Partnership Cards):

यूको बैंक एसबीआई कार्ड इलीट (UCO Bank SBI Card ELITE)
यूको बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम (UCO Bank SBI Card PRIME)
यूको बैंक सिंपलसेव एसबीआई कार्ड (UCO Bank SimplySAVE SBI Card)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई एलीट कार्ड (Central Bank of India SBI Elite Card)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई कार्ड प्राइम (Central Bank of India SBI Card Prime)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सिंपल सेव एसबीआई कार्ड (Central Bank Of India SimplySave SBI Card)
सिटी यूनियन बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम (City Union Bank SBI Card PRIME)
सिटी यूनियन बैंक सिंपलसेव एसबीआई कार्ड (City Union Bank SimplySAVE SBI Card)
इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड इलीट (Allahabad Bank SBI Card ELITE)
इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम (Allahabad Bank SBI Card PRIME)
इलाहाबाद बैंक सिंपलसेव एसबीआई कार्ड (Allahabad Bank SimplySAVE SBI Card)
कर्नाटक बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम (Karnataka Bank SBI Card PRIME)
कर्नाटक बैंक एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड (Karnataka Bank SBI SimplySAVE Card)
साउथ इंडियन बैंक एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (South Indian Bank SBI Platinum Credit Card)
साउथ इंडियन बैंक सिंपल सेव एसबीआई कार्ड (South Indian Bank Simply Save SBI Card)
केवीबी एसबीआई सिग्नेचर कार्ड (KVB SBI Signature Card)
करूर वैश्य बैंक – एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (Karur Vysya Bank – SBI Platinum Credit Card)
करूर वैश्य बैंक – एसबीआई कार्ड (Karur Vysya Bank – SBI Card)

एसबीआई बिजनेस कार्ड (SBI Business Cards):

एसबीआई कार्ड प्राइम बिजनेस (SBI Card PRIME Business)
एसबीआई कार्ड इलीट बिजनेस (SBI Card ELITE Business)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे

SBI बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. अलग अलग कार्ड के लिए लाभ अलग अलग प्रकार से हो सकते है. अगर आप क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल करते है तो इसके कई लाभ आपको मिल सकते है. यहाँ पर SBI Credit Card के लाभ दिए है जिन्हें आप देख सकते है:

ईएमआई आप्शन:

  • अपने अन्य क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को कम ब्याज दरों पर एसबीआई कार्ड में स्थानांतरित करें या अपने लेनदेन को ईएमआई में बदलें.

बैलेंस ट्रान्सफर:

  • आप अपना बैलेंस एसबीआई क्रेडिट कार्ड में ट्रान्सफर करके कम ब्याज दरो के साथ पैसो की बचत कर सकते है.

कैश सुविधा:

  • आप अपनी वित्तीय जरुरतो को पूरा करने के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड से कैश प्राप्त कर सकते है.
  • आप अपनी क्रेडिट सीमा तक या इससे अधिक तक कैश प्राप्त कर सकते है.
  • भारत के किसी भी एटीएम से आप SBI Credit Card की मदद से कैश निकाल सकते है.

बिमा सुविधा:

  • स्वास्थ्य समस्याओं, दुर्घटनाओं, कार्ड हानि, कार्ड चोरी जैसी बिमा का लाभ प्राप्त करे.

कार्ड अपग्रेड:

  • उच्च पुरस्कारों और बेहतर विशेषाधिकारों के लिए अपने एसबीआई कार्ड (SBI Cards) को अपग्रेड करें.

बिल का भुगतान:

  • SBI क्रेडिट कार्ड की मदद से आप आसानी से अपने उपयोगिता बिलों का भुगतान कर सकते है.

ऐड-ऑन कार्ड:

  • मुफ़्त एसबीआई ऐड-ऑन कार्ड के साथ साझा करने की खुशी का अनुभव करें.

अन्य लाभ:

  • लचीले भुगतान विकल्प जो आपको तनाव मुक्त बनाते है.
  • कांटेक्टलेस भुगतान करे और उसका लाभ प्राप्त करे.
  • SBI कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट प्र जाकर आप कभी भी कहीं से भी अपने खाते तक पहुँच सकते है.
  • अगर आप समय पर अपना SBI Credit Card Payment नहीं करते है तो आपको भारी एसबीआई क्रेडिट कार्ड इंटरेस्ट रेट देना पड़ सकता है इसलिए समय पर अपने बिल का भुगतान करे.

SBI क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें

SBI क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें कार्ड के आधार पर भिन्न हो सकती है लेकिन कुछ सामान्य पात्रता इस प्रकार है:

  • कोई भी वेतनभोगी या स्व-नियोजित व्यक्ति SBI क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.
  • आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.
  • आपकी अधिकतम आयु 70 वर्ष होनी चाहिए.
  • आपके पास आय का नियमित स्रोत होना चाहिए जिससे आपको एक अच्छी आय हो रही हो.
  • ग्राहक का सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए. आमतौर पर 750 या इससे अधिक के स्कोर को अच्छा स्कोर माना जाता है.

SBI Credit Card Documents required

कार्ड के आधार पर डॉक्यूमेंट भिन्न हो सकते है लेकिन कुछ सामान्य डॉक्यूमेंट इस प्रकार है:

  • पहचान का प्रमाण (कोई भी एक): आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि.
  • एड्रेस प्रूफ (कोई भी): टेलीफ़ोन बिल, आधार कार्ड, पासपोर्ट, बिजली का बिल, राशन कार्ड आदि.
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड की प्रति या कोई वैध सरकारी पता प्रमाण
  • आय दस्तावेज – वेतन पर्ची, आयकर रिटर्न आदि.
  • अन्य डॉक्यूमेंट

SBI Credit Card कैसे बनवाएं?

एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको आवेदन करना होगा जिसकी प्रक्रिया यहाँ पर दी गई है:

SBI Credit Card Apply online कैसे करें?

sbi credit website
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको क्रेडिट कार्ड्स का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट ओपन हो जाएगी.
  • आपको जिस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना है उसके सामने Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
  • आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेगे और आगे की प्रक्रिया को जारी करेंगे.

SBI Credit Card के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी SBI Bank की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक में जाकर बैंक के कर्मचारी से मिले जो आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
  • आपको एक फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट बैंक में जमा करने होंगे.
  • अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आपको कार्ड जारी कर दिया जायेगा.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको SBI Card की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद Credit Cards के आप्शन पर क्लिक करे.
  • उसके बाद आपको Track Credit Card Application का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे अगले पेज पर आपको एक बॉक्स दिखाई देगा.
  • इसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर/ रिफरेन्स नंबर दर्ज करना है और Track के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी.

SBI क्रेडिट कार्ड शुल्क

बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्ड पर कई प्रकार के शुल्क और चार्जेज लिए जाते है. आप इन शुल्क के बारे में जानकारी के लिए अपने नजदीकी बैंक की शाखा में भी सम्पर्क कर सकते है.

क्रेडिट कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क और जोइनिंग शुल्क इस प्रकार है:

कार्ड का नामवार्षिक शुल्कनवीनीकरण शुल्क
एसबीआई कार्ड इलीट4,999 रु.+ Taxes4,999 रु. + Taxes
एसबीआई कार्ड पल्स1,499 रु.+ Taxes1,499 रु. + Taxes
डॉक्टर का एसबीआई कार्ड (आईएमए के सहयोग से)1,499 रु.+ Taxes1,499 रु.
एसबीआई कार्ड इलीट एडवांटेज4,999 रु.4,999 रु.
डॉक्टर का एसबीआई कार्ड1,499 रु.+ Taxes1,499 रु.
एसबीआई कार्ड प्राइम2,999 रु.+ Taxes2,999 रु. + Taxes
आदित्य बिड़ला एसबीआई कार्ड सेलेक्ट1,499 रु.+ Taxes1,499 रु. + Taxes
आदित्य बिड़ला एसबीआई कार्ड499 रु.+ Taxes499 रु. + Taxes
ओला मनी एसबीआई कार्डशून्य499 रु.
अपोलो एसबीआई कार्ड499 रु.499 रु.
एसबीआई कार्ड प्राइम एडवांटेज2,999 रु.2,999 रु.
पेटीएम एसबीआई कार्ड सेलेक्ट1,499 रु.1,499 रु.
पेटीएम एसबीआई कार्ड499 रु.499 रु.
नेचर्स बास्केट एसबीआई कार्ड एलीट4,999 रु. + taxes4,999 रु. + taxes
नेचर्स बास्केट एसबीआई कार्ड 1499 रु. + Taxes1499 रु. + Taxes
फैबइंडिया एसबीआई कार्ड चयन1,499 रु.1,499 रु.
फैबइंडिया एसबीआई कार्ड499 रु.499 रु.
लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड प्राइम2999 रु. + Taxes2999 रु. + Taxes
मैक्स एसबीआई कार्ड प्राइम2999 रु. + Taxes2999 रु. + Taxes
स्पार एसबीआई कार्ड प्राइम2999 रु. + Taxes2999 रु. + Taxes
लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड सेलेक्ट1499 रु. + Taxes1499 रु. + Taxes
मैक्स एसबीआई कार्ड सेलेक्ट1499 रु.1499 रु.
स्पार एसबीआई कार्ड सेलेक्ट1499 रु.1499 रु.
लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड499 रु. + taxes499 रु. + taxes
मैक्स एसबीआई कार्ड499 रु. + taxes499 रु. + taxes
स्पार एसबीआई कार्ड499 रु. + taxes499 रु. + taxes
सिंपलक्लिक एसबीआई कार्ड499 रु. + Taxes499 रु. + Taxes
सिंपलसेव एसबीआई कार्ड499 रु.499 रु.
एफबीबी एसबीआई स्टाइलअप कार्ड499 रु.499 रु.
सेंट्रल एसबीआई सिलेक्ट+ कार्ड2999 रु.2999 रु.
सेंट्रल एसबीआई सिलेक्ट कार्ड750 रु.750 रु.
एसबीआई कार्ड उन्नतिशून्य499 रु.
सिम्पलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड499 रु.499 रु.
सिंपलसेव एडवांटेज एसबीआई कार्ड499 रु.499 रु.
शौर्य एसबीआई कार्ड250 रु.250 रु.
शौर्य सेलेक्ट एसबीआई कार्डशून्य1,499 रु.
बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन1499 रु.1499 रु.
आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर1499 रु. + Taxes1499 रु.
आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड (रुपे प्लेटफॉर्म पर)500 रु.+ Taxes300 रु.
क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम2999 रु.+ Taxes2999 रु. + Taxes
Club Vistara SBI Card1499 रु. + Taxes1499 रु. + Taxes
एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड4,999 रु. + Taxes4,999 रु.
एतिहाद गेस्ट एसबीआई कार्ड1,499 रु.1,499 रु.
बीपीसीएल एसबीआई कार्ड499 रु.499 रु.
यात्रा एसबीआई कार्ड499 रु. + Taxes499 रु. + Taxes
एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर कार्ड4,999 रु.4,999 रु.
एयर इंडिया एसबीआई प्लेटिनम कार्ड1,499 रु.1,499 रु.
दिल्ली मेट्रो एसबीआई कार्ड499 रु.499 रु.
आईआरसीटीसी एसबीआई प्लेटिनम कार्ड500 रु. + Taxes300 रु.
यूको बैंक एसबीआई कार्ड इलीट4,999 रु.शून्य
यूको बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम2,999 रु.2,999 रु.
यूको बैंक सिंपलसेव एसबीआई कार्ड499 रु. + टेक्स499 रु.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई एलीट कार्ड4,999 रु.शून्य
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई कार्ड प्राइम2,999 रु.2,999 रु.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सिंपलसेव एसबीआई कार्ड499 रु.499 रु.
सिटी यूनियन बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम2,999 रु.2,999 रु.
सिटी यूनियन बैंक सिंपलसेव एसबीआई कार्ड499 रु.499 रु.
इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड इलीट4,999 रु.शून्य
इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम2,999 रु.2,999 रु.
इलाहाबाद बैंक सिंपलसेव एसबीआई कार्ड499 रु.499 रु.
कर्नाटक बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम2,999 रु.2,999 रु.
कर्नाटक बैंक एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड499 रु. + Taxes499 रु. + Taxes
साउथ इंडियन बैंक एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड2,999 रु.2,999 रु.
साउथ इंडियन बैंक सिंपल सेव एसबीआई कार्ड499 रु.499 रु.
केवीबी एसबीआई सिग्नेचर कार्ड4,999 रु.4,999 रु.
करूर वैश्य बैंक – एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड2,999 रु.2,999 रु.
करूर वैश्य बैंक – एसबीआई कार्ड499 रु.499 रु.
एसबीआई कार्ड प्राइम बिजनेस2,999 रु.2,999 रु.
एसबीआई कार्ड इलीट बिजनेस4,999 रु.4,999 रु.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पेमेंट कैसे करे?

क्रेडिट कार्ड में आपको बैंक के द्वारा एक लिमिट दी जाती है. जितना भी एक महीने में आप उन पैसो का इस्तेमाल करते है तो आपका एक बिल बन जाता है.

इस बिल का भुगतान आपको महीने के अंत में करना होता है. बैंक कई प्रकार के आप्शन आपको प्रदान करता है जिसकी मदद से आप अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट कर सकते है.

यहाँ पर इन आप्शन के बारे में जानकारी दी गई है:

ऑनलाइन बिल पेमेंट (Online Payment):

  • ऑनलाइन SBI: अपने SBI नेट बैंकिंग में यूजर नाम और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करे और ऑनलाइन बिल का भुगतान करे.
  • एनईएफटी (NEFT): इसके तहत आप किसी भी अन्य बैंक खाते के माध्यम से अपने कार्ड के बिल का भुगतान कर सकते है.
  • पेनेट-पे ऑनलाइन: बैंक के द्वारा आपको दी गई नेटबैंकिंग सुविधा का उपयोग करके एसबीआई क्रेडिट कार्ड पेमेंट करे.
  • डेबिट कार्ड: आप अपने डेबिट कार्ड की मदद से बिल का भुगतान कर सकते है.
  • वीज़ा क्रेडिट कार्ड पे: अपने बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करें और किसी भी एसबीआई वीज़ा क्रेडिट कार्ड में फंड ट्रांसफर करें.
  • इलेक्ट्रॉनिक बिल भुगतान: इस सुविधा के तहत आप सीधे अपने बैंक खाते से बिल का भुगतान कर सकते है.
  • राष्ट्रीय स्वचालित समाशोधन गृह: भुगतान की देय तिथि पर बकाया राशी को बैंक खाते से काटे.
  • एसबीआई ऑटो डेबिट: अपने बिल का भुगतान अपने भारतीय स्टेट बैंक बैंक खाते से डेबिट करवाएं.
  • मोबाइल ऐप से भुगतान करें: आप SBI बैंक के मोबाइल एप के माध्यम से आसानी से अपना SBI Credit Card Online Payment कर सकते है.
  • UPI के माध्यम से भुगतान करें: QR कोड को स्कैन करके आप बिल का भुगतान कर सकते है.
  • मास्टर कार्ड मनी सेंड.
  • योनो के माध्यम से भुगतान करें.

ऑफलाइन भुगतान:

  • आप बैंक की शाखा में जाकर चेक या कैश के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर सकते है.
  • इसके अलावा आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी इसकी अधिक जानकारी ले सकते है.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लॉगइन कैसे करे?

  • लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले SBI Card की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Login का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • इसमें अपना यूजर नाम, पासवर्ड और मोबाइल मोबाइल नंबर दर्ज करके आप लॉग इन कर सकते है.

SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान क्या है?

बहुत से लोगो के मन में यह सवाल है की SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान क्या है. आपको बता दे दोस्तों की अगर आप क्रेडिट कार्ड का सही से और समझदारी से इस्तेमाल करते है तो इसका कोई नुकसान नहीं है, इसके कई लाभ है जो आप प्राप्त कर सकते है.

लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल नहीं करते है तो इसके नुकसान ही नुकसान है. क्रेडिट कार्ड आपको फायदा देता है या नुकसान यह आप खुद पर निर्भर करता है की आप इसका उपयोग किस प्रकार कर रहे है.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर नंबर

  • क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर : 1860 180 1290 / 1800 180 1290 / 1860 500 1290
  • Toll Free : 1800-11-2211 , 1800-425-3800

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको SBI Credit Card Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जिसे SBI बैंक से कार्ड लेना है वह इस आर्टिकल को पढ़कर कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.

अगर आपको इस कार्ड के बारे में अन्य जानकारी लेनी है या फिर कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

FAQs

SBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है?

इस आर्टिकल में सभी क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी गई है. आप विभिन कार्ड के बीच तुलना करके सबसे अच्छे कार्ड की तलाश कर सकते है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर कितना चार्ज लगता है?

आपको वार्षिक और नवीनीकरण शुल्क देना होता है जो कार्ड के आधार पर भिन्न है. अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान क्या है?

अगर आप कार्ड का उपयोग सही तरीके से करते है तो आपको इसका कोई नुकसान नहीं है बल्कि आप कई प्रकार के लाभ प्राप्त कर सकते है.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं

बैंक 70 से अधिक कार्ड प्रदान करता है।

Leave a Comment